SBI home loan Kaise le SBI home loan document in Hindi :-अगर आप एसबीआई से होम लोन लेना चाहते हैं? तो उसके लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन से लगेंगे ? होम लोन पर ब्याज दर कितना चल रहा है? वर्तमान में, योग्यता क्या होगी ? और कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन ?, कितने प्रकार के एसबीआई होम लोन प्रोवाइड कर रहा है? और किस प्रकार के लोन पर आपको फायदा होगा? तमाम जानकारी साझा की गई है |sbi home loan in hindi
Table of Contents
SBI home loan details in Hindi 2022
अगर आप अपने सपनों के घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या उसका निर्माण कर रहे हैं या किसी तरह की रिपेयरिंग या मरम्मत कार्य के लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो,
एसबीआई बैंक flexible समय के लिए होम लोन(sbi home loan) प्रोवाइड करता है |सामान्यता और यह होम लोन, सामान्य व्यक्ति, सैनिक पर्सन के लिए, सरकारी कर्मचारी के लिए, non salaried individual के लिए, बिजनेसमैन के लिए, और इसमें औरतों के लिए अलग से छूट का भी ऑफर है करीब 0.05% परसेंट |SBI home loan document in hindi
यह भी पढ़ें :- एसबीआई से बिजनेस लोन कैसे लें, दस्तावेज, ब्याज दर, योग्यता जाने पुरी प्रोसेस
देश के सबसे बड़े कारपोरेट जगत का बैंक एसबीआई बैंक जिस पर देश के करोड़ों लोगों का भरोसेमंद बैंक है इस बैंक से आप कैसे लोन लेंगे इसकी पूरी प्रोसेस जाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए, क्या बैंक अन्य बैंकों की तुलना में सस्ते ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है आइए जानते हैं पूरी जानकारी |
यह भी पढ़ें:-SBI पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर, कैसे कैलकुलेट करें
एसबीआई होम लोन की विशेषताएं
1. अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के अनुसार 14 प्रकार के होम लोन की सुविधा उपलब्ध
2. Flexible लोन समय अवधि
3. महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट up to 0.05%
4. लोन का अप्रूवल जल्दी मिलता है |
5. न्यूनतम होम लोन शुल्क और फीस
6. सिविल इसको अच्छे होने पर लोन राशि अधिक मिलने की संभावना
7. एसबीआई होम लोन योनो ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं
8. अन्य बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दर की सुविधा उपलब्ध
यह भी पढ़ें :-SBI बैंक से पेंशन लोन कैसे लें, पूरा प्रोसेस
Sbi कितने प्रकार का होम लोन देता है?
एसबीआई बैंक में होम लोन प्रदान करने के लिए ग्राहकों के लिए 14 प्रकार के, उनकी जरूरत के अनुसार होम लोन की पॉलिसी उपलब्ध है | और ग्राहक जिस पॉलिसी के माध्यम से लोन लेना चाहे ले सकते हैं | आइए संक्षिप्त में जानते हैं कौन-कौन सी कौन-कौन सी होम लोन पॉलिसी एसबीआई में उपलब्ध है |
यह भी पढ़ें -: एसबीआई से बाइक लोन कैसे लें जाने पूरी प्रोसेस
1. साधारण एसबीआई होम लोन
यह एक सामान्य होम लोन योजना है जिसके माध्यम से नौकरी पेशा व्यक्ति और स्वयंरोजगार वाला व्यक्ति नए घर बनाने के लिए, घर के मरम्मत या रिपेयरिंग करवाने के लिए, या पुराने घर का विस्तार करने के लिए होम लोन ले सकते हैं | एसबीआई साधारण होम लोन लेने पर महिलाओं के लिए ब्याज दर में विशेष छूट लगभग 0.05% देता है |SBI home loan document in hindi
यह भी पढ़ें-: आधार कार्ड से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें
- ब्याज दरें-(term loan) 6.70% से लेकर 7.15%
- ब्याज दरें (maxgain): 6.90% – 7.30%
- लोन राशि – योग्यता मापदंड के अनुसार
- लोन राशि भुगतान अवधि – 30 वर्ष तक
- उम्र सीमा- 18 साल से 70 साल तक
- प्रोसेसिंग चार्ज- फेस्टिवल सीजन में लेने पर या फेस्टिवल ऑफर के तहत जीरो चार्जेस लगेंगे
यह भी पढ़ें -: एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लें
2. SBI royalty home लोन scheme
एसबीआई रॉयल्टी होम लोन स्कीम के अंतर्गत आप घर बनाने के लिए प्लॉट यानी की जमीन खरीद सकते हैं और शर्त यह है कि आपको खरीदे गए प्लॉट पर 5 वर्ष के भीतर घर बनाना पड़ता है, एक बात और अगर प्लॉट पर आप नया घर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी लोन मिल जाएगा |
- ब्याज दर -7.50% से लेकर 7.70% तक
- भुगतान अवधि -up to 10 साल
- लोन राशि – 15 करोड़ तक
- प्रोसेसिंग शुल्क-0.40% (न्यूनतम ₹10,000 और अधिकतम ₹ 30,000) + जीएसटी
- आयु सीमा – 18 से 65 साल तक
3. SBI privilege home loan scheme
एसबीआई प्रिविलेज होम लोन स्कीम के अंतर्गत वे व्यक्ति लोन लेने के पात्र हैं जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी हैं, इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के बैंक जो कि सार्वजनिक हो और PSU, इसके अलावा जिन व्यक्ति का पेंशन वाला नौकरी हो वह इस स्कीम के लिए योग्य हैं |
- ब्याज दर- व्यक्ति के क्रेडिट प्रोफाइल पर डिपेंड है
- भुगतान अवधि- 30 वर्षों तक है
- प्रोसेसिंग शुल्क- प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है
- आयु सीमा- 18 से 75 साल
- लोन राशि – योग्यता और आवश्यक शर्तों को पूरा करने के अनुसार
4. SBI Shaurya home loan scheme
एसबीआई शौर्य होम लोन स्कीम हमारे देश के सुरक्षा बलों और ससस्त्र कर्मियों, रक्षा कर्मियों के लिए यह स्कीम उपलब्ध है इस स्कीम के अंतर्गत उन्हें प्रोसेसिंग शुल्क 0, प्रीपेमेंट पेनेल्टी 0, और भी कई सारी उन्हें रियायती मिलती है लोन राशि में , और महिला कर्मियों के लिए विशेष रूप से ब्याज दरों में रियायत प्राप्त होती है |
5. SBI Flexi pay home loan scheme
विशेष तौर से नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए है | स्कीम के अंतर्गत नौकरी पेशा वाले लोग को लोन राशि अधिक प्राप्त होता है जिसमें यह स्कीम मोरटोरियम अवधि के दौरान सिर्फ ब्याज चुकाने का विकल्प प्रदान करता है |
लेकिन बाद मैं उन्हें अधिक ब्याज दर चुकाने पड़ते हैं |
- ब्याज दरें: आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है
- लोन राशि: योग्यता शर्तों के अनुसार
- भुगतान अवधि: 30 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य*
- उम्र सीमा: 18 – 75 वर्ष
sbi home loan ब्याज दर 2022
समान्यत एसबीआई होम लोन(sbi home loan interest rate in hindi) ब्याज दरों की बात करें तो वर्तमान समय यानी कि 2022 में यह 6.70% से स्टार्ट है | और यह अधिकतम ब्याज दर 7.15% तक जाता हैँ |
sbi से home लोन लेने पर कितनी लोन राशी मिलेगी ?
(sbi home loan scheme in hindi) एसबीआई होम लोन स्कीम के अंतर्गत कई सारे योजनाएं चलती है | जिसमें लोन राशि मिलने के लिए अलग-अलग मापदंड है |
लेकिन जो लोन स्कीम पॉपुलर है वह है एसबीआई होम लोन और इस लोन के अंतर्गत आपको जमीन या मकान के कुल वैल्यू के 90% का लोन राशि देने का प्रावधान हैं |
sbi होम लोन के लिए दस्तावेज
(sbi home loan documents in hindi)अगर आप एसबीआई बैंक से होम लोन(sbi bank se home loan) लेना चाहते हैं या किसी अन्य बैंक से भी लोन लेना चाहते हैं | तो इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी अगर आपको पहले से हो जाए तो आप पहले से अरेंज कर लेंगे और लोन मिलने में आसानी हो जाएगी |(sbi home loan ke liye document in hindi)
- एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन फॉर्म
- तीन कलर फुल पासपोर्ट साइज फोटो
- SBI home loan document in Hindi कर्मचारी का ( नौकरी वाले के लिए )
- पहचान के लिए– Aadhar card/ voter ID card/ PAN card / driving licence / passport इत्यादि
- एड्रेस प्रूफ के लिए – बिजली बिल रसीद / पानी का बिल रसीद / आधार कार्ड की कॉपी / ड्राइविंग लाइसेंस/ गैस बिल की रसीद / पासपोर्ट
- संपत्ति का दस्तावेज प्रमाण के लिए – निर्माण की अनुमति, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट, अप्रूव्ड प्रोजेक्ट की कॉपी, भुगतान रसीदें आदि
- इनकम प्रूफ (नौकरीपेशा के लिए): पिछले 3 महीनों की सेलरी स्लिप / सेलरी सर्टिफिकेट और पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की एक कॉपी / पिछले 2 फाइनेंशियल वर्षों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
- आय का प्रमाण (स्व-रोजगार के लिए): बिज़नेस ऐड्रेस प्रूफ, पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, बिज़नेस लाइसेंस, TDS सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 A, यदि लागू) और योग्यता का सर्टिफिकेट (CA / डॉक्टर और अन्य प्रोफेशनल्स के लिए)।
sbi home लोन की भुगतान अवधि
(sbi home loan repayment tenure/time)सामान्यतः बात करें अगर लोन राशि की भुगतान अवधि की तो यह 30 वर्षों के लिए लोन राशि को भुगतान करने की समय अवधि होती है | और यह व्यक्ति पर भी निर्भर करता है, विशेष स्थिति में आपको भुगतान तिथि अधिक भी मिल सकती है, किसी किसी स्कीम में भुगतान तिथि 10 वर्ष भी है | आप इसकी जानकारी जरूर अच्छे से लें |
sbi से home लोन लेने के लिए cibil score
एसबीआई होम लोन लेना चाहते हैं तो सिबिल स्कोर एक महत्वपूर्ण फैक्टर है जिसके माध्यम से यह तय होता है कि बैंक आपको कितना लोन राशि और कितने समय के लिए देगा |
अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है तो आप एसबीआई से होम लोन लेने के लिए पात्र है और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी |
sbi home लोन प्रोसेसिंग चार्ज
अगर आप फेस्टिवल सीजन या ऑफर के तहत एसबीआई से होम लोन ले रहे हैं तो उसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज जीरो रहता है यह परिवर्तन समय-समय पर बदलते रहता है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक करें |
sbi home loan customer care number
कस्टमर केयर (SBI Home Loan Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:
official website –sbi
एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर1800 11 2211 (टोल-फ्री नंबर)
1800 425 3800 (टोल-फ्री नंबर) 080-26599990 (टोल -फ्री नंबर)
भारतीय स्टेट बैंक, कॉर्पोरेट सेंटर,
मैडम कामा रोड,
स्टेट बैंक भवन, नरीमन पॉइंट,
मुंबई –400021 , महाराष्ट्र
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने बताया कि आप एसबीआई से होम लोन कैसे ले सकते हैं? क्या उसके शर्ते हैं ब्याज दरें किस प्रकार की चल रही हैं आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो जरुर विजिट करिए दोबारा SBI home loan document in hindi | sbi se home loan kaise le | sbi home loan in hindi | sbi home loan schem in hindi
FAQ:- सवाल जवाब एसबीआई होम लोन से संबंधित
SBI bank में कितने प्रकार के होम लोन स्कीम उपलब्ध है?
एसबीआई बैंक में अलग-अलग प्रकार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई बैंक में 14 प्रकार के होम लोन स्कीम लांच कर रखी है जो कि अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है |
SBI होम लोन की ब्याज दरें क्या है?
वर्तमान समय में एसबीआई बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज दरें 6.70% से शुरुआत होती है और यह अधिकतम 7.15% तक जाती है |
SBI से होम लोन लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
एसबीआई से होम लोन लेने के लिए आयु 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है |
SBI से होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
सिविल स्कोर 750 होना चाहिए
एसबीआई होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगेगा?
फेस्टिवल सीजन में या ऑफर के तहत लेने पर जीरो प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा
6 thoughts on “(2022 में)SBI बैंक से होम लोन कैसे लें ? SBI home loan hindi SBI home loan Kaise le”