निरा लोन एप से लोन कैसे लें ? स्टेप by स्टेप प्रोसेस [Updated] Nira Loan App in hindi

4.9/5 - (27 votes)

Nira Loan App in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन Loan एप्लीकेशन Nira के बारे में बताएंगे। Nira भारत में एक ऐसा एप्लिकेशन है जो तत्काल व्यक्तिगत ऋण देता है और ऋण प्राप्त करना आसान एकदम ऑनलाइन प्रोसेस है।

Nira app se loan

तो, इस लेख में, हम बताएंगे कि Nira App क्या है और इसके माध्यम से ऋण कैसे प्राप्त करें। हम आपको Nira App के बारे में जानने के लिए आवश्यक सब कुछ भी बताएंगे, जैसे कि ऋण किसे मिल सकता है, किन दस्तावेजों की आवश्यकता है, कितना पैसा उधार लिया जा सकता है, कितना ब्याज लिया जाता है, और आपको कितने समय के लिए वापस भुगतान करना होगा ऋण, और Nira App से कैसे संपर्क करें।

इसे पढ़े :-मोबाइल से 10 हजार का लोन लोन कैसे मिलेगा 

अगर आप Nira App से पैसे उधार लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

यदि आपको शीघ्र ऋण की आवश्यकता है, तो हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताएंगे जो सहायता कर सकता है। हम आपको इस App के बारे में बताएंगे। इसे Nira Loan App कहा जाता है।

इसे पढ़े :– अर्जेन्ट ऑनलाइन 50 हजार का लोन कैसे मिलेगा 

Table of Contents

Nira App क्या है? Nira Loan App in hindi

Nira App एक डिजिटल Loan प्लेटफॉर्म है जो आपको तुरंत पर्सनल Loan प्राप्त करने की सुविधा देता है। Nira App की मदद से आप 2% से 3% प्रति माह की ब्याज दर पर 5,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक तीन महीने से लेकर 2 साल तक के लिए Loan ले सकते हैं।

Nira App को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में लगाया है और गूगल प्ले स्टोर में इसे 4.3 रेटिंग मिला है। Nira App को प्लेस्टोर से आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है।

इसे पढ़े :-Lic policy पर personal लोन कैसे ले 

Nira ऋण के लिए आवेदन कैसे करें ?

Nira App के इस्तेमाल से तुरंत पर्सनल Loan प्राप्त किया जा सकता है, जो एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। इस App का उपयोग करके, आप 5,000 रुपये से 1,000,000 रुपये के बीच उधार ले सकते हैं, और ब्याज दर हर महीने 2% से 3% तक होती है।

न्यूनतम राशि जो आप उधार ले सकते हैं वह 5,000 रुपये है। आपके पास उधार लिए गए पैसे को चुकाने के लिए तीन महीने से लेकर चौबीस महीने (दो साल) तक का समय मिलेगा .

इसे पढ़े :-instant ऑनलाइन Navi app से पर्सनल लोन कैसे लें 

आपको इस बात से अवगत होना चाहिए कि रोहित सेन और नुपुर गुप्ता ही थे जिन्होंने सबसे पहले Nira App की अवधारणा की थी। अब तक इस App को एक लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

जब हम Google Play Store पर Nira App की रेटिंग की जांच करते हैं, तो हम देखते हैं कि यह वर्तमान में 4.3 की रेटिंग पर है। इस एप्लिकेशन को Google Play स्टोर से बिना किसी शुल्क के तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।

आपके लिए Credit लाइन क्या है?

आप Nira से Credit सीमा के साथ एक असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र हैं, जो अब प्राप्त हो सकता है। इससे पता चलता है कि आप अपनी Credit सीमा तक कितनी भी राशि निकाल सकते हैं,

भले ही आपको किसी भी समय कितनी राशि निकालने की आवश्यकता हो। आपको केवल उस राशि पर ब्याज भुगतान करने की आवश्यकता होगी जो आपने खाते से निकाली है।

इसे पढ़े :-फटाफट sbi से बाइक लोन कैसे मिलेगा 

Nira App Se Loan Lene Ka Process

दोस्तो, आप भारत के किसी भी कोने में हो क्यों ना हो? पर आप काफी आसानी से Nira App से Loan प्राप्त कर सकते हैं, तो आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके Nira App के माध्यम से अपने आवश्यकता अनुसार लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं,

लेकिन नीरा एप से लोन कैसे लें? के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आपको अपने काम के बारे में कम से कम 6 महीने का experience और आपकी Monthly Salary ₹12000 होना चाहिए, जिससे आप कम सिबिल स्कोर पर भी अच्छा Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बारे में भी जानकारी दे दे कि आप Nira App के माध्यम से कम से कम 5 हज़ार रुपए और अधिक से अधिक 1 लाख रुपए का Loan प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको Nira App Se Loan Kaise Le? के तरीकों को स्टेप बाई स्टेप बताते हैं।

#1. Nira App Open करें

Nira App की सहायता से Loan लेने के लिए सर्वप्रथम आपको Google Play Store के माध्यम से Nira App Download करना है, इसके बाद आप इस ऐप को Open करें।

#2. Language Select करें

Nira App Download करके Open करने के पश्चात आपको Language Select करना है, तो आप अपने अनुसार कोई एक भाषा सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें।

#3.  Check Your EMI Amount

Language Select करने के पश्चात आपके सामने Check Your EMI Amount का एक पेज ओपन होगा, तो उसमें आपको Loan Amount और Tenure Select करके नीचे दिए हुए Proceed पर क्लिक करें।

#4. Apply Now करें

Check Your EMI Amount की प्रक्रिया के बाद आपको एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और उसके बाद आपके सामने कुछ क्वेश्चन दिखाई देंगे, तो यदि आप अपने किसी प्रश्न का जवाब पाना चाहते हैं तो उन प्रश्नों में अपना जवाब ढूंढ सकते हैं और इसके बाद आपके सामने फिर से एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस पर क्लिक करें।

#5. Permission Required

Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Permission Required का पेज ओपन हो जाएगा, तो उसमें आपसे जो भी Permission मांगा जा रहा है, सामान्य रूप से इस ऐप में आपको Camera, Contact, Location, SMS, Media File आदि का Permission देना है,

तो इसके लिए आप नीचे दिए Box पर Tick Mark करें और Allow पर क्लिक करके permission देने के पश्चात आपको OK, I Understand के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#6. Enter Your Mobile Number

Permission Allow करने के पश्चात आपको अपना Mobile Number दर्ज़ करना है, तो आप Mobile Number दर्ज़ करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#7. OTP दर्ज करें

Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको 6 अंको का एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Registered के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#8. Salary Detail दर्ज करें

Nira App में Registered करने के पश्चात आपके सामने Salary Detail का Page Open हो जाएगा, तो आप अपने अनुसार Salaried या Own Business/Self Employed में से कोई एक Select कर लेना है।

अगर Salary के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपसे पूछा जाएगा कि where do you receive salary? और साथ में Cash और Bank Account का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने अनुसार सेलेक्ट करें और फिर आप Monthly Income के बारे में जानकारी देने के पश्चात Proceed पर क्लिक करें।

#9. Personal Detail दर्ज़ करें

इसके बाद आपको अपने Personal Detail के बारे में जानकारी दर्ज करनी है, तो सबसे पहले आपको अपना Name, Date Of Birth, Email ID, Mobile Number, Work Experience Area Pin Code के जानकारी देने के पश्चात Proceed पर क्लिक करें।

#10. Misc Detail बताएं

Personal Detail के बारे में जानकारी देने के पश्चात Misc Detail का पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Gender, Marital Status, mobile number link with aadhar card, Do You Have Loan Ongoing Right Now के साथ Yes/No का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने अनुसार इन सभी जानकारी को अच्छे तरीके से बताकर Proceed पर क्लिक करें।

#11. Loan Purpose

इसके बाद आपसे Loan Purpose पूछा जाएगा, तो आप Arrow के ऑप्शन पर क्लिक करके Loan Purpose Select करे और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया पर ध्यान दे।

#12. Loan Amount देखे

इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको Loan Amount दिखाई देगा और साथ में आपको Tenure भी देखने को मिलेगा, जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आप को कितना लोन प्राप्त हो सकता है और आपको या लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा,

तो यदि आप उतना ही लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप Finish Loan Application पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए अन्यथा आप अपने अनुसार Loan Amount और Tenure Select करके आगे बढ़ सकते हैं।

#13. Verify Employment

Loan Application Form में सबसे पहले आपको अपने काम के बारे में जानकारी देना है अर्थात इस Verify Employment के ऑप्शन में आपको अपने Company Name और आप कौन सा कार्य करते हैं, उसके बारे में बताएं और फिर Verification Employment के लिए Company का Email ID या आपको अपना Identity Card Upload करके Proceed पर क्लिक करना है।

#14. Email Verify करें

इसके बाद आपको एक mail प्राप्त होगा, तो आप अपना Email ID में जाकर प्राप्त Email Open करें, इसके बाद वहां पर आपको एक लिंक मिलेगा, तो आपको वह लिंक Open करके Email Verify करना है।

#15. Pan Number & Selfi Upload करें

Email Verify करने के पश्चात आपको वापस Nira App में आ जाना है, इसके बाद आपको वहा पर आपको Pan & Selfi का ऑप्शन मिलेगा, तो सर्वप्रथम आपको Upload Selfie पर क्लिक करके आपको अपना एक सेल्फी फोटो खींचकर अपलोड कर देना है।

इसके बाद आपको अपना Pan Card का Number दर्ज करना है और फिर आपको अपने Current Address के बारे में जानकारी देना है, तो इन सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात Check Credit Score के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#16. Check Credit Score

जैसे ही आप Check Credit Score के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे, तो आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा, जिसमें आपको फिर से एक Check Credit Score का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस पर फिर से क्लिक करें।

इसके बाद आप इसके Term & Condition को अच्छे से पढ़कर बॉक्स पर Tick Mark करके Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके Credit Score के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी, तो आपको Continue With Loan Application पर क्लिक करना है।

#17. Preference Contact

इसके बाद आपको Preference Contact के ऑप्शन में आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर दर्ज करना रहेगा, तो सबसे पहले आप इस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करना चाहते हैं उससे संबंध बताएं और फिर आप उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed पर क्लिक करें।

#18. Bank Statement

Preference Contact के बारे में जानकारी देने के पश्चात Bank Statement के बारे में जानकारी देना है, तो सर्वप्रथम आपको Account Number और IFSC Code दर्ज करके Net Banking है, तो Yes अन्यथा No के ऑप्शन पर क्लिक करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यदि आप Net Banking से संबंधित जानकारी में Yes करते हैं, तो आपको अपने Net Banking से कुछ जरूरी डिटेल दर्ज करना है, तो आप उसे दर्ज करके अगले पेज पर चले जाएं।

#19. Complete Your KYC

Bank Statement के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपको लोन लेने के लिए KYC Complete करना रहेगा, इसके लिए बस आपको कुछ जरूर डिटेल अपलोड कर देना और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#20. Get Loan

ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपके दिए हुए जानकारी के आधार पर जितने लोन के लिए आप Eligible होंगे, उतना Loan Amount दिखाई देगा और साथ में आपको कुछ और भी अन्य जानकारी दी जाएगी, तो आप नीचे दिए हुए Proceed To Get Your Loan पर क्लिक करें।

#21. Aadhar KYC करें

Proceed To Get Your Loan पर क्लिक करने के पश्चात Aadhar KYC का ऑप्शन ओपन हो जाएगा, तो उसमें आपको अपना आधार नंबर डालकर Start Aadhar KYC पर क्लिक कर देना है।

#22. Refer करें

Aadhar KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपसे यह Nira App किसी दो व्यक्ति को रेफर करने के लिए कहा जाएगा, तो आप Refer के ऑप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सएप के माध्यम से किसी दो व्यक्ति को रेफर कर दे।

#23. Get My Loan

Nira App Refer करने के पश्चात आपके सामने एक रिव्यू का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको फिर से एक बार आपके लोन संबंधित जानकारी दी जाएगी, तो आप उस लोन की धनराशि को प्राप्त करने के लिए बॉक्स में Tick Mark करे और Get My Loan पर क्लिक करें।

#24. Review section Letter

इसके बाद आपको एक Review section Letter का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करके दी गई जानकारी को पढ़ने के पश्चात Box में Tick Mark करें और Confirm पर क्लिक करें।

#25. Loan Agreement Sign करें

Review section Letter की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको Loan Agreement पर क्लिक करना है, तो बस Loan Agreement पर क्लिक करके Tick Mark करना है और Confirm पर क्लिक करना है, इससे Loan Agreement Sign हो जाएगा।

#26. Auto Setup EMI payment

इतनी सारी प्रक्रिया फोन करने के पश्चात अंत में आपको एक Auto Setup EMI payment मिलेगा, तो आप उस पर क्लिक करके EMI payment Set करें। इसके बाद आपका loan amount आपके Bank Account में पहुंच जाएगा।

Nira Loan App की विशेषताएं और लाभ

  • ऋण आवेदनों को ऑनलाइन जमा करना एकमात्र उपलब्ध विकल्प है।
  • अगले तीन मिनट में पता करें कि क्या आप पर्सनल Loan के लिए योग्य हैं।
  • ब्याज दर हर महीने 1.67 प्रतिशत से 2.25 प्रतिशत तक होती है, जो प्रति वर्ष 24 से 36 प्रतिशत के बीच होती है।
  • ऋण चुकाने के लिए आवश्यक समय तीन से बारह महीने तक होता है।
  • Nira के माध्यम से 5,000 से 20,000 रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • एनआईआरए के माध्यम से Credit के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, आपके पास कम से कम 681 का सिबिल स्कोर होना चाहिए।
  • जब आप Nira के साथ अपना पहला ऋण लेते हैं, तो आप एक प्रसंस्करण शुल्क के अधीन होंगे जो न्यूनतम 350 रुपये + जीएसटी से लेकर ऋण राशि के अधिकतम 2.0% तक हो सकता है।
  • एनआईआरए ग्राहकों को एक व्यक्तिगत Credit लाइन तक पहुंच प्रदान करता है जिसे तत्काल ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण में परिवर्तित किया जा सकता है।

Nira App से पर्सनल Loan प्राप्त करने के लिए मानदंड

  • यह आवश्यक है कि आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • आयु: 21 से 55 वर्ष की आयु के बीच।
  • आपको कम से कम छह महीने तक काम करना होगा।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 12,000 भारतीय रुपये होनी चाहिए।
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज से डिग्री होना आवश्यक है।
  • सिबिल स्केल पर कम से कम 650 का स्कोर।
  • अपने ग्राहक को जानिए सत्यापन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Nira App से पर्सनल Loan के लिए अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आप कौन हैं और कहां रहते हैं इसका सबूत
  • पैन कार्ड
  • 3 महीने का वेतन ठिकाना
  • नवीनतम 6 महीने का बैंक विवरण
  • सेल्फी

Nira App पर Loan के लिए अप्लाई करें

  • शुरू करने के लिए, आपको Google Play Store पर जाना होगा और इसे अपने मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल करने से पहले Nira App डाउनलोड करना होगा।
  • इस बिंदु पर, आपको एप्लिकेशन लॉन्च करना चाहिए और उस भाषा का चयन करना चाहिए जिसमें आप इसके साथ बातचीत करना चाहते हैं।
  • उस राशि का चयन करने के बाद जिसे आप उधार लेना चाहते हैं और आप कितने समय तक ऋण लेना चाहते हैं, आपको “प्रक्रिया” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब, आपको अपने Nira App Loan से संबंधित कुछ प्रश्न दिखाई देंगे। इन्हें पढ़ने के बाद आपको वेबसाइट पर “Apply Now” ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अब आपको “गोपनीयता नीति” वाक्यांश के बगल में स्थित बॉक्स को चेक करके और “ओके, आई अंडरस्टैंडिंग” कहने वाले बटन पर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि आपका फोन नंबर, स्थान, कैमरा, आदि तक पहुंचने के लिए आवेदन की अनुमति प्रदान करनी होगी। ।”
  • आपके आधार कार्ड से जुड़ा फ़ोन नंबर दर्ज करना प्रक्रिया का अगला चरण है।
  • इस बिंदु पर, आपको अपने फोन पर भेजे गए ओटीपी को सत्यापित करना होगा और फिर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बाद में, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करनी होगी और संसाधित विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि ऋण के लिए आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको आवश्यक कागजात भेजने होंगे और केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऋण से पैसा एक दिन के भीतर आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।

FAQ

Nira ऐप से लोन मिलने में कितना टाइम लगता है ?

निरा एप से लोन अप्लाई करने के सारे प्रोसेस स्टेप को फॉलो करने के बाद निरा लोन एप की तरफ से आपके द्वारा दी गई डिटेल्स को वेरीफाई किया जाता है इसके बाद एलिजिबिलिटी होने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में 2 से 3 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दी जाती है.

निरा लोन एप से लोन लेना क्या सेफ रहेगा ?

देखिए ऑनलाइन लोन लेने हेतु कई लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन nira ऐप एक ट्रस्टेड एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित लोन एप है इस प्रकार अगर हो सके to nira एप्लीकेशन के माध्यम से छोटे अमाउंट का ही लोन लेना ठीक रहेगा मतलब 500 से लेकर ₹10000 तक का अप्लाई करें .

नीरा ऐप से अधिकतम कितना लोन और कितने समय के लिए मिल सकता है?

अगर आप नीरा एप से लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन दिया जाएगा और भुगतान की अवधि न्यूनतम 3 महीने से लेकर 12 महीने तक सुन सकते हैं.

12 thoughts on “निरा लोन एप से लोन कैसे लें ? स्टेप by स्टेप प्रोसेस [Updated] Nira Loan App in hindi”

Leave a Comment