Bandhan bank se loan Kaise len Bandhan bank se personal loan Kaise le Bandhan Bank loan in Hindi Bandhan Bank personal loan
2022-नया तरीका से बंधन बैंक से लोन कैसे लें ? क्या आप बंधन बैंक से लोन लेना चाहते हैं ? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानेंगे ? नया तरीका जिसके हेल्प से आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं ? Bandhan bank se loan lene ka tarika
लोन का प्रकार | personal लोन |
बैंक का नाम | बंधन बैंक |
ब्याज दर | 10.5 % से शुरू सलाना |
लोन भुगतान अवधि | न्युनतम 12 महीने |
processing शुल्क | 1 % +Gst |
अगर आपको वर्तमान समय में अर्जेंट पैसे की जरूरत है ? या छोटे-मोटे कार्यों के लिए आप लोन लेना चाह रहे हैं ? या अपने छोटे मोटे व्यापार को स्टार्ट करने के लिए लोन लेना चाहते हैं ?
Read also ;-अर्जेंट 5 lakh का पर्सनल लोन कैसे लें [ मोबाइल से ]
किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत काम के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ? तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए नया तरीका बताया गया कि किस प्रकार का बंधन बैंक से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं |
Read also ;-PNB बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ब्याज दर योग्यता
बंधन बैंक प्राइवेट सेक्टर का भरोसेमंद बैंक है जो कि कई प्रकार के लोन जैसे कि पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, कार लोन देता है |
बंधन बैंक से आप पर्सनल लोन 50000 से लेकर 15 लाख तक ले सकते हैं और कम ब्याज दर पर तो आइए पूरा स्टेप बाय स्टेप जानते हैं |
बंधन बैंक का हेड क्वार्टर कोलकाता में है | यह उत्तर भारत का पूर्ण वाणिज्यिक मान्यता प्राप्त बैंक है | इस बैंक से आप पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
Read also ;-2022-में बैंक से Business loan कैसे लें
एक बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि अगर आप कभी भी मुसीबत में पड़ जाए या किसी तरह की पैसों की जरूरत हो जाए | तो लोग आपकी मदद करना नहीं चाहते हैं | लेकिन वे आपसे मदद मांग लेंगे जबकि आपकी मदद नहीं कर सकते हैं |
ऐसे में आपको पैसे की इमरजेंसी हो तो आप क्या करेंगे ? तो चिंता मत कीजिए बंधन बैंक से या कई सारे प्राइवेट सरकारी या नॉन फाइनेंशियल बैंक है | जिस से लोन ले सकते हैं | और अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं | Bandhan bank se loan Kaise le
Read also ;-Sbi बैंक से होम लोन कैसे लें, document, ब्याज दर ,योग्यता
इस आर्टिकल में बंधन बैंक से लोन कैसे ले पूरी जानकारी नीचे दी गई है | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोन किस प्रकार लेना है ? वह तरीके जान जाएंगे | और अप्लाई कर सकते हैं लोन के लिए |
Bandhan bank loan in Hindi
नोट :- सूचना आपके लिए हमेशा ध्यान में रखें कुछ बातों को हमेशा काम आएंगी |
सरकारी बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ब्याज दर थोड़ा कम होता है | प्राइवेट बैंकों के मुकाबले | लेकिन लोन मिलने में समय लग जाता है करीब 5 या दस दिन लग जाते हैं |Bandhan bank se loan Kaise Le sakte hain
Read also ;-SBI education loan Kaise len
वहीं अगर आप प्राइवेट बैंक से है लोन लेते हैं तो लोन आपको 1 दिन या 2 दिन के अंदर में आसानी से और अगर अर्जेंट है,तो दो-तीन घंटा के अंदर भी मिल जाता है | लेकिन ब्याज दर थोड़ा ज्यादा होता है |Bandhan bank se loan lene ka tarika
बंधन बैंक लोन की विशेषताएं
- लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है |
- प्रोसेसिंग शुल्क कम लगता है |
- लोन 50000 से लेकर 15 लाख तक ले सकते हैं |
- सिविल स्कोर 700 के आसपास रहेगा तो मिल जाएगा |
- आम आदमी भी लोन ले सकता है |
- भुगतान अवधि 3 सालों तक |
- बैंक अधिकारी अच्छे से पेश आते हैं |
- कागजों की कम प्रक्रिया होती है |
- लोन के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ता है |
- सलाना कम ब्याज दर |
बंधन बैंक लोन के लिए योग्यता (Bandhan bank se loan Kaise le)
Bandhan bank loan एलिजिबिलिटी
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष की होनी चाहिए
- और अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- सैलरी वाले व्यक्ति तथा सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति योग्य हैं |
बंधन बैंक लोन पर ब्याज दर
Bandhan bank loan interest rate
Read also ;-एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें ?
बंधन बैंक से अगर आप लोन लेते हैं तो वर्तमान समय में ब्याज दर बंधन बैंक के वेबसाइट के अनुसार 10.5% सालाना के हिसाब से लगेगा |
बंधन बैंक लोन राशि कितनी मिलेगी
Bandhan Bank personal loan amount
अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या किसी अन्य कार्यों के लिए भी लोन लेना चाहते हैं | तो अब 50000 से लेकर 15 लाख तक का लोन उठा सकते हैं |
Read also ;- Axis bank se business लोन कैसे लें
लेकिन अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आप 50000 से लेकर 5 लाख तक का अधिकतम लोन ले सकता है |
और इसके लिए आपको समय है न्यूनतम 12 महीने से लेकर अधिकतम 36 महीने यानी 3 साल तक के लिए मिलेगा |
यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का कस्टमर है |
Read also ;-Canara bank se car loan Kaise len
बंधन बैंक लोन भुगतान अवधि कितनी होगी
Bandhan bank loan repayment time
बंधन बैंक से लोन लेने पर चाहे पर्सनल लोन हो या किसी अन्य प्रकार का लोन हो | तो न्यूनतम लोन की भुगतान अवधि 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए है | और यह समय है फ्लैक्सिबल है |
लेकिन पर्सनल लोन के मामले में यह 12 महीने से लेकर 36 महीने तक ही मान्य है |
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
CIBIL score for Bandhan Bank personal loan
बंधन बैंक से लोन लेने के लिए है सिबिल स्कोर अगर 700 Se अधिक है | तो लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा | लोन आसानी से मिल जाएगा
Read also ;-बैंक ऑफ़ बरौदा से Gold Loan कैसे मिलेगा?
बंधन बैंक लोन के लिए दस्तावेज( bandhan bank se loan kaise le)
Bandhan बैंक loan documents in Hindi
अगर आप बैंक से लोन लेते हैं | तो दस्तावेज सबसे महत्वपूर्ण चीज होते हैं | अगर आपको पहले से जानकारी हो जाए | तो आप सभी दस्तावेज को पहले से अरेंज कर लेंगे | ताकि लोन प्राप्त करने में आसानी हो जाए |
- पहचान पत्र के लिए – Aadhar card / PAN card / voter ID card/ driving licence / passport
- दो नया फोटो जो कि कलरफुल हो
- एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट
- ITR for last 2 years with computation of Income, Balance Sheet and P & L a/c for self-employed
- पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप की रसीद अगर आप सैलरी वाले पर्सन है |
- अगर आप बिजनेसमैन है तो Form -16 पिछले 1 साल की सैलरी स्लिप लगेगा |
- इसके अलावा जो एक्स्ट्रा बैंक की तरफ से दस्तावेज की डिमांड की जाएगी आपको देना होगा |
लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा
Bandhan Bank personal loan processing charges
वर्तमान में प्रोसेसिंग शुल्क 1% +Gst हैं |( बंधन बैंक लोन कैसे देती है)
Read also ;-ई -मुद्रा लोन लेने का तरीका क्या है ?
लेकिन कई सारे बैंकों में प्रोसेसिंग शुल्क के माध्यम से ही घपला हो जाता है | लोग पूछते भी नहीं है और बैंक वाले प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर कई सारे शुल्क लगा देते हैं | जिसे बाद में भरना पड़ता है हर्जाने के तौर पर |
तो आप प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में अच्छे से जानकारी ले
लोन के लिए आवेदन कैसे करे
How to apply Bandhan Bank personal loan apply Bandhan bank loan
बंधन बैंक से आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से कर सकते हैं |
Read also ;-Flexsalary loan App se loan Kaise le
ऑनलाइन अप्लाई(bandhan bank se loan kaise le)
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- पर्सनल लोन के टैब में क्लिक करने के बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर दें |
- कुछ देर बाद बैंक के तरफ से आपको कॉल बैक किया कांटेक्ट किया जाता है |
- सभी जानकारी सही पाए जाने पर |
- लोन को अप्रूव कर दिया जाता है |
- और लोन अमाउंट आपके बैंक का अकाउंट में आ जाता है |
ऑफलाइन ब्रांच जाकर
- इसके लिए आप अपने नजदीकी बंधन बैंक के ब्रांच में जाएं |
- साथ में अपने साथ पूरे डॉक्यूमेंट को ले जाए |
- मैनेजर से बात करें |
- मैनेजर आपका सभी डॉक्यूमेंट चेक करेंगे |
- सब सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव कर देंगे |
- लोन अमाउंट आपके हाथ में ग्रुप में या आपके बैंक | अकाउंट में डाल दी जाएगी |
बंधन बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर (bandhan bank se loan kaise le)
आप अगर बंधन बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर आप कांटेक्ट कर सकते हैं |
There are two ways for us to talk
Which one would you prefer? bandhan bank se loan kaise le
Call us
1800-258-8181
033-4409-9090
Faq Bandhan bank loan bandhan bank se loan kaise le
Q. बंधन बैंक से लोन मिलने में कितना समय लग जाता है ?
प्राइवेट सेक्टर के बैंक लोन बहुत कम समय में देते हैं क्यू| 1 दिन के अंदर में आपका लोन अप्रूव हो जाता है | अगर आप ब्रांच में डायरेक्ट जाकर बात करेंगे तो 2 या 3 घंटे में ही लोन अप्रूव हो जाएगा |
Q. बंधन बैंक में भुगतान अवधि से पहले लोन का भुगतान करते हैं तो अलग से पेनल्टी लगेगा ?
अगर आपने बंधन बैंक से लोन लिया है और 6 emi भरा है तो आप समय से पहले लोन जमा कर देते हैं तो आप पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी |
Q. बंधन बैंक से लोन लेने पर वर्तमान में ब्याज दर कितना लगेगा ?
सामान्यता बंधन बैंक से लोन लेने पर वर्तमान में ब्याज दर 10.5% सालाना के हिसाब शुरुआत है | लेकिन इस ब्याज दर में परिवर्तन आते रहता है |
Q. बंधन बैंक किस तरह का लोन देता है ?
बंधन बैंक कई प्रकार के लोन देता है जैसे- कि पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन इत्यादि
Q. क्या बंधन बैंक अधिक समय के लिए लोन देता है ?
नहीं यह 12 महीने से लेकर अधिकतम 3 सालो तक के लिए personal लोन देता हैं |
80000