(Live proof) बंधन बैंक से लोन ऐसे लें apply करें Bandhan bank se loan Kaise len

4.3/5 - (3 votes)

Bandhan bank se loan Kaise len 2023-नया तरीका से बंधन बैंक से लोन कैसे लें ? क्या आप बंधन बैंक से लोन लेना चाहते हैं ? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानेंगे ? नया तरीका जिसके हेल्प से आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं ? और निचे में Step by Step लोन apply करके दिखाया गया है और उन बातों को भी बताया गया है जिससे आप लोन रिजेक्ट न हो . और अधिक अच्छे से एक्सप्लेन करने के लिए निचे में live video में bandhan बैंक से लोन apply करके बताया गया है उसे भी देख सकते हैं .

लोन का प्रकार Personal लोन
बैंक का नाम बंधन बैंक
ब्याज दर 10.5 % से शुरू सलाना
भुगतान अवधि न्युनतम 12 महीने
प्रोसेसिंग शुल्क 1 % +GST
bandhan bank loan scheme details

अगर आपको वर्तमान समय में अर्जेंट पैसे की जरूरत है ? या छोटे-मोटे कार्यों के लिए आप लोन लेना चाह रहे हैं ? या अपने छोटे मोटे व्यापार को स्टार्ट करने के लिए लोन लेना चाहते हैं ?किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत काम के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ?  तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए नया तरीका बताया गया कि किस प्रकार का बंधन बैंक से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं |

इसे पढ़ें;-अर्जेंट 5 lakh का पर्सनल लोन कैसे लें [ मोबाइल से ] 

Bandhan bank se loan Kaise Le tarika
Bandhan bank loan in Hindi

इसे पढ़ें;-PNB बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

Table of Contents

Bandhan bank loan की डिटेल्स

बंधन बैंक प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक है जो कि कई प्रकार के लोन जैसे कि पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, कार इत्यादि पर लोन देता है |

बंधन बैंक से आप पर्सनल लोन 50000 से लेकर 15 लाख तक ले सकते हैं और वो भी कम ब्याज दर पर तो आइए पूरा स्टेप बाय स्टेप जानते हैं |

बंधन बैंक का हेड क्वार्टर कोलकाता में है यह उत्तर भारत का पूर्ण वाणिज्यिक मान्यता प्राप्त बैंक है | इस बैंक से आप पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

इसे पढ़ें;-2023-में बैंक से Business loan कैसे लें 

एक बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि अगर आप कभी भी मुसीबत में पड़ जाए या किसी तरह की पैसों की जरूरत हो जाए तो लोग आपकी मदद करना नहीं चाहते हैं लेकिन वे आपसे मदद मांग लेंगे

ऐसे में आपको पैसे की इमरजेंसी हो तो आप क्या करेंगे ? तो चिंता मत कीजिए बंधन बैंक से या कई सारे प्राइवेट/सरकारी या नॉन फाइनेंशियल बैंक है जिससे लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं .

इसे पढ़ें:-(List 2023) कौन सा बैंक लोन जल्दी देता है?

नोट:-सरकारी बैंक से आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ब्याज दर थोड़ा कम होता है प्राइवेट बैंकों के मुकाबले लेकिन लोन मिलने में समय लग जाता है करीब 2 से 3 या दस दिन लग जाते हैं | अगर आपका निश्चित आय का स्रोत और क्रेडिट तथा सिबिल में अच्छा स्कोर है तब लोन का approvel फ़ास्ट होगा .

इसे पढ़ें:-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ? 

वहीं अगर आप प्राइवेट बैंक से लोन लेते हैं तो लोन आपको 1 दिन या 2 दिन के अंदर में आसानी से और अगर अर्जेंट है,तो दो-तीन घंटा के अंदर भी मिल जाता है लेकिन ब्याज दर थोड़ा ज्यादा होता है |

बंधन बैंक लोन की विशेषताएं

  • लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है |
  • प्रोसेसिंग शुल्क कम लगता है |
  • लोन 50000 से लेकर 15 लाख तक ले सकते हैं |
  • सिविल स्कोर 700 के आसपास रहेगा तो मिल जाएगा |
  • आम आदमी भी लोन ले सकता है |
  • भुगतान अवधि 3 सालों तक |
  • बैंक अधिकारी अच्छे से पेश आते हैं |
  • कागजों की कम प्रक्रिया होती है |
  • लोन के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ता है |
  • सलाना कम ब्याज दर |

बंधन बैंक लोन के लिए योग्यता (Bandhan bank se loan Kaise le)

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष की होनी चाहिए
  • और अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • सैलरी वाले व्यक्ति तथा सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति योग्य हैं |

Bandhan Bank Se Loan Lene Ka Process

Bandhan Bank से लोन लेना बहुत ही आसान है आप काफी आसानी से 2 से 3 स्टेप में बंधन बैंक लोन अप्लाई कर सकते हैं, तो बंधन बैंक से लोन अप्लाई कैसे करें के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको यह बता दे कि बंधन बैंक की सहायता से आप 5 हजार से 5 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते है।

इसके अतिरिक्त आपको यह भी बताना चाहेंगे कि Bandhan Bank से लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप बंधन बैंक से लोन लेने की सारी प्रक्रिया घर बैठे ही कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं, आइए अब हम आपको बताते हैं कि बंधन बैंक से लोन कैसे लें।

#1. Official Website पर visit करें

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Bandhan Bank के Official Website पर जाकर Loan वाले पेज पर चले आना है या फिर आप चाहे तो डायरेक्ट नीचे दिए हुए इस लिंक के माध्यम से Bandhan Bank के Loan Apply Page पर पहुंच सकते हैं।

Bandhan bank loan apply link – https://bandhanbank.com/bandhan-personal-loan

#2. Apply Now पर क्लिक करें

जब आप Bandhan Bank के Loan Apply Page पर पहुंचेंगे, तब उस पेज में आपको एक Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#3. Detail दर्ज करें

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपसे कुछ साधारण डिटेल पूछे जाएंगे, जिन्हें नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है, तो आप उन डिटेल को सावधानीपूर्वक दर्ज करें और Box में Tick Mark करके Submit पर क्लिक करें।

  • Name
  • Email ID
  • Mobile number
  • Pin code
  • City

#4. Verification

इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको Thank You का मैसेज प्राप्त होगा और इतनी ही प्रक्रिया से बंधन बैंक लोन अप्लाई प्रोसेस पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपको कुछ समय में कॉल आ सकता है या फिर आपके घर पर ही बंधन बैंक का कोई अधिकारी आकर कुछ डॉक्यूमेंट जमा करवाकर और लोन के बारे में जानकारी देकर लोन प्रोवाइड कर देगा। इस प्रकार से आप बंधन बैंक लोन अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बंधन बैंक लोन पर ब्याज दर 2023

बंधन बैंक से अगर आप लोन लेते हैं तो वर्तमान समय में ब्याज दर बंधन बैंक के वेबसाइट के अनुसार 10.5% सालाना के हिसाब से लगेगा |

अन्य प्रमुख बैंको के पर्सनल लोन ब्याज दर की तुलना करें

Bankinterest rate 2023
Allahabad Bank9.05% – 13.65%
Bajaj Finserv12.00% – 16.00%
Bank of Baroda10.00% – 15.60%
Axis Bank10.50% – 25.00%
Canara Bank11.25% – 13.30%
HDFC Bank11.00% – 21.00%
Tata Capital10.75% – 18.00%
ICICI Bank10.50% – 18.00%
Punjab National Bank8.95% – 14.00%
IndusInd Bank10.49% – 31.50%
State Bank of India (SBI)9.60% – 13.60%

इसे पढ़ें:-एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें ?

बंधन बैंक लोन राशि कितनी मिलेगी

अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या किसी अन्य कार्यों के लिए भी लोन लेना चाहते हैं तो अब 50000 से लेकर 15 लाख तक का लोन उठा सकते हैं |

लेकिन अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आप 50000 से लेकर 5 लाख तक का अधिकतम लोन ले सकता है और इसके लिए आपको समय है न्यूनतम 12 महीने से लेकर अधिकतम 36 महीने यानी 3 साल तक के लिए मिलेगा यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का कस्टमर है |

इसे पढ़ें:- Axis bank se business लोन कैसे लें 

बंधन बैंक लोन भुगतान अवधि कितनी होगी

बंधन बैंक से लोन लेने पर चाहे पर्सनल लोन हो या किसी अन्य प्रकार का लोन हो तो न्यूनतम लोन की भुगतान अवधि 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए है और यह समय है फ्लैक्सिबल है |

लेकिन पर्सनल लोन के मामले में यह 12 महीने से लेकर 36 महीने तक ही मान्य है |

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए है सिबिल स्कोर अगर 700 से अधिक है तो लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लोन आसानी से मिल जाएगा

इसे पढ़ें:-बैंक ऑफ़ बरौदा से Gold Loan कैसे मिलेगा? 

Bandhan bank se loan Kaise le विडियो

बंधन बैंक लोन के लिए दस्तावेज( bandhan bank se loan kaise le)

अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो दस्तावेज सबसे महत्वपूर्ण चीज होते हैं अगर आपको पहले से जानकारी हो जाए तो आप सभी दस्तावेज को पहले से अरेंज कर लेंगे ताकि लोन प्राप्त करने में आसानी हो जाए |

  1. पहचान पत्र के लिए – Aadhar card / PAN card / voter ID card/ driving licence / passport
  2. दो नया फोटो जो कि कलरफुल हो
  3. एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट
  4. ITR for last 2 years with computation of Income, Balance Sheet and P & L a/c for self-employed
  5. पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप की रसीद अगर आप सैलरी वाले पर्सन है |
  6. अगर आप बिजनेसमैन है तो Form -16 पिछले 1 साल की सैलरी स्लिप लगेगा |
  7. इसके अलावा जो एक्स्ट्रा बैंक की तरफ से दस्तावेज की डिमांड की जाएगी आपको देना होगा  |

लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा

वर्तमान में प्रोसेसिंग शुल्क 1% +Gst हैं |

इसे पढ़ें:-ई -मुद्रा लोन लेने का तरीका क्या है ?

लेकिन कई सारे बैंकों में प्रोसेसिंग शुल्क के माध्यम से ही घपला हो जाता है लोग पूछते भी नहीं है और बैंक वाले प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर कई सारे शुल्क लगा देते हैं जिसे बाद में भरना पड़ता है हर्जाने के तौर पर तो आप प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में अच्छे से जानकारी ले

लोन के लिए आवेदन कैसे करे

बंधन बैंक से आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से कर सकते हैं |

इसे पढ़ें:-Flexsalary loan App से लोन लें ?

ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • पर्सनल लोन के टैब में क्लिक करने के बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर दें |
  • कुछ देर बाद बैंक के तरफ से आपको कॉल बैक किया कांटेक्ट किया जाता है |
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर |
  • लोन को अप्रूव कर दिया जाता है |
  • और लोन अमाउंट आपके बैंक का अकाउंट में आ जाता है |

ऑफलाइन ब्रांच जाकर

  • इसके लिए आप अपने नजदीकी बंधन बैंक के ब्रांच में जाएं |
  • साथ में अपने साथ पूरे डॉक्यूमेंट को ले जाए |
  • मैनेजर से बात करें |
  • मैनेजर आपका सभी डॉक्यूमेंट चेक करेंगे |
  • सब सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव कर देंगे |
  • लोन अमाउंट आपके हाथ में ग्रुप में या आपके बैंक | अकाउंट में डाल दी जाएगी |

बंधन बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर (bandhan bank se loan kaise le)

आप अगर बंधन बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर आप कांटेक्ट कर सकते हैं |

There are two ways for us to talk

ऑफिसियल वेबसाइट

Which one would you prefer? bandhan bank se loan kaise le

Call us
1800-258-8181
033-4409-9090

Faq

बंधन बैंक से लोन मिलने में कितना समय लग जाता है ?

प्राइवेट सेक्टर के बैंक लोन बहुत कम समय में देते हैं क्यू| 1 दिन के अंदर में आपका लोन अप्रूव हो जाता है | अगर आप ब्रांच में डायरेक्ट जाकर बात करेंगे तो 2 या 3 घंटे में ही लोन अप्रूव हो जाएगा |

बंधन बैंक में भुगतान अवधि से पहले लोन का भुगतान करते हैं तो अलग से पेनल्टी लगेगा ?

अगर आपने बंधन बैंक से लोन लिया है और 6 emi भरा है तो आप समय से पहले लोन जमा कर देते हैं तो आप पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी |

बंधन बैंक से लोन लेने पर वर्तमान में ब्याज दर कितना लगेगा ?

सामान्यता बंधन बैंक से लोन लेने पर वर्तमान में ब्याज दर 10.5% सालाना के हिसाब शुरुआत है | लेकिन इस ब्याज दर में परिवर्तन आते रहता है |

बंधन बैंक किस तरह का लोन देता है ?

बंधन बैंक कई प्रकार के लोन देता है जैसे- कि पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन इत्यादि

क्या बंधन बैंक अधिक समय के लिए लोन देता है ?

नहीं यह 12 महीने से लेकर अधिकतम 3 सालो तक के लिए personal लोन देता हैं |

11 thoughts on “(Live proof) बंधन बैंक से लोन ऐसे लें apply करें Bandhan bank se loan Kaise len”

Leave a Comment