SBI बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा? Sbi Home loan in hindi Sbi home loan Kaise le

1.7/5 - (4 votes)

SBI home loan in Hindi 2024:-अगर आप एसबीआई से होम लोन लेना चाहते हैं? तो यहाँ निचे में स्टेप to स्टेप apply करके बताया गया है की कैसे योनो app से apply करना हैं . उसके लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन से लगेंगे ? होम लोन पर ब्याज दर कितना चल रहा है? वर्तमान में, योग्यता क्या होगी ? और कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन ?, कितने प्रकार के एसबीआई होम लोन प्रोवाइड कर रहा है? और किस प्रकार के लोन पर आपको फायदा होगा? तमाम जानकारी साझा की गई है |

SBI home loan document in Hindi

Table of Contents

SBI home loan details in Hindi 2024

अगर आप अपने सपनों के घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या उसका निर्माण कर रहे हैं या किसी तरह की रिपेयरिंग या मरम्मत कार्य के लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो,

एसबीआई बैंक flexible समय के लिए होम लोन(sbi home loan) प्रोवाइड करता है |सामान्यता और यह होम लोन, सामान्य व्यक्ति, सैनिक पर्सन के लिए, सरकारी कर्मचारी के लिए, non salaried individual  के लिए, बिजनेसमैन के लिए, और इसमें औरतों के लिए अलग से छूट का भी ऑफर है करीब 0.05% परसेंट |

यह भी पढ़ें :- SBI से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ? जल्दी करें

देश के सबसे बड़े कारपोरेट जगत का बैंक एसबीआई बैंक जिस पर देश के करोड़ों लोगों का भरोसेमंद बैंक है इस बैंक से आप कैसे लोन लेंगे इसकी पूरी प्रोसेस जाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए, क्या बैंक अन्य बैंकों की तुलना में सस्ते ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है आइए जानते हैं पूरी जानकारी |

यह भी पढ़ें:-SBI पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर, कैसे कैलकुलेट करें

एसबीआई होम लोन की विशेषताएं

1. अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के अनुसार 14 प्रकार के होम लोन की सुविधा उपलब्ध
2. Flexible लोन समय अवधि
3. महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट up to 0.05%
4. लोन का अप्रूवल जल्दी मिलता है |
5. न्यूनतम होम लोन शुल्क और फीस
6. सिविल इसको अच्छे होने पर लोन राशि अधिक मिलने की संभावना
7. एसबीआई होम लोन योनो ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं
8. अन्य बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दर की सुविधा उपलब्ध

यह भी पढ़ें :-SBI बैंक से पेंशन लोन कैसे लें, पूरा प्रोसेस

Sbi कितने प्रकार का होम लोन देता है?

एसबीआई बैंक में होम लोन प्रदान करने के लिए ग्राहकों के लिए 14 प्रकार के, उनकी जरूरत के अनुसार होम लोन की पॉलिसी उपलब्ध है और ग्राहक जिस पॉलिसी के माध्यम से लोन लेना चाहे  ले सकते हैं | आइए संक्षिप्त में जानते हैं कौन-कौन सी कौन-कौन सी होम लोन पॉलिसी एसबीआई में उपलब्ध है |

sbi Loan scheme no.scheme name
scheme 1.simple Sbi होम लोन
scheme 2.SBI royalty home लोन
scheme 3.SBI privilege home loan
scheme 4.SBI Shaurya home loan
scheme 5.SBI Flexi pay home loan

यह भी पढ़ें -: एसबीआई से बाइक लोन कैसे लें जाने पूरी प्रोसेस

1. साधारण एसबीआई होम लोन

यह एक सामान्य होम लोन योजना है जिसके माध्यम से नौकरी पेशा व्यक्ति और स्वयंरोजगार वाला व्यक्ति नए घर बनाने के लिए, घर के मरम्मत या रिपेयरिंग करवाने के लिए, या पुराने घर का विस्तार करने के लिए  होम लोन ले सकते हैं | एसबीआई साधारण होम लोन लेने पर महिलाओं के लिए ब्याज दर में विशेष छूट लगभग 0.05% देता है |SBI home loan document in hindi

यह भी पढ़ें-: आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?

  • ब्याज दरें-(term loan) 6.70% से लेकर 7.15%
  • ब्याज दरें (maxgain): 6.90% – 7.30%
  • लोन राशि – योग्यता मापदंड के अनुसार
  • लोन राशि भुगतान अवधि – 30 वर्ष तक
  • उम्र सीमा- 18 साल से 70 साल तक
  • प्रोसेसिंग चार्ज- फेस्टिवल सीजन में लेने पर या फेस्टिवल ऑफर के तहत जीरो चार्जेस लगेंगे

यह भी पढ़ें -: एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लें

2. SBI royalty home लोन scheme

एसबीआई रॉयल्टी होम लोन स्कीम के अंतर्गत आप घर बनाने के लिए प्लॉट यानी की जमीन खरीद सकते हैं और शर्त यह है कि आपको खरीदे गए प्लॉट पर 5 वर्ष के भीतर घर बनाना पड़ता है, एक बात और अगर प्लॉट पर आप नया घर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी लोन मिल जाएगा |

  • ब्याज दर -7.50% से लेकर 7.70% तक
  • भुगतान अवधि -up to 10 साल
  • लोन राशि – 15 करोड़ तक
  • प्रोसेसिंग शुल्क-0.40% (न्यूनतम ₹10,000 और अधिकतम ₹ 30,000) + जीएसटी
  • आयु सीमा – 18 से 65 साल तक

3. SBI privilege home loan scheme

जरुर पढ़ें :-(सबसे सस्ता) HDFC से Home लोन कैसे लें

एसबीआई प्रिविलेज होम लोन स्कीम के अंतर्गत वे व्यक्ति लोन लेने के पात्र हैं जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी हैं, इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के बैंक जो कि सार्वजनिक हो और PSU, इसके अलावा जिन व्यक्ति का पेंशन वाला नौकरी हो वह इस स्कीम के लिए योग्य हैं |

  • ब्याज दर- व्यक्ति के क्रेडिट प्रोफाइल पर डिपेंड है
  • भुगतान अवधि- 30 वर्षों तक है
  • प्रोसेसिंग शुल्क- प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है
  • आयु सीमा- 18 से 75 साल
  • लोन राशि – योग्यता और आवश्यक शर्तों को पूरा करने के अनुसार

4. SBI Shaurya home loan scheme

एसबीआई शौर्य होम लोन स्कीम हमारे देश के सुरक्षा बलों और ससस्त्र कर्मियों, रक्षा कर्मियों के लिए यह स्कीम उपलब्ध है इस स्कीम के अंतर्गत उन्हें प्रोसेसिंग शुल्क 0, प्रीपेमेंट पेनेल्टी 0, और भी कई सारी उन्हें रियायती मिलती है लोन राशि में , और महिला कर्मियों के लिए विशेष रूप से ब्याज दरों में रियायत प्राप्त होती है |

5. SBI Flexi pay home loan scheme

विशेष तौर से नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए है स्कीम के अंतर्गत नौकरी पेशा वाले लोग को लोन राशि अधिक प्राप्त होता है जिसमें यह स्कीम मोरटोरियम अवधि के दौरान सिर्फ ब्याज चुकाने का विकल्प प्रदान करता है |

लेकिन बाद मैं उन्हें अधिक ब्याज दर चुकाने पड़ते हैं |

  • ब्याज दरें: आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है
  • लोन राशि: योग्यता शर्तों के अनुसार
  • भुगतान अवधि: 30 वर्ष तक
  • प्रोसेसिंग फीस: शून्य*
  • उम्र सीमा: 18 – 75 वर्ष

SBI Bank Se Home Loan Lene Ka Process

दोस्तों, अगर आप SBI Bank की सहायता से Home Loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही जरूरी है कि SBI Bank में आपका Account होना चाहिए, तब जाकर ही आप काफी आसानी से नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके SBI Bank से Home Loan प्राप्त कर सकते हैं

SBI Bank Se Home Loan Apply के Process के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे कि सबसे पहले आपको Google Play Store की सहायता सहायता से SBI Yono App Download करें और इसमें अपना account create करें, इसके बाद आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके SBI Bank से Home Loan प्राप्त करें।

#1. Yono App Open करें

SBI Yono App को Google Play Store माध्यम से डाउनलोड करने के पश्चात Open करना है। इसके बाद इस ऐप में अपना Pin डालकर कर Login हो जाएं।

#2. 3 Line पर क्लिक करें

SBI Yono App में Login हो जाने के पश्चात आपको सबसे ऊपर बाएं तरफ तीन लाइन दिखाई देगा, तो आपको उस पर क्लिक करना है।

#3. Loan पर क्लिक करें

3 Line पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, जिसमें से आपको एक Loan का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं।

#4. Home Loan पर जाएं

Loan के ऑप्शन पर जाने के पश्चात आपके सामने कई सारे लोन के सेक्शन ओपन हो जाएंगे, तो उसमें से आपको Home Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#5. New Loan Apply

Home Loan के ऑप्शन पर जाने के पश्चात आपके सामने New Loan Apply का एक नया ऑप्शन आ जाएगा, तो आपको उस New Loan Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#6. Personal Detail दर्ज करें

New Loan Apply पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपके नाम और कुछ अन्य जानकारी दर्ज होंगे, इसके बाद उस Page में आपको Marital Status, Alternate Contact Number, Father Name, Mother Name, Qualification दर्ज करना है।

#6. Address दर्ज करें

Personal Detail दर्द करने के पश्चात आपको नीचे Permanent Address का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको State, District, Sub District, Village/Town, Residence Type के बारे में अच्छे से जानकारी दे दे और साथ में current address के बारे में भी जानकारी दें, इसके पश्चात आपको Next के option पर क्लिक करना है।

#7. Work Detail दर्ज करें

Address दर्ज करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Work Detail दर्ज करना रहेगा, तो सर्वप्रथम आप Income & Employment Detail, Loan Details दर्ज करने के पश्चात Term & Condition पर Tick Mark करने के पश्चात आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#8. Bank Account दर्ज़ करें

Work Detail दर्ज करने के पश्चात Next पर click करेंगे, तब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number, Bank Account Number, Date Of Birth दर्ज कर देना है।

इतनी प्रक्रिया के बाद आपको Next पर करना है, जिसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि Have You Identify The Property? और साथ में Yes/No का ऑप्शन मिलेगा, तो यदि आप अपने प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देना चाहते हैं, तो Yes पर क्लिक करे और Next पर Visit करें।

यदि आप अपने Property details के बारे में जानकारी नहीं देना चाहते हैं, तो No के Option पर क्लिक करें।

#9. Property details दर्ज करें

जब आप Yes पर क्लिक करेंगे, तब उसमें आपको Property details दर्ज करना है, तो आप Select Property Type, Property Value, Number of Floor, Moratorium Period, Carpet Area दर्ज करके Next पर क्लिक करें,

#10. Loan Offer देखें

जब आप No के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Loan Offer का ऑप्शन दिखाई देगा और इस Loan Offer में आपको Loan Amount, Tenure, Interest Rate के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो आप यदि आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#11. Loan Detail देखें

Loan Offer select करने के पश्चात आपके सामने एक और पेज Open हो जाएगा, तो आप अच्छे से Laon detail देखे और confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#12. Select Your Branch करें

Loan Detail देखकर आगे बढ़ने के पश्चात थोड़ा Processing Time लगेगा, इसके बाद आपसे आपका Branch Select करने के लिए कहा जाएगा, तो आप अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर ले।

#13. Approval Letter Download करें

इतनी प्रक्रिया फोन कर लेने के पश्चात SBI bank Se Home Loan Apply करने का प्रोसेस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और आपके सामने एक Approval Letter आ जायेगा, तो आप उस Approval Letter को Download करें।

#14. Loan प्राप्त करें

Approval Letter Download करने के पश्चात आपको Approval Letter और अन्य डॉक्यूमेंट (जो अप्रूवल लेटर में बताया गया है) लेकर अपने नजदीकी State Bank of India के Branch पर जाएं। इसके बाद आपको वहां से आसानी से Home Loan प्राप्त हो जाएगा।

sbi home loan ब्याज दर 2024

समान्यत एसबीआई होम लोन ब्याज दरों की बात करें तो वर्तमान समय यानी कि 2024 में यह 6.70% से स्टार्ट है और यह अधिकतम ब्याज दर  7.15% तक जाता हैँ |

Home लोन के लिए कितनी लोन राशी मिलेगी ?

एसबीआई होम लोन स्कीम के अंतर्गत कई सारे योजनाएं चलती है | जिसमें लोन राशि मिलने के लिए अलग-अलग मापदंड है |

लेकिन जो लोन स्कीम पॉपुलर है वह है एसबीआई होम लोन और इस लोन के अंतर्गत आपको जमीन या मकान के कुल वैल्यू के 90% का लोन मिल सकता हैं |

sbi होम लोन के लिए दस्तावेज

अगर आप एसबीआई बैंक से होम लोन(sbi bank se home loan) लेना चाहते हैं या किसी अन्य बैंक से भी लोन लेना चाहते हैं | तो इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी अगर आपको पहले से हो जाए तो आप पहले से अरेंज कर लेंगे और लोन मिलने में आसानी हो जाएगी |

  1.   एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन फॉर्म
  2. तीन कलर फुल पासपोर्ट साइज फोटो
  3. SBI home loan document in Hindi कर्मचारी का ( नौकरी वाले के लिए )
  4. पहचान के लिए– Aadhar card/ voter ID card/ PAN card / driving licence / passport इत्यादि
  5. एड्रेस प्रूफ के लिए – बिजली बिल रसीद / पानी का बिल रसीद / आधार कार्ड की कॉपी / ड्राइविंग लाइसेंस/ गैस बिल की रसीद / पासपोर्ट
  6. संपत्ति का दस्तावेज प्रमाण के लिए – निर्माण की अनुमति, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट, अप्रूव्ड प्रोजेक्ट की कॉपी, भुगतान रसीदें आदि
  7. इनकम प्रूफ (नौकरीपेशा के लिए): पिछले 3 महीनों की सेलरी स्लिप / सेलरी सर्टिफिकेट और पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की एक कॉपी / पिछले 2 फाइनेंशियल वर्षों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
  8. आय का प्रमाण (स्व-रोजगार के लिए): बिज़नेस ऐड्रेस प्रूफ, पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, बिज़नेस लाइसेंस, TDS सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 A, यदि लागू) और योग्यता का सर्टिफिकेट (CA / डॉक्टर और अन्य प्रोफेशनल्स के लिए)।

sbi home लोन की भुगतान अवधि

सामान्यतः बात करें अगर लोन राशि की भुगतान अवधि की तो यह 30 वर्षों के लिए लोन राशि को भुगतान करने की समय अवधि होती है | और यह व्यक्ति पर भी निर्भर करता है, विशेष स्थिति में आपको भुगतान तिथि अधिक भी मिल सकती है, किसी किसी स्कीम में भुगतान तिथि 10 वर्ष भी है आप इसकी जानकारी जरूर अच्छे से लें |

sbi से home लोन लेने के लिए cibil score

जरुर पढ़ें :-(1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं

एसबीआई होम लोन लेना चाहते हैं तो सिबिल स्कोर एक महत्वपूर्ण फैक्टर है जिसके माध्यम से यह तय होता है कि बैंक आपको कितना लोन राशि और कितने समय के लिए देगा |

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है तो आप एसबीआई से होम लोन लेने के लिए पात्र है और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी |

sbi home लोन प्रोसेसिंग चार्ज

अगर आप फेस्टिवल सीजन या ऑफर के तहत एसबीआई से होम लोन ले रहे हैं तो उसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज जीरो रहता है यह परिवर्तन समय-समय पर बदलते रहता है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक करें |

sbi home loan customer care number

कस्टमर केयर (SBI Home Loan Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:

official website –sbi

एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर1800 11 2211 (टोल-फ्री नंबर)

1800 425 3800 (टोल-फ्री नंबर) 080-26599990 (टोल -फ्री नंबर)

भारतीय स्टेट बैंक, कॉर्पोरेट सेंटर,

मैडम कामा रोड,

स्टेट बैंक भवन, नरीमन पॉइंट,

मुंबई –400021 , महाराष्ट्र

 FAQ

SBI bank में कितने प्रकार के होम लोन स्कीम उपलब्ध है?

एसबीआई बैंक में अलग-अलग प्रकार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई बैंक में 14 प्रकार के होम लोन स्कीम लांच कर रखी है जो कि अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है |

SBI होम लोन की ब्याज दरें क्या है?

वर्तमान समय में एसबीआई बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज दरें 6.70% से शुरुआत होती है और यह अधिकतम 7.15% तक जाती है |

SBI से होम लोन लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?

एसबीआई से होम लोन लेने के लिए आयु 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है |

SBI से होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

सिविल स्कोर 750 होना चाहिए

एसबीआई होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगेगा?

फेस्टिवल सीजन में या ऑफर के तहत लेने पर जीरो प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बताया कि आप एसबीआई से होम लोन कैसे ले सकते हैं? क्या उसके शर्ते हैं ब्याज दरें किस प्रकार की चल रही हैं आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो जरुर विजिट करिए दोबारा SBI home loan document in hindi

16 thoughts on “SBI बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा? Sbi Home loan in hindi Sbi home loan Kaise le”

Leave a Comment