केनरा बैंक से लोन ऐसे apply करें canara bank se loan kaise le

4.4/5 - (14 votes)

Canara bank se loan Kaise le:-अगर आपको इस समय किसी पर्सनल कार्यों के लिए या पैसे की इमरजेंसी है ,तो अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योकि canara बैंक आपको दे रहा है अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन |

जिसको लेकर आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं तो आपको जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए , इसमें पूरी जानकारी दी गई हैं की आप canara बैंक से पर्सनल लोन kaise लें सकते हैं ?

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन संस्था का नाम canara बैंक
अधिकतम लोन राशी 10 लाख तक
भुगतान अवधि अधिकतम 7 सालों के लिए
प्रोसेसिंग शुल्क लोन का 1 %

इसे पढ़े :-HDFC से पर्सनल लोन कैसे लें 

Table of Contents

Canara Bank personal loan in Hindi

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी ? सिविल स्कोर कितना चाहिए?  प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा? और पर्सनल लोन की किस स्कीम के अंतर्गत लें ?  इन चीजों का जिक्र इस आर्टिकल में अच्छे से किया गया है,ध्यान से पढ़िए |

जरुर पढ़े :-बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे ले

Canara bank se loan Kaise le

इसे पढ़े :-बजाज फाइनेंस से लोन कैसे ले

Canara Bank personal loan review

बता दें की केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए स्पेशल स्कीम नहीं चलाती, बल्कि कई सारे अलग-अलग वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए अलग अलग स्कीम बनाई गई है | जो कि पर्सनल लोन के अंतर्गत आता है |  जिसके सहायता से आप पर्सनल लोन आसानी से लोन ले सकते |

इसे पढ़े :-नया तरीका बंधन बैंक से लोन कैसे लें

केनरा बैंक के पर्सनल लोन के अंतर्गत आप केनरा बैंक के स्कीम जैसे –

  • केनरा बजट लोन
  • केनरा टीचर्स लोन
  • केनरा पेंशन लोन 

स्कीम के अंतर्गत ही आप पर्सनल लोन पा सकते हैं और इसमें आप दो लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं |

पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं

  • अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत हो .
  • या किसी तरह की पैसे की इमरजेंसी हो .
  • शादी करने के लिए/ शादी में खर्च करने के लिए .
  • स्कूल फीस ट्यूशन फीस भरने के लिए .
  • कहीं बाहर टूर पर घूमने के लिए .
  • किराया देने के लिए .
  • घर बनवाने के लिए .
  • घर में पेंट या मरम्मत कार्य करवाने के लिए .
  • और इसके अलावा जो भी निजी इस्तेमाल के लिए जरूरत हो ले सकते हैं .

पर्सनल लोन स्कीम की डिटेल्स

आपको बता दें कि केनरा बैंक लोन देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाता है लेकिन अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो मुख्य रूप से तीन लोन आते हैं जिसके अंतर्गत आप पर्सनल लोन 2 लाख से लेकर 10 लाख तक का ले सकते हैं |

इसे पढ़े :-अर्जेंट 5 lakh का पर्सनल लोन कैसे लें [ मोबाइल से ]

  1. Cenara budget personal loan
  2. Teachers loan
  3. Canara pension loan

इन तीनों स्कीम का हम लोग इसमें जानकारी प्राप्त करेंगे |

Canara-bank-personal-loan-in-hindi

केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

बात करें ब्याज दर की तो इसमें तीन तरह के स्कीम उपलब्ध है पर्सनल लोन देने के लिए तो इनका ब्याज दर 10.20% सालाना दर से शुरुआत होता है और यह अधिकतम 13.90% सालाना तक जाता है |

इसे पढ़े :-बिज़नेस के लिए लोन कैसे apply करें

कितनी लोन राशि मिल सकती है ?

लोन राशि के रूप में आपको 2 लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा लेकिन अगर आपकी जरूरत कम है यानी दो लाख से भी कम लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी apply किया जा सकता हैं.

Canara Bank Se Loan Lene Ka Process

Canara Bank में आप काफी आसानी से Loan के लिए Online Apply कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए इस स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है फिर आप काफी आसानी से समझ जाएंगे कि Online Loan Apply Kaise Kare?

Note : निचे में मुद्रा स्कीम के अंतर्गत केनरा बैंक से 50 हजार या जितनी आवश्यता हो उसके लिए apply करके बताया गया है आप फॉलो कर सकते हैं .

Canara Bank से लोन अप्लाई के तरीकों के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे कि आपको Canara e Mudra Loan के तहत ₹50000 का लोन प्राप्त हो सकता है और इसके लिए केनरा बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए और यदि केनरा बैंक में आपका अकाउंट नहीं है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ओपन कर सकते है,

इसके अतिरिक्त आप आपको यह भी बताना चाहेंगे कि Canara Bank के माध्यम से लोन लेने के लिए उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए इसके बाद आप काफी आसानी से केनरा बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि केनरा बैंक से लोन कैसे लें?

#1. Official Website पर जाएं

Canara Bank के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप Chrome Browser Open करके Canara e Mudra Loan लिखकर सर्च करें और ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं। यदि आप चाहें, तो डायरेक्ट इस लिंक Canara Bank के माध्यम से Canara e mudra loan के Official Website पर जा सकते हैं।

#2. Click Here To Apply

Official Website पर जाने के पश्चात आपको Click Here To Apply का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

#3. Login करें

Click Here To Apply के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक Login पेज ओपन होगा, तो उसमें आपसे Do You Have Any Existing Account with Canara Bank? पूछा जाएगा, उसके बाद आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Account Number दर्ज करके Confirm & Proceed पर क्लिक करना है।

#4. OTP Verify करें

Account Number दर्ज करके आगे बढ़ने पर आपके Bank Account से जुड़े मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उसको OTP को दर्ज करके Verify & Proceed पर क्लिक करें, इससे आपका Mobile Number Verify हो जाएगा।

#5. Loan Scheme देखे

Mobile Number Verify हो जाने के पश्चात आपको Loan Scheme देखने को मिलेगा अर्थात Shishu Mudra Loan के तहत कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी और उसमें आपको PMMY- Shishu Mudra Loan का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

#6. Loan Amount & Tenure Select करें

Loan Scheme देखने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Select Loan Amount अर्थात इतना आप लोन लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और Select Tenure अर्थात आप उस लोन को कितने समय में चुकाएंगे उसके लिए समय निर्धारण करें।

#7. Apply पर क्लिक करें

इसके बाद उसी पेज में आपको कुछ eligibility देने के साथ Apply का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। Apply पर क्लिक करने के पश्चात loan application form Open हो जाएगा, जिसे आप 5 स्टेप में भरकर पूरा कर सकते हैं।

Step 1 – 1st Step में आपको Customer Information, Aadhar card number verify और Udyam Registered Mobile Number Verify करना रहेगा, जिन्हें नीचे निम्न प्रकार से समझाया गया है।

#1. Customer Information

फर्स्ट स्टेप में आपको Customer Information देना है, जिसमें आपको सबसे पहले Constitution इसके बाद Aadhar Card Number Or Aadhar Card Photo फिर PAN Card Number Or Pan Card Photo Upload कर सकते हैं।

इसके बाद आपको Udyam Registration Number दर्ज करना है और आप इस Udyam Registration Number को Udyam Website पर रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं, फिर आपको एक KYC Documents Upload करके Confirm & Proceed पर क्लिक कर देना है।

#2. Enter OTP

इसके बाद आपको OTP वेरीफाई करना रहेगा और यह OTP आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, तो आप उस प्राप्त OTP को Enter OTP के नीचे दर्ज करके Verify पर क्लिक करें।

#3. Udyam Registered Mobile Number Verify करें

आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के बाद आपको Udyam Registered Mobile Number Verify करना रहेगा, तो इसमें भी Udyam के माध्यम से जो Mobile Number जुड़ा हुआ है, उस पर ओटीपी प्राप्त होगा, तो आप उस प्राप्त OTP को दर्ज करके फिर ईफाई कर ले।

Step 2 – 1st Step Clear करने के पश्चात आप 2nd Step में पहुंच जाएंगे और इस सेकंड स्टेप में आपको Business Detail और Personal Detail से संबंधित जानकारी दर्ज करना है, जिसे नीचे निम्न प्रकार से बनाया गया है।

#1. Business Detail दर्ज करें

Business Detail में आपको name of enterprise, type of enterprise, constitution, date of registration, major business of activity, address of the enterprise से संबंधित जानकारी अच्छी तरह से दर्ज कर देना है।

#2. Personal Detail दर्ज करें

Personal Detail में आपको केवल Name, Father’s Name, Address, Gender, Age के बारे में जानकारी देना है तो आप इससे भी अच्छी तरह से दर्ज कर ले और आगे बढ़ जाएं।

Step 3 – Investment/ Turnover दर्ज़ करें

तीसरे स्टेट में आपको ज्यादा कुछ नहीं जानकारी देना रहेगा इसमें बस आपको केवल इन्वेस्टमेंट और आप अपने बिजनेस के माध्यम से कितना कमा लेते हैं केवल इसके बारे में अच्छे से जानकारी दे देना, फिर आप Confirm & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप के लिए आगे बढ़ जाना है।

Step 4 – 3rd Step clear करने के पश्चात आप चौथे स्टेप में पहुंच जाएंगे, जिसमें आपको EMI & Tenure के साथ साथ Branch की जानकारी दर्ज़ करना है, जिसे नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है।

#1. EMI & Tenure Select करें

4th Step में सबसे पहले आपको EMI & Tenure से संबंधित तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें अलग-अलग Tenure और अलग-अलग EMI दी गई होगी अर्थात समय के अनुसार EMI के बारे में बताया जाएगा तो उसमें से आपको कोई एक सेलेक्ट कर लेना है।

#2. Branch Select करें

EMI & Tenure Select करने के पश्चात आपको उसी पेज में Branch Select करने का ऑप्शन मिल जाएगा, तो आप सबसे पहले State, फिर City और अंत में आपको Branch Select करना है। इसके बाद आपको Confirm & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. Confirmation

4 स्टेप क्लियर कर लेने के पश्चात आप 5th स्टेप पर चले जाएंगे और 5th स्टेप Confirmation का रहेगा, जिसमें आपको Term & Condition का एक Check Box मिलेगा, तो आप Tick Mark करके Accept & Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#8. Loan Application प्राप्त करें

इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात Canara bank se loan apply करने का प्रोसेस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और आपके द्वारा अप्लाई किए हुए लोन का एक Loan Application मिलेगा, तो आप उसे डाउनलोड करके हार्ड कॉपी में निकाल ले।

#9. Branch जाएं

इसके बाद आपको Loan Application के हार्ड कॉपी और बैंक के अन्य डिटेल के साथ ब्रांच पर जाएं और वहां के अधिकारी को अपने सभी डॉक्यूमेंट को दिखाकर लोन प्राप्त करें। इस प्रकार से आप केनरा बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।

केनरा बैंक पर्सनल लोन भुगतान अवधि

सबसे महत्वपूर्ण होती है | यह समयावधि अगर आपको थोड़े ज्यादा समय दे दिया जाए, भुगतान करने के लिए तो आप आसानी से चुका देंगे तो केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको अधिकतम लोन भुगतान अवधि 84 महीने यानी कि 7 साल तक मिलता है | लेकिन यह स्कीम पर भी डिपेंड करेगा | कौन सा स्कीम आप ले रहे हैं  |

इसे जरुर पढ़े :-SBI home कैसे मिलेगा ?

प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क आपके लोन राशि का लगभग 1% चार्ज लगता है .

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

  • सबसे पहले आप भारतीय नागरिक हो
  • आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 साल तक हो
  • आप स्वयं रोजगार वाले व्यक्ति हो या किसी राज्य या केंद्र सरकार में कर्मचारी हैं
  • या आप पेंशनर हैं या आपरेटर डिफेंस पर्सन है |

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

  • दो कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पिछले 3 महीने या 6 महीने की सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
  • पहचान के लिए– voter ID card / Aadhar card / PAN card / passport / driving licence
  • एड्रेस प्रूफ के लिए -Ration Card, Bank Account Statement, Passport, Driving License, Electricity Bill, Telephone Bill, Sale Deed/Property purchase agreement(for owned properties), Aadhaar Card
  • इनकम प्रूफ के लिए-Bank Account Statement, Salary Slips, Form 16, ITR

इसे जरुर पढ़े :- ई-मुद्रा लोन कैसे लें

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन

केनरा बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई करने के 2 तरीके

1.ऑनलाइन अप्लाई

  • केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • पर्सनल लोन स्कीम को चुने
  • इसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन करें सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करें
  • कुछ समय बाद आपको अधिकारी द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा
  • सत्यापित करने के बाद आपका लोन अप्रूव्ड कर दिया जाता है |
  • लोन राशि आपके अकाउंट में में आ जाएगी

2.ऑफलाइन ऑफलाइन

  • केनरा बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाएं
  • अपने सभी दस्तावेज साथ में तैयार करके ले जाए
  • मैनेजर से पर्सनल लोन के बारे में बात करें
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर सत्यापित करेंगे
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
  • और आपको लोन राशि आपको कैश के रूप में ही आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी

इसे जरुर पढ़े :-Ekart कुरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें

केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर

Canara Bank customer care number
Canara Bank loan customer care number

ऑफिसियल वेबसाइट Canara bank se personal loan Kaise le

You can call on 1800-425-0018/ 1800-103 -0018 / 1800-208-3333 / 1800-3011-3333  (24×7 toll-free) or +91-80-22064232 (non-toll free) canara bank se loan kaise le

FAQ

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कितना चाहिए ?

बता दें की कितना बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक है तो आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए ?

आप की मंथली सैलरी कम से कम 10000 salary होनी चाहिए तभी आपको canara बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है .

अगर केनरा बैंक पर्सनल लोन की emi मिस हो जाती है तो फिर क्या होगा ?

अगर आपकी ईएमआई मिस हो जाती है ,तो आपको लेट fee पेनल्टी देना पड़ेगा और फिर आपकी अगली EMI कंटिन्यू हो जाएंगी |

क्या केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है ?

जी हां केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है |

8 thoughts on “केनरा बैंक से लोन ऐसे apply करें canara bank se loan kaise le”

Leave a Comment