Shriram Finance Personal loan in hindi;-क्या आपको पैसे की इमरजेंसी है ? क्या आपको श्रीराम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेना है ? इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा ताकि आपको जानकारी हो सके कि किस तरह से श्रीराम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन अप्लाई करना है?
Types of Loan | Personal loan |
Loan कम्पनी | Shriram City Finance company |
interest Rate | 14.49% p.a. |
Loan Amount | आवेदक के जरूरत के अनुसार |
Processing Charge | 2.5 %+GST |
बता दें कि अगर आपको पैसे की इमरजेंसी हैं, मेडिकल इमरजेंसी हो, या किसी अन्य प्रकार पर्सनल कामों के लिए पैसों की जरूरत है तो आप बिना टेंशन के Shriram Finance company personal loan ले सकते हैं |
बता दें कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी एक नान फाइनेंसिग बैंकिंग कंपनी है | (NBFC) यह कंपनी श्रीराम ग्रुप कंपनी ki हिस्सा है | इस कंपनी की शुरुआत 1986 में की गई थी | ताकि लोगों की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा किया जा सके | भारत के लिए विशेष तौर पर |
Shriram Finance Personal loan in hindi
श्रीराम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेने का क्या तरीका है पूरे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है | जिसमें – श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर्सनल लोन पर ब्याज दर कितना चल रहा है? पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? किस तरह के व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं ? कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिलेगा? कितनी लोन राशि ले सकते हैं?
(Shriram Finance Personal loan in hindi)
पढ़िए नीचे जानकारी दी गई है |
इस कंपनी को Shri Ram City Union Finance के नाम से भी जाना जाता है | यह कंपनी कई प्रकार के लोन जैसे कि बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, टू व्हीलर लोन उपलब्ध कराती है | जिसमें ब्याज दर अफॉर्डेबल इंटरेस्ट रेट पर होते हैं |
इसे पढ़िए :- Hero Fincorp से पर्सनल लोन कैसे लें
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के बारे में
श्रीराम finance company से पर्सनल लोन यदि लोन लेना चाहते हैं तो इस कंपनी से लोन लेने के लिए स्वरोजगार और नौकरीपेशा व्यक्ति दोनों पात्र हैं जिसमें लोन की भुगतान अवधि 3 सालों के लिए यानी कि 36 मंथ के लिए मिल जाती है | इसके अलावा इसमें ब्याज दर अफॉर्डेबल रेट पर मिल जाते हैं |
इसे पढ़ें:-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?
इसके अलावा इसमें आपको Collateral free personal loan मिल जाता है यानि किसी भी वस्तु को सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
Shriram Finance Personal loan in hindi
श्रीराम सिटी फाइनेंस लोन की विशेषताएं
- नौकरी पेशा वाले और स्वरोजगार व्यक्ति दोनों पात्र हैं |
- सस्ते ब्याज दर पर लोन उपलब्ध |
- भुगतान की अवधि 3 सालों के लिए मिल जाती है |
- न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है |
- लोन के अप्रूवल जल्दी मिल जाता है |
- अनसिक्योर्ड लोन मिलता है |
Shriram personal लोन के लिए योग्यता
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए |
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 इयर्स है |
- स्वरोजगार वाले व्यक्ति और नौकरी पेशा वाले व्यक्ति योग्य हैं |
Shriram City Finance Company personal लोन पर ब्याज दर
श्रीराम फाइनेंस यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ब्याज दरें yearly 11.49% से शुरू हो जाती हैं और यह अधिकतम 28 % परसेंट तक जाती है |(Shriram Finance Personal loan in hindi)
इसे पढ़िए :-TATA कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें
Shriram Finance personal लोन राशि कितनी मिलेगी
लोन की राशि आवेदक के डिमांड पर और जरूरत के अनुसार निर्भर करेगा |
इसमें कोई बंदिश नहीं है | कि आपको निश्चित मात्रा में ही लोन मिलेगा | आपकी जितनी जरूरत रहेगी उतनी लोन राशि आसानी से मिल जाएगी जब आप कंपनी के नियम और शर्तों को पूरा करेंगे |
अगर आपकी जरूरत 50,000 है, तो यह भी मिल सकता है और एक लाख है, तब पर भी मिलेगा और 5 लाख तक भी मिल जाएगा |(Shriram Finance Personal loan in hindi)
Shriram Finance पर्सनल लोन भुगतान अवधि
अगर श्रीराम कंपनी से पर्सनल लोन लेते हैं तो उसमें भुगतान की अवधि अगर अधिक मिल जाती है तो ग्राहकों को रियायत मिल जाती है |
तो जान लीजिए अगर आप श्रीराम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेते हैं तो लोन की भुगतान अवधि अधिकतम 3 सालों के लिए है और न्यूनतम 1 साल के लिए मिल जाती है |
इसे पढ़िए :-Axis बैंक के से पर्सनल लोन कैसे लें
Shriram Finance पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर
आमतौर पर अगर आप श्रीराम सिटी फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं तो आपका सिविल अगर 700 से ऊपर हो तो लोन आसानी से मिल जाएगा |
इसे पढ़ें :-instant 5000 का लोन कैसे लें?
Shriram Finance पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज
नीचे दस्तावेजों की सूची दी गई है-
इसे पढ़ें:-तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?
Salaried person के लिए दस्तावेज
- भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की 2 कॉपी
- दो पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो
- पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
- आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
- पिछले 3 महीने की आपके वेतन की पर्ची लगेगी
- निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल की रसीद / पानी की रसीद / राशन कार्ड
- इसके अलावा आपके पास स्वरोजगार का प्रमाण पत्र होना चाहिए पिछले 1 साल का
- इसके अलावे बैंक के तरफ से जिस दस्तावेज डिमांड की जाएगी जमा करना होगा |
- जॉब कंटीन्यूटी प्रमाण पत्र
Self employed individual के लिए दस्तावेज
- भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की 2 कॉपी
- दो पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो
- पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
- आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल/ पिछले 2 सालों का itr
- पिछले 3 महीने की आपके वेतन की पर्ची लगेगी
- निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल की रसीद / पानी की रसीद / राशन कार्ड
- इसके अलावे बैंक के तरफ से जिस दस्तावेज डिमांड की जाएगी जमा करना होगा |*
Shriram Finance पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क
अगर आप श्री राम सिटी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेते हैं तो इस पर लगने वाले प्रोसेसिंग शुल्क 2.5%+ GST लगेगा.
इसे पढ़िए :-HDFC से पर्सनल लोन कैसे लें
उदाहरण:-
मान लीजिए आप ने श्रीराम सिटी फाइनेंस कंपनी से ₹50000 का लोन लिया है तो उस पर प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा –
50000×2.5÷100 =1250₹ इसके अलावा इस पर जीएसटी भी जुड़ेगा | जो वर्तमान समय में चल रहा होगा उसके अनुसार इस पर लागू होगा |
Shriram Finance पर्सनल लोन के लिए आवेदन
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं –
ऑनलाइन आवेदन
- श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
- official website –click here
- अप्लाई के लिए पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें |
- दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें |
- इसके बाद कंपनी अधिकारी आपसे कांटेक्ट करेंगे |
- पूरी जानकारी सत्यापित करने के बाद
- आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- और लोन की राशि आपको आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी |
ऑफलाइन आवेदन
- अपने नजदीकी श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच में जाएं |
- आप कॉल करके अधिकारी से भी पता कर सकते हैं |
- इसके बाद अपने सभी दस्तावेजों को साथ में ले जाएं |
- ब्रांच में अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे में जानकारी लें |
- इसके बाद वे आपके दस्तावेजों को और आपकी योग्यता को सत्यापित करेंगे |
- सब सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
- इसके बाद आपकी लोन राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है |
Shriram Finance पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए और किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हैं |
इसे पढ़िए :-Bandhan bank se loan Kaise len
1800 103 6369 Shriram City Finance Company का स्थाई हेड क्वार्टर के पते पर आप मेल भी कर सकते हैं|
Shriram City Union Finance Ltd
144, Santhome High Rd, Santhoshi Nagar, Kuil Thoppu, Mylapore,
Chennai, Tamil Nadu, 600004
Tel: (044) 43925300 (Shriram Finance Personal loan in hindi)
Faq Shriram Finance Company personal loan
Q. श्रीराम सिटी कंपनी से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
बता दें कि श्रीराम सिटी फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिविल इसको अगर 750 या इससे अधिक है,तो लोन मिलने के चांस आपके लिए अधिक होगा |
Q. क्या श्रीराम सिटी फाइनेंस कंपनी Collateral free personal loan देता है ?
जी हां, अगर आप श्री राम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेते हैं | तो यह कंपनी आपको unsecured and Collateral free personal loan देता है | जिसका मतलब यह हुआ कि अगर आप लोन लेते हैं | तो किसी भी वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है | बस आप पर्सनल लोन लेने के लिए दिए गए पात्रता को पूरे कर दें | आपको लोन आसानी से मिलेगा |
Q. श्रीराम फाइनेंस कंपनी से किस तरह का लोन ले सकते है?
श्रीराम सिटी फाइनेंस कंपनी कई तरह के लोन प्रदान करता है | जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, बाइक लोन इत्यादि.
Excellent Blog! I would like to thank for the efforts you have made in writing this post. I am hoping the same best work from you in the future as well. I wanted to thank you for this websites! Thanks for sharing. Great websites!
श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें
बहुत अच्छी जानकारी आपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की है सर. आपका दिल से धन्यवाद्.