(Apply Link) LIC से पर्सनल लोन कैसे लें?-2024 LIC policy loan LIC loan Kaise le

4.8/5 - (101 votes)

नया offer LIC policy loan Lic personal loan in Hindi अगर आपको इस समय पैसे की तत्काल आवश्यकता है तो Lic से पर्सनल लोन झटपट प्राप्त कर सकते हैं. वह भी कम ब्याज दर . इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए Lic से लोन कैसे लेना है? पूरी जानकारी हो जाएगी. निचे लोन apply करके बताया गया है निचे के स्टेप को फॉलो करें .

लोन देनेवाली संस्था Lic कम्पनी
लोन का प्रकार personal लोन
भुगतान अवधि अधिकतम 5 बर्ष
ब्याज दर 9% सालाना
Processing शुल्क Nil
ऋण पॉलिसी वैल्यू का 90%
अप्रूवल टाइम 2 दिन -10 दिन

Table of Contents

LIC loan details in Hindi हिंदी में जानकारी

lic loan LIC policy loan

LIC se loan Kaise milega

आपको इस समय मेडिकल इमरजेंसी या पैसे की आवश्यकता है?, किसी का उधार चुकाना हो, या बच्चों का ट्यूशन फीस जमा करना है , या शादी के लिए, या पर्सनल कामों के लिए छोटे-मोटे खर्च करने हैं, तो आप बिल्कुल LIC se personal लोन प्राप्त कर सकते हैं कैसे अप्लाई करने हैं? सभी तरीके अच्छे से समझाएं गए हैं.

भगवान ना करें! लेकिन अगर आपको पैसे की सख्त इमरजेंसी हो जाती है और आप किसी से मदद मांगने जाते हैं तो सभी पैसे देने से इंकार कर देते हैं. इस स्थिति में आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है बैंक से लोन ले लें. लेकिन बैंक में कागजी प्रक्रियाओं से इतना जूझना पड़ता है और बैंक से पर्सनल लोन लेना एक माथापच्ची का काम हो जाता है अगर आपको तत्काल पैसे की आवश्यकता है तो फिर दिक्कत है .

इसे पढ़ें :- बजाज फाइनेंस से लोन कैसे लें 5 मिनट में

इसी का उपाय आपको बताया जा रहा है और भारतीय परिवारों में एक बात खास है सभी मध्यम या निम्न मध्यम फैमिली के लोग एलआईसी में निवेश जरूर करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी है की LIC के policy लोन भी ले सकते हैं.

और अगर आपका सिविल स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब भी हो या आप की सैलरी कम या न होने की स्थिती में भी आप lic से लोन पाने के हकदार है बशर्ते की आपके पास lic की पॉलिसी होनी चाहिए बस आपको लोन तुरंत मिल जाएगा.

अगर आप एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो एलआईसी पॉलिसी लोन कैसे अप्लाई करना है?, लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा?, एलआईसी से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?, एलआईसी से पर्सनल लोन लेने पर ईएमआई कितना pay करना होगा?, किस पॉलिसी पर एलआईसी से लोन ले सकते हैं?, एलआईसी से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? इत्यादि की जानकारी पूरी डिटेल्स के साथ बताई गई है.

इसे पढ़ें :-HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 2 मिनट में 

Lic पॉलिसी पर जल्दी लोन कैसे मिल जाता है?

एलआईसी से जल्दी लोन मिलने के निम्न कारण है – जैसे कि आप बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो उसमें आपका CIBIL score ya क्रेडिट score और आपका स्टेटस, आपके सैलरी स्लिप आदि से संबंधित तमाम तरह की जानकारी प्राप्त करेंगे और जब वे पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएंगे तब आपको लोन अप्रूवल देंगे. और इस प्रोसेस में 5 से 10 दिन का समय लग जाता है.

लेकिन वही अगर आप एलआईसी से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपने चुकी पहले से ही जीवन बीमा निगम में पॉलिसी कराया हुआ है. इस प्रकार पूरी डीटेल्स उनके पास पहले से हैं इसके साथ ही सिक्योरिटी के रुप में आपका पॉलिसी एलआईसी के पास जमा है. इस प्रकार lic वाले बगैर अधिक समय गवाएं आपको लोन अप्रूव कर देते हैं.

इसे पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे लें 

और इसमें एक या 2 दिन का समय लगेगा. खास बात की है कि इसमें आपके खराब सिविल स्कोर या क्रेडिट स्कोर हो तब भी आपको पर्सनल लोन प्राप्त होगा. इसके अलावा इसमें कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

जैसे कि हम लोग समझ सकते हैं कि जब आप किसी बैंक से गोल्ड लोन लेते हैं तो यह पर्सनल लोन की अपेक्षा जल्दी अप्रूव होता है. क्योंकि इसमें आपने सिक्योरिटी के रूप में गोल्ड जमा किया है. इसी प्रकार से एलआईसी से जब आप लोन लेते हैं तो इसका अप्रूवल जल्दी मिलता है क्योंकि आपका पॉलिसी एलआईसी के पास जमा है और आप प्रीमियम का भुगतान कर रहे है इसलिए यह सिक्योरिटी के रूप में माना जायेगा.

इसे पढ़ें :- केनरा बैंक से मात्र 3 मिनट में लोन कैसे लें

मैंने Lic से लोन लिया है और भुगतान नहीं कर सकता क्या उपाय हैं?

देखिए यही तो इसमें खासियत है जब आप LIC से लोन प्राप्त कर लेते हैं तो Lic कंपनी आपके बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में जमा कर लेता है और जब आप लोन का भुगतान कर देते हैं तो यह पॉलिसी आपका लौटा देगा. लेकिन अगर आप किसी कारणवश लोन की राशि चुका पाने में असमर्थ हैं तो lic आपके बीमा पॉलिसी से राशि कट कर लेगा और जो शेष बचेगा वह आपको लौटा देगा.

और किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में भी आपका जो पॉलिसी एलआईसी के पास जमा है उसमें से राशि कट कर ली जाएगी और शेष राशि आवेदक के परिवार को लौटा दी जाएगी.

जरूर पढ़ें :-tata capital से पर्सनल लोन कैसे लें

एलआईसी पॉलिसी से पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

अगर आप एलआईसी से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके क्राइटेरिया मैं आना होगा तभी आपको लोन का लाभ मिलेगा.

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो.
  • आवेदक का एलआईसी में पॉलिसी या बीमा होना चाहिए.
  • आपके एलआईसी पॉलिसी का कम से कम 3 सालों का Lic प्रीमियम भुगतान पूरा होना चाहिए.
  • जिस एलआईसी पॉलिसी पर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं उसका सरेंडर वैल्यू होना चाहिए.
  • आपका lic पॉलिसी लोन पात्रता रखता हो.
  • केवल एलआईसी धारक ही लोन का लाभ ले सकता है.

LIC Loan Lene Ka Process

LIC Service की सहायता से लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है शायद ही कोई अन्य बैंक इतनी आसानी से आपको लोन दे दे की जितना आसानी से LIC Service लोन देता है, तो दोस्तों अगर आप LIC Service के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करें और LIC से लोन से प्राप्त करें।

LIC Service से Loan Apply करने के Process के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि आप LIC के Official Website या फिर इसके App के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आपको जिस माध्यम से लोन लेने में आसानी लगे, आप उस तरीके को अपनाकर LIC से Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

क्योंकि दोनों ही तरीकों के माध्यम से LIC से Loan लेने की प्रक्रिया Same है और इसके लिए LIC में आपका अकाउंट होना चाहिए, तो आइए बताते हैं कि LIC से Loan लेने की प्रक्रिया क्या है?

#1. Official Website/ App Open करें

सर्वप्रथम आप LIC के Official Website पर चले जाएं या फिर आप चाहे, तो Google Play Store की सहायता से LIC App Download करके Open कर सकते हैं।

#2. Registered User पर क्लिक करें

LIC के Official Website या App Open करने के पश्चात आपको Registered User का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

#3. Sign In करें

Registered User के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इसमें आपको User Id/ Email Mobile/ Number में से कोई एक ID फिर Password और Date Of Birth दर्ज करके Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#4. Service Request

Sign In करने के पश्चात आपके सामने एक Home Page Open होगा, तो आप Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करें आप नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से बहुत आसानी से समझ सकते हैं।

#5. Select Service Request

Service Request का पेज ओपन हो जाने के बाद Select Service Request ऑप्शन ओपन हो जाएगा और उस ऑप्शन में आपको एक Arrow दिखाई देगा जब आपको Arrow पर क्लिक करेंगे, तो आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, तो उसमें से आपको Loan वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करना है।

#5. I Agree पर क्लिक करें

इसके पश्चात के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको आपके insurance के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ में कुछ कंडीशन भी दिए जाएंगे, तो यदि आप उस कंडीशन के लिए Agree है, तो आप I Agree के ऑप्शन पर Tick Mark करें और फिर आप Proceed पर क्लिक करें।

#6. OTP दर्ज़ करें

I Agree के ऑप्शन पर Tick Mark करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको एक OTP दर्ज करना है, तो आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके आगे बढ़ जाए।

#7. Loan Offer

OTP दर्ज़ करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Loan Offer वाले सेक्शन में चले जाएंगे, तो वहां पर आप जिस Insurance के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं उस इंश्योरेंस को सेलेक्ट करें, फिर आपको उस Insurance पर कितना लोन प्राप्त हो सकता हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी,

तो यदि आप अपने Insurance के आधार पर मिलने वाले लोन का पूरा पैसा प्राप्त करना चाहते हैं, तो Full पर करें या फिर आप कम पैसे प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए आप partial पर क्लिक करके Loan Amount दर्ज करें।

जब आप Loan Amount कर देंगे, तो आपको Next का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें और नेक्स्ट प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अगले पेज पर विजिट करें।

#8. Confirmation

जब आप Loan Amount Select करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके सामने एक confirmation का Page Open होगा, जिसमे आपके Bank Detail दिया रहेगा और साथ में आप कितना लोन अमाउंट प्राप्त कर रहे हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी, तो Confirm करके Yes पर क्लिक करें।

#9. Supporting Documents

जब आप ऊपर के सभी प्रक्रिया को फोन कर लेंगे, तो आप अंत में Supporting Documents के सेक्शन में चले जाएंगे, जहा पर आपको Service Request, Policy Loan Application का ऑप्शन मिलेगा, तो आप इन दोनों ऑप्शन में उपस्थित PDF को डाउनलोड करें और Yes पर क्लिक करें।

#10. LIC Office जाएं

इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको डाउनलोड किए डॉक्यूमेंट के साथ और loan form लेकर आपको अपने LIC Office में चले जाना है, इसके बाद वहां के अधिकारी को अपना documents दिखाएं और अधिकारी के द्वारा बताए हुए नियमों को फॉलो करके LIC से लोन प्राप्त करें।

एलआईसी पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर

अगर आप एलआईसी लोन लेते हैं तो उस पर ब्याज दर वर्तमान समय में 9% सालाना है. लेकिन एक बात का ध्यान रखिए यह ब्याज दरें फिक्स नहीं है यानी हर आवेदक के लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकती हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका पॉलिसी का प्रकार कैसा है. एलआईसी के नजरों में आवेदक की प्रोफाइल कैसी है .

लेकिन सामान्यतः यह मान करके चलिए कि अगर आप एलआईसी से लोन लेते हैं तो आपको 9 परसेंट सालाना ब्याज दर चुकाना होगा .

LIC policy pr loan कितना प्राप्त कर सकते हैं?

  • आमतौर पर लोन की राशि आपकी पॉलिसी के वैल्यू का 90% होता हैं.
  • वहीं पेड-अप पॉलिसियों के लिए, यह राशि पॉलिसी वैल्यू की 85% तक है.

मान लीजिए आपने एलआईसी से 10 साल के लिए 50,000 अमाउंट का पॉलिसी कराया है. मतलब 10 साल में आपको 50000 अमाउंट जमा करना है.

तो अगर आप इस पॉलिसी पर लोन लेने के लिए जाएंगे तो लोन की राशि-

50000×90÷100= ₹45000 हजार की लोन राशि प्राप्त हो सकती है.

यह मैक्सिमम लोन की राशि है और आपकी जितनी जरूरत हो उतना ही ले.

जरूर पढ़ें :-Axis बैंक से तुरंत पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें

Lic की पर्सनल लोन भुगतान अवधि

अगर आप एलआईसी से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि उसके लिए भुगतान की अवधि न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 5 वर्षों के लिए होगी.

यह भुगतान की अवधि आपके एलआईसी पॉलिसी पर भी निर्भर करेगी यदि आपने लोन भुगतान की अवधि अधिक समय के लिए लिया है और आपकी पॉलिसी समय से पहले मैच्योर हो जाती है तो यह लोन की राशि आपकी पॉलिसी से ही से काट ली जाएगी और शेष राशि आपको लौटा दी जाएगी.

किस पॉलिसी के अंतर्गत Lic से लोन प्राप्त कर सकते हैं?

ध्यान देने योग्य बातें हैं की सभी पॉलिसी पर आपको लोन प्राप्त नहीं होगा. इसके लिए कुछ विशेष पॉलिसिया हैं जिसके तहत आपको लोन प्राप्त हो सकता है.

  • जीवन प्रगति
  • जीवन लाभ
  • सिंगल-प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  • न्यू एंडोमेंट प्लान
  • न्यू जीवनआनंद
  • जीवन रक्षक
  • लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  • जीवन लक्ष्य
Note :- ध्यान दें लोन उसी पॉलिसी पर प्राप्त होगा जिसका पिछले 3 साल का प्रीमियम भुगतान पूरा हो गया हो नया पॉलिसी पर लोन प्राप्त नहीं होगा.

एलआईसी पॉलिसी पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • लोन का जल्दी अप्रूवल मिल जाता है.
  • कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
  • अन्य बैंकों से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध.
  • भुगतान अवधि की फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है.
  • CIBIL score ya क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं.
  • कम सैलरी वाले को भी लोन अप्रूव हो जाएगा.

एलआईसी पर्सनल लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग चार्ज

अगर आप एलआईसी से लोन लेते हैं तो इसमें कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा.

LIC loan processing charge =Nil

एलआईसी पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

वैसे तो एलआईसी से पर्सनल लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन आपको बेसिक कागजातों की आवश्यकता होगी जिसका नीचे लिस्ट दिया गया है.

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
  • मूल पॉलिसी दस्तावेज़
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल
  • आय प्रमाण: सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • एलआईसी द्वारा मांगा गया अन्य ज़रूरी दस्तावेज

एलआईसी पर्सनल लोन के लिए आवेदन

एलआईसी से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए दो तरीके हैं आवेदन करने के लिए.

LIC official website – click here

LIC loan apply online

  1. सबसे पहले आप Lic के ऑफिशियल वेबसाइट pr LIC e-service पर रजिस्ट्रेशन करें.
  2. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो ऑनलाइन वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  3. इसके बाद अपने पॉलिसी की एलिजिबिलिटी चेक करें की यह लोन के दायरे में आता है कि नहीं.
  4. इसके बाद ऑफिशियल साइट पर lic लोन का ब्याज दर, समय अवधि और others terms and कंडीशन से दिखाई देगी.
  5. इसके बाद LIC loan form को डाउनलोड करें और उस पर हस्ताक्षर करें.
  6. हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दें या अपने नजदीकी एलआईसी के ब्रांच में सबमिट कर दे.
  7. फॉर्म के साथ जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट भी संलग्न कर दें.
  8. इसके बाद लोन फॉर्म प्राप्त होने के बाद वेरीफाई होगा और आपको पर्सनल लोन मिलने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी.
  9. अप्रूव होते ही पूरी राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

LIC loan apply ऑफलाइन

अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही है तो आप ऑफलाइन ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी के ब्रांच या एजेंट के पास जाएं.वहां पर एलआईसी लोन फॉर्म ले लीजिए और उसमें जरूरी जानकारी भर दीजिए इसके बाद जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट साथ में संलग्न करना होगा.

साथ में original LIC policy document भी प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद अधिकारी के द्वारा आपके पूरी डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी और वैलिड होने पर. आपके पॉलिसी के वैल्यू के 90% तक अधिकतम राशि अप्रूव कर दी जाएगी.

अब आप पर यह डिपेंड करता है कि आप कितनी राशि लोन के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं.

एलआईसी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

हमने जो जानकारी ऊपर दी अगर उसने किसी प्रकार का संशय है या कंफ्यूजन है या कोई बात समझ में नहीं आ रही है या आपके पास सवाल है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर से कॉल करके बात कर सकते हैं.

For any policy related grievance, please feel free to contact our Grievance Redressal Officers at Branch / Division / Zonal / Corporate Level. (For details click on the `Grievances’ tab on the homepage).

SMS LICHELP :

SMS LICHELP <pol.no.> to 9222492224 or SMS LICHELP <pol.no.> to 56767877.

या आपने जिस एजेंट से जीवन बीमा निगम से पॉलिसी कराया है उससे भी एलआईसी लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

FAQ

Lic पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है ?

आमतौर पर लोन की राशि आपकी पॉलिसी के वैल्यू का 90% होता हैं.

अगर Lic का लोन नहीं चुका पाते हैं तब क्या होगा ?

जब आप LIC से लोन प्राप्त कर लेते हैं तो Lic कंपनी आपके बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में जमा कर लेता है और जब आप लोन का भुगतान कर देते हैं तो यह पॉलिसी आपका लौटा देगा. लेकिन अगर आप किसी कारणवश लोन की राशि चुका पाने में असमर्थ हैं तो lic आपके बीमा पॉलिसी से राशि कट कर लेगा और जो शेष बचेगा वह आपको लौटा देगा.

Lic से लोन कितने ब्याज पर मिलेगा ?

6.90% p.a. onwards यानि की 7% से लेकर 10% तक होता है और यह आवेदक के अनुसार कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है .

जीवन आनंद बीमा पर लोन कैसे मिलेगा ?

जिन्होंने lic का जीवन आनंद बीमा की पालिसी कराई है उन्हें अगर पर्सनल लोन की जरूरत पड़ी तो इस पालिसी पर बिना सिबिल स्कोर के आपको लोन मिल जायेगा और इसपर ब्याज दर 9% से 10% होगी जो अन्य सस्थाओं से सस्ता है .

एलआईसी पॉलिसी पर हम लोन कब ले सकते हैं ?

जब भी आपको पैसे की जरूरत पड़े और आपने lic में पालिसी करा रखी है तो उसके बदले आप लोन ले सकते है और लोन की न्यूनतम अवधि 6 महीने की होगी इस प्रकार लोन प्राप्त करने के बाद आपको कम से कम 6 emi भरनी होगी तभी आप लोन क्लोज करवा सकते है .

8 thoughts on “(Apply Link) LIC से पर्सनल लोन कैसे लें?-2024 LIC policy loan LIC loan Kaise le”

Leave a Comment