ऐसे तुरंत मिलेगा SBI से E-Mudra लोन कैसे Apply करें, स्कीम डिटेल्स 2024 Sbi E Mudra loan in Hindi

4.3/5 - (43 votes)

Step by step प्रोसेस SBI e-mudra loan in Hindi-2024 sbi mudra loan apply:- अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या पुराने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो अपने व्यापार को sbi e-मुद्रा लोन की सहायता से एक नया आयाम दे सकते हैं | लेकिन आपको एसबीआई बैंक के तहत मुद्रा लोन कैसे मिलेगा पढ़िए पूरा आर्टिकल

Note :-इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एसबीआई से e-mudra लोन आसानी से apply कर पाएंगे .इसमें स्टेप by स्टेप apply करके बताया गया हैं एवं इससे जुड़ी सभी नियमो की जानकारी वर्णित हैं .

एसबीआई से मुद्रा लोन लेने पर बहुत से बेनिफिट भी मिलने वाले हैं जो अन्य बैंकों में नहीं है और ब्याज दर भी कम लगेगा लेकिन तुरंत अप्रूवल कैसे मिले इसकी जानकारी के लिए पूरे आर्टिकल आपको पढ़ना चाहिए जिससे आप भली भांति परिचित हो सके sbi mudra loan datails

important Notice -see below in image

mudra loan gov update notice
योजना का नाम e-mudra loan
लोन संस्था SBI बैंक
अधिकतम लोन राशी 10 लाख
लोन का प्रकार Business लोन
sbi e मुद्रा लोन ब्याज 7.30% yearly
Aleart :- मुद्रा लोन लेते वक्त किन गलतियों को नहीं दोहराना है जो कि मुद्रा लोन के रिजेक्ट होने का कारण बन जाता है पूरे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है.

इसे पढ़े:- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन क्या हैं ? कैसे aaply करें

नए तरीके से एसबीआई मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करना है ? ताकि तुरंत अप्रूवल मिल सके | मुद्रा लोन क्या है? और एसबीआई से ही मुद्रा लोन क्यों लें? आखिर क्यों मुद्रा लोन रिजेक्ट हो जाता है? sbi mudra loan 59 minutes

आपको एसबीआई से ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है? वर्तमान में ब्याज दरें कितनी चल रही है ? प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगेगा? और एसबीआई मुद्रा लोन से रिलेटेड नया अपडेट कौन सा है? इसकी जानकारी पूरी सम्मिलित की गई |

SBI e mudra loan in Hindi

Table of Contents

SBi e-mudra लोन की डिटेल्स 2024

जो व्यक्ति (msme) छोटे व्यापार, मध्यम व्यापार, या लघु मध्यम (SME ) व्यापार शुरू करना चाहते हैं ? या अपने पुराने बिजनेस का आगे विस्तार करना है लेकिन पैसे नहीं है ? वे लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत 10 लाख तक का लोन एसबीआई बैंक के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए apply कर सकते हैं |

इसे पढ़े :- ब्यापार शुरू करने के लिए SBI से से बिज़नेस लोन ऐसे apply करें

अब चुकी मुद्रा लोन की राशि बैंकों के माध्यम से ही दिया जाना है | ऐसे में अगर आप एसबीआई बैंक से लोन लेते हैं तो इस पर जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ लोन मिलेगा अन्य कई रियायते भी देखने को मिलेंगी |

सुचना :- क्या मुद्रा लोन डायरेक्ट सरकार से नहीं मिल सकता ?

सबसे पहली बात मुद्रा लोन नए व्यापार को खोलने के लिए या छोटे बड़े व्यापारियों के लिए Micro-Units Development and Refinance Agency (MUDRA). प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत 10 लाख का ऋण प्रदान करने की योजना है | लेकिन इस राशि का आवंटन सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक के माध्यम से ही किया जाना है |

ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए इसके ब्याज दरों में रियायत भी देखने के लिए मिलेगी आप आसानी से लोन ले पाएंगे और आपको किसी अन्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा |

इसे पढ़े :-2024 में नया business शुरू करने के लिए लोन कैसे लें ?

Note :- अगर आप एसबीआई से e-mudra लोन लेते हैं तो ब्याज दरें फिक्स नहीं होती है यह आरबीआई के के द्वारा समय-समय पर चेंज किया जाता है | इससे मुद्रा लोन लेने वाले आवेदकों को हमेशा लाभ मिलता है |

एसबीआई से e-mudra लोन लेने पर खासकर स्टूडेंट वर्ग के लोग और महिलाओं को विशेष छूट का लाभ मिलता है | इन लोगों को e मुद्रा लोन का जल्दी अप्रूवल मिल जाता है ब्याज दरों में रियायत का भी प्रावधान है |

SBI e मुद्रा लोन में New Update क्या है ?

New update :- सरकार द्वारा लिए गए नए निर्णय के अनुसार अब केंद्र छोटे व सीमांत व्यापारियों के बिजनेस को बढ़ाने अथवा स्टार्टअप शुरू करने के लिए 20 लाख तक का व्यापार लोन प्रदान करेगी।

source link

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत स्पेशल पैकेज की घोषणा की है। इसमें सरकार ने छोटे-छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए शिशु मुद्रा लोन में कुछ नए फेरबदल किए हैं। अब लाभार्थी को इस योजना के तहत 2% की लोन में छूट प्रदान की गई हैं।

इसे पढ़े:-axis बैंक से बिजनेस लोन apply कैसे करें

mudra loan financial report details by gov.

भारत सरकार के तरफ से जारी किये गये रिपोर्ट में आप देख सकते हैं की किस-किस फाइनेंसियल इयर में कितने लोगो ने e-मुद्रा लोन का लाभ लिया .

mudra-loan-details
mudra-loan-details

e-mudra लोन कितने प्रकार का है?

अब जब आप ई मुद्रा लोन एसबीआई बैंक से लेने के लिए जा रहे हैं तो उसके कितने प्रकार है ? इसकी भी आपको जानकारी होनी चाहिए –

Prdhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY) जो की मुद्रा लोन के अंतर्गत हैं | e-मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को माननीय prdhanmantri नरेंद्र modi जी के द्वारा शुरू की गई थी | इसका उद्देश्य  non-corporate, non-farm small/micro enterprises. को 10 लाख का business लोन देना हैं | इसके माध्यम से कम पूंजी वाले लोग भी अपना ब्यवसाय खोल सकते हैं |

इसे पढ़िए :- तुरंत 100000 का लोन कैसे लें? ऐसे apply करें

मुद्रा लोन को 3 केटेगरी में बाटा गया हैं |

sishu mudra loan
sishu mudra loan

शिशु मुद्रा लोन– इसके अंतर्गत आपको ऋण की राशी 50000 हजार तक मिलेगी |

kishore e mudra loan details
kishore e mudra loan details

किशोर मुद्रा लोन-इसमें 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं |

tarun e mudra loan
tarun e mudra loan

तरुण मुद्रा लोन– और इसके अंतर्गत आप 5 लाख से लेकर 10 लाख तक लोन ले सकते हैं |

इसे पढ़िए :-बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें (मात्र 2 मिनट में)

SBI Mudra Loan Lene Ka Process

दोस्तों, अगर आप SBI Mudra Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि हमने नीचे कुछ विशेष तरीकों का वर्णन किया है, जिसको पढ़कर आप यह बहुत अच्छी तरह से कैसे समझ सकते हैं कि एसबीआई मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें ? जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सके।

एसबीआई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई के प्रोसेस बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि SBI में आपका Bank Account कम से कम में 6 महीने पुराना होना चाहिए और सबसे बड़ी बात यह है कि आप SBI Mudra Loan के अंतर्गत तुरंत ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और अधिक से अधिक आपको एक लाख रुपए का लोन प्राप्त हो सकता है,

लेकिन आपको ₹50000 से अधिक का लोन प्राप्त करने के लिए बैंक में जाना पड़ेगा, तो आप बहुत आसानी से SBI Mudra Loan के अंतर्गत ₹50000 तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो आइए बताते हैं कि SBI Mudra Loan Apply करने का प्रोसेस क्या है।

#1. Official Website पर जाएं

सर्वप्रथम आपको SBI Mudra Loan के Official Website पर चले जाना है यदि आप चाहें तो डायरेक्ट इस लिंक पर https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra क्लिक करके SBI Mudra Loan के Official Website पर पहुंच सकते हैं।

SBI Mudra Loan के Official Website पर पहुंच के पश्चात आपको एक Proceed For e Mudra का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और Next Page पर चले जाएं।

#2. Details पढ़ लें

Proceed For e Mudra के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको से संबंधित कुछ जानकारी मिलेगी, तो आप उस जानकारी को,Hindi या English भाषा में पढ़ सकते हैं।

वैसे, हम आपको बता दें कि आपको SBI Mudra Loan के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए केवल Aadhar card, pan card, bank detail की आवश्यकता पड़ेगी, तो आपको इतनी सब जानकारी पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और आपको नीचे दिखाई दे रहे OK के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

#3. Language select करें

Ok के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Language select करना है, तो आप अपने अनुसार कोई एक भाषा सेलेक्ट करके नीचे दिए हुए Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें, इससे अधिक नए पेज पर चले जाएंगे।

#4. Mobile Number Enter करें

Language select करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप जिस पेज पर विजिट करेंगे, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात नीचे आपको कैप्चा दिखाई देगा, तो उस कैप्चा को आप भरकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#5. OTP Verify करें

जब आप मोबाइल नंबर दर्ज करके captcha भरने के पश्चात Verify के ऑप्शन पर क्लिक किए होंगे, तो आप जो मोबाइल नंबर दिए हैं उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, तो आप OTP को दर्ज करके Verify OTP क्या ऑप्शन पर क्लिक करें।

#6. Aadhar Card संबंधित जानकारी दें

OTP Verify हो जाने के पश्चात आपसे पूछा जाएगा कि Are You Ready To Share Your Aadhar Detail? और साथ में आपको Yes/No का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Yes पर क्लिक करें।

#7. Term & Condition पढ़े

जैसे ही आप Yes के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने Term & Condition का एक पेज ओपन हो जाएगा, तो आप उसे सावधानी पूर्वक पढे और I Agree के Option पर क्लिक कर देना है।

#8. Aadhar Number दर्ज़ करें

Agree करने के पश्चात आप अपना Aadhar Number दर्ज़ करना है, तो आप उसे सावधानी पूर्वक दर्ज कर के नीचे दिखाई दे रहे Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#9. Enter OTP

जब आप आधार कार्ड दर्ज करके generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको फिर से एक OTP प्राप्त होगा और वह OTP आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Verify करे।

#10. Account Number & Loan Amount दर्ज़ करें

इतनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात आप SBI का Bank Account Number दर्ज करें, क्योंकि SBI Mudra loan के माध्यम से SBI के customer को ही लोन मिलेगा, तो Account Number दर्ज करने के पश्चात आपको नीचे Loan Amount दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा,

तो आप ₹50000 के अंदर लोन अमाउंट दर्ज करें, क्योंकि हमने पहले ही आपको इस बात की जानकारी दी है कि SBI Mudra loan के माध्यम से अधिक से अधिक ₹50000 तक का लोन प्राप्त होगा इससे ज्यादा कलम प्राप्त करने के लिए आपको बैंक शाखा पर जाना पड़ेगा,

तो Loan Amount दर्ज करने के पश्चात आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#11. Personal Detail दर्ज़ करें

किसी भी व्यक्ति को लोन प्राप्त करने के लिए अपने कुछ पर्सनल डिटेल देने पड़ते हैं, तो आपको Personal Detail में Pan Card Number (जो पहले से ही दर्ज़ रहेगा), Academic Qualification, House Ownership, Monthly Income, Number Of Dependent Member In The Family के के बारे में जानकारी दे देना है।

#12. Community Details दर्ज़ करें

Personal Detail दर्ज़ कर देने के पश्चात आपके सामने Community Details का ऑप्शन ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Social Category, Miner Community दर्ज कर लेना है और फिर आपको नीचे दिए दिखाई दे रहे Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#13. Business detail दर्ज़ करें

Community Details दर्ज करने के पश्चात आपके सामने Business detail का ऑप्शन ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Business Name, Business Start Date, Business

Category जैसे डिटेल दर्ज करना है।

#14. Business Address दर्ज़ करें

Business detail के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपके सामने Business Address कैप्शन ओपन हो जाएगा, तो उसमें अपने बिजनेस का लोकेशन से संबंधित जानकारी देनी होगी सामान्य तौर पर आप जहां पर बिजनेस किए हैं वहां का Address दर्ज करना है।

#15. Business Related Other Detail

जब आप बिजनेस संबंधित ऊपर दिए हुए डिटेल को दर्ज कर लेंगे, तब आपसे बिजनेस संबंधित कुछ अन्य जानकारियां भी पूछे जाएंगे, तो आप उन उन जानकारियों को भी दर्ज करें। सामान्य रूप से आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से समझ सकते हैं कि बिजनेस संबंधित और कौन सी जानकारियां दर्ज करनी है।

#16. Business sales

बिजनेस से संबंधित इतनी जानकारी देने के पश्चात आपको Business से संबंधित sales के बारे में भी जानकारी देनी है, तो आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से यह जान जान सकते हैं कि Business sales में आपको किस प्रकार की जानकारी देनी है?

#17. Loan Approved

जब आप ऊपर दिए हुए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक और अच्छे से दर्ज कर लेंगे, तब आपके सामने Loan Approved संबंधित एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Congratulation देने के साथ-साथ आपको यह भी जानकारी दी जाएगी की आप कितने रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं,

तो इसके पश्चात आप नीचे दिए हुए I have Read Term & Condition पर Tick Mark कर लेना है। इसके बाद आपको Proceed To eSign के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#18. I Agree

Proceed To eSign के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको Term & Condition के बारे में जानकारी मिलेगी, तो आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर I Agree क्या ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद आप loan के लिए अप्लाई किए हुए फॉर्म को डाउनलोड कर ले और उसे सुरक्षित रखें।

#19. eSign through OTP

इसके बाद आपके सामने फिर से एक eSign through OTP का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करने के पश्चात आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा तो आप उस OTP को दर्ज करके वेरीफाई करें।

#20. Proceed करें

इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको अंत में एक Proceed का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके द्वारा अप्लाई किया हुआ लोन आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा।

#21. Congratulation

Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Congratulation के साथ आपको यह जानकारी दी जाएगी कि आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुंचा दिया गया है।

SBI मुद्रा लोन का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है?

  • नया बिजनेस खोलने के लिए |
  • या अपने पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए
  • कृषि से संबंधित उपकरण खरीदने के लिए |
  • दुकान खोलने के लिए |
  • सेल्फ-प्रोपराइटर व्यवसाय |
  • पार्टनरशिप व्यवसाय |
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां व्यवसाय |
  • माइक्रो उद्योग व्यवसाय |
  • मरम्मत की दुकानें व्यवसाय |
  • ट्रकों के मालिक |
  • खाने से संबंधित व्यवसाय |
  • विक्रेता (फल और सब्जियां) |
  • इसके अलावा भी और बिजनेस में |

SBI e-mudra लोन की विशेषताएं

ऐसे में अगर आप देश के, सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई से अगर आप मुद्रा लोन लेते हैं तो आवेदक को निश्चित लाभ प्राप्त होगा |

इसे पढ़े:-बहुत ही कम ब्याज पर sbi बैंक से home लोन कैसे लें

  • ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है |
  • कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा |
  • sbi मुद्रा लोन लोन कॉलेटरल फ्री है |
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा |
  • ब्याज दरों में रियायत |
  • ब्याज दरें आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार तय की जाती है | ऐसे में आवेदक को बेनिफिट मिलेगा |
  • महिलाओं के लिए विशेष छूट |

SBI e-mudra लोन के लिए योग्यता

आपके लिए जानना बेहद आवश्यक है कि एसबीआई से, जब आप मुद्रा लोन अप्लाई करना चाह रहे हो | तो उसके द्वारा तय किए गए पात्रताओं को भी पूरा करना होगा –

  1. आप भारत के स्थाई निवासी हो |
  2. आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष है |
  3. एसबीआई बैंक में आपका बचत खाता या चालू खाता होना चाहिए |
  4. पहले आपने किसी भी एमएसएमई लोन का फायदा ना उठाया हो |
  5. किसी दूसरे बैंक से उस समय आप बिजनेस लोन ना ले रहे हो |
  6. बैंक से आधार कार्ड और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
  7. आप किसी बिजनेस को खोलना चाहते हैं या पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हो |
  8. बिजनेस खोलने का प्रमाण होना चाहिए |

SBI e Mudra loan ही क्यों चुने?

देखिए एसबीआई से लोगो द्वारा मुद्रा लोन चुनने के कई प्रमुख कारण है | सबसे पहला कि यह देश के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है |

इसे पढ़िए :-कम टाइम में TATA कैपिटल से लोन कैसे लें apply करने का तरीका

इस बैंक में ब्याज दरें, अन्य बैंकों के मुकाबले काफी कम है | इसमें आप शिशु मुद्रा लोन के तहत 50 हजार तक का लोन तुरंत ले सकते हैं | इसके लिए online या नजदीकी ब्रांच में जाकर के अप्लाई कर सकते है | और खास बात यह है की एसबीआई से मुद्रा लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगता है |

SBI e mudra लोन पर ब्याज दर

सबसे महत्वपूर्ण है यह | अगर एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेते हैं | तो उस पर लगने वाले ब्याज दर 7.30% सालाना की दर से लागू होता है |

जरुर पढ़े :- sbi बैंक से पढाई के लिए लोन कैसे लें

Note :- इस ब्याज दर में नई गाइडलाइन के अनुसार परिवर्तन होते रहता है |

SBI e mudra लोन राशि कितनी मिलेगी?

sbi 50000 mudra loan

सबसे महत्वपूर्ण सवाल है , की जब आप एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेने के लिए जाएंगे तो आपको कितनी लोन की राशि approved हो सकती हैं |

तो अगर मोटा मोटी बात करें तो आप को न्यूनतम 50000 से लेकर के अधिकतम 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलेगा.

50000 से लेकर के दो लाख तक का मुद्रा लोन शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत मिलेगा |

Note :- अगर आपका एसबीआई बैंक में चालू खाता या बचत खाता है | तो आपको 50000 तक का लोन जल्दी मिल जाएगा | बिना किसी अधिक दस्तावेज के | इसके लिए आप online भी आवेदन कर सकते हैं |

वही दो लाख से लेकर के 5 लाख तक का लोन किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत मिलेगा |

और बात करें 5 लाख से ₹10 लाख तक का लोन ,आपको तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत मिल जाएगा |

SBI e mudra लोन की भुगतान अवधि

अगर आप एसबीआई बैंक से किसी भी स्कीम के अंतर्गत मुद्रा लोन लेते हैं | तो उसके लिए समय अवधि यानी कि मुद्रा लोन के भुगतान की अवधि 3 सालों से लेकर के 5 सालों तक के लिए मिल जाएगी |

SBI e mudra लोन के लिए सिबिल स्कोर

अगर आप एसबीआई से मुद्रा लोन लेते हैं तो इसमें CIBIL score भी अहमियत रखती है लेकिन इसमें अधिक मायने आपका बिजनेस प्लान रखता है | अगर बैंक को लगेगा कि आपके बिजनेस प्लान में दम है और आप बाद में पैसे चुका पाएंगे तो आपको वे लोग लोन तुरंत अप्रूव कर देंगे |

cheak करें:- आसान sbi लोन emi कैलकुलेटर

और अगर आपका सिविल एसकोर 700 या उससे ऊपर हो तो एसबीआई से e-mudra लोन मिलने के चांस बढ़ जाएंगे |

SBI e mudra लोन के लिए दस्तावेज

अगर आप एसबीआई बैंक से e-mudra लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं | तो उसके लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • बचत / चालू खाता संख्या और बैंक शाखा का विवरण
  • व्यवसाय का प्रमाण (नाम, शुरू करने की तिथि और पता)
  • UIDAI- आधार नंबर (बैंक अकाउंट के साथ अपडेट होना चाहिए)
  • सामुदायिक विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
  • अपलोड करने के लिए अन्य जानकारी जैसे: GSTN और UDYOG आधार
  • दुकान और प्रतिष्ठान और बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रमाण
  • दस्तावेज़ शामिल हो सकता है: हाल ही में टेलीफोन या बिजली बिल, संपत्ति टैक्स रसीद, वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, और एक सरकारी अथॉरिटी , स्थानीय पंचायत या नगर पालिका द्वारा जारी प्रमाण पत्र, अन्य।

या इसके अलावे निचे दिए गये सिर्फ किसी एक को

  • बैंकस्टेटमेंट: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन (Mudra Loan) लेने वाले को अपने मौजूदा बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, यदि कोई हो, उपलब्ध कराना होता है।
  • प्राइस कोटेशन्स: आवेदन के समय मशीनरी और अन्य वस्तुओं की लिस्ट व उनकी कीमत की जानकारी, जो व्यवसाय के लिए खरीदी जानी है, देनी होगी।।
  • फोटोग्राफ: आवेदकों को उनकी हालिया तस्वीर की दो कॉपी प्रदान करनी हैं। फोटो 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • कैटेगरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुद्रा लोन लेने वाले को SC, ST, OBC या अल्पसंख्यक समूह का हिस्सा होने का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए, यदि लागू हो।
  • बिज़नस ID और पता: इसमें लाइसेंस, रजीस्टर्ड प्रमाणपत्र और लीज या किराए के समझौतों की कॉपी, या अन्य दस्तावेज शामिल हो सकते हैं जो व्यवसाय के मालिक, पहचान और पते की जानकारी हो। उद्योग आधार मेमोरेंडम वाले व्यवसाय भी इसे प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • बिक्री दस्तावेज: मौजूदा व्यवसाय को करेंट फाइनेंशियल वर्ष के लिए बिक्री की जानकारी देनी होगी। डेटा अप टू डेट (यानी आवेदन जमा करने की तारीख तक) होना चाहिए।

SBI e mudra लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

आपके लिए खुशखबरी है कि अगर आप एसबीआई से 50000 का e-mudra लोन लेते हैं | तो उस पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा वही 50000 से लेकर 10 लाख तक की लोन राशि पर 10% परसेंट मार्जिन लगेगा |

जरुर पढ़ें :- बाइक खरीदने के लिए लोन ऐसे apply होता है

SBI e mudra लोन के लिए आवेदन

sbi बैंक से e मुद्रा लोन के किये aaply या तो ऑनलाइन अप्लाई या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं | sbi mudra loan status चेक करने के लिए sbi के ऑफिसियल साईट पर जाना होगा |

आपको बता दें कि अगर आप 50000 से लेकर के एक लाख तक का e-mudra लोन एसबीआई बैंक से लेना चाहते हैं | तो आप ऑनलाइन अप्लाई आसानी से कर सकते हैं |

और वही अगर एक लाख से लेकर के 10 लाख तक का आप e-mudra लोन लेना चाहते हैं | तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी एसबीआई के ब्रांच में विजिट करना होगा | sbi mudra loan form pdf वहां से भी मिल जायेगा |

एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई

जिन आवेदक का एसबीआई बैंक में चालू खाता या बचत खाता है पहले से है | और 50000 से लेकर के एक लाख तक का मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
और आपको 10 लाख तक मुद्रा लोन चाहिए तो अपने नजदीकी ब्रांच में विजिट कीजिये |

  1. दिए गए लिंक के माध्यम से एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
  2. apply online –click
  3. मेनू में मुद्रा लोन ऑप्शन पर क्लिक और प्रोसीड करें |
  4. इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल करके आएगा |
  5. उस एप्लीकेशन फॉर्म में केवाईसी के साथ जरूरी पीडीएफ डॉक्यूमेंट को सबमिट करें और प्रोसीड पर क्लिक कर दें |
  6. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ओटीपी द्वारा वेरीफाई करें |
  7. इसके बाद आपकी सारी जानकारी वेरीफाई हो जाने के बाद इसकी update आपको s.m.s. के द्वारा प्राप्त होगी |
  8. पूरे प्रोसेस कंप्लीट होने में 30 दिनों का लगभग समय लग जाता है |
  9. जब आपका लोन अप्रूव हो जायेगा, तब आपको लोन की राशि आपकी अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी |

जरुर पढ़ें :- बुढ़ापे के लिए sbi से पेंशन लोन ऐसे apply हो रहा है

एसबीआई मुद्रा लोन ऑफलाइन अप्लाई

  1. इसके लिए अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच visit करें और आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ बैंक में जाएं और बैंक अधिकारी से बात करें |
  2. साथ में आप जिस बिजनेस को खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं | उसकी पूरी जानकारी, उसका प्लान, डीपीआर रिपोर्ट साथ में ले जाएं |
  3. मैनेजर देखेंगे अगर सभी जानकारी सही पाई गई और आप नियम और शर्तों को पूरा करेंगे | तो लोन आपका अप्रूव कर दिया जाएगा |
  4. और लोन की राशि करीब 1 महीना के अंदर आपके अकाउंट में credit कर दी जाएगी |

Sbi e mudra loan कस्टमर केयर नंबर

दोस्तों अगर आपको किसी प्रकार की sbi मुद्रा लोन के नियम को समझने में दिक्कत आ रही है, तो आप कस्टमर केयर से जरूर बात कर ले :sbi mudra loan customer care number

Call SBI’s 24X7 helpline number i.e. 1800 1234 (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free),1800 2100(toll-free) or 080-26599990.

Faq

क्या SBI बैंक से 50000 का e-mudra लोन ले सकते हैं?

जी हां, अगर आप पहले से एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो | आप एसबीआई बैंक से 50000 तक का e-mudra लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं | यह मुद्रा लोन की राशि शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत प्राप्त होगी | और इसमें एक या 2 दिन के अंदर में अप्रूवल मिल जाता है |

अधिकतर लोगो का मुद्रा लोन क्यों रिजेक्ट होता है?

एसबीआई मुद्रा लोन रिजेक्ट होने के निम्न कारण है-
बैंक के नियम और शर्तों को पालन नहीं करना |
अपने बिजनेस के बारे में पूरे प्लान और डीपीआर रिपोर्ट नहीं बनाना |
आवश्यक दस्तावेजों को न जमा करना |
खुलने वाले बिजनेस का भविष्य में अच्छा ग्रोथ नहीं होना |

sbi e-mudra लोन का ब्याज दर कितना चल रहा है?

वर्तमान समय में अगर आप एसबीआई बैंक से e-mudra लोन लेते हैं तो यह सालाना 9.45% ब्याज दर से चल रहा है |

कौन लोग मुद्रा लोन लेने के लिए पात्र माने जाएंगे?

जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है ,और अपना कोई नया व्यवसाय खोलना या अपने पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं वे इस लोन को ले सकते हैं |

क्या शहर के लोग एसबीआई से ही मुद्रा लोन ले सकते हैं ?

जी हां, एसबीआई e-mudra लोन शहर के लोगो को और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो यानि की दोनों के लिए प्रावधान किया गया है |

एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन का अप्रूवल मिलने में कितने दिन का समय लग जाएगा ?

एसबीआई से e-mudra लोन लेने में 1 से 2 महीने का समय अमूमन लग जाता है | अगर आपका स्टेटस अच्छा है या कहीं बैंक में जान पहचान है | तो यह जल्दी अप्रूवल मिल जाता है |

Conclusion :-अपनी सी एक बार कस्टमर केयर से या ब्रांच में विजिट करके जानकारी जरूर लें क्योंकि इससे स्कीम में समय-समय पर बदलाव आते रहता है तो यह जानकारी आपको ब्रांच में ही यह कस्टमर केयर के द्वारा ही मिल पाएगा |