टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु क्या है Term insurance age limit and maturity

Rate this post

Term insurance age limit and maturity 2024 टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु क्या है और यह कितनी उम्र में लेना चाहिए? यह टर्म इंश्योरेंस को लेकर खास सवाल में से एक है। जब भी कोई व्यक्ति अपने लिए टर्म इंश्योरेंस लेना चाहता है, तो उसे सबसे पहले यही सोचना होता है, कि कितने सालों के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया जाए।

वैसे तो टर्म इंश्योरेंस प्लान में ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं और बेनिफिट प्राप्त होते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि मैच्योरिटी टाइम पूरा होने के बाद ग्राहक को किसी प्रकार का बेनिफिट प्राप्त नहीं हो सकता। इसीलिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले उसकी आयु जान लेना बेहद आवश्यक है।

तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु क्या है? और कितनी अधिक उम्र के लोग इसे ले सकते हैं।

सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान की जानकारी

टर्म इंश्योरेंस प्लान की अधिकतम आयु जानने से पहले आप कुछ अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में जान लें, ताकि आप आसानी से अपना पसंदीदा टर्म इंश्योरेंस प्लान चुन सके।

जाने सबसे अच्छा टर्म प्लान किस कंपनी का है?

टर्म इंश्योरेंस प्लान और कंपनीवार्षिक प्रीमियमसम एश्योर्ड इंश्योरेंस क्लेम निपटान रेट%
एचडीएफसी क्लिक लाइव टू प्रोटेक्ट848550 लाख97.1%
टाटा लाइफ सम्पूर्ण रक्षा टर्म इंश्योरेंस795050 लाख98.4%
एसबीआई ईशील्ड टर्म इंश्योरेंस972050 लाख94.6%
आदित्य बिरला लाइफ शिल्ड टर्म इंश्योरेंस799025 लाख96.5%
मैक्स लाइफ टर्म इंश्योरेंस97001 करोड़98.17%
आईसीआईसीआई आई प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस906525 लाख97.91%
भारत प्रथम टर्म इंश्योरेंस99251 करोड़96.4%
पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस78001 करोड़99.3%
कोटक लाइफ ई टर्म इंश्योरेंस97101 करोड़98.3%

टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु क्या है

देखिए टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु 60 वर्ष है। टर्म इंश्योरेंस ग्राहक की उम्र से संबंधित इंश्योरेंस होता है। भारत में इसे खरीदने के लिए विशेष नियम बनाए गए हैं। टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए ग्राहक की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए। वही टर्म इंश्योरेंस खरीदने की अंतिम आयु 60 वर्ष है।

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम

इससे अधिक उम्र में आप टर्म इंश्योरेंस नहीं खरीद सकते। उसी प्रकार बात अगर टर्म इंश्योरेंस की आयु की जाए मतलब टर्म इंश्योरेंस कितने सालों तक लाइफ कवरेज देता है, तो टर्म इंश्योरेंस 60 वर्ष तक कवरेज देता है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो अगर आपकी उम्र 20 वर्ष है और आपने अभी 60 वर्षों का टर्म इंश्योरेंस लिया है, तो 80 वर्ष की उम्र तक आपको लाइफ कवरेज प्रदान किया जाएगा।

Note – आप चाहे तो टर्म इंश्योरेंस को अपनी सुविधा अनुसार अवधि तक खरीद सकते हैं। आपको टर्म इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 5,10,15, 20, 25,30 और 50 वर्षों तक का टर्म इंश्योरेंस प्लान दिया जा सकता है।

टर्म इंश्योरेंस लेने के लिए अधिकतम आयु कितनी है

वैसे तो टर्म इंश्योरेंस कंपनियां केवल युवा उपभोक्ता जिनकी उम्र 20 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है,उन्हें टर्म इंश्योरेंस प्लान देती है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान की अवधि 5 वर्ष से 60 वर्ष अंतिम होती है। ग्राहक चाहे तो अपनी उम्र के अनुसार 60 वर्षों के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकता है।

1 करोड़ तक का टर्म insurance

लेकिन अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहक टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं,तो क्या उन्हें प्लान मिल सकता है। जी हां 60 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों के लिए भी टर्म इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

यदि उम्र 60 वर्ष से अधिक हो तो क्या होगा

ऐसे बहुत से वरिष्ठ नागरिक है जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है लेकिन वह अभी भी टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें वैसे तो सभी इंश्योरेंस कंपनियां कितनी उम्र में टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं देती लेकिन मार्केट में ऐसी कुछ कंपनियां उपलब्ध है जो आपको इस उम्र में भी 10 से 20 वर्षों का टर्म इंश्योरेंस दे सकती है। लेकिन यह टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले आपको इंश्योरेंस कंपनी के सभी नियमों का पालन करना होगा।

FAQ

क्या मैं 75 वर्ष की आयु में टर्म इंश्योरेंस ले सकता हूं?

जी हां वैसे तो टर्म इंश्योरेंस लेने की अंतिम आयु 60 वर्ष है लेकिन मार्केट में ऐसी कई कंपनियां हैं जो आपको इस उम्र में भी टर्म इंश्योरेंस प्लान दे सकती है।

टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु क्या है?

टर्म इंश्योरेंस की अधिकतम आयु 60 वर्ष है। ग्राहक सिर्फ 60 वर्ष की आयु तक यह प्लान ले सकता है।

Leave a Comment