10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा? EMI के साथ देखें 2023 Home loan interest rate for 10 lakh

4.8/5 - (43 votes)

10 लाख के होम लोन का आमतौर पर 8% ब्याज शुरू होकर 12% परसेंट तक होता है और इसपर मंथली emi 10 साल के लिए 12,668 रूपये एवं 20 साल के लिए 8,997 रूपये बनेगा. ब्याज दरें लोन देने वाले बैंक/संस्थान एवं लोन आवेदक के प्रकार पर निर्भर करेगा। 10 सबसे Best Home लोन देने वाली बैंको एवं लोन संस्थाओ का ब्याज एवं EMI जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें .

(Home loan interest rate for 10 lakh 2024) आप अपने घर के नवीनीकरण या निर्माण के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप होम लोन के विकल्प को चुन सकते हैं, या पर्सनल लोन ले सकते हैं। 10 लाख रुपए के लोन के लिए नौकरीपेशा, गैर नौकरी पेशा, सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग में कार्यरत लोग एवं गृहिणी भी आवेदन कर सकती हैं। 

भारत में Home लोन देने वाली बैंक और उनकी ब्याज़ दरें 2024

भारत में Home लोन प्रदान करने वाली कुछ प्रमुख बैंकों की सूची 2023 के अनुसार उन पर लगने वाले ब्याज दर और प्रोसीसिंग फीस  तथा emi कितना बनेगा इसका अच्छे से जिक्र किया गया हैं .

इसे पढ़ें:-2024 Lic से होम लोन कैसे लें ?

sbi Home Loan for 10 lakh and EMI 2024

Bank Name एसबीआई बैंक
लोन के प्रकार होम लोन
ब्याज दर 2023 9.15% प्रतिशत से 11.10% प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग शुल्क 1.5 प्रतिशत
EMI ₹ 12940 for 10 years
सिबिल स्कोर न्यूनतम 550 से शुरू

इस प्रकार यदि वर्ष 2023 में आप sbi बैंक से 10 लाख का Home लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो ब्याज दर 9.50% प्रति वर्ष से आपका emi ₹ 12940 बनेगा . वहीँ 5 सालो के लिए EMI ₹ 21002 रूपये बनेगा .

ध्यान दे:- इसमें आपका ब्याज दर परिवर्तन होने से आपका emi भी परिवर्तित होगा .अब ब्याज दर ब्यक्ति के प्रोफाइल के आधार पर बिभिन्न हो सकता हैं .
Home loan interest rate for 10 lakh
Home loan interest rate for 10 lakh

इसे पढ़ें:-होम लोन के लिए मिनिमम सैलेरी कितनी होनी चाहिए?

HDFC Home Loan for 10 lakh and EMI 2024

Bank Name एचडीएफसी बैंक 
लोन का प्रकार Home लोन
ब्याज दर 2023 8.50% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50% 
emi 12,399

2023 के अनुसार आप HDFC बैंक से 10 लाख का home लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो आपका EMI 12,399 रूपये हर महीने बनेगा वही अगर 20 लाख का home लोन 10 साल या 20 साल के लिए लेते हैं आपका emi मंथली क्रमशः 24,797 रूपये और 17,356 (20 साल के लिए) रूपये बनेगा .

इसे पढ़ें:-Sbi बैंक से होम लोन apply हो रहा है आज से ?

ICICI Home Loan for 10 lakh and EMI 2024

बैंक ICICI बैंक
लोन का प्रकार होम लोन
ब्याज दर 2023 9.25% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% – 2.00%
Emi 12,940
वर्ष 2023 में icici Bank से 10 लाख का होम लोन 10 साल के लिए लेने पर मंथली emi 12,940 रूपये बनेगा जबकि 20 साल के लिए emi 9,321 रूपये बनेगा . ( ब्याज 9.5% कैलकुलेट किया गया हैं)

इसे पढ़ें:-ICICI बैंक से लोन लेकर घर बनाये icici Home Loan कैसे apply करें 2024

PNB Housing Finance Home Loan for 10 lakh and EMI 2024

बैंक PNB Housing Finance
ब्याज दर 2023 8.75% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क Minimum fees – Rs. 10,000
EMI 12,533

PNB Housing Finance से 10 लाख का होम लोन 10 सालों के लिए लेते हैं तो उसका Emi हर month 12,533 रूपये बनेगा वही 20 साल के लिए EMI 8,837 रूपये बनेगा .

Kotak Mahindra Bank Home Loan for 10 lakh and EMI 2024

बैंक Kotak Mahindra Bank
ब्याज दर 2023 8.85% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क
EMI ₹ 12587

कोटक महिंद्रा बैंक से 10 लाख का होम लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो EMI ₹ 12668 रूपये मंथली बनेगा .वही 20 सालों के लिए emi ₹ 10143 रूपये मात्र बनेगा.

LIC Housing Finance Home Loan for 10 lakh and EMI 2024

बैंक/संस्था LIC Housing Finance 
ब्याज दर 2023 9.70% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क Rs. 10,000 for loans up to 50 lakhs.
EMI ₹ 13050 मंथली

अगर LIC से 10 लाख का होम लोन 10 साल या 20 साल के लिए लेते हैं तो उसपर emi बनेगा क्रमशः ₹ 13050 एवं ₹ 9452 रूपये मात्र .

Home loan interest rate for 10 lakh 2024

बैंक ब्याज दर 2024EMI for 10 लाख
Axis Bank8.85% to 9.15%₹ 12533 से शुरू
Canara Bank 8.85% से शुरू ₹ 12533 से शुरू
Union Bank of India 9.00% से शुरू₹ 12668 से शुरू
Aditya Birla Capital9.05% से शुरू₹ 12695 से शुरू
Bank of Baroda8.60-10.65₹ 12452 से शुरू
IDFC First Bank8.85% से शुरू₹ 12533 से शुरू
Federal Bank8.80% से शुरू₹ 12560 से शुरू
Bajaj Housing Finance8.50% से शुरू₹ 12399 से शुरू
Citibank Home Loan6.50% – 7.40%₹ 11355 से शुरू

इसे पढ़ें:-(सबसे सस्ता) HDFC से Home लोन कैसे लें

नोट : HOme लोन की राशि ,ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस को प्रभावित कर सकती है।

10 लाख का लोन लेने के लिए योग्यता व दस्तावेज

योग्यताएं :

  • आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • मासिक आय 15 हज़ार या उससे अधिक
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक
  • किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में कम से कम 1 साल तक कार्यरत होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए

नौकरीपेशा लोगों के लिए दस्तावेज़ :

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विगत 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • बैंक खाता पासबुक एवं उसके 6 महीने का स्टेटमेंट
  • आईटीआर (फॉर्म 6)
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

इसे पढ़ें:-तत्काल मोबाइल से लोन कैसे लें Online 

गैर नौकरीपेशा लोगों के लिए दस्तावेज़ :

  • बिजनस का प्रूफ
  • विगत 2 वर्षों की आय गणना, आईटीआर बैलेंस शीट
  • प्रॉफिट और लॉस अकाउंट स्टेटमेंट
  • TDS सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स चालान
  • फॉर्म 26 AS

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको बताया 10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही कॉमेंट बॉक्स के मध्यम से हमें अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें।Home loan interest rate for 10 lakh

FAQ

20 लाख के होम लोन पर emi कितना आएगा ?

वर्ष 2024 के गणना के अनुसार 20 लाख का होम लोन यदि 10 साल के लिए लेते हैं तो औसत ब्याज दर 9.50% प्रतिशत पर आपका मंथली EMI ₹ 25880 रूपये बनेगा . सभी बैंको का एक्यूरेट emi और ब्याज के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें …

एसबीआई में 20 लाख का होम लोन का ब्याज और emi कितना है?

अगर आप sbi से 20 लाख का होम लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो उसका मंथली EMI ₹ 25880 रूपये बनेगा और वर्तमान में sbi का होम लोन पर ब्याज 9.15% प्रतिशत से 11.10% प्रतिशत तक चल रहा हैं .

Leave a Comment