1 करोड़ तक का टर्म insurance करवाने पर प्रीमियम कितना आयेगा ?

Rate this post

1 crore term insurance ka premium kitna hoga सर्वश्रेष्ठ कम्पनी की लिस्ट 2024 cheak करें 1 करोड़ Term insurance का प्रीमियम क्या है? :-अच्छे से जाने की घर का मुखिया और जिम्मेदार सदस्य हमेशा एक ऐसी पॉलिसी देखती हैं जो उनके बाद उनके परिवार की वित्तीय सुरक्षा को मजबूत कर सकें।

और इसलिए वे 1 करोड़ जैसा बड़ा टर्म इंश्योरेंस लेने की सोचते हैं, लेकिन न तो उन्हें ये पता होता है की 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम क्या है? और न ही वे 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस लेने के फायदे के बारे में जानते हैं।

तो सबसे पहले तो हम यहां जानेंगे कि एक करोड टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है और यह कैसे बेस्ट हैं, इसके साथ ही हम जानेंगे कि एक करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम क्या है ? और कौन सी कम्पनी बेहतर है ?

एक करोड़ टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है

1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस प्लान एक ऐसी पॉलिसी है जो सुनिश्चित करती है कि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को एक करोड़ रुपए तक की बीमा पॉलिसी राशि मिलेगी।

यह बीमा ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है जो संयुक्त परिवार में रहते हैं एवं परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उन पर होती है। बीमा पॉलिसी बीमा धारक की मृत्यु के बाद घर के सदस्यों के आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करती है।

इसे जरुर पढ़ें :-जाने सबसे अच्छा टर्म प्लान किस कंपनी का है?

एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस किसे लेना चाहिए?

  • वे लोग जिन्होंने किसी कारणवश लोन या पैसा उधार लिया हो और वे चाहते हैं कि उनकी मृत्यु के बाद लेनदार उनके परिवार पर धन राशि को लेकर किसी तरह का दबाव न डालें।
  • ऐसे लोग जो अपनी मृत्यु के बाद अपने परिवार को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना चाहते हो।
  • ऐसे उम्मीदवार जिनके आय स्त्रोत सीमित हैं और वे परिवार में एक मात्र कमाने वाले सदस्य हो।
  • संयुक्त परिवार के मुखिया के लिए जिनके परिवार में पत्नी बच्चे एवं उनके अलावा भी कई सारे सदस्य रहते हो।
  • अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए।
  • यह पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक रूप से रक्षा प्रदान करता है।
  • यह कम प्रीमियम में ज्यादा कवर प्रदान करता है।

1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस लेने के फायदे क्या है?

इसे जरुर पढ़ें :-सबसे सस्ता Term insurance किस कंपनी का है?

एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी धारक के लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित हो सकता है। यह टर्म इंश्योरेंस ऐसे लोगों के लिए एक बेहतर पॉलिसी विकल्प साबित हो सकता है जो अपने बाद अपने परिवार के लिए एक वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करना चाहते हैं। 

  • यह कम प्रीमियम में अधिक कवर प्रदान करता है। 
  • धूम्रपान न करने वाले लोगों को बीमा कंपनी की ओर से रियायती दर पर प्रिमियम प्रदान की जाती है।
  • यह टर्म इंश्योरेन्स स्थाई जीवन बीमा पॉलिसी की अपेक्षा ज्यादा किफायती है।
  • यह इंश्योरेंस एक शुद्ध जीवन कवर प्रदान करता है।

एक करोड़ टर्म इंश्योरेन्स के लिए प्रीमियम क्या है ?

कई सारी बीमा कंपनियां 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रदान करवाती हैं। एवम अलग अलग कम्पियों की पॉलिसी के अनुसार उनकी प्रीमियम भी भिन्न भिन्न होती हैं। नीचे तालिका में आपको 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस प्लान देने वाली कंपनियां एवं उनकी प्रीमियम्स के बारे में जानकारी मिलेगी। 

इसे जरुर पढ़ें :-(1 मिनट में) बैंक में खाता कैसे खोलते हैं

सीरियल नंबरइंश्योरेंस कंपनी1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए सांकेतिक वार्षिक प्रीमियम डेथ क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
1.LIC – Tech term Rs. 11,00796,69%
2.SBI Life – eShield NextRs. 13,68394.52%
3.HDFC Life – Click2protectLife Rs. 11,71299.07%
4.ICICI prudential Life – iProtect LifeRs. 12,17497.84%
5.Bajaj Allianz – Smart protect Rs. 97,7098.02%
6.MAX Life – Smart secure plus planRs. 10,20899.22%
7.PNB MetLife Mera term Plan plus Rs. 10,38497.18%
8.Kotak e-Term PlanRs. 11,90296,38%
9.Shriram Life Online PlanRs. 97,6391.61%
10.CanaraHSBCOBC Life insurance- iSELECTSTAR Rs. 95,9698.12%
11.TATA AIA – Sampoorna Raksha SupremeRs. 10,73899.06%
12.IndiaFirst Life insurance – Life e-Term Plan Rs. 82,6096,65%
1 crore ke term insurance ka premium

1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले ध्यान देने वाली 

इसे जरुर पढ़ें :-मोबाइल से तत्काल 20000 का लोन कैसे लें 

  • ऐसे लोग जो धूम्रपान करते हैं अथवा शराब पीते हैं उन्हें  इंश्योरेन्स कंपनी को अधिक प्रीमियम चुकानी पड़ सकती है।
  • टर्म इंश्योरेन्स प्लांस लेने से पहले सभी कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स और प्रीमियम राशि को जांच लेंवे।
  • इंश्योरेंस कंपनी के नियम एवं शर्तों को ध्यान से जरूर समझ लेंवे ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
  • बीमा पॉलिसी की अवधि को सोच विचार कर ही चुनना चाहिए। कई बार कम अवधि की पॉलिसी आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं।

FAQ

टर्म इंश्योरेन्स प्लांस कितने साल का होता है?

टर्म इंश्योरेन्स की अवधि सामान्यतः 5 से 10, 15, 30 और 75 साल तक हो सकती है।

टर्म इंश्योरेन्स किस प्रकार की मृत्यु को कवर प्रदान करता है?

टर्म इंश्योरेन्स पॉलिसी प्राकृतिक, स्वास्थ्य संबंधी कारण, दुर्घटनावश और खुदकुशी करने पर हुई मृत्यु को कवर प्रदान करता है।

एक व्यक्ति कितने टर्म इंश्योरेन्स प्लांस ले सकता है?

एक व्यक्ति लगभग 2 टर्म इंश्योरेन्स ले सकता है।

1 thought on “1 करोड़ तक का टर्म insurance करवाने पर प्रीमियम कितना आयेगा ?”

Leave a Comment