टर्म इंश्योरेंस लेने के फायदे जानें Term insurance ke fayde

Rate this post

Term insurance ke fayde टर्म इंश्योरेंस लेना सभी लोगों के लिए आवश्यक होता है। टर्म इंश्योरेंस से लोगों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान होती हैं। जिन लोगों को ऐसा लगता है कि उनके जीवन में किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है, या वह किसी प्रकार का जोखिम भरा काम करते हैं, जिसमें उनकी जान जाने का खतरा है, तो ऐसे लोगों को टर्म इंश्योरेंस अवश्य लेना चाहिए। आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान और टर्म इंश्योरेंस के फायदे के बारे में बताया है।

सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान 2024

टर्म इंश्योरेंस के फायदे क्या होते हैं या जानने से पहले जानते हैं कि सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान कौन से हैं।

1 करोड़ तक का टर्म insurance करवाने पर प्रीमियम 

बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लानवार्षिक प्रीमियम भुगतान राशिटर्म इंश्योरेंस की अवधि

इंश्योरेंस क्लेम रेट%लाइफ कवर राशि
टाटा लाइफ सम्पूर्ण रक्षा टर्म इंश्योरेंस68403096.5%50लाख 
आईसीआईसीआई आई प्रोडक्ट टर्म इंश्योरेंस88253098.9%50लाख 
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस78205095.8%1करोड़ 
पंजाब नेशनल बैंक मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस69195096.2%1करोड़ 
रिलायंस निप्पॉन टर्म इंश्योरेंस62005099.1%1करोड़ 
एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस71183098.1%50 लाख  

हमारे शोध के अनुसार एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस लेना ग्राहक के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। एचडीएफसी कंपनी द्वारा काफी जल्दी इंश्योरेंस क्लेम की राशि प्रदान की जाती है।

इंश्योरेंस क्लेम रेट क्या होता हैं ?

इंश्योरेंस क्लेम रेट का मतलब होता है कि कंपनी ने अब तक कितने प्रतिशत ग्राहकों को उनके इंश्योरेंस का पूरा पैसा प्रदान किया है। क्लेम रेशों यह दर्शाता है कि 100 में से 98 लोगों के परिवार को मृत्यु के बाद इंश्योरेंस का सारा पैसा प्रदान किया गया है।

इसे पढ़ें:-50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा ?

लाइफ कवर राशि क्या हैं ?

लाइफ कवर राशि का मतलब आपके इंश्योरेंस की कीमत। अगर आपके टर्म इंश्योरेंस की कीमत 50 लाख है। इसका मतलब आपकी मृत्यु के बाद या दुर्घटना होने पर आपको 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

टर्म इंश्योरेंस लेने के फायदे

टर्म इंश्योरेंस लेने के काफी सारे फायदे होते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो लाइफ इंश्योरेंस से ज्यादा फायदे टर्म इंश्योरेंस में होते हैं। टर्म इंश्योरेंस में आपको और आपके परिवार को कई तरह के बेनिफिट प्राप्त होते हैं। तो चलिए जानते हैं टर्म इंश्योरेंस के कुछ मुख्य फायदों के बारे में।

1. कम प्रीमियम में ज्यादा कवर: बहुत सारी ऐसी टर्म इंश्योरेंस कंपनियां है। जो आपको कम से कम दामों में ज्यादा लाइफ कवर वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान देती है। आप चाहे तो ₹500 प्रति माह के प्रीमियम से 1 करोड़ रुपए तक का टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं।

2. डेथ बेनिफिट: टर्म इंश्योरेंस लेने के दौरान प्रीमियम भरते समय यदि आपकी आपातकालीन मृत्यु हो जाती है।तो आपके परिवार को सारा इंश्योरेंस का पैसा दे दिया जाता है। इसका फायदा इस प्रकार है मान लीजिए आप ने एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस लिया। और 1 लाख रुपए ही प्रीमियम के तौर पर भरे ,और आपकी आपातकालीन मृत्यु हो जाती है तो 1 लाख के निवेश में आपको 1 करोड़ रुपए का हर्जाना मिलेगा।

3. एक्सीडेंटल कवरेज: दुर्घटना कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकती है। अगर आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान की अवधि के दौरान किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं और इस दुर्घटना में आपके शरीर के अंग नष्ट या खराब हो जाते हैं। तो भी आपको इंश्योरेंस का सारा पैसा मिल सकता है।

4. किस्तों में ले सकते हैं पैसे: जब पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस का सारा पैसा दे दिया जाता है। अगर नॉमिनी चाहे तो इंश्योरेंस का सारा पैसा एक साथ ना लेकर हर महीने किस्त के रूप में ले सकता है। मान लीजिए किसी व्यक्ति की पॉलिसी 1करोड़ रुपए की थी तो उसका नॉमिनी हर महीने ₹50000 किस्त के रूप में ले सकता है।

5. टैक्स पर छूट: सभी पॉलिसी धारकों को प्रीमियम भरते समय टैक्स पर छूट दी जाती है। आयकर विभाग के नियम अनुसार पॉलिसी धारक को डेढ़ लाख रुपए तक प्रीमियम भरने पर पॉलिसी धारक को टैक्स पर छूट दी जाती है।

FAQ

किस उम्र में टर्म इंश्योरेंस सबसे अच्छा रहता है ?

18 से 65 वर्ष के बीच टर्म इंश्योरेंस लेना काफी अच्छा माना जाता है।

टर्म इंश्योरेंस में क्या कवर होता है ?

टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी धारक का जीवन का जीवन कवर होता है। आपातकालीन मृत्यु होने पर टर्म इंश्योरेंस के कवर का फायदा मिलता है।

होल लाइफ और टर्म लाइफ इंश्योरेंस में क्या अंतर होता है ?

टर्म लाइफ इंश्योरेंस एक सीमित समय के लिए होता है यह लगभग 5 से 50 वर्षों के लिए होता है। वही होल लाइफ इंश्योरेंस पूरे जीवन काल के लिए होता है।

Leave a Comment