PNB bank se personal loan Kaise le PNB se loan Kaise le PNB personal loan in Hindi PNB personal loan interest rate, document,eligibility 2023
pnb personal loan in hindi लोगों को जानकारी नहीं होती कि बैंकों से पर्सनल लोन कैसे लिया जाए और जानकारी के अभाव में लोग साहूकार या गांव के लोगों से लोन लेते हैं जो कि 10 गुना 20 गुना यहां तक कि 50 गुना भी ब्याज दर के साथ पैसे वसूलते हैं | यह कहीं से भी जायज नहीं है |
तो आइए इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे कि आप पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं | किन-किन स्टेप को फॉलो करना होगा आपको |
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक है | और सामान्यता बैंक का यही पॉलिसी होता है कि कम इंटरेस्ट रेट पर लोगों को अधिक से अधिक लोन दिया जाए |
जिसका इस्तेमाल लोग बिजनेस में या छोटे-मोटे पर्सनल कामों के लिए कर सकते हैं और जब आपकी जरूरतें पूरी हो जाए तो आप ब्याज के साथ लोन का भुगतान कर दें और इस प्रकार आपकी जरूरत पूरी हो जाएगी |
अगर आप अपने पर्सनल कामों के लिए यानी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए पीएनबी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरे स्टेप बताए गए हैं जिससे आप फॉलो करके पीएनबी से पर्सनल लोन ले सकते हैं |
लोन का प्रकार | personal लोन |
बैंक का नाम | पंजाब नेशनल बैंक /pnb बैंक पर्सनल लोन |
ब्याज दर | 8.9% सालाना से स्टार्ट |
लोन भुगतान अवधि | 72 महीने |
लोन प्रोसेसिंग शुल्क | 1% and पेंशनर्स के लिए जीरो |
PNB bank se personal loan Kaise le
लॉकडाउन के वजह से सभी लोगों फाइनेंसियल प्रॉब्लम हो रही है और इस स्थिति में आपको अगर पर्सनल कामों के लिए पैसे की जरूरत हो और आप यदि किसी से मांगने जाते हैं |
तो व्यक्ति मनमाने तरीके से ब्याज दर वसूलते हैं और जल्दी पैसे भी नहीं मिल पाते हैं, तरह तरह के दबाव भी लोग बनाते हैं | तो सबसे अच्छा है कि आप सरकारी बैंक पंजाब नेशनल से पर्सनल लोन ले और जब आपकी जरूरतें पूरी हो जाए |
तो आप बैंक को समय से पर्सनल लोन का भुगतान कर कर दे जिससे आपका सिविल स्कोर मेंटेन रहेगा | और जब भी दुबारा जरूरत होगी पर्सनल लोन की या किसी प्रकार के लोन की तो यह मिलने में आसानी होगा |
पीएनबी पर्सनल लोन स्कीम(PNB bank se loan Kaise le)
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं | पीएनबी पर्सनल लोन के कई प्रकार हैं | जोकि अलग-अलग ग्राहकों के जरूरत को पूरा करने के लिए हैं |
जो कि ग्राहकों की सुविधा को बढ़ा देते हैं | इस बैंक का ब्याज दर 8.90% सालाना के हिसाब से शुरू हैँ | इसके साथ ही कॉम प्रोसेसिंग चार्ज है | इसके अलावे पर्सनल loan किया भुगतान किया अवधि भी अधिक मिल जाती हैं |
पीएनबी पर्सनल लोन लेने के लाभ(PNB bank se loan Kaise le)
- कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध |
- कम समय में लोन अप्रूवल |
- सबसे कम प्रोसेसिंग चार्ज |
- पर्सनल लोन भुगतान की अवधि अधिक मिल जाती है |
- अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं |
- किसी के सामने गिड़गिड़ा ने की जरूरत नहीं |
- इस राशि के माध्यम से अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं |
- छोटी-मोटी जरूरतों से लेकर बड़ी-बड़ी जरूरतें भी पूरी हो सकती हैं जो 20 लाख के बजट के अंदर हो |
- yh एक सरकारी बैंक है |
- किसी प्रकार के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा |
- पेंशनर्स के लिए प्रोसेसिंग शुल्क शून्य |
पीएनबी पर्सनल लोन के प्रकार
पीएनबी पर्सनल लोन के अलग-अलग प्रकार बनाए गए हैं जो कि आवेदकों के जरूरत के अनुसार है | आप जिस प्रकार के लोन को चुनेंगे उसकी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर लीजिए |
Pnb Personal loan scheme for पब्लिक
इस स्कीम के माध्यम से आम इंसान लोन ले सकता है | इस स्कीम के तहत आप की जितनी भी महीने की सैलरी है उसके 24 गुना यानी कि अधिकतम 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं |
Pnb Personal loan scheme for डॉक्टर्स
इसके माध्यम से डॉक्टर लोग लोन ले सकते हैं जिसमें उनकी सालाना आय 5 लाख होनी चाहिए और इसमें वे 2 लाख से लेकर 20 लाख अधिकतम तक लोन ले सकते हैं |
Pnb Personal loan scheme for पेंशनर्स
इस स्कीम के माध्यम से जो भी रिटायर कर्मचारी हूं जिसको पेंशन मिल रहा हो वह इस योजना के माध्यम से लोन ले सकते हैं इस योजना के अंतर्गत 25000 से लेकर अधिकतम 1000000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है |
उनके महीने की जितनी भी सैलरी है उसके 18 गुना से या 10 लाख तक ही लोन ले सकते हैं |
इसके साथ ही उनकी आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
Note :- सामान्यतः जो भी टर्म्स एंड कंडीशन दिया गया है यह सब जानकारी के लिए है आप आम इंसान हो चाहे कोई भी आपको लोन आसानी से मिल ही जाएगा |PNB bank se loan Kaise le
आप सिर्फ बेसिक टर्म्स एंड कंडीशन को पूरे करेंगे तो आपको पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा |
Note :- दोस्तों एक बात आप जरूर जान लीजिए सरकारी बैंकों से पर्सनल लोन लेना या किसी प्रकार के लोन लेते हैं तो अपेक्षाकृत कुछ अधिक समय लग जाता है, लेकिन इसमें ब्याज दर कम वसूला जाता है |
जबकि जबकि आप प्राइवेट सेक्टर के बैंकों से पर्सनल लोन या किसी तरह का लोन लेते हैं तो 1 दिन के अंदर ही अप्रूवल मिल जाता है लेकिन दिक्कत तब आती है जब यह लोग ब्याज दर 2 गुना 5 गुना 10 गुना तक वसूलते हैं |
तो यह पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है कि आप जरूरत क्या है |
पीएनबी पर्सनल लोन के लिए योग्यता (PNB bank se personal loan Kaise le)
( PNB personal loan eligibility criteria )
- सबसे पहले आप भारत के नागरिक हैं |
- आप राज्य सरकार के कर्मचारियों या किसी तरह के सरकारी कर्मचारी हो, प्राइवेट कर्मचारी हैं, डिफेंस पर्सन है,सामान्य पर्सन है |
- आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक होनी चाहिए |
- अगर आप डॉक्टर हैं तो आपकी सालाना तनख्वाह कम से कम चार लाख होनी चाहिए |
- अगर आप पेंशनर्स है तो आपके पास पिछले 2 साल के निवास का प्रमाण होना चाहिए |
- पेंशनर्स के लिए एक और बात आपका पेंशन अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में ही होना चाहिए |
पीएनबी पर्सनल लोन भुगतान अवधि
अगर आप पीएनबी से पर्सनल लोन ले लेते हैं तो उसकी भुगतान अवधि 6 वर्षों तक है तो यह समय ऋण चुकाने के लिए ठीक है . जबकि डॉक्टरों के लिए 7 वर्ष का समय मिल जाता है |
पीएनबी से पर्सनल लोन लेने पर कितनी राशि मिलेगी
पीएनबी से पर्सनल लोन लेते हैं तो तो कम से कम आप 25000 से लेकर अधिकतम 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं . लेकिन कुछ मामलों में आपको जितनी जरूरत होगी उतना लोन आसानी से मिल जाएगा कोई दिक्कत नहीं होगा इसके लिए आप बैंक के अधिकारी से जरूर बात करें |
पीएनबी पर्सनल लोन ब्याज दर
वर्तमान समय में पीएनबी पर्सनल लोन पर ब्याज दर न्यूनतम 7.9% से स्टार्ट है और अधिकतम 14.50% तक जाता है . यह ब्याज दर सालाना है | समय-समय पर बदलाव भी होता है ब्याज दरों में
पीएनबी पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज
सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है कि पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए | अगर आपको पहले से मालूम हो जाए तो आप पहले से अरेंज कर लेंगे कोई दिक्कत नहीं आएगी |PNB bank se loan Kaise le
- दो कलरफुल फोटोग्राफ
- पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म भरा हुआ
- form 16 या लेटेस्ट सैलरी स्लिप की रसीद देनी होगी यदि आप सेल्फ एंप्लॉयड है |
- सेल्फ इंडिविजुअल के लिए पिछले 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल रसीद |
- एड्रेस के लिए निवास प्रमाण पत्र |
- पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card/ job card / PAN card/ driving licence/ passport/ बिजली की बिल रसीद / पानी का बिल
- इसके अलावा जो भी बैंक के तरफ से डॉक्यूमेंट की डिमांड की जाएगी उसे देना होगा |
पीएनबी पर्सनल लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग चार्ज
इसलिए प्रोसेसिंग चार्ज-( PNB personal loan processing charge ) Punjab National Bank se personal loan Kaise Le sakte hain पब्लिक स्कीम के तहत लोन लेने पर कुल लोन राशि का 1 % प्रोसेसिंग शुल्क है | डॉक्टर यदि पर्सनल लोन लेते हैं तो उनके लिए 0.90% प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा जबकि अलग से टैक्स जुड़ेगा | पेंशनर्स के लिए प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा |
पीएनबी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें
PNB personal loan apply online
आप पीएनबी से पर्सनल लोन के लिए- official website
आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं-
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाएं |
- पर्सनल लोन टैब पर क्लिक करके आप फॉर्म भर दें
- इसके इसके बाद बैंक अधिकारी के तरफ से कॉल बैक किया जाता है |
- संबंधित जरूरी जानकारी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया जाता है |
- और और सभी मापदंड पूरे करने के बाद |
ऑनलाइन भी लोन का अप्रूवल मिल जाता है |
ऑफलाइन में PNB bank se loan Kaise le
- आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर से कांटेक्ट करें |
- साथ में अपने सारे कागजात दस्तावेज साथ ले जाए |
- इसके बाद आपकी सभी डॉक्यूमेंट और टर्म कंडीशन को चेक किया जाता है |
- इसके बाद सब सही पाए जाने पर |
- लोन का अप्रूवल मिल जाता हैं |
- इसके बाद लोन राशि आपके अकाउंट में या आपको कैश के रूप में मिल जायेगा |
पीएनबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
- You can contact the bank through any of the following ways:
- Call the toll-free numbers: 1800 180 2222 and 1800 103 2222
- Call the tolled number 0120-2490000
- Call the landline number 011-28044907
- Email the bank at [email protected]
Note :- एक बात का हमेशा ख्याल रखे हैं जब आप लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो आप एक बार ब्रांच में जाकर या बैंक अधिकारी से कॉल पर जरूर इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लें | ताकि किसी प्रकार की जानकारी के अभाव में आप गलत निर्णय ना ले ले |
हमारा मकसद सिर्फ आपको जानकारी पहुंचाने की है | और जो जानकारी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है
और विभिन्न सत्यापित स्रोतों से ली गई है | तो बैंक अपने कभी पॉलिसी में बदलाव करता है तो इसके लिए आप अपने ब्रांच में जरूर विजिट करें |
PNB se personal loan Kaise Le sakte hain PNB se personal loan Kaise liya jata hai PNB se personal loan lene ka tarika PNB personal loan scheme in Hindi
Faq
पीएनबी से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?
सामान्यता पीएनबी से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 या इससे अधिक हो तो लोन मिलने में आसानी हो जाती है |
अगर पेंशनर पीएनबी से लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगेगा ?
पेंशनर के लिए प्रोसेसिंग चार्ज में छूट है अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो उनके लिए प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है |
बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?
पर्सनल लोन लेने के लिए पीएनबी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या ब्रांच जाकर आप जरूरी डॉक्यूमेंट पेश करके पर्सनल लोन ले सकते हैं किसके लिए बताए गए ऊपर टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा |
पीएनबी पर्सनल लोन का ब्याज दर कितना है ?
पीएनबी बैंक का पर्सनल लोन ब्याज दर सलाना 7.90% से स्टार्ट है और यह अधिकतम 14.15% तक जाता है |
7 thoughts on “PNB बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें PNB bank se personal loan Kaise le”