instant online 2000 का लोन चाहिए 2000 ka loan Kaise le:- 2000 का लोन लेना बहुत ही आसान है। अगर आपको जरूरत के समय किसी से 2000 रूपए उधार नहीं मिल रहे हैं, तो आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप को ऑनलाइन किसी भी एनएफबीसी रजिस्टर्ड ऐप द्वारा लोन ले सकते हैं। जो सच में लोन प्रदान करते हैं और ये आरबीआई द्वारा सर्टिफाइड लोन ऐप होते हैं।
2000 ka loan Kaise le
2000 का लोन आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया द्वारा ले सकते हैं। ऑफलाइन लोन के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर मैनेजर से लोन लेने के लिए बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको लोन का आवेदन फॉर्म भरना होता है और फिर बाद में पूरी प्रोसेस होती है। लेकिन अगर आपको इंस्टेंट तुरंत 2000 रुपए का लोन चाहिए तो आप ऑनलाइन ऐप से लोन ले सकते हैं।
मैं अर्जेंट में 2000 का लोन कैसे ले सकता हूं
2000 के लोन के लिए जैसा की हमने बताया की अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 2000 के लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड की जानकारी और कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
इसे पढ़ें ➠अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें और apply करने का तरीका जान लें ?
2000 का लोन देने वाले ऐप
2000 का लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे एप्स मिल जायेंगे। उनमें से कुछ RBI सर्टिफाइड लोन ऐप की लिस्ट नीचे बताई गई है 2000 ka loan Kaise le
- Paytm Postpaid
- Paytm personal loan
- Slice (Credit Line)
- Kredit bee
- Money View
- True balance
2000 का लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड
इसे पढ़ें ➠तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?
2000 का लोन लेने के लिए नीचे बताए गए पात्रता मानदंड अनुसार ही आपको 2000 का लोन दिया जायेगा।
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
- आपके पास फोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड एक दूसरे से लिंक होना चाहिए।
- आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
2000 का लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसे पढ़ें ➠ 10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ?
2000 का लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगेगी। 2000 ka loan Kaise le
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफएससी कोड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक की सेल्फी
2000 का लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है
2000 का लोन लेने पर आपको बहुत ही मामूली या न के बराबर ब्याज देना होता है। यह ब्याज 1 परसेंट से 3 या 5 परसेंट तक्चो सकता है। इसके अलावा ब्याज की अवधि आपके लोन के समय पर भी निर्भर करती है की आप कितने समय के लोन के रहे हैं।
इसके साथ ही ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर और आप किस लोन ऐप से लोन ले रहे हैं, ये उस पर भी निर्भर करता है।
2000 का लोन चुकाने के लिए समय अवधि
इसे पढ़ें ➠विशेष Offer महिला पर्सनल लोन कैसे लें?
2000 का लोन चुकाने के लिए आपको 2 से 4 महीने की समय अवधि मिलती है। आप चाहे तो इसे इस समय अवधि के पहले भी चुका सकते हैं। अगर आप इस लोन राशि को समय पर चुका देते हैं तो, आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ेगी जिससे आप भविष्य में और अधिक राशि का लोन ले पाएंगे। समय पर लोन चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होता है।
लोन ऐप से 2000 का लोन कैसे लें
इसे पढ़ें ➠आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
लोन ऐप से पैसे लेने या लोन ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको लोन ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करना है।
- इसके बाद आपको ऐप में साइन इन करना है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर लगेगा।
- साइन अप करने के बाद आपको लोन लेने के विकल्प पर जाना है।
- इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर आदि के नंबर दर्ज करने हैं।
- इसके बाद आपको लोन की राशि चुननी है।
- अब आपको अपनी सेल्फी और हस्ताक्षर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा। इसकी राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
Kredit bee से 2000 का लोन कैसे लें
Loan app | Kredit Bee Personal loan app |
Play store Rating | *4.6 rating |
interest rate | 0% – 29% p.a. |
Processing charge | ₹1,250 (2.5%) |
Tenures’ | 3 to 24 months |
Loan amount | ₹1000 to ₹3 lakh |
Kredit Bee से लोन लेने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करिए।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Kredit Bee App इनस्टॉल करना है।
- ऐप को ओपन करने के बाद आपको Language Select करना है और continue बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Get started पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर से ऐप में Sign up करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को भरकर आपको सबमिट करना है।
- अब Kredit Bee की Terms and Conditions को accept करके के लिए I Agree पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना इमेल आईडी दर्ज करना है।
- सारी प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपका Kredit Bee पर अकाउंट बन जायेगा।
- Account बनने के बाद आपको Check Eligibility ऑप्शन पर जाकर चेक करना है। अगर आप एलिजिबल हैं तो आप क्रेडिट बी से लोन ले सकते हैं।
2000 का लोन ऑनलाइन लेते समय ध्यान रखने वाली बातें
इसे पढ़ें ➠ तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?
अगर आप ऑनलाइन 2000 का लोन ले रहे हैं तो आपको कुछ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- आरबीआई सर्टिफाइड लोन ऐप से ही लोन लें।
- लोन ऐप की रेटिंग्स और रिव्यू को पढ़ें।
- लोन की प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर के बारे में पता कर लें।
- लोन के चुकाने की समय अवधि का ध्यान रखें।
- लोन लेते समय उसकी किश्त बनाने की प्रक्रिया जान लें, ताकि आप आसान किश्तों में लोन को चुका सकें।
FAQ
तुरंत लोन कौन देता है?
अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो ऑनलाइन लोन देनेवाली app से शार्ट टर्म के लिए लोन लेना बेहतर रहेगा क्योंकि बैंको से लोन एप्रूव्ड होने में time लगता है और इन लोन app के माध्यम से आप 1 या 2 घंटे के अंदर ही घर बैठे अकाउंट में लोन राशि पा सकते है.
इसमें ध्यान रखने योग्य बातें है:- कई फ़्रॉड लोन मार्केट में आ चुकी है जो लोन के नाम पर लोगों को ठगी को शिकार और चीट करती है और डेटा चुराकर ब्लैकमेल करती है, तो उनसे सावधान रहे और सोच समझकर RBI द्वारा एप्रूव्ड app से ही लोन apply करें.
₹2000 के लोन पर ब्याज कितना लगेगा?
अगर आप ₹2000 का लोन apply कर रहे है ( 2000 ka loan kaise le) तो यह पर्सनल लोन माना जायेगा और यह लोन आप लोन देनेवाली app से लेंगे तो उनपर ब्याज दर 0% से शुरू होकर 60% सालाना तक जा सकता है और यह ब्याज दर अलग अलग app पर निर्भर करता है, आप किन app से apply करते है और वहीं बैंको में ब्याज दर 9% तो 15% सालना अमूमन देखा जाता है.
कितने समय के लिए 2000 का लोन मिलेगा?
पर्सनल लोन की अवधि कम समय के लिए ही होती है और समयावधि कम से कम 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए होती है. और यह समयावधि आवेदक के प्रकार पर डिपेंड करता है. विशेष परिस्थि में टेन्योर (अवधि ) को बढ़ाया जा सकता है.
₹2000 का लोन apply कैसे करें?
अगर आप लोन app के माध्यम से लेना चाहते है तो निम्न step को step बाई step फॉलो करें :-
सबसे पहले जिस आप से लोन लेना चाहते है उसे play store से डाउनलोड करें
इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल -id से लोगिन्न करें
app पर अकाउंट क्रिएट करें और लैंग्वेज चुन लें
इसके बाद लोन app का terms एंड condition को जाँच लें & I Agree पर क्लिक करें
सारी प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपका लोन app पर अकाउंट बन जायेगा।
Account बनने के बाद आपको Check Eligibility ऑप्शन पर जाकर चेक करना है। अगर आप एलिजिबल हैं तो आप लोन ले सकते हैं।
मोबाइल नंबर से लोन कैसे मिलेगा?
आजकल कई लोग ये सर्च करते है की “मोबाइल नम्बर से लोन कैसे लें ” तो ज्ञात हो की कोइ भी बैंक या NBFC कम्पनी या ऑनलाइन लोन देने वाले app सिर्फ मोबाइल नम्बर से लोन नही देती है. लोन अप्रूवल के लिए अन्य डॉक्यूमेंट जैसे :-
-आधार कार्ड
-pan कार्ड
-2 colourful पासपोर्ट साइज फोटो
-एड्रेस प्रूफ
-सैलरी स्लिप
-बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने का )
और अन्य.
अगर कोइ लोन app आपसे सिर्फ मोबाइल नम्बर से या आधार कार्ड या pan कार्ड पर लोन प्रदान करने का दावा कर रहा तो समझ जाये की वो लोन app आपसे फ़्रॉड कर रहा है.
6 thoughts on “Urjent ₹2000 का लोन कैसे लें मोबाइल से ? 2000 ka loan Kaise le”