(2 मिनट में) Axis बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?, Procss डिटेल्स Axis Bank personal loan in Hindi

4.6/5 - (29 votes)

2024 में online मोबाइल पर Axis Bank personal loan in Hindi;-क्या आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ? तो फिर इस आर्टिकल को अवश्य पढ़िए | इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है | कि किस तरह एक्सिस बैंक से आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं |

क्या आप इसमें पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं? या आपको इस समय पैसे की इमरजेंसी है? तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है | क्योंकि एक्सिस बैंक से आसानी से पर्सनल कामों के लिए 15 लाख तक का अधिकतम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | जिसमें आप EMI पेमेंट अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं |

इसे पढ़िए :-TATA कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें

इसके अलावा यह प्राइवेट बैंक है तो लोन अप्रूवल के चांस अधिक हैं | लेकिन एक बात का ख्याल रखिए लोन अप्रूवल के चांस तभी होंगे जब आप बैंक के जारी मापदंडों पर फिट बैठेंगे | तो आइए और विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं |

Axis Bank personal loan in Hindi

सुचना :- कई लोग जानकारी के अभाव में मार्केट में सक्रिय ऑनलाइन एप्लीकेशन या कई सारी फ्रॉड वेबसाइटों के माध्यम से पर्सनल लोन ले लेते हैं | और बाद में वे सारी फ्रॉड वेबसाइटें उन्हें ब्लैकमेल करती है | और अधिक राशि वसूलती है |

इसे पढ़िए :-बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें (2 मिनट में)

इस प्रकार के कंपनी एप्लीकेशन से सतर्क रहने की आवश्यकता है | यह फ्रॉड एप्लीकेशन और वेबसाइट है | प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर कई गुना राशि वसूलते हैं इसके अलावा इनका ब्याज दर तो सालाना के हिसाब से 70 पर्सेंट तक चला जाता है तो इनसे कृपया बचें |

Axis bank personal loan in hindi
Note :- गांव के साहूकार / या सेठ से भी पर्सनल लोन लेने से बचें क्योंकि यह लोग भी अधिकतम ब्याज दर वसूलते हैं |

तब क्या करे कोई उपाय बताइए

सलाह :- जब भी आपको पर्सनल लोन या अन्य किसी प्रकार की ऋण की आवश्यकता हो तो आप बैंक या एनबीएफसी कंपनियों से ही लें | क्योंकि यह कंपनियां रजिस्टर्ड होती है | और इन पर अब भरोसा कर सकते हैं और इनके नियम अच्छे से बताए गए होते हैं | जैसे की प्रोसेसिंग चार्ज ब्याज दर |

और इनके द्वारा फ्रॉड करने की गुंजाइश कम रहती है | क्योंकि यह जिम्मेदार कंपनियां होती हैं | इनकी जो भी नियम कानून होते हैं | वह पब्लिकली सबके लिए उपलब्ध होते हैं |

इसे पढ़िए :-Canara बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें(2 मिनट में)

हां अगर आपको जल्दी लोन का अप्रूवल चाहिए तो आप NBFC कंपनी जैसे कि Tata capital, Paisa bazar.com, bankbazaar इत्यादि कई सारी कंपनियां हैं |

जो आपको लोन दो चार घंटे में ही प्रोवाइड कर देती हैं | हालांकि प्राइवेट सेक्टर के बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक इत्यादि जल्दी लोन के अप्रूवल देते हैं |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का कहां इस्तेमाल किया जा सकता है?

  • छोटे-मोटे प्लॉट खरीदने के लिए
  • अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत हो
  • किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए
  • स्कूल फीस या ट्यूशन फी देने के लिए
  • हायर एजुकेशन के लिए
  • बच्चों के शादी में खर्च करने के लिए
  • कहीं टूर या घूमने जाने के लिए
  • विदेश यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • घर के रिनोवेशन कार्य के लिए
  • छोटा-मोटा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए
  • कुल मिलाकर आप की जितनी भी पर्सनल जरूरतें उनके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

Axis bank पर्सनल लोन के बारे में

बता दें कि एक्सिस बैंक कम दस्तावेज के साथ 50000 से लेकर अधिकतम 15 लाख तक पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है जिसमें लोन रीपेमेंट के लिए समय में भी रियायत मिलती है लोन का अप्रूवल जल्द हो जाता है और हां अगर आपका पर्सनल लोन अगर किसी अगर बैंक में हाई इंटरेस्ट पर है | तो आप एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं कम ब्याज दर के साथ |

इसे पढ़िए :-Axis bank se business लोन कैसे लें

और अगर अपने घर के रिनोवेशन के लिए या घूमने के लिए या मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो बिल्कुल आप लोन ले सकते हैं |

Axis bank Se Loan Lene Ka Process

Axis bank के माध्यम से आप काफी आसानी से कुछ समय के अंदर आप ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करके लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आप नीचे दिए हुए निम्न तरीकों के माध्यम से यह बहुत अच्छी तरह से जान सकते हैं कि एक्सिस बैंक से लोन कैसे लें या एक्सिस बैंक में लोन अप्लाई कैसे करें?

Axis bank से लोन कैसे लें? के बारे में बताने से पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे देगी यह जरूरी नहीं कि इस बैंक के माध्यम से केवल एक्सिस बैंक के कस्टमर ही लोन प्राप्त कर सकते हैं यदि आप एक एक्सिस बैंक के कस्टमर नहीं है तभी आप इस बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए अब ज्यादा देर ना करते हुए बताते हैं कि एक्सिस बैंक से ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस क्या है?

#1. Official Website पर जाएं

Axis Bank के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको Axis Bank के Official Website पर जाएं, इसके लिए आप अपने Google Chrome browser में Axis Bank सर्च करना है।

#2. Personal Loan पर क्लिक करें

Axis Bank के Official Website पर पहुंचने के बाद आपको Personal Loan का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें या फिर आप चाहे तो नीचे दिए लिंक के माध्यम से पर्सनल लोन के पेज पर जा सकते हैं।

Linkऑफिसियल वेबसाइट

इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको Get Instant Fund या Instant Personal loan का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

#3. Mobile & PAN / DOB दर्ज करें

जब आप Instant Personal loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, Mobile Number फिर PAN Card या Date Of Birth दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप सावधानीपूर्वक इन तीनों डिटेल को दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।

#4. Login करें

Send OTP पर क्लिक करने के पश्चात आप जो मोबाइल नंबर दर्ज किए हुए हैं उस पर आपको एक OTP की प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करें और OTP को दर्ज करें Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#5. Term & Condition Accept करें

Login करने के बाद आपके सामने Term & Condition Accept जिसमें आपको कुछ जानकारी मिलेगी, तो उस जानकारी को पढ़कर Box में Tick Mark करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#6. Choose Your KYC Option

इसके बाद आपको Choose Your KYC Option का पेज मिलेगा जिसमें आप Video And Document के आधार पर KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, तो आप अपने अनुसार को एक ऑप्शन सेलेक्ट करके I Agree के ऑप्शन पर करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#7. Inter Aadhaar Number

KYC की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, तो आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#8. Enter OTP

आधार कार्ड नंबर डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Submit पर क्लिक करिए।

#9. Basic Detail दर्ज करें

इसके बाद आपके सामने Basic Detail का ऑप्शन ओपन हो जाएगा, जिसमें सभी डिटेल ऑटोमेटिक फिल हो जाएगा, तो उसमें आपको केवल Email Id, occupation के बारे में जानकारी देनी है, फिर चेक बॉक्स में Tick Mark करके Confirm पर क्लिक करें।

#10. Congratulation का मैसेज प्राप्त करें

इसके बाद आपको Congratulation का मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको इस बात की जानकारी दी जाएगी की आप कितने loan amount के लिए eligible है और साथ में EMI से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी,

तो यदि आप अपने एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उतना ही लोन अमाउंट हराने दे अन्यथा आप उसे चेंज कर सकते हैं और साथ में लोन चुकाने का समय भी बदल सकते हैं, इसके बाद आपको Confirm Offer पर क्लिक कर देना है।

#11. Bank Detail दर्ज करें

लोन अमाउंट और Tenure सेलेक्ट कर लेने के पश्चात आपको अपने बैंक डिटेल के बारे में जानकारी देनी है, तो आप अपने बैंक का Name, Account Number, IFSC Code दर्ज करके आगे बढ़ जाएं।

#12. KYC की प्रक्रिया पूर्ण करें

बैंक डिटेल दर्ज करने के पश्चात आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है, ऊपर बताए हुए केवाईसी के अनुसार आपने जो केवाईसी का ऑप्शन सेलेक्ट किया है उसी के आधार पर आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करनी है।

#13. Get Loan

इतनी प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त कर लेने के पश्चात आपके बैंक में आपके द्वारा अप्लाई किया हुआ लोन अमाउंट पहुंच जाएगा, तो इस प्रकार से आप एक्सिस बैंक से लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Axis bank personal लोन की विशेषताएं

  • बैलेंस ट्रांसफर की सुविधाएं
  • कौन दस्तावेजों की आवश्यकता है
  • लोन का जल्दी अप्रूवल

Axis bank personal लोन के लिए योग्यता?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आप की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
  • आप कर्मचारी या स्वरोजगार यह एमएनसी कंपनी में कार्य करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं |
  • आपके पास एक इनकम का सोर्स होना चाहिए |
  • अगर आपके पास इनकम का सोर्स नहीं है आपके पास प्रॉपर्टी वगैरह है तो भी मिल जाएगा लोन |

लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा?

लोन लेने में डिसाइडिंग फैक्टर होता है ब्याज दर | इसी के अनुसार लोन का डिसीजन किया जाता है कि यह लेने योग्य है कि नहीं | तो एक्सिस बैंक से यदि पर्सनल लोन लेते हैं, तो ब्याज दर न्यूनतम 10.25% सालाना के हिसाब से शुरू होता है,और यह अधिकतम ब्याज दर 21% तक जाता है |

इसे पढ़िए :-HDFC से पर्सनल लोन कैसे लें 

Axis bank से लोन राशि कितनी मिलेगी?

एक्सिस बैंक से पर्सनल ऋण राशि लेना चाहते हैं तो यह बैंक 50000 से लेकर के अधिकतम 15 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है | हालांकि एक बात कॉमन है | कि जब लोग पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो अमूमन 1 लाख के अंदर ही उनका कार्य हो जाता है |

इसे पढ़िए :-बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें

Axis bank personal लोन भुगतान अवधि

अब बात करते हैं भुगतान अवधि की तो एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर भुगतान की अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक होगी यानी कि अधिकतम 5 सालों के लिए |

Axis bank personal लोन के लिए सिबिल स्कोर

सिविल इसको अगर आप का 300 से 900 के बीच में है तो आपको लोन की अप्रूवल के चांस तो रहेंगे | लेकिन वही आपका 700 से ऊपर सिविल स्कोर है तो आपका लोन अप्रूवल चांस अधिक रहेगा |

दोस्तों छोटी-छोटी चीजें आपके लोन अप्रूवल में इफेक्ट डालती हैं जैसे- आप का क्रेडिट स्कोर क्या है? सिविल स्कोर क्या है?

Tips :- इन चीजों को मेंटेन रखने का एकमात्र तरीका है कि आप समय से लोन कारी पेमेंट कर दें समय से ईएमआई चुका दे | इससे आपकी साख भी बनी रहती है और आपको अगली बार लोन लेने में सुविधा हो जाती है |

इसे पढ़िए :-Bandhan bank se loan Kaise len

Axis bank पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

बताए गए दस्तावेजों को पहले से समेट करके रखें ताकि लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या ना आए |

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
  • आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
  • पिछले 3 महीने की आपके वेतन की पर्ची लगेगी
  • निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल की रसीद / पानी की रसीद / राशन कार्ड
  • इसके अलावा आपके पास स्वरोजगार का प्रमाण पत्र होना चाहिए पिछले 1 साल का
  • इसके अलावे बैंक के तरफ से जिस दस्तावेज डिमांड की जाएगी जमा करना होगा |

Axis bank personal लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

एक्सिस बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग चार्ज बेसिक 1500+gst है इसके अलावा भी अदर चार्जेस है जिसकी जानकारी आपको बैंक से ही मिलेगी |

Axis bank personal लोन के लिए आवेदन

ऑनलाइन आवेदन

  1. सबसे पहले आप एक्सिस बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  2. official websites click here
  3. लोन अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें
  4. अपनी जरूरी डिटेल्स फिर करें और सबमिट कर दें
  5. फिर आपको बैंक अधिकारी की तरफ से कांटेक्ट किया जाता है
  6. अधिकारी की तरफ से आपको जानकारी दी जाती है और आपके डॉक्यूमेंट सत्यापित किए जाते हैं
  7. योग्य पाए जाने पर आपका लोन कुछ ही समय में अप्रूव हो जाता है और लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है |

ऑफलाइन अप्लाई

  • अपने सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर एक्सिस बैंक के नजदीकी ब्रांच में चले जाएं
  • बैंक अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे में बातचीत करें
  • इसके बाद वे आप के दस्तावेज को सत्यापित करेंगे और चेक करेंगे सही पाए जाने पर
  • आपका लोन अप्रूव कर देंगे कुछ ही समय में
  • लोन की राशि आपको कष्ट के रूप में या आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी

Axis bank personal लोन कस्टमर केयर नंबर

Corporate Office
Axis Bank Limited, ‘Axis House’,
C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai – 400 025

इसे पढ़िए :-एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें ?

+91-22-24252525/43252525(Axis Bank personal loan in Hindi)

+91-22-24251800

Retail Phone Banking Numbers

1 – 860 – 419 – 5555

1 – 860 – 500- 5555

Faq

क्या एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के बाद समय सीमा से पहले भुगतान करने पर कोई पेनल्टी लगेगी?

जी हां, अगर आपने एक्सेस बैंक से पर्सनल लोन लिया हुआ है और आप समय सीमा से पहले लोन जमा करना चाहते हैं और क्लोज करवाना चाहते हैं | तो अगर 0 से लेकर 12 महीने के भीतर में लोन जमा करते हैं | तो आपको 5 % पेनल्टी देनी पड़ेगी और वही अगर आप 3 साल के बाद लोन क्लोज करवाते हैं तो 2 % पेनल्टी देनी पड़ेगी

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का वर्तमान में इंटरेस्ट रेट कितना है?

वर्तमान समय में एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर 12% सालाना की दर से शुरू हो जाती है और यह अधिकतम 21 परसेंट तक जाती है |

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मिनिमम सैलेरी 15000 मंथली होनी चाहिए तभी आप को लोन मिल सकता है |

क्या शादी या पढ़ाई के लिए एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं?

जी हां, आप शादी या यह पढ़ाई के लिए या घूमने के लिए या किसी तरह के पर्सनल कामों के लिए आप एक्सिसबैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं |

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको लोन मिलने का चांस बहुत अधिक हैं |

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए अधिकतम उम्र कि सीमा कितनी है?

पर्सनल लोन लेने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 साल तक है और न्यूनतम 21 वर्ष से शुरू होता है |

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने पर ऋण कितने दिन के बाद मिल जाते हैं?

अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो वर्किंग डेज में 5 दिनों के अंदर आपको लोन मिल ही जाते हैं अमूमन |

एक्सिस बैंक द्वारा प्री अप्रूव्ड लोन दिया जाता है यह क्या है?

Pre approved loan का सीधा सा मतलब है कि अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं | तो आपका पहले से रिलेशन बना हुआ है तो बैंक आपको अच्छे से जानती है लोन आपको मिलने का चांस से अधिक होते हैं |

क्या एक्सिस बैंक मैं पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है?

जी हां, अगर आपने किसी दूसरे बैंक से हाई इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन लिया हुआ है तो इस बैंक में आप कम ब्याज दर के साथ अपना पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं|