(2024 में) Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन apply करें Bajaj Se Loan Kaise len

3.7/5 - (7 votes)

Bajaj Finance se loan Kaise le ( Bajaj personal loan) अगर आपको किसी प्रकार के पर्सनल कामों के लिए तत्काल पैसे की जरूरत है या पैसे की इमरजेंसी हैं तो बजाज फाइनेंस यानी कि Bajaj Finserv से पर्सनल लोन 25 लाख तक ले सकते हैं और तत्काल की जरुरतो को पूरा कर सकते हैं और यहाँ personal लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन होगा यानि की 2 मिनट के अंदर आपको Bajaj फाइनेंस से personal लोन मिल जाएगा .

लोन के प्रकार Personal लोन /(NBFC कम्पनी)
संस्था का नाम बजाज फाइनेंस /bajaj finserve
ब्याज दर सालाना 13 % से शुरू
लोन भुगतान अवधि अधिकतम 5 साल के लिए
processing शुल्क लोन राशी के 4 % +GST
लोन मिलेगा unsecured लोन होगा
Emi मंथली 1 लाख लोन पर मंथली Emi 1,140 Rs.

किस प्रकार ऑनलाइन अप्लाई करना है? जितनी भी इससे जुड़े जरूरी जानकारी हैं |
वह सारे इस आर्टिकल में बताए गए हैं | स्टेप बाय स्टेप सारी इनफार्मेशन दी गई हैं | ताकि आपको किसी प्रकार के लोन लेने में दिक्कत ना आए और इसके लिए आप पहले से अपने लगने वाले दस्तावेजों को अरेंज कर पाए ताकि लोन आसानी से मिले |

Bajaj Finance Se Loan Kaise le

बजाज फाइनेंस कंपनी नान फाइनेंस बैंकिंग कंपनी है या यह NBFC है .जिसके माध्यम से यह भारत के लोन आवेदकों को कई प्रकार के लोन जैसे -पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि उपलब्ध कराता है |

ज्ञात हो की बजाज फाइनेंस का यह लोन unsecured लोन होगा | यानी कि इस लोन को लेने के लिए अपने संपत्ति या किसी तरह की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी .

आपको सिर्फ कम्पनी द्वारा तय योग्यताओं और शर्तो को पूरा करना हैं और आपके credit रेटिंग, सिविल स्कोर, इत्यादि के विवरण के आधार पर आपको लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |

Table of Contents

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के बारे में प्रमुख बातें

जरुर पढ़ें :-तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

बजाज फाइनेंस कंपनी से आप कम ब्याज दर पर अधिकतम 25 लाख तक का पर्सनल लोन वह भी फ्लैक्सिबल अवधि के साथ ले सकते हैं | और आप अपने जरूरत के कामों को कर सकते हैं |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • अनसिक्योर्ड लोन मिलता है यानी किसी प्रकार की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है |
  • 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके अकाउंट में मिल जाएगी |
  • लोन राशि अधिकतम 25 लाख तक ले सकते हैं |
  • सिर्फ ब्याज का भुगतान करना है और आपके personal लोन के princple amount कम होते जाएगी
  • फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि उपलब्ध है |
  • ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
  • 1 लाख लोन पर EMI हर महीने 1140₹ कटेगा |
  • कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी |
  • अगर आप पहले से बजाज फाइनेंस के प्री अप्रूव्ड कस्टमर है तो लोन आपको 20 मिनट में ही मिल जायेगा |

यह भी पढ़े :-बिना अधिक तामझाम के PNB बैंक से पर्सनल लोन कैसे apply करें ?

बजाज पर्सनल लोन के लिए योग्यता मानदंड

  1. भारतीय नागरिक होने चाहिए |
  2. आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 67 वर्ष की होनी चाहिए |
  3. रोजगार के मामले में आप MNC कंपनी में या प्राइवेट कंपनी में या सरकारी कर्मचारी हैं या अपना खुद का कोई काम करते हैं | बिजनेस करते हैं योग्य है |
  4. आपक सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होगा तो लोन आसानी से मिल जाएगा |
  5. आप की मासिक सैलरी 22000 हो या आप के निवास स्थान के आधार पर भी तय किया जाएगा |

बजाज लोन पर ब्याज दर

जरुर पढ़ें :-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ? 

बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finserv personal loan ) अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इस पर लगने वाला ब्याज दर 13% सालाना दर के हिसाब से शुरू होता है |

Bajaj फिनसर्व से लोन राशि कितनी मिलेगी

आपको लोन राशि के रूप में अधिकतम 25 लाख तक का लोन मिल सकता है | और न्यूनतम आपके जरूरत के अनुसार जितनी आवश्यकता होगी उतना लोन आसानी से प्राप्त होगा Bajaj Finance se loan Kaise le

लोन की भुगतान अवधि

दोस्तों लोन की भुगतान अवधि बजाज फाइनेंस में फ्लैक्सिबल है और यह सामान्य रूप से 5 वर्षों के लिए आता है |

सिबिल स्कोर

पर्सनल लोन के लिए सिविल score के मामले में आपका अगर सिविल score 750 या इससे अधिक है तो आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी |

जरुर पढ़े :-Shriram Finance से 2 मिनट में लोन प्राप्त करें

लोन के लिए दस्तावेज

पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज उसमें सबसे महत्वपूर्ण होते हैं जिसकी जानकारी आपको पहले होनी चाहिए जिससे आप पहले से अरेंज कर पाए अपने डॉक्यूमेंट |

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट – Aadhar card / PAN card / driving licence / voter ID card / passport
  • कर्मचारी आईडी कार्ड हो तो |
  • आपके बैंक के पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप लगेगी |
  • अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो पिछले 3 महीने के बैंक का अकाउंट का स्लिप लगेगा |
  • इसके अलावा जो भी डाक्यूमेंट्स आपसे डिमांड किए जाएंगे क्योंकि यह व्यक्ति के प्रकार पर भी निर्भर करता है |

लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

पर्सनल लोन लेने के मामले में सबसे मुख्य बातें होती प्रोसेसिंग शुल्क को जानना | अगर इसमें कंपनी की तरफ से पारदर्शिता हो | तो आवेदक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है |

लेकिन कोई NBFC या बैंक अपने प्रोसेसिंग शुल्क को छुपा लेते हैं | और कई गुना अधिक राशि वसूलते हैं | जिसके वजह से आवेदक के साथ धोखा हो जाता है | इसलिए आपको पहले जानकारी होनी चाहिए |

अगर आपको बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेते हैं | तो आपने जितने राशि लोन के रूप में ली है | उस राशि का 4% + GST लगेगा |(Bajaj Finance Se Loan Kaise le)

जरुर पढ़े :-Hero Fincorp से loan लेने के लिए सिर्फ ये करें

Bajaj Finance लोन के लिए आवेदन

दोस्तों आवेदन करने के लिए बता दें कि बजाज फाइनेंस कम्पनी एक NBFC कंपनी है | जो कि ऑनलाइन ही सारे कार्यों का संचालन करती है इसलिए आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं तो आइए तरीका जानते हैं

इसके अलावे बड़े-बड़े शहरों में इसके ब्रांच भी उपलब्ध है | वहां पर आप विजिट भी कर सकते हैं |

ऑनलाइन सबमिट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें

  1. Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  2. वेबसाइट click here
  3. पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे |
  4. एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमें अपनी जानकारी भरें |
  5. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ENTER करें |
  6. इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP जाएगा ,एंटर करें और सत्यापित करें |
  7. अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट तथा इनकम प्रूफ का विवरण दर्ज करें |
  8. लोन के प्रकार चुनें और सबमिट कर दें |
  9. कुछ समय बाद आपको बजाज फाइनेंस के अधिकारी के तरफ से कॉल आएगा |
  10. वेरीफाई हो जाने पर 20 मिनट के अंदर में आपके खाते में लोन राशि मिल जाएगी |

Bajaj Finance लोन कस्टमर केयर नंबर

बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर Bajaj Finance Se Loan Kaise le

Find below Bajaj Finserv Customer Care number:

+91 8698010101

Please remember to keep your 7-digit customer ID handy if you are calling from non- registered mobile number. Bajaj Finance Se Loan Kaise le

bajaj finserv loan

Faq

बजाज फाइनेंस का पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड होता है ? यह क्या हैं ?

जान लीजिये की आप अगर bajaj फाइनेंस से personal लोन लेते हैं तो यह personal लोन unsecured लोन होगा जिसमे किसी भी प्रकार की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी और समान्य रूप से किसी भी बैंक से personal लोन लेते हैं तो वह unsecured लोन की श्रेणी में ही आता हैं |

बजाज फाइनेंस से कितना लोन ले सकते हैं ?

बजाज फाइनेंस से आप अधिकतम 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं |

बजाज finserve से personal लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

अगर आपका सिविल score 750 या उससे अधिक है | तो लोन आपको आसानी से मिलेगा |

बजाज फाइनेंस किस प्रकार की लोन कंपनी है ? क्या यह एक बैंक हैं?

बजाज फाइनेंस एक नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनी है | जो कि अलग-अलग प्रकार के लोन देती है |

बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा ?

बजाज पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दरें सालाना के हिसाब से 13 % से शुरू है |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन लेने पर Emi कितना देना होगा ?

अगर आप 1 लाख तक का लोन लेते हैं तो मंथली Emi 1,140₹ लगेगा |

13 thoughts on “(2024 में) Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन apply करें Bajaj Se Loan Kaise len”

Leave a Comment