सबसे सस्ता टर्म प्लान किस कंपनी का है cheapest term insurance plan

Rate this post

cheapest term insurance plan 2024 टर्म इंश्योरेंस आज एक व्यक्ति के जीवन की सबसे जरूरी चीज मानी जाती है। क्योंकि समय के अनुसार कई सारी नई बीमारियां बढ़ती जा रही है, जिसके कारण इंसान की जान पर काफी खतरा बनता आ रहा है। ऐसे में जो लोग अकेले घर में कमाने वाले होते हैं, उन्हें टर्म इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी होता है।

अगर घर के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो सारे परिवार पर आर्थिक संकट आ जाता है, इसीलिए सभी व्यक्तियों को अपना टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए। लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो मिडल क्लास फैमिली से आते हैं और उन्हें सस्ते दामों में अधिक लाइव कवरेज वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान चाहिए होता है, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सबसे सस्ता टर्म प्लान कौन सा है और अपने लिए सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुने।

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस प्लान

सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान कौन सा है

नीचे आपको हमारे द्वारा कुछ सस्ते टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताया जा रहा है। यहां सभी प्लान ग्राहकों द्वारा अधिक पसंद किए गए हैं और इसमें कम प्रीमियम में अधिक कवरेज प्रदान किया जा रहा है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान और कंपनीन्यूनतम वार्षिक प्रीमियमप्लान की अवधिसम एश्योर्ड 
पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस₹6500 30 वर्ष25 लाख
एडलवाइज टोकियो टोटल प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस₹501030 वर्ष25 लाख
कोटक ई टर्म इंश्योरेंस₹535030 वर्ष25 लाख
एसबीआई ई शील्ड नेक्स्ट टर्म इंश्योरेंस₹750030 वर्ष50 लाख
बजाज अलायंस स्मार्ट प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस₹744830 वर्ष50 लाख
टाटा एआईए सम्पूर्ण रक्षा टर्म इंश्योरेंस₹691030 वर्ष50 लाख
आदित्य बिरला लाइफ शील्ड टर्म इंश्योरेंस₹566030 वर्ष50 लाख
आईसीआईसीआई प्रू इप्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस₹811030 वर्ष50 लाख
मैक्स लाइफ स्मार्ट प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस₹695030 वर्ष25 लाख

यह सभी प्लान 30 वर्षों की अवधि के लिए हैं तथा यह सबसे सस्ते प्रीमियम दामों में अधिक कवरेज वाले प्लान है। आप चाहे तो अपने अनुसार प्लान की अवधि बढ़ाकर या सम एश्योर्ड बढ़ाकर और सस्ता प्लान ले सकते हैं।

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम

सबसे सस्ते टर्म प्लान की अधिक जानकारी कुछ इस प्रकार है

सम एश्योर्ड – हमारे द्वारा बताए गए सभी टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी धारा को 50 लाख रुपए सम एश्योर्ड किए गए हैं। यानी कि पॉलिसी धारक की मृत्यु पर उसके परिजनों को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। आप चाहे तो 50 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक सम एश्योर्ड वाला प्लान ले सकते हैं।

प्लान कि अवधि – आप चाहे तो टर्म इंश्योरेंस प्लान की अवधि अपने अनुसार सुन सकते हैं लेकिन इतना याद रखिएगा आप जितने अधिक समय के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेंगे उसका प्रीमियम उतना ही कम होगा। आप अपनी कार्यकाल अवधि के अनुसार 30 वर्ष से 70 वर्ष की अवधि तक का प्लान ले सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम – टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना ग्राहक की उम्र जीवन शैली के आधार पर की जाती है। अगर आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो आपको टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम सामान्य लोगों से महंगा पड़ेगा।

1 करोड़ तक का टर्म insurance करवाने पर प्रीमियम 

सस्ते टर्म इंश्योरेंस प्लान के कुछ लाभ

  • कम प्रीमियम में आपके परिवार को अधिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है।
  • प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको कई सारे विकल्प दिए जाते हैं जैसे कि मासिक त्रैमासिक और वार्षिक भुगतान।
  • ग्राहक को गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने पर भी कवरेज दिया जाता है।
  • कम प्रीमियम वाले सस्ते प्लान चुनने पर प्रीमियम भरते समय टैक्स पर छूट भी मिलती है।
  • टर्म इंश्योरेंस क्लेम करने पर रिटर्न काफी जल्दी मिल जाता है।

FAQ

टर्म इंश्योरेंस कितने साल का लेना चाहिए?

टर्म इंश्योरेंस आपके रिटायरमेंट के हिसाब से लेना चाहिए आप जितने वर्षों तक काम करना चाहते हैं तब तक का टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस किस उम्र में लेना चाहिए?

टर्म इंश्योरेंस 20 वर्ष की उम्र में लेना चाहिए।

सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान कौन सा है?

सबसे सस्ते टर्म इंश्योरेंस प्लान कुछ इस प्रकार है टाटा एआईए स्मार्ट प्रोटेक्ट प्लान, कोटक ई टर्म प्लान, आदित्य बिरला लाइफ शिल्ड प्लान इत्यादि।

Leave a Comment