100% पैसा मिलेगा 20000 ka loan Kaise le अगर आप ₹20000 का लोन लेना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में 20000 लोन प्राप्त करने के जितने भी तरीके हैं चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो सभी तरीके एक्सप्लेन किए गए हैं. Mobile se 20000 ka loan
सबसे बेस्ट तरीका बताया गया है कि मोबाइल से घर बैठे सीधे खाते में चंद घंटों या मिनटों के अंदर 20000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं. Step by step प्रोसेस बताया गया जिसे फॉलो करने के बाद आप तुरंत अकाउंट में 20000 का लोन ले पाएंगे.
आइए जानते हैं कि 20000 का लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, कितने समय में अप्रूवल मिल जाएगा?, ब्याज दर और प्रोसेसिंग चार्ज कितना कटेगा?, भुगतान की अवधि क्या होगी ए टू जेड जानकारी प्राप्त करेंगे .
जरुर पढ़ें :-10 हजार का लोन लोन कैसे मिलेगा
online mobile se 20000 ka loan kaise le
20000 लोन प्राप्त करने के लिए जिन तरीकों का इस आर्टिकल में जिक्र किया गया है इसमें लोन अप्रूवल की समय अवधि 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक है या बताए गए तरीके से आप लोग अप्लाई करते हैं तो बहुत ही कम समय में मोबाइल से सीधे खाते में आप 20000 का अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इसे पढ़ें :-Online 3 हजार का लोन कैसे लें?
ध्यान दीजिए कि जब आप 20000 का लोन लेने जा रहे हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए की यह लोन पर्सनल लोन की कैटेगरी में आ जाता है. और इस प्रकार के लोन अनसिक्योर्ड कैटेगरी के loan होने के नाते, लोन लेते समय किसी वस्तु को या जमीन को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है.
जरुर पढ़ें :- 50 हजार का लोन कैसे मिलेगा
20000 का लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?
तरीका जानने से पहले यह जान लीजिए की जो आप इस 20 हजार रूपये का लोन लेने जा रहे हैं उसका इस्तेमाल कहां कहां और किन-किन कार्यों में कर सकते हैं…
इसे पढ़ें :-गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?
- मेडिकल इमरजेंसी में
- छोटे-मोटे घरेलू कार्यों के लिए
- यात्रा/ ट्रैवल में खर्च करने के लिए
- शादी में खर्च करने के लिए
- ट्यूशन फी है पढ़ाई में
- पर्सनल कामों के लिए
- किसी का उधार चुकाने के लिए
- घर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट्स खरीदने के लिए
अब आइए 20000 का लोन कैसे प्राप्त करेंगे जितने भी तरीके हैं उन्हें आप अच्छे से समझे और आप खुद निर्णय ले पाएंगे कि कौन सा माध्यम लोन लेने के लिए सही रहेगा..
जरुर पढ़ें :-Lic policy personal loan lic से personal लोन कैसे ले
देखिए अभी आप अगर अर्जेंट लोन लेना चाहते हैं तो मार्केट में अधिकतर लोग 3 माध्यमों से ही लोन लेना पसंद करते हैं.
- प्राइवेट बैंक / सरकारी बैंक से
- एनबीएफसी कंपनियों से
- ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से
प्राइवेट बैंक /सरकारी बैंकों से loan
इसे पढ़ें :-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ?
अगर आपको 20000 अर्जेंट लोन की जरूरत है और आप 1 दिन या 2 दिन के अंदर में लेना चाहते हैं तो सरकारी बैंक से लोन प्राप्त करना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि इसमें दो या तीन या चार दिन का समय लग जाएगा प्रोसेसिंग होने में . तो इसे हम लोग लिस्ट से हटा देते हैं
जरुर पढ़ें :-hdfc से personal loan लेने का सबसे फ़ास्ट तरीका जानें
- अगर आपको सरकारी बैंकों के माध्यम से 20000 का ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन ब्रांच जाकर ही अप्लाई करें.
- लोन अप्रूवल में थोड़े समय लग सकते हैं.
- अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो उसी बैंक से लोन लेने का प्रयास करें अप्रूवल जल्दी मिल जाएगा.
- 20000 का लोन पर्सनल लोन के कैटेगरी में आएगा.
- इस पर ब्याज दर 6% से लेकर 8% तक सालाना जा सकता है.
- इसमें हिडन प्रोसेसिंग चार्ज नहीं रहेगा.
अगर आप प्राइवेट बैंक से लोन लेते हैं तो इसमें 1 से 2 दिन का समय लगता है और प्राइवेट बैंक में भी कुछ बैंक ऐसे हैं जो 24 घंटे के अंदर ही लोन आपको अप्रूव करके दे देते हैं..online mobile se 20000 ka loan kaise le
वे बैंक है बंधन बैंक,एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि लेकिन इन बैंकों में दिक्कत यह है कि अगर आपकी सैलरी कम है या सिविल या क्रेडिट स्कोर कम है तो यह लोन देने में देरी करते हैं.
जरुर पढ़ें :-5 मिनट में मात्र हीरो फिन्कोर्प से personal लोन कैसे प्राप्त करें
प्राइवेट बैंक से लोन लेते वक्त ध्यान रखें यह बातें
- प्राइवेट बैंक से लोन आप ऑफलाइन ब्रांच जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
- इनका ब्याज दर 6% से लेकर 9% तक सालाना हो सकता है और यह vary भी कर सकता है.
- प्रोसेसिंग शुल्क ₹200 से लेकर ₹500 +GST रहेगा.
- लोन की भुगतान अवधि 3 month से लेकर 2 साल के लिए होगा.
- लोन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- बैंक का नाम टाइप करके पर्सनल लोन सर्च करें.
- इसके बाद फॉर्म खुलेगा उसे fill करके रजिस्ट्रेशन कर दें.
- इसके बाद बैंक के तरफ से कस्टमर केयर के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा.
- पूरी जानकारी दी जाएगी
इसे पढ़ें :-SBI से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?
एनबीएफसी कंपनियों से अगर आप लोन लेते हैं तो यह 24 घंटे के अंदर में लोन दे देते हैं जैसा आवेदक का प्रकार होता है उसी हिसाब से लोन का अप्रूवल जल्दी मिल जाता है. लेकिन इसमें सैलरी स्लिप, सिविल स्कोर इत्यादि की मांग की जाती है और लोन के अप्रूवल तभी झटपट होगा जब आपका मापदंडो को फ़ॉलो करें.
यहां पर एमबीएफसी कंपनियों की लिस्ट दी जा रही है दिए गए प्रोसेस फॉलो करके आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसे पढ़ें :-विशेष Offer महिला पर्सनल लोन कैसे लें?
मोबाइल से ऑनलाइन लोन जोकि कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन प्रोवाइड करती हैं और यह मोबाइल एप्लीकेशन आरबीआई और एनबीएफसी कंपनियों द्वारा अप्रूव्ड होती हैं.
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप लोन लेते हैं तो सिर्फ मोबाइल से ही आप अपने बैंक अकाउंट मे एक या 2 घंटे के अंदर या 5 घंटे के अंदर लोन मंगा सकते हैं चंद मिनटों में भी अप्रूवल मिल जाता है.
इसे पढ़ें :-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
इस में ध्यान रखने योग्य बातें यह है कि online mobile se 20000 ka loan kaise le
Note :- बता दें कि ऑनलाइन लोन देने वाली फ्रॉड मोबाइल एप्लीकेशन है जो लोगों को हमेशा ठग लेती है कई लोग जानकारी के अभाव में प्ले स्टोर पर मौजूद किसी भी लोन देने वाली एप्लीकेशन पर अप्लाई कर देते हैं.
इसे पढ़ें :-तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?
Note :- हम यहां पर वैसे loan प्रदान करने वालों app का लिस्ट दे रहे हैं जो या तो आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित और अप्रूव्ड है इनपर 100 हंड्रेड परसेंट विश्वास किया जा सकता है.
जरुर पढ़ें :-navi app से पर्सनल लोन कैसे लें
मोबाइल पर तुरंत 1 से 2 घंटे के अंदर में लोन देने वाली एप्लीकेशन का नाम –
- Paytm
- phonepe
- Google pay
- mobikwi
- creative
- Dhani mobile application
Online 20000 ka loan Kaise apply करें
इसे पढ़ें :- सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ?
इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने के निम्न स्टेप फॉलो करें –
- सबसे पहले लिस्ट में दिए गए जिस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें प्ले स्टोर से.
- डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड करें.
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स लगेगी.
- साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी.
- किसी किसी एप्लीकेशन में पिछले 3 मंथ के बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स मांगते हैं.
- आपके डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता होगी.
- पूरे प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद 1 से 2 घंटे के अंदर रिव्यू होगा.
- सही पाए जाने पर लोन के अप्रूवल, एक से 2 या 3 घंटे के अंदर मिल जाएगा.
- लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी.
Note :-इनका ब्याज दर अपेक्षाकृत अधिक होता है
प्रोसेसिंग चार्ज भी हिडन होता है और अधिक लेते हैं
कोशिश करें कि Loan app से लिया हुआ ऋण को जल्द से जल्द चुका दे.
इसे पढ़ें :-(1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं
20000 का लोन के लिए योग्यता
आप तीनों माध्यम यानि Bank /NBFC company /Loan app से लोन लेना चाहते हैं तो इसमें बेसिक सी रिक्वायरमेंट है जैसे कि-
- आपकी आयु मिनिमम 18 साल होनी चाहिए
- एक आय का स्रोत होना चाहिए
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
- भारतीय नागरिक का प्रमाण होना चाहिए
- आपका पैन कार्ड बना हुआ होना चाहिए
- मोबाइल से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक हुआ होना चाहिए
20000 के लोन की भुगतान अवधि
मोबाइल एप्लीकेशन से अगर आप लोन लेते हैं loan की भुगतान करने की अवधि मिनिमम 3 मंथ से शुरू होकर अधिकतम 2 साल तक के लिए मिलता हैं.
20 हजार के लोन के लिए सिबिल स्कोर
अगर आप बैंक या एनबीएफसी कंपनियों के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो उसने सिविल स्कोर की अहम भूमिका होती है वहीं अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेते हैं तो उसने इसकी भूमिका नगण्य होती है ऐसे मान करके चले कि अगर आप आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे ऊपर हो तो लोन मिलने में कभी भी दिक्कत नहीं आएगी.
20 हजार के लोन के लिए दस्तावेज
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी
- दो कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- जॉब या एंप्लॉयमेंट की डिटेल्स अगर हो तो
- बिजनेस के डिटेल्स अगर हो तो
लोन कस्टमर केयर नंबर
online mobile se 20000 ka loan kaise le
प्रमुख बैंकों के लोन कस्टमर केयर नंबर
-Hdfc bank= Loading…..
-icici Bank= Loading…..
-Bandhan Bank= Loading…..
-Sbi Bank= Loading…..
-Bank of baroda = Loading…..
प्रमुख एनबीएफसी कंपनियों के लोन कस्टमर केयर नंबर
-Tata capital personal loan= Loading…..
-Bajaj finserve= Loading…..
-iifl loan= Loading…..
-Shri Ram capital Loan= Loading…..
प्रमुख लोन app के कस्टमर केयर नंबर
-Patym Loan app= Loading…..
-phone pe Loan app= Loading…..
-GoFaq e pay Loan app= Loading…..
-Mobikwick Loan app= Loading…..
-Navi Loan app= Loading…..
Faq 20 हजार के loan से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
20000 का लोन लेने में कितना समय लगेगा ?
अगर आप ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली मोबाइल app से 20000 का लोन apply करते हैं तो अप्रूवल के बाद 1 से 2 घंटे में ,लोन अकाउंट में आ जायेगा,जबकि बैंक से लोन मिलने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता हैं वहीं NBFC कम्पनिया जिनके वेबसाइट से apply किया जा सकता हैं वे 2 घंटे से लेकर अमूमन 6 घंटे का समय लेती हैं.
20000 का लोन कहां से लेना ठीक रहेगा ?
वैसे लोन बैंक से लेना ही ठीक रहता हैं क्योंकि यहाँ पर fraud की गुंजाईश नहीं होती. यहाँ पर अन्य के बदले कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो जाता हैं लेकिन लोन अप्रूवल होने में टाइम लग जाता हैँ.
वहीं आपको 1 या 2 घंटे या 6 घंटे अर्जेन्ट लोन की आवश्यकता पड़ती हैं तो आप ऑनलाइन लोन app से या nbfc कंपनी से लें सकते हैं.
यह पूरी तरह से आवेदक पर निर्भर करता हैं वे लोन कहाँ से लेते हैं
20000 का लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगेगा ?
20 हजार का लोन लेते हैं तो यह पर्सनल लोन के केटेगरी में आता हैं इसपर बैंक में सालाना ब्याज दर 5% से लेकर 9% तक जा सकता हैं वहीं मोबाइल app से लोन लेते हैं तो यह मंथली 3% से शुरू होकर 6% तक भी चला जाता हैं.
20 हजार का लोन लेने पर भुगतान की अवधि कितने समय की होगी ?
इस लोन की भुगतान की अवधि मिनिमम 3 month से लेकर अधिकतम 24 month तक जा सकती हैं. वैसे इसमें आप जैसे जैसे लोन चुकाते जायेंगे वैसे आप अवधि बढ़वा भी सकते हैं.
कौन बैंक सबसे जल्दी लोन देता है ?
एक बात जान लीजिये अगर आपको जल्दी लोन चाहिए तो ब्याज दर आपसे कंपनिया बढ़ाकर वसूलती हैं.
सरकारी बैंक में थोड़े अधिक समय लग सकता हैं
प्राइवेट बैंक में HDFC Bank and icici Bank तथा बंधन बैंक जल्दी लोन एप्रूव्ड करते हैं.
और सबसे फ़ास्ट, लोन app देती हैं मोबाइल से.
किस मोबाइल एप्लीकेशन से 20000 का लोन लेना ठीक रहेगा ?
Patym, phone pe, Ggogle pay, Navi loan app, Dhani app इत्यादि लोन देने वाली app पर विश्वास किया जा सकता हैं.
ध्यान दें की market में कई लोन देने offer करने वाली fraud app आ चुकी हैं उनसे जरा बचकर ही रहे.
ये app न तो NBFF द्वारा प्रमाणित होती हैं और न ही RBI द्वारा रजिस्टर्ड होती हैं.
क्या online लोन लेने पर सिविल स्कोर की आवश्यकता पड़ेगी ?
अगर आप बैंक से या NBFC company से लोन लेते हैं तो उसमें सिबिल स्कोर की जरूरत पड़ेगी. आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर हो तो कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली Loan app में सिबिल स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती हैं.
20000 का लोन आम आदमी को मिल सकता है क्या ?
जी बिलकुल गरीब आदमी हो या आम आदमी सभी को loan मिल सकता हैं. सरकार आपके लिए कई स्कीम चला रही हैं जिसमें मुद्रा loan बिज़नेस के लिए और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत loan पा सकते हैं. वैसे कई loan देने वाली मोबाइल app प्ले स्टोर पर हैं जो तुरंत loan प्रदान करती हैं.
20000 का लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए ?
देखिये अगर आपकी सैलरी 10000 मिनिमम हैं तो loan आसानी से मिलेगा. वैसे अगर आपके बैंक अकाउंट में कुछ पैसे हैं तो बैंक से ही आसानी से loan मिल जायेगा.
20000
H