Canara bank se loan Kaise le:-अगर आपको इस समय किसी पर्सनल कार्यों के लिए या पैसे की इमरजेंसी है ,तो अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं | क्योकि canara बैंक आपको दे रहा है |
अधिकतम 10 लाख तक का personal लोन |
जिसको लेकर आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं |तो आपको जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए , इसमें पूरी जानकारी दी गई हैं | की आप canara बैंक से पर्सनल लोन kaise लें सकते हैं ? Canara bank se personal loan Kaise le
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन संस्था का नाम | canara बैंक |
अधिकतम लोन राशी | 10 लाख तक |
भुगतान अवधि | अधिकतम 7 सालों के लिए |
processing शुल्क | 1 % of loan amount |
इसे जरुर पढ़े :-HDFC से पर्सनल लोन कैसे लें
Canara bank se personal loan Kaise milega Canara bank se loan lene ka tarika
Canara Bank personal loan in Hindi
केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी ? सिविल स्कोर कितना चाहिए? प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा? और पर्सनल लोन की किस स्कीम के अंतर्गत लें ? इन चीजों का जिक्र इस आर्टिकल में अच्छे से किया गया है,ध्यान से पढ़िए |
जरुर पढ़े :-बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे ले
इसे जरुर पढ़े :- canara बैंक से car लोन कैसे लें
इसे जरुर पढ़े :-बजाज फाइनेंस से personal लोन कैसे ले
Canara Bank personal loan review
बता दें की केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए स्पेशल स्कीम नहीं चलाती, बल्कि कई सारे अलग-अलग वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए अलग अलग स्कीम बनाई गई है | जो कि पर्सनल लोन के ही है | जिसके सहायता से आप पर्सनल लोन आसानी से लोन ले सकते |
इसे जरुर पढ़े :-नया तरीका बंधन बैंक से लोन कैसे लें
केनरा बैंक के पर्सनल लोन के अंतर्गत आप केनरा बैंक के स्कीम जैसे – केनरा बजट लोन, केनरा टीचर्स लोन, केनरा पेंशन लोन की स्कीम के अंतर्गत ही आप पर्सनल लोन पा सकते हैं | और इसमें आप दो लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं |
पर्सनल लोन किन-किन जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं?
Canara Bank personal loan requirement(canara bank se loan kaise le)
- अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत हो |
- या किसी तरह की पैसे की इमरजेंसी हो |
- शादी करने के लिए/ शादी में खर्च करने के लिए |
- स्कूल फीस ट्यूशन फीस भरने के लिए |
- कहीं बाहर टूर पर घूमने के लिए |
- किराया देने के लिए |
- घर बनवाने के लिए |
- घर में पेंट या मरम्मत कार्य करवाने के लिए |
- और इसके अलावा जो भी निजी इस्तेमाल के लिए जरूरत हो ले सकते हैं |
केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के पर किस स्कीम के अंतर्गत पर्सनल लोन मिलेगा?
आपको बता दें कि केनरा बैंक लोन देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाता है | लेकिन अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं | तो मुख्य रूप से तीन लोन आते हैं | जिसके अंतर्गत आप पर्सनल लोन 2 लाख से लेकर 10 लाख तक का ले सकते हैं |
इसे जरुर पढ़े :-अर्जेंट 5 lakh का पर्सनल लोन कैसे लें [ मोबाइल से ]
- Cenara budget personal loan
- Teachers loan
- Canara pension loan
इन तीनों स्कीम का हम लोग इसमें जानकारी प्राप्त करेंगे |(canara bank se loan kaise le)
केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर
Canara Bank personal loan interest rate
बात करें ब्याज दर की तो इसमें तीन तरह के स्कीम उपलब्ध है | पर्सनल लोन देने के लिए तो इनका ब्याज दर 10.20% सालाना दर से शुरुआत होता है | और यह अधिकतम 13.90% सालाना तक जाता है |Canara bank loan interest rate
इसे जरुर पढ़े :-PNB bank se loan Kaise le
इसे जरुर पढ़े :-business loan kaise le
कितनी लोन राशि मिल सकती है |
Canara Bank maximum loan amount
लोन राशि के रूप में आपको 2 लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा | लेकिन अगर आपकी जरूरत कम है | यानी दो लाख से भी कम लेना चाहते हैं | तो वह भी आपको मिल जाएगा आसानी से |
केनरा बैंक पर्सनल लोन भुगतान अवधि
Canara Bank personal loan tenure
सबसे महत्वपूर्ण होती है | यह समयावधि अगर आपको थोड़े ज्यादा समय दे दिया जाए, भुगतान करने के लिए तो आप आसानी से चुका देंगे | तो केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको अधिकतम लोन भुगतान अवधि 84 महीने यानी कि 7 साल तक मिलता है | लेकिन यह स्कीम पर भी डिपेंड करेगा | कौन सा स्कीम आप ले रहे हैं |Canara Bank loan tenure in Hindi canara bank se loan kaise le
इसे जरुर पढ़े :-SBI home loan Kaise le
प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा
Canara Bank loan processing charge
केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क आपके लोन राशि का लगभग 1% चार्ज लगता है |Canara Bank personal loan processing charge
केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
Canara Bank personal loan eligibility
- सबसे पहले आप भारतीय नागरिक हो
- आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 साल तक हो
- आप स्वयं रोजगार वाले व्यक्ति हो या किसी राज्य या केंद्र सरकार में कर्मचारी हैं
- या आप पेंशनर हैं या आपरेटर डिफेंस पर्सन है |
Canara Bank personal loan eligibility criteria
केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज
Document required for personal loan Canara Bank
- दो कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पिछले 3 महीने या 6 महीने की सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
- पहचान के लिए– voter ID card / Aadhar card / PAN card / passport / driving licence
- एड्रेस प्रूफ के लिए -Ration Card, Bank Account Statement, Passport, Driving License, Electricity Bill, Telephone Bill, Sale Deed/Property purchase agreement(for owned properties), Aadhaar Card
- इनकम प्रूफ के लिए-Bank Account Statement, Salary Slips, Form 16, ITR
Canara Bank personal loan documents in Hindi
इसे जरुर पढ़े :- ई-मुद्रा लोन कैसे लें
केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Canara Bank personal loan apply online
केनरा बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई करने के 2 तरीके
1.ऑनलाइन अप्लाई
- केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें
- पर्सनल लोन स्कीम को चुने
- इसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन करें सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करें
- कुछ समय बाद आपको अधिकारी द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा
- सत्यापित करने के बाद आपका लोन अप्रूव्ड कर दिया जाता है |
- लोन राशि आपके अकाउंट में में आ जाएगी
2.ऑफलाइन ऑफलाइन
- केनरा बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाएं
- अपने सभी दस्तावेज साथ में तैयार करके ले जाए
- मैनेजर से पर्सनल लोन के बारे में बात करें
- सभी जानकारी सही पाए जाने पर सत्यापित करेंगे
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
- और आपको लोन राशि आपको कैश के रूप में ही आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी
Canara Bank loan apply canara bank se loan kaise le
इसे जरुर पढ़े :-Ekart कुरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें
केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर
Canara Bank customer care number
Canara Bank loan customer care number
ऑफिसियल वेबसाइट Canara bank se personal loan Kaise le
You can call on 1800-425-0018/ 1800-103 -0018 / 1800-208-3333 / 1800-3011-3333 (24×7 toll-free) or +91-80-22064232 (non-toll free) canara bank se loan kaise le
Q. केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कितना होना चाहिए ?
बता दें की कितना बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक है | तो आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
Q. अगर हम केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो हमारी सैलरी कितनी होनी चाहिए ?
आप की मंथली सैलरी कम से कम 10000 salary होनी चाहिए तभी आपको canara बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है | Canara Bank loan for 10000 salary
Q. अगर केनरा बैंक पर्सनल लोन की emi मिस हो जाती है तो फिर क्या होगा ?
अगर आपकी ईएमआई मिस हो जाती है ,तो आपको लेट fee पेनल्टी देना पड़ेगा और फिर आपकी अगली EMI कंटिन्यू हो जाएंगी |
Q. क्या केनरा बैंक सरकारी बैंक है ?
जी हां केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है |
Are wah bhai