(स्पेशल offer) HDFC से होम लोन कैसे लें? 2024 HDFC home loan in Hindi

4.9/5 - (21 votes)

HDFC home loan interest rate 2024 HDFC home loan in Hindi क्या आप एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं?. तो वर्तमान में एचडीएफसी से होम लोन लेने पर ब्याज दर कितना चल रहा है? इसके अलावा होम लोन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. तभी तो आप निर्णय ले पाएंगे कि एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेना चाहिए कि नहीं.

एचडीएफसी बैंक से होम लोन आप 10 करोड़ तक का ले सकते हैं. यह राशि बढ़ भी सकती है आवेदक के प्रोफाइल के अनुसार. एचडीएफसी बैंक कम सैलरी वाले किसान मजदूर. खुद का व्यवसाय करने वाले सभी लोगों के लिए होम लोन उपलब्ध कराता है. खास बात है कि महिलाओं के लिए ब्याज दरों में 0.50% छूट देखने के लिए मिलेगा.

HDFC rural housing scheme के तहत विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के किसान,मजदूर, या खेती करने वाले समूहों को विशेष रूप से लोन देने की सुविधा और ब्याज दरों में छूट की सुविधाएं उपलब्ध है.

इसे पढ़ें :- SBI बैंक से होम लोन मात्र 1 घंटे में कैसे लें

एक बात जान लीजिए भारत में एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है . और सबसे ज्यादा होम लोन इसी बैंक से लोग लेते हैं. क्योंकि इसका अफॉर्डेबल रेट पर ब्याज दर तो है ही इसके अलावा लोन का अप्रूवल भी बहुत जल्दी मिलता है.

वहीं अगर आप होम लोन के लिए एसबीआई बैंक या किसी भी सरकारी बैंकों की तरफ रुख करते हैं तो आपको कागजी प्रक्रियाओं और नियमों से जूझना पड़ेगा. लंबे-लंबे लाइन में लगना पड़ेगा तब जाकर कई दिनों के बाद होम लोन का अप्रूवल मिलेगा.

तो आइए जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक से अगर आप होम लोन लेते हैं तो वर्तमान समय में ब्याज दर कितना चल रहा है?, इसके लिए योग्यता क्या है?, प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा? एचडीएफसी होम लोन में कितने स्कीम है?, आवेदन कैसे करना है?, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?, एचडीएफसी होम लोन पर अभी ऑफर क्या चल रहा है? इसके अलावा जुड़ी हुई सभी जानकारी दी जा रही हैं .

और अगर इस आर्टिकल को आप अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आप एचडीएफसी होम लोन आसानी से अप्लाई कर पाएंगे. अगर आपको अप्लाई करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप डायरेक्ट कस्टमर केयर से कॉल पर बात कर सकते हैं इसका नंबर नीचे दिया गया है.

इसे पढ़ें :- मात्र 2 मिनट में एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें 

मकान हमारे मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल है लेकिन कई लोगों का अपना आज भी घर नहीं है तो अपने सपने को पूरा करने के लिए एचडीएफसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. कई लोग शहरों में अपना घर बनाना चाहते हैं इसके लिए वे होम लोन लेना चाहते हैं और कम ब्याज दर वाला होम लोन चाहते हैं. देखिए अगर आपका प्लॉट है तो उस पर भी आप एचडीएफसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसकी भी जानकारी दी गई है.

Table of Contents

HDFC home loan स्कीम 2024

जैसे कि पता है एचडीएफसी भारत का सबसे बड़ा होम लोन प्रदान करने वाला बैंक है. यहां पर बहुत कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध हो जाता है और जल्द ही लोन अप्रूव भी हो जाता है यहां के कर्मचारी बहुत ही शालीनता से पेश आते हैं लेकिन एक बात इसमें और है कि इसमें ब्याज दर थोड़ा सा अधिक मिलेगा सरकारी बैंकों के अपेक्षा.

एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे देती है?

एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से होम लोन के में ही डीलिंग करती है. इस प्रकार एचडीएफसी से आप होम लोन ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से ले सकते हैं. अधिकतम आप 30 सालों के लिए ले सकते हैं. जिसमें लोन की ईएमआई फ्लैक्सिबल है. और इसकी फ्लैक्सिबिलिटी अलग-अलग स्कीमों में अलग-अलग है.

HDFC home लोन की विशेषताएं

  • लोन का जल्दी अप्रूवल.
  • लोन भुगतान की अवधि अधिकतम 30 सालों के लिए.
  • किसान, मजदूर तथा सेल्फ एंप्लॉयड योग्य हैं.
  • अलग-अलग प्रकार का होम लोन उपलब्ध है.
  • महिलाओं के लिए ब्याज दरों में विशेष छूट.
  • कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध.
  • कम सैलरी वाले, मजदूर,किसान ,महिलाओं,सैलरी वाले पर्सन, सेल्फ इंडिविजुअल पर्सन लोन के पात्र हैं.
  • फ्लैक्सिबल ईएमआई ऑप्शन.
  • बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा.
  • अलग-अलग आवेदक के अनुसार अलग-अलग स्कीम.
  • होम लोन का जल्दी अप्रूवल.
  • कम कागजी प्रक्रिया.
  • लोन रीपेमेंट करने की अधिकतम अवधि 30 सालों के लिए होंगी.

इसे पढ़ें :- सिर्फ 5 मिनट में एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे प्राप्त करें

HDFC home लोन का ब्याज दर

अगर आप एचडीएफसी से होम लोन लेते हैं तो इसमें 6.70% ब्याज दर सालाना हिसाब से शुरू होता है हालांकि इसमें होम लोन के लिए कई अलग-अलग प्रकार के स्कीम उपलब्ध है जिनका ब्याज दर अलग-अलग है.

HDFC home लोन के लिए योग्यता

  • Salaried individual के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष.
  • Self employed इंडिविजुअल के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 65 वर्ष है.
  • सैलरी पाने वाले व्यक्ति के लिए मिनिमम 10000 पर मंथ सैलरी होनी चाहिए और वही सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल के लिए सालाना 2 lakh का turnover ya इनकम होना चाहिए.
  • भारत के निवासी होने चाहिए.

कुल मिलाकर आपका किसी तरह का सोर्स ऑफ इनकम है तो लोन की पात्रता या लोन आसानी से मिलेगा.

एचडीएफसी होम लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

  1. नया घर बनाने के लिए.
  2. प्लॉट खरीदने के लिए.
  3. प्लॉट पर घर बनाने के लिए.
  4. घर का रिनोवेशन करने के लिए.
  5. घर का मरम्मत कार्य,पेंट करने के लिए.
  6. इसके अलावा और भी घर से जुड़ी हुई कार्यों के लिए.

अन्य बैंकों के होम लोन ब्याज दर की तुलना

इसे पढ़ें :- सबसे आसान तरीका एलआईसी पॉलिसी पर loan कैसे प्राप्त करें 

HDFC home लोन राशि कितनी मिलेगी

एचडीएफसी से होम लोन लेने की अधिकतम राशि 10 करोड़ तक है और न्यूनतम अपनी जरूरत के अनुसार आप ले सकते हैं. हालांकि आवेदक को कितनी लोन की राशि कब शुरू होगी यह उसके प्रोफाइल क्रिकेट कोचिंग स्कूल इसके अलावे कई फैक्टर पर भी डिपेंड है.

इसके अलावा एचडीएफसी होम लोन के कई ऐसी है जिसमें अलग-अलग लोन अमाउंट तय की गई है.

HDFC home loan लोन भुगतान अवधि

लोन प्राप्त करने के बाद जल्दी भुगतान करने में सभी को समस्याएं आती हैं लेकिन एचडीएफसी से होम लोन लेने हैं तो इसकी भुगतान करने की अवधि 30 साल तक है. जो कि एक आवेदक के लिए बहुत बढ़िया है. इस अवधि में आसानी से चुराया जा सकता है लोन की राशि.

याद रखिए कि यह राशि कम या ज्यादा हो सकती है आपकी जरूरत के अनुसार यानी कि अब कितने समय में देना चाहे आपके अनुसार वह समय सेट हो सकता है.

HDFC home loan लोन के लिए सिबिल स्कोर

आमतौर पर 750 CIBIL score वाले आवेदक को लोन जल्दी प्राप्त होता है. सिबिल स्कोर अगर आपका अच्छा है तो आपके लोन की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है और ब्याज दरों में भी कटौती की जा सकती है. यह नियम सभी के लिए एक समान नहीं होती क्योंकि आवेदक के प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है.

इसे पढ़ें :- 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

एचडीएफसी होम लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट में डॉक्यूमेंट क्या सकता पड़ सकती है.

For salary individual

  • पहचान के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / PAN card / electricity bill
  • आपका और co-applicant का पासपोर्ट साइज फोटो साथ में सिग्नेचर किया हुआ होना चाहिए.
  • एंप्लॉयमेंट डिटेल्स की जानकारी.
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट यदि आपने कहीं और से लोन लिया हो तो.
  • पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप.
  • तत्काल का from 16 तथा आईटी रिटर्न्स की जानकारी.
  • ( नए घर के लिए ) बायर एग्रीमेंट की कॉपी तथा आपने जो बिल्डर को पेमेंट किया है उसकी रसीद.
  • नया घर बन रहा हो तो आर्किटेक्चर के द्वारा varied कंस्ट्रक्शन कॉस्ट जरूरत होगी.

Self employed व्यक्तियों के लिए

  • पहचान पत्र के लिए – आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस.
  • इनकम प्रूफ के लिए – पिछले 3 सालों का
  • अकाउंट का प्रॉफिट तथा लॉस का स्टेटमेंट देना होगा.
  • इसके अलावा इसमें बैलेंस शीट की आवश्यकता पड़ेगी.
  • इनकम टैक्स रिटर्न्स की डिटेल तथा आपके बिजनेस के पिछले 3 साल इनकम की जानकारी देनी होगी.
  • पिछले 6 सालों के अपने करंट अकाउंट के स्टेटमेंट की जानकारी देनी होगी इसके साथ ही सेविंग अकाउंट की भी जानकारी देनी होगी.
  • बिजनेस प्रोफाइल कैसी है इसकी आवश्यकता पड़ेगी.
  • Form 26AS ( नया वाला होना चाहिए)
  • अगर आपने पहले लोन लिया हो बिजनेस के लिए तो उसकी जानकारी.
  • सिग्नेचर तथा पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी.
  • अगर आपके कंपनी में कोई शेयर होल्डर किसी तरह का किसी ने कंट्रीब्यूशन किया है तो उसकी जानकारी देनी पड़ेगी.
  • प्रोसेसिंग शुल्क के लिए चेक देना पड़ेगा.

इसके अलावा भी आवेदक के अनुसार डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है जितने भी दस्तावेजों की सूची दी गई हूं पर उसने से यह कॉमन दस्तावेज है

HDFC home लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

एचडीएफसी से होम लोन लेने पर उसमें प्रोसेसिंग शुल्क 0.5% से लेकर 1.5% तक जाता है साथ में जीएसटी भी add होगा.

HDFC होम लोन के लिए आवेदन

एचडीएफसी से होम लोन के लिए अप्लाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

HDFC home loan official website :-click here 

Online apply

  • होम लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • अप्लाई फॉर होम लोन पर क्लिक करें और अपना बेसिक डिटेल भरे.
  • इसके बाद में टाइप में एप्लीकेंट की जानकारी देनी होगी.
  • पूरे का प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद अप्लाई नऊ पर क्लिक कर दें.
  • एचडीएफसी के ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
  • इसके कुछ समय बाद बैंक के अधिकारी आपसे कांटेक्ट करेंगे.
  • और आपको होम लोन से रिलेटेड पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी इसके बाद अगर आप टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो कर दें तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है.
  • 8 से 10 दिन का समय लगता है और लोन अप्रूव होने में इसके बाद यह राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

Offline apply

इसके लिए अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में जाएं और बैंक मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी लें.

इसके बाद आप लोन के लिए मैनेजर से रिक्वेस्ट करेंगे और वह आप की योग्यताओं की जांच करेंगे इसके बाद पूरे दस्तावेजों की जांच करेंगे अगर आप योग्य पाए जाते हैं. तो आप के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू जब हो जाती है. इसके बाद आप को लोन देने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी और पुरी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर से बात भी कर सकते हैं.

एचडीएफसी होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें

How to check HDFC home loan status

एचडीएफसी से होम लोन लेने के बाद अपने स्टेटस कैसे चेक करेंगे इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वहां पर अपना आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें इसके बाद आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे. स्टेटस चेक करने के लिए नीचे लिंक के दिया जा रहा है यहां से डायरेक्ट जा सकते हैं आप.

एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर

HDFC home loan customer care

अगर आपको लोन से संबंधित किसी भी नियम को या टर्म्स एंड कंडीशन को समझने में परेशानी आ रही है या अपने योग्यताओं के बारे में कुछ परेशानी आ रही है तो आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकता है कल से नंबर पर नीचे नंबर दिया जा रहा है.

Faq

वर्तमान में सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

ज्ञात हो कि प्राइवेट बैंकों के मामले में एचडीएफसी बैंक और एसएससी बैंक होम लोन के मामले में अव्वल है लेकिन सरकारी बैंकों में सबसे सस्ते ब्याज दर की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है और यह देश का सबसे सस्ता होम लोन प्रदान करने वाला बैंक बन गया है.

होम लोन प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आप होम लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक हो तो होम लोन प्राप्त करने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी.

होम लोन के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

अगर आप की न्यूनतम सैलरी 10,000 15,000 है तो आप होम लोन पाने के हकदार हैं.

क्या एचडीएफसी बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है?

जी हां, एचडीएफसी बैंक में आप होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आपने किसी अन्य बैंकों से होम लोन लिया है और वहां पर ब्याज दर अधिक है तो आप एचडीएफसी में ट्रांसफर करा सकते हैं.