sbi two wheeler loan interest rate 2021 | SBI bike Loan interest rate एसबीआई बैंक से बाइक लोन कैसे लें SBI bike loan Kaise le
SBI bike Loan interest rate;-एसबीआई से बाइक लोन कैसे लिया जाता है? क्या आप new बाइक लेना चाहते हैं ? और उसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं तो आप एसबीआई बैंक से बाइक लोन ले सकते हैं ,क्योंकि यह बैंक ऑफर ऑफर दे रही है साथी| ही साथ sbi बैंक देश की सबसे बड़ी बैंक होने के साथ साथ भरोसेमंद भी हैं |
दोस्तों आज के समय में बाइक हर किसी के पास है | बिना बाइक के आजकल का कोई भी काम चाहे थोड़ी दूर ही जाना पड़े वह वह काम असंभव सा लगता है | SBI bike Loan kaise le
लेकिन बाइक से आजकल लोग जो 200 or 300 या 500 किलोमीटर की यात्रा दिन भर में तय करके आ जाते हैं | बाइक,आजकल लोगों की मूलभूत आवश्यकता में शामिल हो चुका है |
आज पूरी जानकारी देंगे कि आप एसबीआई बैंक के माध्यम से बाइक लोन कैसे ले सकते हैं |
एसबीआई बैंक से बाइक लोन का इंटरेस्ट रेट क्या चल रहा है अभी के समय में बाइक लोन लेने का क्या प्रोसेस है ? क्या प्रोसेसिंग चार्ज लग रहा है ? एसबीआई बाइक लोन लेने पर कितना लोन मिलेगा ? लोन का tenure कितना होगा ? सभी चीजों को विस्तार से जानेंगे इस आर्टिकल में
Table of Contents
SBI two wheeler loan के लिए लोन लेने पर कितना अमाउंट मिलेगा ?
जैसा कि एसबीआई के पॉलिसी में क्लीयरली कहा गया है कि यदि आप एसबीआई से टू व्हीलर के लोन लेते हैं |
तो आपको ₹30000 से लेकर 2.5 लाख तक एसबीआई बाइक लोन मिल सकता है |
SBI two wheeler loan के लिए लोन लेने पर मार्जिन क्या होगा ?
➡️ 25% off on road price of the vehicle
मतलब यह हुआ कि आप जिस bike के लिए लोन ले रहे हैं | उसका जितना रोड प्राइस होगा, उस प्राइस का 25% आपको afford करना पड़ेगा इसके बाद 75% अमाउंट लोन अमाउंट के तौर पर आपको मिल जाता है |
SBI bike loan repayment time कितना होगा ? sbi bike loan in hindi
बाइक लोन लेने पर एसबीआई के नियमों के अनुसार अधिक से अधिक 3 सालों के लिए आपको बाइक लोन के लिए रीपेमेंट टाइम मिलता है |
SBI two wheeler loan interest rate 2021 | SBI bike loan interest rate क्या है ?
जैसा कि आपको पता है एसबीआई से बाइक लोन लेने पर SBI two wheeler loan interest rate 2021
16.25% per annum से लेकर 18% per annum हैं |
SBI two wheeler loan processing charge एसबीआई बाइक लोन का प्रोसेसिंग चार्ज कितना है ?
एसबीआई टू व्हीलर के लिए लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज रखा गया है वह है
2% off loan amount +GST
अब जान लीजिए कि मिनिमम प्रोसेसिंग चार्ज 1000 होगा |
SBI two wheeler loan eligibility एसबीआई बाइक लोन के लिए योग्यता
यहां पर यह महत्वपूर्ण है आपकी एज कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 65 वर्ष की होनी चाहिए तभी आप एसबीआई बाइक लोन लेने के लिए योग्य माने जाएंगे |
➡️लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट को दिखाना पड़ेगा
अगर आप सैलरी वाले पर्सन हैं तो –
➡️आपको अपनी latest
सैलरी स्लिप दिखानी होगी
➡️अपना फूल deduction एवं TDS सर्टिफिकेट के साथ form-16 दिखानी पड़ेगी यदि जरूरत पड़ी तो
For professional
➡️आपको अपनी सेल्फ एंप्लॉयड के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट
➡️एवं अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल पिछले 2 सालों का दिखाना पड़ेगा- Acknowledged by RTO
✴️एसबीआई बाइक लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो यह लोन आपके नजदीकी ब्रांच में ही अप्रूव होगा |
आपकी अकाउंट स्टेटस अच्छा रहा और एलिजिबिलिटी सभी ठीक ठीक रही तो बैंक तुरंत लोन प्रोवाइड कर देता है |
Conclusion :
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में सीखा है कि SBI two wheeler loan interest 2021 | SBI se bike loan Kaise le SBI bike Loan interest rate
सभी चीजों को हम ने विस्तार और स्टेप बाय स्टेप करके आप को समझाने का प्रयास किया हैं कि आपको लोन लेने में कभी भी दिक्कत ना आए |
दोस्तों हमारी तरफ से यही एडवाइस है | कि आपको जितनी जरूरत हो उतना ही लोन लीजिए | ताकि बाद में आप आसानी से चुका सके और आपके अकाउंट का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहे यानि की आपका सिविल इसको खराब ना हो इस बात का जरूर ध्यान रखें
और पढ़ते रहिए देश का नंबर वन फाइनेंसियल एडवाइस ब्लॉग इन हिंदी Www.loanvalue.in 🙏👍SBI bike Loan interest rate
3 thoughts on “SBI bike Loan interest rate 2022 SBI बैंक से बाइक लोन कैसे लें?”