(2023) में ऑनलाइन ₹50000 ka loan Kaise le 50000 ka loan Kaise Milega 50000 ka loan Kaise Le sakte hain :- अगर आपको ₹50000 की सख्त जरूरत है तो नीचे आर्टिकल में बताए गए पूरे प्रोसेस को फॉलो कीजिए स्टेप बाई स्टेप और लोन आपके अकाउंट में तुरंत ट्रान्सफर हो जायेगा और डायरेक्ट apply करने का लिंक निचे दिया गया हैं … I need 50000 loan urgently
लोन देने वाली संस्था | लोन App/NBFC कम्पनी/बैंक |
लोन का प्रकार | Personal लोन |
ऋण | ₹50000 का लोन |
प्रोसेसिंग शुल्क | 1 % +GST |
भुगतान अवधि | 3 माह – max. 12 माह |
लोन अप्रूवल टाइम | min. 2 घंटे and max. 24 hour |
₹50000 का लोन लेने के लिए क्या करें
हम आप के दर्द को समझ सकते हैं की अगर इंसान को तत्काल पैसे की आवश्यकता पड़ जाए और आसपास मांगने के बावजूद मदद ना मिले तो इंसान हताश होने लगता है. लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है आज का डिजिटल जमाना है और कई सारी NBFC कंपनियां हैं या प्राइवेट बैंक या कई सारे online loan एप्लीकेशन है जो कि आपको एक घंटा या 2 घंटे के अंदर लोन प्रोवाइड करते हैं.(50000 ka loan Kaise Milega)
लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होती है इसी बात को ध्यान में रखकर आपकी अर्जेंट में लोन की आवश्यकता कैसे पूरी होगी – नीचे जानकारी दी गई है कि आप किस प्रकार से ₹50000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन apply करके पा सकते हैं.( 50000 ka instant personal loan Kaise le )
इसे पढ़ें:-घर बैठे मोबाइल पर 10 हजार का लोन ऐसे लें
Note:- देखिए लोन के बारे में जो भी जानकारी हम उपलब्ध करा रहे हैं हम यह मान कर के चल रहे हैं कि आपको अर्जेंट ₹50000 लोन की आवश्यकता है.
Note:- अगर आप सरकारी बैंक से ₹50000 का लोन लेने जाएंगे तो लोन मिलने में अधिक समय लग सकता है.
इसे पढ़ें :-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे पायें फ्री में बिना ब्याज के
हालांकि जो तरीके हम बताने जा रहे हैं उसमें लोन का अप्रूवल एक या 2 घंटे के अंदर या अधिकतम 1 दिन के अंदर मिल ही जाएगा.
अभी वर्तमान समय में सरकार की फेमस स्कीम मुद्रा लोन योजना है. जो कि आप एसबीआई से मुद्रा लोन apply कर सकते हैं लेकिन हम लोग जमीनी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ हैं. इसमें इतनी कागजी प्रक्रिया शामिल हैं रोज-रोज बैंक का चक्कर काटना पड़ता है और लोन अप्रूव होने में महीनों का समय लग सकता है. इसलिए मुद्रा लोन की आशा छोड़ ही दीजिए.
₹50,000 का लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?
- मेडिकल इमरजेंसी या इलाज के लिए.
- ट्यूशन फीस जमा करने के लिए.
- अचानक यात्रा पर जाने के लिए.
- शादी में खर्च करने के लिए.
- किसी का कर्जा चुकाने के लिए.
- जरूरी पर्सनल कामों के लिए.
₹50 हजार के लोन के लिए पात्रता क्या होगी?
इसे पढ़ें:-यहाँ पर सबसे फ़ास्ट instant 5000 का लोन मिल रहा cheak करें
अगर आप 50000 का अर्जेंट लोन पाना चाहते हैं तो उसके लिए पात्रताए तय की गई है:
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो.
- आपके पास पैन कार्ड हो.
- आपके पास किसी तरह का रोजगार हो या मजदूर है या खेतिहर मजदूर हैं या हाउसवाइफ हैं.
- आपका सिविल या क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
50000 के लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा?
इसे पढ़ें :-Online 3 हजार का लोन कैसे लें?
देखिए हम लोग भलीभांति परिचित हैं अगर आपको 50000 का लोन लेना है यह लोन अगर आप सरकारी बैंक से लेते हैं जैसे कि एसबीआई बैंक तो इसका ब्याज दर 7% सालाना होगा.
- वहीं अगर आप प्राइवेट बैंक से 50000 का लोन लेते हैं तो इनका ब्याज दर 10% न्यूनतम सलाना शुरू होता है.
- वहीं अगर आप NBFC कंपनियों के माध्यम से लेते हैं तो इनका ब्याज दर 15% सालाना की दर से शुरू होता है.
- और अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 50000 का पर्सनल लोन लेते हैं तो इस पर लगने वाला ब्याज दर 20% सलाना की दर से स्टार्ट हो जाता है और अधिकतम 60% सालाना तक जाता हैं.
इसे पढ़ें:-सभी बैंको से तेज गति में loan कौन बैंक दे रहा देखें
50,000 कार लोन प्रदान करने वाले संस्था/बैंक /app
सरकारी बैंकों में एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन के अंतर्गत 50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं इसका ब्याज दर 7 परसेंट सलाना रहेगा.
प्राइवेट बैंकों में आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि से इंस्टेंट 50000 का लोन पा सकते हैं. इनका ब्याज दर 9% सलाना होगा. 50000 लोन के भुगतान की अवधि न्यूनतम 6 महीने से लेकर 24 महीने तक मिलेगी.
एनबीएफसी कंपनियों में यानी नॉन फाइनेंशियल बैंकिंग कंपनी में आप बजाज फाइनेंस से, श्रीराम सिटी से, टाटा कैपिटल से झटपट पर्सनल लोन पा सकते हैं.
यह लोन फाइनेंसिंग बैंकिंग कंपनियां लोन का झटपट अप्रूवल दे देती है. इनका ब्याज दर 11% सालाना के हिसाब से शुरू हो जाएगा और अधिकतम ब्याज दर 20% p.a. तक जाता है.
इसे पढ़ें :-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ?
और डिजिटल तौर पर मोबाइल एप्लीकेशन की बात करें जैसे की कई सारे मोबाइल एप है जो कि आधा से एक घंटा में लोन का अप्रूवल देते हैं लेकिन ध्यान रहे इनका ब्याज दर बहुत हाई होता है. इनका ब्याज दर सालाना 20% से शुरू होता है और यह अधिकतम 60% तक चला जाता है.
और ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह मोबाइल app कंपनी अधिकतम 6 महीने तक का ही लोन अप्रूव करते हैं. यानी कि यह शॉर्ट टर्म के लिए पर्सनल लोन प्रोवाइड करते हैं.
प्रमुख बैंको और लोन सस्थाओ की ब्याज दर की तुलना करें
Bank | interest Rate | Processing Fee |
---|---|---|
State Bank of India | 10.65% – 13.65% p.a | 1.50% |
HDFC Bank | 10.5% – 21.00% p.a. | 2.50% |
ICICI Bank | 10.75% – 19.00% p.a. | 2.50% |
Yes Bank | 10% – 24% p.a. | 6.50% |
Axis Bank | 10.49% से शुरू | Up to 2% |
Kotak Mahindra Bank | 10.99% से शुरू | Up to 3% |
Tata Capital | 12% p.a.- 21% p.a. | 1.5% -2% |
Bank of Baroda | 10.50% – 12.50% p.a. | Up to 2% |
IDBI Bank | 10.25% – 13.00% p.a. | unknown |
Punjab National Bank | 10.15% p.a. से शुरू | 1.00% |
Central Bank of India | 11.75% p.a. से शुरू | 1% |
Bank of Maharashtra | 9.25% p.a. से शुरू | 1% |
Bajaj Finserv | 11.00% से शुरू | Up to 3.93% |
IndusInd Bank | 10.49% – 26.5% p.a. | 3% |
Canara Bank | 13% – 14.15% p.a. | 1% |
इसे पढ़ें :-sbi बैंक से लोन कैसे लिया जाता है
मोबाइल एप्लीकेशन कंपनियों में कई सारे मोबाइल ऐप है
- जैसे- Dhani app,
- Paytm loan,
- phonepe se loan,
- Google pay loan,
- Navi personal loan app,
- rupeek loan app
इत्यादि हजारों की संख्या में मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि पर्सनल लोन प्रोवाइड करते हैं.
लोन भुगतान अवधि
अगर आप 50000 का लोन लेते हैं तो यह मान कर के चलिए न्यूनतम भुगतान की अवधि 6 महीने से लेकर अधिकतम 24 मंथ तक के लिए ही मिलेगी.
इसे पढ़ें :-विशेष Offer महिला पर्सनल लोन कैसे लें?
हालांकि कई कंपनियों का लोन के भुगतान की अवधि का नियम अलग-अलग हो सकता है.
इसे पढ़िए :-सस्ते में बैंक ऑफ़ बरौदा पर्सनल लोन पाओ
50 हजार तक लोन के लिए सिबिल स्कोर
जी एक बात दिमाग में बैठा लीजिए अगर आप लोन का जल्दी से जल्दी अप्रूवल चाहते हैं तो आपका सिविल और क्रेडिट स्कोर का प्रोफाइल बहुत अच्छा होना चाहिए. जितना बढ़िया सिविल स्कोर रहेगा उतना जल्दी लोन का अप्रूवल मिलेगा. निचे आप टेबल में cheak कर सकते है.
सिबिल रेटिंग | स्कोर | लोन approvel के चांस |
---|---|---|
Poor | 600 से कम | कम चांस except लोन app |
Average | 600 and 750 के बिच | लोन approved हो सकता है अधिक ब्याज पर |
Good | 750 से उपर | हो जायेगा कम ब्याज पर |
Excellent | Between 800 and 900 | कम ब्याज पर फ़ास्ट लोन approvel |
इसे पढ़ें :-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
50K के लोन के लिए दस्तावेज
अगर आप 50000 का लोन लेना चाहते हैं तो आप कहीं से भी अप्लाई करेंगे तो निम्न दस्तावेजों की होंगी. (50000 ka loan Kaise Milega 100% मोबाइल पर जानें)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
50000 के लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क
इसे पढ़ें :-तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?
अगर आप 50 हजार का लोन लेते हैं तो उस पर लगने वाला प्रोसेसिंग शुल्क नॉर्मल 1%+GST होता है लेकिन अगर आप एनबीएफसी कंपनी या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 50 हजार का लोन लेते हैं तो उनका प्रोसेसिंग शुल्क इससे कहीं अधिक होगा.50000 ka loan Kaise Milega
इसे पढ़िए :-navi app से पर्सनल लोन कैसे लें
Online लोन के लिए आवेदन
- सबसे पहले आप बैंक/nbfc के ऑफिशियल site पर visit करें या लोन देने वाली मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें.
- इसके बाद ऑफिशियल साइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें.
- मोबाइल नंबर, पैन कार्ड,आधार कार्ड का प्रति अपलोड करें.
- इसके कुछ समय बाद अधिकारी की तरफ से आपसे संपर्क किया जाएगा और लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
- सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद यदि आप नियम और शर्तों को फॉलो करेंगे.
- तब आपका 50000 का लोन अप्रूव्ड हो जाएगा.
- 50000 का लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.
FAQ
50000 का लोन लेने में कितना समय लगेगा?
अगर आपको 50000 का लोन लेना हैं और आप NBFC कंपनियों के माध्यम से या ऑनलाइन लोन देने वाली मोबाइल एप के माध्यम से लेते हैं तो लोन अप्रूवल में 1 घंटे से लेकर अमूमन 24 घंटे तक का समय लग सकता है.
कम ब्याज दर पर 50000 का लोन कहां मिलेगा?
देखिए अगर आपको तुरंत 50000 का लोन चाहिए तो, NBFC या मोबाइल app से तो लें सकते हैं लेकिन यहां पर ब्याज दर अधिक रहेगा. अगर आपको कम ब्याज दर पर 50000 का लोन लेना है तो आप HDFC bank ya ICICI बैंक की तरफ रुख कर सकते. इन बैंकों में लोन का अप्रूवल भी 1 दिन के अंदर मिल जाएगा और अन्य कंपनियों की अपेक्षा ब्याज दर भी नॉर्मल मिलेगा.
50,000 का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
अगर आप इंस्टेंट 50000 का लोन चाहते हैं तो इसमें सिविल इसको की अहम भूमिका होगी अगर आपका सिविल स्कोर 750 या इससे अधिक है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा.
6206418372
Sipahi. 8865080834
Sir mujhe apna kaam suru krne ke liye 50000 hazar ka loan cahiye
Personal loan
Sikhar
Hii
Business
bataye gye trike ko follow kijiye sir