FlexSalary लोन एप से लोन कैसे apply करें ?Flexsalary loan App se loan Kaise le

1/5 - (1 vote)

Flexsalary loan App se loan Kaise le आज हम लोग फ्लेक्स सैलेरी लोन एप से पर्सनल लोन लेने का कंप्लीट तरीका जानेंगे |

जब भी हम लोगों को पैसे की इमरजेंसी होती है तो हम लोग या तो आस-पड़ोस या अपने जान-पहचान के पास जाते हैं | और पैसे के लिए मिन्नत करते हैं .लेकिन कोई पैसा आसानी से और जल्दी देना नहीं चाहता है .अब आप ही सोचिए इस स्थिति में आप का काम कैसे होगा |

तो इन्हीं परेशानियों को देखते हुए हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप 2 लाख तक का लोन अपने मोबाइल से 5 मिनट में ले सकते हैं |

दोस्तों जब आपको पैसे की सख्त जरूरत पड़े तो इस ऐप के माध्यम से लोन लेकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं | और जब काम हो जाए तो लोन चुका दे .इससे आपका काम भी हो जाएगा और किसी के सामने पैसे के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा .

FlexSalary loan app review in hindi

फ्लेक्स सैलेरी लोन एप इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक ऐप है जिसके माध्यम से आप 2 लाख तक का लोन अपने मोबाइल से 5 मिनट में ले सकते हैं |

यह ऐप Vivifi India Finance Pvt. Ltd. के अंतर्गत आती है और यह NBFC तथा आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है कंपनी है .इस ऐप को 10 लाख से ऊपर लोगों ने डाउनलोड किया है और इसका प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1* हैं |

इसे पढ़ें:- 1 हजार से लेकर 3 लाख का मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा

FlexSalary लोन एप्प से कितना लोन लें सकते हैं?

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस ऐप से कम से कम 5000 रुपए से लेकर अधिक से अधिक 2 लाख तक का लोन मिल सकता है |

FlexSalary लोन एप से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

यह ऐप पर्सनल लोन लेने के बाद आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम 10 महीना से लेकर अधिकतम 36 महीना तक का समय देती है .इस समय रेंज के अंदर जब आपके पास पूरा लोन का अमाउंट हो जाए आप कभी भी repayment कर सकते हैं | आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं किया जाएगा |

इसे पढ़ें:-ऑनलाइन सुरक्षित लोन सिर्फ ये app दे रहा हैं ?

Flex Salary लोन app का ब्याज दर 2024

फ्लेक्स सैलेरी लोन एप से यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इसके लिए इंटरेस्ट रेट मैक्सिमम- 36% परसेंट सलाना है, यानी कि यह महीने के हिसाब से -3% परसेंट होगा .और यह इंटरेस्ट रेट आपके लोन राशि के ऊपर भी डिपेंड करता है |

Flex Salary लोन app का प्रोसेसिंग चार्ज एंड हिडेन चार्ज कितना है?

इस ऐप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज ₹300 से लेकर ₹700 तक हैं | साथ ही साथ इसी राशि में है जीएसटी भी इंक्लूडेड है .यह प्रोसेसिंग चार्ज वन टाइम देना होगा इसके बाद जब भी आप लोग लेंगे तो उस पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं
लगेगा |

इसे पढ़ें:- student के लिए सबसे अच्छा लोन app ये हैं

FlexSalary लोन app की विशेषता

  • इस app से लोन लेना सुरक्षित और आसान है |
  • बिना डॉक्यूमेंट के इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है |
  • सस्ता इंटरेस्ट रेट है |
  • 2 लाख तक का लोन मिल सकता है |
  • वन टाइम अप्रूवल और किसी भी समय लोन ले सकते हैं |

Example:- आइए हम उदाहरण के द्वारा समझते हैं –

अगर आप लोन अमाउंट
=50000₹ हजार तक लेते हैं |
इंटरेस्ट रेट=33%
समय=10 month
वन टाइम प्रोसेसिंग चार्ज =750₹

टोटल लोन अमाउंट चुकाना होगा आपको =57605₹

आपका टोटल इंटरेस्ट रेट होगा =6855₹

इसे पढ़ें:-RBI जारी किया Fake loan app list

FlexSalary लोन एप्स से लोन लेने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए |
  • आपकी कम से कम 8000 सैलरी होनी चाहिए |

FlexSalary से लोन लेने के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा

  1. Identity proof के लिए( कोई एक ),आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड
  2. निवास प्रमाण ( address proof )
  3. Clear Selfie photo
  4. सिग्नेचर

इसे पढ़ें:-Bajaj Finance se loan Kaise le 

FlexSalary loan कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन

यदि आप फ्लेक्स सैलेरी लोन एप से लोन अप्लाई करना चाहते हैं ऑनलाइन तो स्टेट को फॉलो कीजिए –

  1. Flexsalary loan app को डाउनलोड करना होगा |
  2. फ्लेक्स सैलेरी लोन एप पर अकाउंट क्रिएट करना होगा |
  3. जरूरी डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा |
  4. वेरीफिकेशन के बाद आपको लोन अप्रूव किया जाएगा |

FlexSalary loan app कस्टमर केयर नंबर

एड्रेस : 5th Floor, Block C, Sanali Info Park, Road No: 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034.
Email us at:[email protected]

FAQ

फ्लेक्स सैलेरी एप से लोन कितने समय में अप्रूवल हो जाएगा ?

फ्लेक्स सैलेरी एप एक इंस्टेंट लोन प्रदान करता है जो कि लोन आवेदक का वेरिफिकेशन करने के बाद अधिकतम 48 घंटे के अंदर लोन का अप्रूवल हो जाता है. और यहां से लोन ऑनलाइन 24 घंटे में किसी भी समय अप्लाई कर सकते हैं.

Flex salary एप से लोन लेने पर ब्याज दर और भुगतान अवधि क्या होगी ?

फ्लेक्स सैलेरी एप से अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन अप्लाई करते हैं तो उस पर ब्याज दर की रेंज 18% to 54% सालाना रहेगी और लोन की भुगतान अवधि न्यूनतम 10 महीने से लेकर अधिकतम 36 महीने तक के लिए होगी.

फ्लेक्स सैलेरी एप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है ?

फ्लेक्स सैलेरी एप से लोन लेते हैं तो इस पर प्रोसेसिंग शुल्क 1250 रूपये साथ में जीएसटी जुड़ा हुआ है.

निष्कर्ष

आपको फ्लेक्स सैलेरी लोन एप के बारे में flexsalary loan App se loan Kaise le हमने विस्तार से बताया कि किस प्रकार से इस ऐप से आप 2 लाख तक का instant personal loan ले सकते हैं |

जब भी आपको cash की इमरजेंसी हो .तो आप इस ऐप से पैसे लेकर उसका इस्तेमाल कर सकते है और इस ऐप से लोन लेने में कोई झंझट भी नहीं है .लेकिन दोस्तों एक बात का हमेशा ख्याल रखिए इन एप से तभी लोन लीजिए जब आप लोन बाद चुकाने के योग्य हो और जितना जल्दी हो सके लोन लेने के बाद चुका दें अन्यथा फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |