SBI से बिज़नेस लोन कैसे apply करें SBI Business loan interest rate 2024

3.4/5 - (7 votes)

SBI business loan Kaise le SBI business loan apply SBI business loan interest rate-2024 क्या होगा? सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

अगर आप अपने छोटे-मोटे या मध्यम businessman है या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं या नए सिरे से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अब आपको पैसे की किल्लत नहीं होगी

देश का कारपोरेट जगत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक SBI Bank है यह बैंक कई प्रकार के loan scheme के तहत लोन देता है जैसे कि – home loan, personal loan, gold loan, SBI business loan और भी कई प्रकार के लोन प्रोवाइड करता है |

SBI का बिजनेस लोन स्कीम बहुत ही पॉपुलर लोन स्कीम हैं नये बिज़नेस के लिए इस स्कीम के तहत Low इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं | SBI business loan का इंटरेस्ट रेट 11.20% से स्टार्ट है इसमें फ्लैक्सिबल लोन भुगतान की अवधि चुनने का भीं आप्शन हैं .

इसे पढ़ें :- एक्सिस बैंक से सबसे फ़ास्ट नये बिज़नेस के लिए लोन मिल रहा है

अगर बैंक के नजर में आपका खाता performance अच्छा है तो बिजनेस लोन के लिए अधिक लोन अमाउंट मिल सकता है और लोन रीपेमेंट करने के लिए अधिक समय मिल सकता है |

SBI business loan

SBI business loan review एसबीआई बिजनेस लोन के बारे में

SBI business लोन , एसबीआई का बहुत ही पॉपुलर लोन स्कीम है | जिससे देश के हर प्रकार के व्यापारी लाभ उठाते हैं | एसबीआई से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो इसमें अन्य कई प्रकार के बिज़नेस लोन उपलब्ध है |

SBI बिज़नेस लोन लेने के लिए आप self employed professional है या non-professional है यह सभी के लिए यह लोन स्कीम उपलब्ध है कम इंटरेस्ट रेट पर |

इसे पढ़ें :-SBI loan calculator से लोन emi कैलकुलेट करें

SBI business loan की विशेषताएं

  • Business loan – व्यापार को बढ़ाने, नए व्यापार को शुरू करने या यूनिट को खरीदने के लिए ले सकते हैं |
  • Business loan –
    self employed professional हो चाहे non-professional
  • लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 65 वर्ष की होनी चाहिए |
  • Secured and unsecured दोनों प्रकार के लोन मिलेगा |
  • फ्लैक्सिबल लोन टेन्योर Per लाख EMI 2594₹ से स्टार्ट है |
  • प्रोसेसिंग चार्ज minimum 2% or 3%
  • Special scheme बिजनेस लोन के लिए
    ▶️Term loan
    ▶️Working capital loan

SBI बिजनेस लोन से कितना लोन मिल सकता है?

अगर आप एसबीआई से बिजनेस लोन लेते हैं तो आप को लोन अमाउंट के रूप में न्यूनतम लोन अमाउंट 5 lakh से लेकर अधिकतम 100 करोड़ तक मिल सकता है |

इसे पढ़ें:- Union Bank से ड्रीम कार लोन पर कैसे खरीदे ?

SBI बिज़नेस लोन के लिए पात्र लोग

यह बैंक छोटे व्यापारी, मध्यम व्यापारी, या बड़े व्यापारी सभी को लोन देता है इस लोन स्कीम के अंतर्गत आप अपने existing बिजनेस को expand करना चाहते हो या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या अपने बिजनेस के लिए यूनिट को खरीदना चाहते हैं चाहे आप रिटेलर हैं, मॉल, दुकान इत्यादि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आप एसबीआई से बिजनेस लोन पा सकते हैं .

एसबीआई बिजनेस लोन पर ब्याज दर

जब भी हम लोग लोन लेते हैं सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर interest rate होता है | एसबीआई बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट 11.20% से स्टार्ट है और यहां 16.30% तक जाता है |

इसे पढ़ें :-तुरंत SBI Pension लोन ऐसे apply करें

एक बात का हमेशा ख्याल रखिए इंटरेस्ट रेट में हमेशा बैंक के पॉलिसी में चेंजिंग आने पर यह बदलते रहता है उसकी अपडेट जानकारी आप ब्रांच से ले सकते हैं |

एसबीआई बिजनेस लोन रीपेमेंट टाइम / SBI business loan टेन्योर

एसबीआई से बिजनेस लोन लेने पर उसका रीपेमेंट टाइम 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने यानी 5 साल तक है यह लोन रीपेमेंट समय कस्टमर और बिजनेस पर डिपेंड करता है | अगर आपका स्टेटस अच्छा हो तो यह बढ़ भी सकता है |

SBI से बिजनेस लोन लेने के लिए CIBIL score

एसबीआई बिजनेस लोन के लिए सिविल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए |

इसे पढ़ें :-पीएनबी से कार लोन कैसे लें

एसबीआई बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता

  1. आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक की होनी चाहिए
  2. मिनिमम 2 वर्ष का business turnover 20 लाख होना चाहिए
  3. बिजनेस का 36 month का ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए
  4. पिछले 2 सालों का बैंक स्टेटमेंट
  5. ITR डिटेल्स सबमिट करना होगा
  6. सिबिल स्कोर 750 हो तो अच्छा है |

एसबीआई से बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Individual का address proof के तौर पर :-

  • Aadhar card
  • Voter ID card
  • Bank statement
  • Business registry copy
  • Rent agreement
  • Utility bill के साथ

Individual के identity proof के लिए:-

  • Passport
  • Driving licence
  • PAN card
  • Aadhar card
  • Voter ID card

Business existence प्रमाण के रूप में :-

  • Pan/Sales Tax / excise / VAT / service tax registration
  • पार्टनरशिप डीड की कॉपी
  • Trade licence
  • RBI and sebi द्वारा निर्गत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पिछले 24 महीने का income tax pan की कॉपी
  • पिछले 6 मंथ का बैंक स्टेटमेंट

इसे पढ़ें :-Axis Bank business loan कैसे लें

एसबीआई से बिजनेस लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना होगा

अपने जितने अमाउंट का बिजनेस लोन लिया है उस लोन अमाउंट के 2% या 3% + service charge के रूप में एसबीआई प्रोसेसिंग चार्ज लेता है |

SBI business loan foreclosure facility/चार्ज

अगर आपने एसबीआई से बिजनेस लोन लिया है | तो यह बैंक आपके लिए लोन tenure पूरा होने से पहले पूरा लोन चुकाने का सुविधा देता है | इसकी कुछ कंडीशन है |

आप 6 Emi paid करने के बाद अब पूरा लोन चुका सकते हैं | इस पर जो चार्ज है वह total लोन अमाउंट का prepayment charges 3% है |

इसे पढ़ें :-[25 लाख का] पशुपालन लोन कैसे लें? apply now

एसबीआई बिजनेस लोन कैसे अप्लाई करें

सबसे पहले अब को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |

SBI business loan apply online click here

  1. बिजनेस लोन अप्लाई वाले सेक्शन पर क्लिक करना है |
  2. एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म का टैब खूल करके आ जाएगा |
  3. रजिस्ट्रेशन में सभी जानकारी को फील करें |
  4. इसके बाद सबमिट करें |
  5. सारी डिटेल और बिजनेस लोन फॉर्म सबमिट करने के बाद |
  6. आपका लोन रिव्यू होगा और जानकारी सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा |
  7. इसके बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगा |

निष्कर्ष

दोस्तों SBI business loan | SBI se business लोन Kaise len | SBI business loan interest rate | SBI business loan apply online इस आर्टिकल में हमने एसबीआई से बिजनेस लोन लेने का तरीका बताया और पूरा ओवरव्यू दिया है कि आपको SBI business loan लेने के लिए क्या करना होगा | अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और एक छोटा सा कमेंट कर सकते हैं |

11 thoughts on “SBI से बिज़नेस लोन कैसे apply करें SBI Business loan interest rate 2024”

Leave a Comment