(ऑफर 2024) महिला पर्सनल लोन कैसे लें ? mahila personal loan kaise le

4.7/5 - (31 votes)

Special offer mahila personal loan kaise len 2024 महिलाएं अब आसानी से किसी भी बैंक संस्थान से लोन ले सकती हैं। कई बैंक में महिला का खुदका नौकरीपेशा होना अनिवार्य होता है वहीं कई बैंकों में महिला अपने सह आवेदक के साथ भी लोन के लिए अप्लाई कर सकती है। जिसमें लोन राशि व उस पर लगने वाला ब्याज़ सह आवेदक के मासिक वेतन व उसके सिविल क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा।

Mahilaon ke liye personal loan

आज के लेख में हमने ऐसी कुछ खास बैंक संस्थान के बारे में जानकारी दी है जो आपको न्यूनतम लोन राशि से लेकर 30 लाख या उससे अधिक का लोन प्रदान कर सकती हैं। जिसका इस्तेमाल आप अपने निजी कार्यों की पूर्ति हेतु कर सकती हैं।

इसे पढ़ें :-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ?

1. टाटा कैपिटल

टाटा कैपिटल्स नौकरीपेशा, गैर नौकरीपेश एवं गृहिणियों सभी को लोन प्रदान करता है। इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी जमा करने की अवश्यकता नहीं है। गृहिणी अपने सह आवेदक के साथ ज्वाइंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं।

लोन राशि35 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि6 वर्ष तक के लिए
ब्याज़ दर10.99 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस2.75 प्रतिशत तक
आयु22 वर्ष से 58 वर्ष के बीच

इसे पढ़ें :-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है? 

योग्यताएं :

  • न्यूनतम मासिक आय आय 15000 होनी चाहिए।
  • किसी भी संस्थान में एक साल या उससे अधिक समय से कार्यरत होनी चाहिए।
  • अगर आप एक गृहिणी हैं तो लोन राशि आपके सह आवेदक की मासिक आय पर निर्भर करेगा।

आवश्यक दस्तावेज़ :

  • पहचान प्रमाण व निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप 
  • एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

2. आदित्य बिड़ला कैपिटल पर्सनल लोन

आदित्य बिड़ला बिना कोई सिक्योरिटी जमा किए तुरंत लोन की मंजूरी देता है। जिसे आप 12 से 36 महीने की समय अवधि में चुका सकती हैं।

इसे पढ़ें :-तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?

लोन राशि20 हज़ार रुपए से 2 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि12 से 36 महीने
ब्याज़ दर13 से 28 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस3 प्रतिशत तक
आयुन्यूनतम 22 वर्ष

3. मनीटैप

मनीटैप से लोन लेने के लिए महिला आवेदक की मासिक आय 30 बाज़ार रुपए होना चाहिए। वे भारत के दिल्ली, गांधीनगर, पंचकुला, पुणे, राजकोट, अहमदाबाद, आनंद, बैंगलोर, चेन्नई, चंडीगढ़, कोयंबटूर,, सिकंदराबाद, सूरत, वडोदरा, विजयवाड़ा, विज़ाग, जयपुर, मुंबई, मोहाली, एनसीआर, हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों में निवास करती हों।

इसे पढ़ें :-Axis Bank business loan कैसे लें

लोन राशि50 हज़ार या उससे अधिक
भुगतान अवधि12 से 60 महीने
ब्याज़ दर12.96 प्रतिशत तक
आयु23 वर्ष से 55 वर्ष तक

योग्यताएं :

  • महिला आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 30 हज़ार होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जॉब या बिजनस प्रूफ

4. एचडीएफसी बैंक

HDFC में लोन के लिए अप्लाई करना अब और आसान हो गया है। अब घर बैठे ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसे पढ़ें :-HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें 

अगर आपका बैंक में एकाउंट है तो आपको यह लोन कुछ ही घंटों के भीतर मिल जायेगा। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं है।

लोन राशि50 हज़ार रुपए से 40 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि12 से 60 महीने
ब्याज़ दर10.50 प्रतिशत से 20.40 प्रतिशत
प्रोसेसिंग फीस2.50 प्रतिशत तक
आयु21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच

योग्यताएं :

  • महिला नौकरीपेशा होना चाहिए या उनके पास आय का कोई स्त्रोत मौजूद होना चाहिए।
  • किसी भी कंपनी में कम से कम 2 साल तक कार्यरत रही हों।
  • अगर एचडीएफसी बैंक में सैलरी खाता है तो मासिक आय कम से कम 25 हज़ार रुपए होना चाहिए। अगर एचडीएफसी का अकाउंट नहीं है तो मासिक आय 50 हज़ार होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़ :

  • आधार, वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विगत 6 महीने के पासबुक जिसमें पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट हो
  • सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

5. क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन

क्लिक्स कैपिटल से आप 25 लाख रुपए तक लोन ले सकती हैं जिसके लिए आपको 15 मिनटों के भीतर मंजूरी मिल जाती है इसके लिए आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होती। ब्याज़ दरें व प्रोसेसिंग फीस महिला आवेदक की मासिक आय, सिविल क्रेडिट स्कोर जैसी चीजें पर निर्भर करती है।

इसे पढ़ें :-FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें-@3% interest rate

लोन राशि अधिकतम 25 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि12 से 48 महीने
ब्याज़ दर क्रेडिट स्कोर व लोन राशि पर निर्भर
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि के अनुसार
आयुन्यूनतम 20 वर्ष

योग्यताएं :मोबाइल से तत्काल 20000 का लोन कैसे लें

  • महिला आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • मासिक आय कम से कम 25 हज़ार होना चाहिए।
  • एक साल से कार्यरत हो जिसमें वर्तमान संस्थान में 6 महीने से काम कर रही हों।

आवश्यक दस्तावेज़ : 

  • लोन के लिए भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • आईडेंटिटी प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वर्तमान की पासपोर्ट साइज़ फोटो 

6. फुल्टर्न इंडिया 

फुल्टर्न से लोन लेने वाली नौकरीपेशा महिला आवेदक की न्यूनतम आय 20 से 25 हज़ार होनी चाहिए जिसमें में वर्तमान कंपनी में 6 महीने से काम कर रही हों। वहीं गैर नौकरीपेशा महिला की वार्षिक आय टैक्स कटौती के बाद कैलकुलेट की जायेगी।

इसे पढ़ें :-(1 मिनट में) बैंक में खाता कैसे खोलते हैं 

लोन राशि 1 लाख या उससे अधिक
भुगतान अवधि5 साल तक
ब्याज़ दर11.99 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस0 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक
आयु21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच

योग्यताएं :

  • महिला आवेदक किसी भी सरकारी गैर सरकारी विभाग में नौकरीपेशा हो या खुदका बिजनस करती हो।
  • मासिक आय न्यूनतम 20 हज़ार से 25 हज़ार या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • वर्तमान विभाग में कम से कम 6 महीने तक कार्यरत रही हों।

आवश्यक दस्तावेज़ :

  • आईडेंटिटी प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट (6 महीने का)
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप व फॉर्म 16
  • बिजनस का प्रमाण इनकम व फाइनेंशियल स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

7. बजाज़ फिनसर्व

बजाज़ फिनसर्व आपको केवल 24 घंटों के भीतर लोन राशि प्रदान कर देता है, बिना कोई सिक्योरिटी जमा किए। इसमें मूलधन को ब्याज़ के बाद चुकाने का ऑप्शन है जिसमें ईएमआई लगभग 45 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

इसे पढ़ें :-Bajaj फाइनेंस से लोन कैसे लें ?

लोन राशि 25 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि5 साल तक
ब्याज़ दर 13 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस4 प्रतिशत तक
आयु21 वर्ष से 67 वर्ष के बीच

योग्यताएं :

  • आवेदक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • महिला किसी भी विभाग में 1 साल से कार्यरत होनी चाहिए व उसकी मासिक आय कम से कम 22 हज़ार या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

विशेषताएं :

  • आईडेंटिटी प्रूफ (आधार, वोटर या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट व सैलरी स्लिप

निष्कर्ष

दोस्तों ये था हमारा आज का लेख जिसमें हमने बताया महिलाएं पर्सनल लोन कैसे लें के बारे में। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी फीडबैक लिखना भी न भूलें।