₹10 – ₹30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ? 10 hajar se lekr 30 hajar ki salary pr loan

4.6/5 - (36 votes)

10 हजार से लेकर 30 हजार की सैलरी पर लोन :-(10 hajar se lekr 30 hajar ki salary pr loan)किसी भी व्यक्ति को उसकी मासिक आय से 60 गुना ज्यादा लोन प्रदान किया जाता है। ताकि लोन लेने के बाद उसकी वे उसकी ईएमआई आसानी से चुका सकें। लोगों की सुविधा के लिए बैंक कम सैलरी पर भी लोन देने को तैयार हो जाती हैं। अधिकांश बैंक 15 से हज़ार या उससे अधिक आय वाले लोगों को लोन प्रदान करती है। लेकिन कई बैंक 10000 की सैलरी में भी लोन देने को तैयार रहती है। आइये और जानें .

Km salary pr loan

10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

इसे पढ़ें :-Online 3 हजार का लोन कैसे लें?

बैंक/लोन संस्थानलोन राशिब्याज़ दरेंप्रोसेसिंग फीस भुगतान अवधि
क्रेडिट बी5 हजार से 2 लाख रुपए तक11 से 32 प्रतिशत तक0 से 6 प्रतिशत तक3 महीने से डेढ़ वर्ष
ट्रू बैलेंस 5 हजार से 50 हजार5 प्रतिशत तक0 से 5 प्रतिशत तकलगभग 1 वर्ष

इसे पढ़ें :-गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

इसे पढ़ें :-SBI से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?

बैंक/लोन संस्थानलोन राशिब्याज़ दरप्रोसेसिंग फीस भुगतान अवधि
एसबीआई बैंक10 हजार से लेकर 20 लाख10.65 प्रतिशत से 15.15 प्रतोशत तकलोन राशि का 1.50 प्रतिशत1 से 6 वर्ष
मनी व्यू 5 हजार से 5 लाख रुपए तक2 से 8 प्रतिशत तक1.33 प्रतिशत तक1 से 5 वर्ष
कैश ई1 हजार से 5 लाख रुपए तक2.25 प्रतिशत मासिक ब्याज3 प्रतिशत तक 3 महीने से लेकर1.5 वर्ष तक 
एक्सिस बैंक50 हजार से 40 लाख10.49 प्रतिशत तकलोन राशि पर निर्भर1 से 5 वर्ष

इसे पढ़ें :-विशेष Offer महिला पर्सनल लोन कैसे लें?

20000 की सैलरी पर कितना लोन मिलता है ?

इसे पढ़ें :-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है? 

बैंक/लोन संस्थानलोन राशिब्याज़ दरप्रोसेसिंग फीस भुगतान अवधि
फुलटर्न इंडिया25 लाख रुपए तक न्यूनतम ब्याज दरलोन राशि पर निर्भर3 महीने से 5 वर्ष
ICICI बैंकअधिकतम 50 लाख रुपए10.75 प्रतिशत तकलोन राशि का 2.50 प्रतिशत 1 से 6 वर्ष
IDFC बैंक40 लाख रुपए तकलोन राशि के अनुसार लोन राशि पर निर्भर1 से 5 वर्ष

25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

इसे पढ़ें :-तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?

बैंक/लोन संस्थानलोन राशिब्याज़ दरप्रोसेसिंग फीस भुगतान अवधि
एचडीएफसी बैंकअधिकतम 40 लाख रुपए तक11 से 21 प्रतिशतलोन राशि पर निर्भर6 वर्ष तक
कोटक महिंद्रा बैंक25 लाख रुपए तक10.99 प्रतिशत से शुरू3 प्रतिशत तक1 से 5 वर्ष
अर्ली सैलरी5 लाख रुपए तक18 प्रतिशत से शुरूलोन राशि का 2 प्रतिशत5 वर्ष तक

30000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

इसे पढ़ें :-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ?

बैंक/लोन संस्थानलोन राशिब्याज़ दरप्रोसेसिंग फीस भुगतान अवधि
आईसीआईसीआई बैंकअधिकतम 50 लाख रुपए तक10.75 प्रतिशत से शुरूलोन राशि का 2.50 प्रतिशत1 से 6 वर्ष तक
टाटा कैपिटल्स35 लाख रुपए तक10.99 प्रतिशत से शुरू2.75 प्रतिशत तक6 वर्ष तक

इसे पढ़ें :-मोबाइल से तत्काल 20000 का लोन कैसे लें

कम सैलरी पर लोन लेने के लिए योग्यता

किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए 

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • नौकरीपेशा, गैरनौकरीपेशा, गृहिणी व आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति के पास आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 10 से 15 हजार व उससे अधिक होना चाहिए
  • सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

कम सैलरी पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

इसे पढ़ें :-(1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं

बैंक में लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती यही 

  • आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार, पैन या वॉटर आइडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • नौकरीपेशा लोगों की 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • स्वयं का व्यवसाय करने वालों का बिजनस का प्रमाण
  •  ऐप्लकैशन फर्म
  • वर्तमान की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर

कम सैलरी पर लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया

लोन लेने के लिए आप सीधा बैंक संस्थान जाकर वहाँ के मैनेजर से लोन के बारे में अधिक जानकारी व लोन लेने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। इसके बाद –

  • आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको सही – सही भरना है।
  • अब आपसे वेरीफिकेशन के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स मांगे जाएंगे।
  • आपको उन डॉक्युमेंट्स की कॉपी वहाँ जमा करनी है वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • जिसे आप अपने बैंक से या सीधा कैश के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप बैंक की अनलाइन साइट पर भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों ये था हमारा आज का लेख जिसमें हमने बताया कम सैलरी में लोन कैसे लें। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी प्रतिक्रिया लिखना भी न भूलें।

Leave a Comment