5 lakh ka loan Kaise le 5 lakh Tak ka personal loan Kaise le urgent personal loan Kaise milega how to get 5 lakh loan immediately 5 lakh loan SBI 5 lakh ka loan Kaise Milega
आप अगर पर्सनल कामों के लिए या किसी छोटे-मोटे बिजनेस के लिए या किसी आर्थिक जरूरतों को पूरी करने के लिए या अर्जेंट काम है | उसके लिए आपको 5 लाख तक का पर्सनल लोन चाहिए तो नीचे पूरी जानकारी दी गई है ध्यान से पढ़िए |
Read also ;-PNB बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ब्याज दर योग्यता
5 लाख तक का लोन चाहिए बता दे की ज्यादातर बैंक और नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनियां पर्सनल लोन ऑफर करती है | लेकिन आज के डिजिटल समय में कई मोबाइल एप्लीकेशन भी पर्सनल लोन दे रही है | लेकिन आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि क्या तरीका है? कैसे हम लोग लोन ले सकते हैं ? आइए पूरी जानकारी देते हैं |
(5 लाख ) लोन के प्रकार | personal लोन |
कहाँ से personal लोन ले सकते हैं | | सरकारी बैंक ,प्राइवेट बैंक ,नॉन फाइनेंस बैंक ,mobile app के माध्यम से |
ब्याज दर | औसतन सालाना 9 % से स्टार्ट |
प्रोसेसिंग शुल्क | 1 % |
भुगतान अवधि | अधिकतम 5 साल |
Table of Contents
5 lakh ka loan Kaise le hindi me
अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन अप्लाई करते हैं | तो एक या 2 दिन के अंदर ही अप्रूवल मिल जाता है | लेकिन ब्याज दर अधिक वसूलते हैं | तो आइए पूरी जानकारी देखिए |
Read also ;-नवी app से instant personal लोन कैसे लें
यहां पर अन्य प्राइवेट और सरकारी बैंकों की पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज दर तथा प्रोसेसिंग चार्ज इत्यादि की तुलना की गई है | जिसका आप नीचे ब्यौरा देख सकते हैं | और जो आपको अपेक्षाकृत सही हो उससे आप लोन ले सकते हैं |
Read also ;-आधार card से instant personal लोन कैसे लें
अगर आप 5 लाख तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं | तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है | कि सरकारी या प्राइवेट बैंकों से 5 लाख का पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन तथा नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनियां भी पर्सनल लोन के लिए ऑफर देती है आप 5 लाख तक का लोन अर्जेंट अप्लाई कर सकते हैं |
5 लाख का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
आज के समय में प्राइवेट बैंक सरकारी बैंक तथा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां इसके अलावा कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है |
Read also ;-Cash papa लोन app coustomer केयर नंबर
सरकारी बैंक जैसे कि एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल, बैंक केनरा बैंक इत्यादि का पर्सनल लोन पर ब्याज दर औसतन 9% सालाना ब्याज की दर से शुरुआत होता है |
लेकिन वही प्राइवेट बैंकों में अपेक्षाकृत 10% या 11% परसेंट सालाना ब्याज की दर पर स्टार्ट होता है |
वहीं अगर आप मोबाइल कंपनियां या नॉन फाइनेंस बैंकिंग से लोन लेते हैं | तो उनका ब्याज दर सालाना 20 %से 30% भी चला जाता है |
पर्सनल लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं
- अर्जेंट काम के लिए
- छोटी मोटी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए
- अपने बिजनेस के काम को आगे बढ़ाने के लिए
- छोटे-मोटे बिजनेस शुरू करने के लिए
- मध्यमवर्ग या गरीब परिवार के बच्चों के शादी के लिए
- घर की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए
- घर बनाने के लिए
- छोटे-मोटे दुकान खोलने के लिए
पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
- भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 75 वर्ष तक होनी चाहिए |
- आम आदमी हो यह स्वयंरोजगार वाले व्यक्ति हो या किसी तरह की सैलरी मिलती हो उसके लिए योग्य हैं |
- आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे ऊपर हो तो पर्सनल लोन लेने में आसानी हो जाएगी |
- आपका एक बैंक अकाउंट होना चाहिए |
Read also ;-money box लोन app से personal लोन कैसे लें
5 लाख के लोन के लिए ब्याज दर कितना लगेगा
यहां पर औसतन सरकारी और प्राइवेट बैंकों के ब्याज दरों की तुलना करें तो यह 8% yearly न्यूनतम ब्याज की दर से शुरू होकर -अधिकतम 15% या 20% परसेंट तक जाता है |
वहीं नॉन फाइनेंस बैंकिंग या मोबाइल एप्लीकेशन से अर्जेंट पर्सनल लोन लेने पर 11% या 12% सालाना ब्याज दर से स्टार्ट होकर 30 % सालाना ब्याज दर अधिकतम तक जाता है |
पर्सनल लोन के ब्याज दरों की तुलना
5 लाख तक का पर्सनल लोन लेने के लिए अन्य बैंकों का ब्याज दर का तुलना
sbi bank ब्याज दर | 9.60 % से शुरू होकर 13.85 % सालाना तक |
processing charge | 1.5 % तक है, जो अधिकतम 15000 रुपये |
5 लाख के लिए emi (5 वर्ष के लिए ) | EMI होगी 10525-11595 रुपये |
Read also ;-sbi से education लोन कैसे लें ,
Hdfc bank ब्याज दर | 10.50 % से लेकर 21 % सालाना तक |
processing charge | 2.5 % तक है, अधिकतम 25000 रुपये |
5 लाख के लिए emi(5 वर्ष के लिए ) | EMI होगी 0747-13527 रुपये |
icici bank ब्याज दर | 10.50 % से लेकर 19 % सालाना तक. |
processing charge | लोन अमाउंट का 2.50 % तक. |
5 लाख के लिए emi (5 वर्ष के लिए ) | EMI होगी 10747-12970 रुपये. |
IDFC फर्स्ट बैंक ब्याज दर | 10.49 % सालाना से शुरू |
processing charge | लोन अमाउंट का 3.5 % तक. |
5 लाख के लिए emi (5 वर्ष के लिए ) | EMI होगी 10809 रुपये. |
Kotak mahindra bank ब्याज दर | 75 % से लेकर 24 % सालाना |
processing charge | लोन अमाउंट का 2.5 % तक |
5 लाख के लिए emi (5 वर्ष के लिए ) | EMI होगी 10809—14384 रुपये. |
5 लाख के लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज
सामान्यतः यह कूल लोन अमाउंट के 1 % प्रतिशत होता है | लेकिन यह अलग-अलग बैंकों और नॉन फाइनेंस कंपनियों के पॉलिसी पर निर्भर करता है |
आप जिस भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए जा रहे हो उससे इसकी जानकारी जरूर ले कि इसका प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगेगा |
नहीं तो बाद में बताते कुछ और है | और प्रोसेसिंग चार्ज अधिक ले लेते हैं तो इसकी जानकारी आपको पहले से होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े |
पर्सनल लोन के लिए भुगतानअवधि
सामान्यतः यह बैंकों से पर्सनल लोन लेने पर भुगतान की अवधि अधिकतम 5 सालों तक की होती है |
यदि non-finance बैंकिंग और मोबाइल एप्लीकेशन जो लोन देने वाले होते हैं | तुमसे यदि पर्सनल लोन लेते हैं तो वे लोग लोन दो या 3 सालों के लिए अधिकतम देते हैं |
5 लाख का लोन के लिए आवेदन कैसे करें
आप जहाँ से भी personal लोन लेना कहते है उसके लिए step को follow करें
- आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या ब्रांच में visit करके apply कर सकते हैं
- अपने पुरे document को साथ में ले जाये
- इसके बाद बैंक मेनेजर दस्तावेज की जाँच करेंगे
- सही पाए जाने पर आपका लोन 1 या 2 दिनों में approved हो जायेगा
- इसके बाद आपको लोन की राशी आपके account में या कैश में मिल जायेगा |
5 लाख के तक personal के लोन लेने के लिए दस्तावेज
- पहचान के लिए– आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ बिजली बिल रसीद / पानी के बिल रसीद
- पता प्रमाण के लिए – निवास प्रमाण पत्र / बिजली बिल की रसीद / पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
- दो कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
5 लाख के तक का लोन लेने के लिए कस्टर care number
यहाँ पर sbi बैंक के कस्टमर केयर का नंबर दिया जा रहा है जिसपर आप लोन के से सम्बन्धित बात कर सकते हैं |
If you have any concerns you would like addressed by SBI, you can contact them by calling the following toll-free numbers: 5 lakh ka loan Kaise le
- 1800-11-2211.
- 1800 425 3800.
- 080-26599990.
7 thoughts on “अर्जेंट 5 lakh का पर्सनल लोन कैसे लें 5 lakh ka loan Kaise le”