(2024 में) TATA कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें? Tata capital personal loan in Hindi

4.2/5 - (9 votes)

Tata capital personal loan in Hindi :- क्या इस समय आपको पैसे की सख्त आवश्यकता है ? या कोई काम पैसे की वजह से रुका हुआ है? और पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है? और आप अधिक ब्याज दर पर गांव के सेठ या बड़े लोगों से कर्ज ले रहे हैं तो थोड़ा रुकिए आपके काम को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के बारे में जानकारी नीचे दी गई है |

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन संस्था का नाम Tata capital
लोन राशी upto 25 लाख
ब्याज दर 11.99 %
भुगतान अवधि अधिकतम 5 साल

Table of Contents

Tata capital personal loan details

अगर आप भी टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल में पूरी डिटेल्स स्टेप बाय स्टेप बताई गई है इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें |

जरुर पढ़िए :-बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें

इस समय आपको पर्सनल कामों के लिए पैसे की जरूरत है या आपको पैसे की इमरजेंसी है | तो आप बैंक से लोन लेने के बजाए टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेना चाहिए क्योंकि यह ऑनलाइन प्रोसेस है और आपका लोन अप्रूवल बहुत जल्द हो जाता है |

जरुर पढ़िए :-Canara बैंक से fast लोन कैसे लें (2 मिनट में )

जी हां टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन अधिकतम  25 लाख तक मिल सकता हैं टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन है तो लोन का डिस्ट्रीब्यूशन बहुत जल्द होता है |

Tata capital personal loan in Hindi

लोन लेने के लिए आप वेबसाइट के माध्यम से या डायरेक्ट व्हाट्सएप करके भी ले सकते हैं

Tata capital personal loan apply

टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें ? योग्यता क्या होगी ? कौन-कौन लोग कब अप्लाई करने के योग्य है ? ब्याज दर वर्तमान में कितना चल रहा है ? प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा ? दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए ? पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़िए |

जरुर पढ़िए :-बजाज फाइनेंस से कम ब्याज पर लोन कैसे लें (2 मिनट में) 

वहीं अगर आप बैंक से पर्सनल ऋण लेना चाहते हैं तो बैंक में दो-तीन दिन लग ही जाएगा और बार-बार बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा |

लॉक डाउन के बाद दोस्तों सभी की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है | लेकिन बिना पैसे के आज आप सुखद जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते |

जरुर पढ़िए :-HDFC से पर्सनल लोन कैसे लें ( मात्र 5 मिनट में ) 

लेकिन टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या तरीका है ? किन किन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा ? इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए पूरी प्रोसेस बताई गई है | इसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

Tata capital फाइनेंस कंपनी के बारे में

टाटा कैपिटल नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनी है जो कि पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन और फाइनेंस से जुड़ी एवं इन्वेस्टिंग  जैसी कई सेवाएं उपलब्ध कराती है |

जरुर पढ़िए :-इस बैंक से तुरंत लोन approved हो जाता है देखें

यह कंपनी Tata Group and Tata sons की parent कंपनी है | किस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसकी स्थापना 2007 में की गई थी |

टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन आप अधिकतम 25 लाख तक का ले सकते हैं और यह लोन अनसिक्योर्ड प्रकार का लोन है |

इसे पढ़ें:-5 lakh ka loan तुरंत apply हो रहा है

मतलब कि अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है और इसमें लोन भुगतान करने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है साथ में आप पर लोन रीपेमेंट के लिए ईएमआई अपने अनुरूप चुन सकते हैं |

Tata capital se personal loan Kaise le

टाटा कैपिटल लोन किन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?

  • अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत हो
  • किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए
  • स्कूल फीस या ट्यूशन फी देने के लिए
  • हायर एजुकेशन के लिए
  • बच्चों के शादी में खर्च करने के लिए
  • कहीं टूर या घूमने जाने के लिए
  • विदेश यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • घर के रिनोवेशन कार्य के लिए
  • छोटा-मोटा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए
  • कुल मिलाकर आप की जितनी भी पर्सनल जरूरतें उनके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

Tata capital personal लोन की विशेषताएं

  • 100% ऑनलाइन प्रोसेस जो कि आसान है |
  • अधिकतम लोन राशि 25 लाख तक |
  • लोन का जल्दी अप्रूवल और डिस्ट्रीब्यूशन |
  • लो सिबिल स्कोर की आवश्यकता |
  • फ्लैक्सिबल ऋण चुकाने की समय सीमा |
  • अनसिक्योर्ड लोन मिलेगा |
  • ओवरड्राफ्ट की सुविधा |
  • आंशिक पूर्व भुगतान पर कोई पेनल्टी नहीं
  • कई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

इसे पढ़ें :-पंजाब नेशनल बैंक से लोन जल्दी मिल रहा हैं देखें

Tata capital personal  लोन के लिए योग्यता

अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं | तो आप में निम्न योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप को लोन अप्रूवल मिल पाएगा |

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  2. आपकी उम्र न्यूनतम 22 वर्ष होनी चाहिए
  3. अब स्वरोजगार व्यक्ति या नौकरी पेशा वाले व्यक्ति हो सकते हैं |
  4. आप की न्यूनतम सैलरी 15000 महीने होनी चाहिए

Tata capital personal लोन पर ब्याज दर

वर्तमान समय में टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने पर लगने वाला ब्याज दर 10.99% से शुरू है | और यह ब्याज दर सालाना के हिसाब से है |

इसे पढ़ें:-ब्यापार को आगे बढ़ाने के लिए Business loan कैसे लें

Tata capital personal लोन राशि कितनी मिलेगी

अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपकी अधिकतम जरूरतें पूरी हो जाएगी क्योंकि इसमें न्यूनतम लोन राशि 75000 से लेकर अधिकतम आप 25 लाख तक ले सकते हैं |

Note :- लेकिन आपको बड़ी ऋण की राशि तभी मिलेगी जब आप कंपनी द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करेंगे |

इसके लिए आप का क्रेडिट स्कोर सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए | इसके अलावा अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं | या आप पेंशन वाले व्यक्ति हैं या आप स्वरोजगार वाले व्यक्ति भी हो सकते हैं | Tata capital personal loan

जिनका मंथली सैलेरी 20000 से ऊपर है | तो आप जितने भी डिमांड करेंगे टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आपको राशि अप्रूव होने के चांस अधिक होंगे |

क्योंकि कोई भी कंपनी और बैंक किसी व्यक्ति को तभी लोन देगा | जब उस बैंक को या कंपनी को विश्वास हो जाता है | यह व्यक्ति बैंक का पैसा लौटाने के काबिल है |

इसे पढ़ें:- कम ब्याज पर एसबीआई से होम लोन  कैसे लें

Tata capital personal लोन भुगतान अवधि

बता दे कि टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने पर उसकी भुगतान अवधि अधिकतम 6 वर्षों तक का है | लेकिन अगर आप समय सीमा को आगे बढ़ाना चाहते हैं |  तो अधिकारी से बात करने पर कुछ उपाय जरूर बताएंगे |

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर

टाटा कैपिटल ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अगर आप टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए सिविल स्कोर अगर 300 से 900 तक है तो आपको आसानी से मिल जाएगा |

Note :- लेकिन अगर सिविल स्कोर 700 या 700 से ऊपर है तो तो इसे अच्छा सिविल स्कोर माना जाता है |  और आप के लोन अप्रूवल के चांस अधिक हो जाते हैं | Tata capital se personal loan Kaise le

लेकिन दोस्तों अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है | इसका मतलब आपका बैंक के नजर में आप का क्रेडिट अच्छा है | तो लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है |

जरुर पढ़िए :-मोटा पैसा है इसमें Ekart कुरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | जिसे आप पहले से अरेंज करके रख ले | ताकि लोन लेते समय परेशानी ना हो |

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
  • आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
  • पिछले 3 महीने की आपके वेतन की पर्ची लगेगी
  • निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल की रसीद / पानी की रसीद / राशन कार्ड
  • इसके अलावा आपके पास स्वरोजगार का प्रमाण पत्र होना चाहिए पिछले 1 साल का

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

प्रोसेसिंग स्कूल की बात करें तो यह आपके लोन राशि का 2.74% +GST लगेगा |

Note :- दोस्तों आज के समय में कई कंपनियां मार्केट में हैं | और कई सारे लोन देने वाले एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैं | जो ग्राहकों को प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर ठगते हैं |

बताते कुछ और हैं और लास्ट में अधिक राशि वसूलते हैं | झूट मूट का नियम कानून बताकर | इसीलिए आप जहाँ से भी लोन ले किसी भी लोन फाइनेंसिंग बैंक या बैंक या ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ले रहे हो | तो प्रोसेसिंग शुल्क की जानकारी अच्छे से ले लीजिए |

ग्राहकों के साथ फ्रॉड होने की संभावना यहां पर अधिक होती है |

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवेदन

दोस्तों टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन तो ऑनलाइन ही होता है | हालांकि बड़े-बड़े शहरों में इनके ब्रांच खुले होते हैं जैसे कि अभी तक 100 ब्रांच खुल चुके हैं |

जरुर पढ़िए :-मोंटे कार्लो शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे लें

ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले आप टाटा कैपिटल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • ऑफिसियल website click here
  • पर्सनल लोन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपने डॉक्यूमेंट के साथ जानकारी भरें और अप्लाई कर दें
  • इसके बाद आपको अधिकारी कांटेक्ट करेंगे
  • पूरे प्रोसेस समझाने के बाद आपके डॉक्यूमेंट को सत्यापित करेंगे
  • अगर निर्धारित योग्यताओं को पूरा करेंगे तो लोन के अप्रूवल कम समय में हो जाएगा |

इसके अलावा आप डायरेक्ट अधिकारी से कॉल करके पता कर सकते हैं | कि आप किस शहर में टाटा कैपिटल का ब्रांच है कि नहीं | पर वहां पर जाकर भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

जरुर पढ़िए :- KFC franchise कैसे लें

टाटा कैपिटल लोन कस्टमर केयर नंबर

CUSTOMER CARE NUMBER

1860 267 6060

Between 9 AM to 8 PM
Monday to Saturday

(Closed On Sundays And Public Holidays)

टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए आप ईमेल पर मैसेज भी कर सकते हैं |

[email protected]

Faq

टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

बता दें कि टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम सैलरी 15000 रूपये मंथली होना चाहिए इस प्रकार आप को लोन मिलने के चांस अधिक होंगे |

टाटा कैपिटल लोन को प्रीपेमेंट करने पर किसी तरह की पेनल्टी लगेगी?

आपको बता दें कि पर्सनल लोन लेने के 6 महीने बाद अगर आप लोन प्रीपेमेंट करते हैं तो आपको किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होगी |

टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए गिरवी रखने की आवश्यकता होगी क्या?

जी नहीं, पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड प्रकार का लोन है | जिसमें आपको किसी भी वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती | सिर्फ आप कंपनी या बैंक के द्वारा निर्धारित नियम और शर्तो को पूरा कर दीजिये | आपको लोन मिल जाएगा आराम से |

टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए कौन व्यक्ति योग्य हैं?

बता दें कि टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए वेतन भोगी व्यक्ति, विद्यार्थी एवं सेवानिवृत्त व्यक्ति इसके अलावा स्वरोजगार वाले व्यक्ति भी पात्र हैं |

टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन अधिकतम कितना लें सकते है?

बता दें कि टाटा कैपिटल से आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और उसके आप सभी मापदंडों को पूरा करते हैं | तो आपको लोन की राशि 75000 रूपये से लेकर के अधिकतम 35 लाख तक प्राप्त हो सकती है |