SBI बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें ? पढ़ाई करो दबा के Study लोन SBI education loan in Hindi

Rate this post

SBI education loan Kaise len 2024

SBI education loan in Hindi :-अगर आप SBI से higher study  के लिए लेना चाहते हैं |  तो इसमें पूरी डिटेल्स दी गई है कि कैसे आप एसबीआई से एजुकेशन लोन लेंगे ? एजुकेशन लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना होगा ?  अप्लाई कैसे करें  ? कितनी लोन राशि मिलेगी पूरी जानकारी दी गई है ?

यह पढ़े :-नया तरीका बंधन बैंक से लोन कैसे लें

एसबीआई देश की सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है | यह बैंक कई प्रकार के लोन स्कीम चलाता है जिसमें होमलोन,गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन, एजुकेशन लोन आदि शामिल है |

एसबीआई एजुकेशन लोन स्कीम

SBI se education loan Kaise len

 एसबीआई से अगर आप एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसमें भी कई प्रकार के एजुकेशन लोन हैं जो कि अलग-अलग जरूरत के अनुसार लोन मिलते हैं यह लोन है —

  • Scholar loan
  • Global Ed-vantage Education Loan
  • Student Loan
  • Skill Loan
  • Take-over of an education loan.

इनमें से scholar loan and skill loan के माध्यम से देश देश में हायर एजुकेशन के लिए या वोकेशनल कोर्स के लिए लोन ले सकते हैं |

यह भी पढ़े :-अर्जेंट 5 lakh का पर्सनल लोन कैसे लें [ मोबाइल से ] 

सामान्यतः एसबीआई एजुकेशन लोन colletral और unsecured loan प्रदान करता है और अगर आप colletral free education loan एसबीआई से लेना चाहते हैं तो कॉलेज top class का best college हो यह तभी मिलेगा |

SBI education loan में लड़कियों के लिए ब्याज दरों में विशेष छूट का प्रावधान है | इसके अलावे जो लोग Rinn Shiksha credit Life Insurance के होल्डर हैं उन्हें भी ब्याज दरों में छूट प्रदान की जाती है |

एसबीआई एजुकेशन लोन की विशेषताएं

  • विदेश में हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन 20 लाख से लेकर 1.5 करोड़ तक मिल सकता है |
  • Collateral free education loan
  • भारत में शिक्षा के भारत में शिक्षा ऋण  लिए 7.5 से 20 लाख तक |
  • ब्याज दरों में लड़कियों के लिए विशेष छूट |
  • Rinn raksha credit Life Insurance होल्डर को ब्याज दरों में विशेष छूट
  • प्रोसेसिंग चार्ज मुक्त भारत के कॉलेज में शिक्षा ऋण लेने पर |
  •  फ्लैक्सिबल लोन रीपेमेंट टाइम |
  • मार्जिन 10% है |

एसबीआई एजुकेशन लोन की ब्याज दरें

Education loan interest rate from SBI की बात करें तो यह :- SBI education loan interest rate 8.65% से स्टार्ट है |

लड़कियों के लिए और rinn raksha credit Life Insurance होल्डर को 0.5% चार्ज में concession प्राप्त होगा यानी कि इन्हें छूट मिलेगा |

इसे पढ़ें:-SBI से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?

प्रमुख बैंको के एजुकेशन लोन पर लेटेस्ट ब्याज दर की तुलना

Bankinterest rate
State Bank of India8.30% p.a. onwards
Bank of Baroda8.50% p.a. onwards
Punjab National Bank8.30% p.a. onwards
Canara Bank9.15% p.a. onwards
Bank of India9.10% p.a. onwards
HDFC bank9.55% to 13.25% p.a. (full-time course)
12.75% (part-time course)
Axis Bank13.70% p.a. to 15.20% p.a.
Federal Bank12.30% p.a. onwards
IDBI Bank8.85% p.a. onwards
UCO BankUp to 11.95% p.a.

एसबीआई से कितना एजुकेशन लोन ले सकते हैं

अगर आप हायर एजुकेशन के लिए भारत के ही किसी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं  तो लोन अमाउंट 20 लाख तक का मिलेगा |

SBI education loan for MBBS and abroad और अगर आप विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं | तो यह एजुकेशन लोन राशि 20 लाख से 1.5 करोड़ तक मिल जायेगा .

इसे पढ़ें:-(1 घंटे में) SBI बैंक से गोल्ड लोन apply कैसे करें

एसबीआई एजुकेशन लोन चुकाने की अवधि

SBI education loan repayment tenure की बात करें तो यह फ्लैक्सिबल है और यह 15 वर्षों तक का पेमेंट यानी ऋण चुकाने की अवधि मिलती है |

 एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए योग्यता

 SBI education loan eligibility criteria को फॉलो करने वाले हो स्टूडेंट कोई लोन मिल सकता है |

1. इंडियन नागरिक होने चाहिए |
2. आपने हाई स्कूल 10+2 की पढ़ाई पूरी कर ली हो |
3. उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो |

इसे पढ़ें:-(1 घंटे में) SBI से e-mudra लोन कैसे लें

 SBI education loan के लिए दस्तावेज

SBI education loan required document जमा करना होगा |

  1. Identity proof के लिए इनमें से कोई एक
    PAN card / Aadhar card / driving licence/ passport इत्यादि
  2. एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर देना होगा
  3. ऐड्रेस प्रूफ / निवास प्रमाण
  4. विदेश उच्च शिक्षा के लिए पासपोर्ट आवश्यक है |
  5. Past Academy record प्रमाण देना होगा |
  6. Proof of admission ऐडमिशन लेटर देना होगा  |
  7. जिस भी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हो |
  8. स्टेटमेंट ऑफ कॉस्ट टोटल खर्च कितना आएगा
  9.  दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा
  10. लोन अकाउंट स्टेटमेंट यदि आपने किसी अन्य बैंक से लोन लिया हो तो उसकी जानकारी देनी होगी

एसबीआई एजुकेशन लोन कौन ले सकता हैं ?

जो स्टूडेंट अपना टेन प्लस टू कंप्लीट कर लिए हैं | और अपनी उच्च शिक्षा के लिए ग्रेजुएशन कॉलेज या डिप्लोमा कोर्स या टेक्निकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हो |

या आप अपनी उच्च शिक्षा विदेशों में जाकर के करना चाहते हो उसके लिए आप आसानी से एसबीआई से एजुकेशन लोन ले सकते हैं  |

इसे पढ़ें:-Sbi बैंक से होम लोन कैसे लें ?

एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे अप्लाई करें

 एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने के दो तरीके हैं:-

1. आप अपने नजदीकी एसबीआई के ब्रांच में जाकर एजुकेशन लोन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करें |

इसके बाद बैंक मैनेजर आपके जानकारी को वेरीफाई करेंगे  | सब कुछ सही पाए जाने पर | आपका लोन अप्रूव हो जाएगा  | और यह लोन राशि जिस भी कॉलेज में आपने एडमिशन लिया है | उस कॉलेज की अकाउंट में चला जाएगा |

इसे पढ़ें:-SBI से बिज़नेस लोन कैसे apply करें

2. दूसरा तरीका यह है आप ऑनलाइन  अप्लाई कर सकते हैं|

SBI education loan apply online कैसे करें इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें :-

 SBI education loan website apply here

  1. सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. वहां पर एजुकेशन लोन section per click करें
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसको विधिवत भर ले
  4. इसके बाद सबमिट करें |
  5. सब कुछ वेरीफाई होने के बाद |
  6. अबकी लोन राशि कॉलेज के अकाउंट में चली जाएगी |
✅️नोट :- आप अपने लोन की जानकारी अप्रूव हुई है कि नहीं आप ब्रांच जाकर जरूर पता करें |

एसबीआई से ही एजुकेशन लोन क्यों ले

एसबीआई कई तरह के एजुकेशन लोन ऑफर करता है  | इसमें पांच प्रकार के एजुकेशन लोन मुख्य हैं | इसमें लड़कियों के लिए ब्याज दरों में विशेष छूट हैं . इसके अलावा विदेशों के लिए भी उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं  | लोन रीपेमेंट टाइम के लिए अधिक समय मिलता है |

 एसबीआई एजुकेशन लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज

भारत के किसी कॉलेज में एडमिशन लेने पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं . जबकि विदेशों के लिए एजुकेशन लोन लेने पर 10000₹ + Gst लगेगा |

FAQ

एसबीआई से कितना एजुकेशन लोन ले सकते हैं ?

भारत में पढने के लिए 5 लाख से 20 लाख तक जबकि विदेशों में पढने के लिए 20 लाख से 1.5 करोड़ तक एजुकेशन लोन ले सकते हैं |

क्या एसबीआई एजुकेशन लोन colletral free देता है?

सामान्यता एसबीआई collateral लोन देता है | लेकिन अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने पर Collateral free लोन मिल सकता है.

एसबीआई एजुकेशन लोन interest rate कितना है?

बर्तमान समय में sbi बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज दरें अलग अलग लोन स्कीम पर अलग अलग लागु है समान्य रूप से यह 8.30% से शुरू होकर 10.90% जाता है लेकिन इसमें बदलाव भी संभव है आप ऑफिसियल वेबसाइट से cheak करें

निष्कर्ष

अगर यह प्रदान की गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इससे दूसरे लोगों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें |