10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा? Home loan interest rate for 10 lakh

Home loan interest rate for 10 lakh 10 लाख का होम लोन लेने पर आमतौर पर 8 परसेंट से ब्याज शुरू होकर 20 परसेंट तक होता है। यह ब्याज दर लोन लेने वाली बैंक संस्थान और उनके बैंक लोन के प्रकार पर निर्भर करता है। अगर आप अपने घर के नवीनीकरण या निर्माण के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप होम लोन के विकल्प को चुन सकते हैं, या पर्सनल लोन ले सकते हैं। 10 लाख रुपए के लोन के लिए नौकरीपेशा, गैर नौकरी पेशा, सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग में कार्यरत लोग एवं गृहिणी भी आवेदन कर सकती हैं। 

भारत में पर्सनल लोन देने वाली बैंक और उनकी ब्याज़ दरें

भारत में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली कुछ प्रमुख बैंकों की सूची एवं उन पर लगने वाले ब्याज दर और प्रोसीसिंग फीस 

Home loan interest rate for 10 lakh
Home loan interest rate for 10 lakh

इसे पढ़ें:-(2023 में)Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें ?

  • एसबीआई बैंक

ब्याज़ दर – 10.65 प्रतिशत से 15.15 प्रतिशत तक

प्रोसेसिंग फीस – 1.5 प्रतिशत

  • एचडीएफसी बैंक 

ब्याज़ दर – 11 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग फीस – 4999 तक

  • ICICI बैंक

ब्याज़ दर – 10.75 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग फीस – 2.5 प्रतिशत

इसे पढ़ें:-तत्काल लोन कैसे लें। सबसे जल्दी लोन कौन देता है

  • पंजाब नेशनल बैंक 

ब्याज़ दर – 9.80 प्रतिशत से प्रतिशत तक

प्रोसेसिंग फीस – 1 प्रतिशत

  • कोटक महिंद्रा बैंक

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग फीस – 3 परसेंट तक

  • बैंक ऑफ बड़ौदा

ब्याज़ दर – 10.25 प्रतिशत से 17.60 प्रतिशत तक

प्रोसेसिंग फीस – न्यूनतम 1000 से 10,000 तक

इसे पढ़ें:-होम लोन के लिए मिनिमम सैलेरी कितनी होनी चाहिए?

  • बजाज फिनसर्व बैंक 

ब्याज़ दर – 11 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग फीस – 4 प्रतिशत तक

  • एक्सिस बैंक 

ब्याज़ दर – 10.49 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग फीस – 2 प्रतिशत तक

  • टाटा कैपिटल 

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

प्रोसेसिंग फीस – 3 प्रतिशत तक

इसे पढ़ें:-(सबसे सस्ता) HDFC से Home लोन कैसे लें

ब्याज़ दर – 14 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक

प्रोसेसिंग फीस – 3.5 प्रतिशत तक

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

ब्याज़ दर – 10.80 प्रतिशत से 14.90 प्रतिशत तक

प्रोसेसिंग फीस – 1 प्रतिशत तक

नोट : पर्सनल लोन की राशि ,ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस को प्रभावित कर सकती है।

10 लाख का लोन लेने के लिए योग्यता व दस्तावेज

इसे पढ़ें:-Sbi बैंक से होम लोन कैसे लें ?

योग्यताएं :

  • आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • मासिक आय 15 हज़ार या उससे अधिक
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक
  • किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में कम से कम 1 साल तक कार्यरत होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए

नौकरीपेशा लोगों के लिए दस्तावेज़ :

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विगत 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • बैंक खाता पासबुक एवं उसके 6 महीने का स्टेटमेंट
  • आईटीआर (फॉर्म 6)
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

इसे पढ़ें:-तत्काल मोबाइल से लोन कैसे लें Online 

गैर नौकरीपेशा लोगों के लिए दस्तावेज़ :

  • बिजनस का प्रूफ
  • विगत 2 वर्षों की आय गणना, आईटीआर बैलेंस शीट
  • प्रॉफिट और लॉस अकाउंट स्टेटमेंट
  • TDS सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स चालान
  • फॉर्म 26 AS

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको बताया 10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही कॉमेंट बॉक्स के मध्यम से हमें अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें।Home loan interest rate for 10 lakh

Leave a Comment