HDFC Gold Loan कैसे लें ? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें

3/5 - (2 votes)

Offers मात्र 45 सेकेण्ड में HDFC Gold loan kaise le एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें ? एचडीएफसी गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट क्या होगा ? ( HDFC gold loan interest rate-2024) HDFC se कितना गोल्ड लोन ले सकते हैं ? HDFC gold के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेगा?  इन सारे चीजों को इस आर्टिकल में कवर किया है |(hdfc se gold loan kaise milega)

पढ़ने के बाद आप एचडीएफसी गोल्ड लोन अप्लाई कर सकते है | HDFC gold loan apply यह भी जानेंगे  Today gold loan per gram HDFC Bank का कितना चल रहा है |

जरुर पढ़ें :-रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 22000 रूपए महीना पेंशन

Gold loan HDFC Bank in hindi :- अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत है या अपने व्यापार काम के लिए पैसे की जरूरत है तो आप किसी के सामने हाथ फैलाएं उससे अच्छा है अगर आपके पास गोल्ड है यानी गोल्ड या ज्वेलरी रखा हुआ है तो आप HDFC बैंक में जाकर gold के बदले में loan लोन ले सकते हैं | वह भी low इंटरेस्ट रेट पर HDFC bank से loan कैसे लें इसकी पूरी जानकारी पढ़ें…

लोन के प्रकार Hdfc Bank Gold लोन
बैंक का नाम Hdfc बैंक
ब्याज दर 9% सलाना से शुरुआत
भुगतान अवधि अधिकतम 24 महिना
Processing शुल्क 1 % +Gst

 यह भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे लें कैसे अप्लाई करें

HDFC Bank देश के  प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है | इसकी स्थापना 1994 में मुंबई में की गई थी और इसका वर्तमान मुख्यालय भी मुंबई में ही स्थित है | इस बैंक का सबसे अधिक ब्रांच नई दिल्ली में है और इस बैंक का स्थापना मूल रूप से Housing Development यानी कि होम लोन देने के लिए ही किया गया था लेकिन अब यह बैंक बड़े स्तर के साथ-

  • HDFC home loan
  • personal loan
  • gold loan
  • car loan
  • education loan
  • msme loan

इत्यादि प्रदान करता है |

HDFC bank gold loan in Hindi
gold loan hdfc bank

Table of Contents

एचडीएफसी गोल्ड लोन इन हिंदी

(HDFC bank gold loan scheme in Hindi)

बता दें कि HDFC se gold loan आप बहुत ही सस्ते इंटरेस्ट रेट पर ले सकते हैं | यह बैंक सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर HDFC Bank gold loan प्रोवाइड कर रहा है | एचडीएफसी  gold loan interest rate-2023 की बात करें तो यह 9 % से स्टार्ट है लोन टेन्योर 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का फ्लैक्सिबल रीपेमेंट टाइम देता है .

 यह भी पढ़ें :- msme लोन कैसे लें | एमएसएमई लोन कैसे अप्लाई करें

HDFC jewellery loan offer के तहत लो इंटरेस्ट रेट  पर साथ ही मल्टीपल लोन रीपेमेंट टेन्योर दे रहा है | इस बैंक से गोल्ड लोन overdraft, emi, aur Bullet loan repayment option के साथ ले सकते हैं |

HDFC Bank से विशेष रुप से agriculture gold loan बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर साथ में special discount के साथ ले सकते हैं इसका इंटरेस्ट रेट रेगुलर कस्टमर से कम होगा |

एचडीएफसी से गोल्ड लोन कितना मिल सकता है ?

how many gold loan amount avail from HDFC Bank

अगर आप एचडीएफसी से गोल्ड लोन लेते हैं तो मिनिमम gold loan amount 25₹ हजार से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का gold loan from HDFC Bank से ले सकते हैं |

 यह भी पढ़ें :- एसबीआई से बिजनेस लोन कैसे लें 

गांव के लिए न्यूनतम गोल्ड लोन 10 हजार है |

एचडीएफसी गोल्ड लोन की विशेषता

HDFC gold loan features in hindi

  1. HDFC Bank gold loan 9% से स्टार्टिंग है |
  2. HDFC Bank gold loan processing charge बहुत ही कम है |
  3. फ्लैक्सिबल लोन repayment time facility |
  4. गोल्ड लोन अप्रूवल आसान है |
  5. न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता |
  6. Gold loan with security and Faith के साथ|
  7. आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा |
  8. ब्याज दर में विशेष छूट  औरतों के लिए

एचडीएफसी गोल्ड लोन चुकाने की अवधि

(HDFC Bank jewellery loan tenure)

बात करें एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन को चुकाने की अवधि HDFC Gold लोन  repayment tenure तो यह 3 महीने से लेकर अधिकतम 24 gold loan एचडीएफसी मैं चुकाने का समय देता है  अधिकतम समय सीमा 24 मंथ की है लेकिन अगर पूरी राशि चुका देते हैं तो उसी गोल्ड पर पुनः लोन ले सकते हैं | लंबे अंतराल के लिए Gold loan repayment tenure फ्लैक्सिबिलिटी के साथ आता है |

 यह भी पढ़ें :- एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें 

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन का विवरण

(gold loan from hdfc bank details in हिंदी)

HDFC Bank आकर्षक ब्याज दर पर gold loan प्रोवाइड कर रहा है | आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर सिर्फ 45 minute मे गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं वह भी कम डॉक्यूमेंट के साथ गोल्ड लोन के लिए इस बैंक में transparent processing charges है |

एचडीएफसी बैंक के गोल्ड लोन पर ब्याज

बात करें HDFC Bank gold loan ब्याज की तो यह वर्तमान समय में 9% न्यूनतम और अधिकतम 15% तक जाता है | यह इंटरेस्ट रेट 2024 में 0.5% घटा है  HDFC gold loan rate आपके सिविल स्कोर पर भी डिपेंड करता है |

 यह भी पढ़ें :- SBI gold loan, पर्सनल लोन, होम लोन कैलकुलेटर 

एचडीएफसी बैंक का प्रसिद्ध गोल्ड लोन स्कीम

Popular gold loan scheme of HDFC

  • Gold loan with EMI option के साथ ले सकते हैं |
  • गोल्ड लोन with bullet repayment ऑप्शन भी यूज कर सकते हैं |
  • Gold loan with overdraft फैसिलिटी के साथ भी मिलता है |
  • HDFC gold loan for agriculture के लिए भी उपलब्ध है |

यह भी पढ़ें :- यूनियन बैंक से कार लोन कैसे लें 

 एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने की योग्यता

HDFC Bank gold loan eligibility document

अगर आप 18 साल से ऊपर के हैं और अगर आपके पास gold loan के लिए ज्वेलरी रखें हुए हैं , तो उस गोल्ड के बदले आप HDFC से  आसानी से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं |

HDFC Bank gold loan vs others Bank तुलना

  • HDFC bank gold loan start -9%
  • SBI gold loan start -7.5%
  • Gold gold loan start -7%

एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 

HDFC Bank gold loan required document

पहचान पत्र के लिए किसी एक डॉक्यूमेंट

  1.  Voter ID card/ Aadhar card / PAN card / driving licence/ passport
  2. PAN card or form 60
  3. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  4. Agriculture gold loan के लिए खेती का प्रमाण

प्रोसेसिंग चार्ज कितना होगा

HDFC gold loan processing चार्ज

  1. आपके लोन अमाउंट पर 1% HDFC Bank gold loan processing charge लगेगा
  2. HDFC Bank gold loan prepayment charges 1% तथा टैक्स लागू
  3. Renewal processing fee 350₹ + applicable tax लगेगा
  4. Foreclosure charges कूल लोन अमाउंट का 1% + applicable tax Bank
  5. 6 महीने ke bad एचडीएफसी फॉर क्लोजर चार्जेस नहीं लगेंगे गोल्ड लोन पर |

HDFC gold loan EMI calculator

नीचे दिए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर HDFC gold loan EMI calculator यूज़ करके आसानी से gold loan per gram HDFC Bank का गणना करें इस कैलकुलेटर के हेल्प से आप interest rate principal amount जान सकते हैं | HDFC gold loan calculator इस्तेमाल कीजिए |

एचडीएफसी गोल्ड लोन अप्लाई कैसे करें HDFC gold loan apply online

Gold loan with HDFC Bank से लेने के लिए आप अपने नजदीकी एचडीएफसी के ब्रांच में विजिट करें वहां पर गोल्ड लोन एचडीएफसी बैंक का फॉर्म मिलेगा फील करके जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर दें 1 घंटे के अंदर आपको आपका गोल्ड लोन मिल जाएगा |

 HDFC jewellery loan official website

एचडीएफसी गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर

HDFC Bank gold loan customer care number दिए गए हैं इस पर आप बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी ले सकते हैं |

निष्कर्ष

 HDFC gold loan Kaise len एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए हमने इस आर्टिकल में पूरी प्रोसेस बता दी साथी ही साथ hdfc se gold loan kaise le skte hain hdfc se gold loan kaise milega hdfc gold loan in hindi
HDFC Bank gold loan interest rate, gold loan from HDFC Bank की सारी जानकारी हमने दी इसके माध्यम से gold loan Le sakte hain | gold loan from HDFC बैंक | HDFC gold loan payment कैसे करना है सारी जानकारी बताई गई है |

Frequently asked question

What is the rate of gold loan per gram in HDFC

Ans.-HDFC Bank gold loan per gram की बात करें तो यह 3,329₹ रुपया से शुरू होकर 4,621₹ तक जाता है |

HDFC बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज 2023 में क्या चल रहा है?

Ans.- Gold loan interest rate HDFC Bank का 9% से स्टार्ट है और अधिकतम 15% तक जाता है  |

HDFC बैंक से गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है ?

Ans.- HDFC Bank से लेने के लिए अपने नियरेस्ट ब्रांच में जाकर आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद अपने ज्वेलरी पर 1 घंटे के अंदर में लोन ले सकते हैं  |

गोल्ड लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है ?

Ans.- गोल्ड लोन देने के मामले में सबसे सस्ता और अच्छा इंटरेस्ट रेट SBI Bank का है इंटरेस्ट रेट 7. 5% से स्टार्ट है |

11 thoughts on “HDFC Gold Loan कैसे लें ? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें”

Leave a Comment