तुरंत 1 लाख का लोन कैसे apply करें ? instant 1 lakh ka loan kaise len

4.5/5 - (4 votes)

अर्जेंट में 5 मिनट में सिर्फ 1 lakh ka loan kaise len :-एक लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लेने के लिए अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो कई बैंक आपको तुरंत लोन देने को तैयार हो जाएंगी। 1 लाख रुपए का लोन आमतौर पर 5 साल की अवधि के लिए मिल जायेगा जिस पर तीन परसेंट या उससे अधिक प्रोसेसिंग फीस लगती है। 1 lakh ka personal loan kaise len in india

personal loan

यह प्रोसेसिंग फीस विभिन्न बैंकों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। 1 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आप शॉर्ट टर्म इंश्योरेन्स या फिर पर्सनल लोन जैसे ऑप्शंस को चुन सकते हैं। आजकल लोन देने के लिए इतनी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है की आप अपने घर बैठे ही बस एक क्लिक पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

100000 का लोन लेने पर कितना ब्याज़ लगता है

100000 का लोन देने वाली प्रमुख बैंक और उन पर लगने वाली ब्याज़ दरें

जरुर पढ़ें :-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ? जल्दी जानें

1 lakh ka loan kaise len
  • पंजाब नेशनल बैंक

ब्याज़ दर – 9.80 प्रतिशत से 16.35 तक

  • HDFC बैंक

ब्याज़ दर – 11 प्रतिशत से शुरू

  • SBI बैंक

ब्याज़ दर – 10.65 प्रतिशत से 15.15 प्रतिशत

  • कोटक महिंद्रा बैंक

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

  • आईसीआईसीआई बैंक

ब्याज़ दर – 10.75 प्रतिशत से शुरू

जरुर पढ़ें :-मोबाइल से तत्काल 20000 का लोन कैसे लें ?

  • एक्सिस बैंक

ब्याज़ दर – 10.49 प्रतिशत से शुरू

  • टाटा कैपिटल

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

  • इंडसइंड बैंक

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

  • बजाज़ फिनसर्व

ब्याज़ दर 11 प्रतिशत से शुरू

जरुर पढ़ें :-नीरा लोन App से अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे लें ?

100000 का लोन लेने के लिए योग्यता( 1 lakh ka loan kaise len)

  • 1 लाख का लोन लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होना चाहिए
  • स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
  • बैंक खाता व मोबाइल नंबर आपस में लिंक होना चाहिए।
  • आय स्त्रोत होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए

100000 का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

जरुर पढ़ें :-(1 मिनट में)तत्काल 10000 का लोन कैसे लें?आधार कार्ड और पैन कार्ड से

1 लाख का लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए जैसे

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप ( पिछले 3 महीने की )
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो 
  • आईटीआर ( फॉर्म 16 )
  • बैंक स्टेटमेंट
  • हस्ताक्षर

जरुर पढ़ें :-(5 min में)LIC से पर्सनल लोन कैसे लें-2024

आधार कार्ड पर 100000 का लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से 100000 का लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन इसका आवेदन करना होगा। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक खाता एक दूसरे से लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

जरुर पढ़ें :-(1 मिनट में) बैंक में खाता कैसे खोलते हैं ?

  • क्रोम को ओपन कर Aadharhousing.com पर जाएं। 
  • वेबसाइट पर दिए गए apply for loan के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर जैसे जानकारी सही – सही भरनी है।
  • अब अगले पेज पर भी आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी जिसमें आपको आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण देना होगा। इन सभी जानकारी को ध्यान से एवं सही प्रकार से भरिए और सबमिट करिए।
  • इसके बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
  • इसके अलावा आप navi, Money Tape, Paysense जैसे लोन एप्स से घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

100000 का लोन लेने से पहले ध्यान देने वाली बातें

लोन लेने से पहले जैसे आप लोन कंपनी के बारे में जानकारी निकलते हैं। ठीक वैसे ही बैंक या लोन संस्थान आपके बारे में सारी जानकारी और आपका क्रेडिट सिविल देखकर आपको लोन प्रदान करती है। 1 लाख का लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

जरुर पढ़ें :-(1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं 

  • सिबिल स्कोर : अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ये मान लीजिए की बैंक खुद आगे से आपको लोन देने के लिए तैयार हो जाती है। आप अगर आपने ईएमआई को समय पर भरते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाता है। वहीं जिनका सिविल स्कोर खराब है या जो नए लोग हैं उन्हें शुरुआत में ज्यादा ब्याज़ चुकाना पड़ सकता है।
  • मासिक वेतन : बैंक या कोई भी लोन संस्थान ऐसे व्यक्ति को लोन देती है जिसके पास आय का कोई जरिया मौजूद हो। जो लोग नौकरी पेशा हैं उनकी आय न्यूनतम 15 हज़ार या उससे अधिक होनी चाहिए। वहीं जो लोग गैर नौकरीपेशा हैं, सेल्फ एंप्लॉयड हैं या खुदका बिजनस करते हैं उन्हें अपने बिजनस का प्रमाण देना आवश्यक है।
  • आयु : लोन लेने के लिए के लिए आयु सबसे प्रभावी कारक होता है। अधिकतर बैंक 21 या 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करती है। हालांकि कई बैंक इससे अधिक आयु सीमा वालों को भी लोन लेने के लिए तैयार रहती है।
  • ब्याज़ दरें : कोई भी व्यक्ति लेते समय सबसे पहले उस पर लगने वाले ब्याज़ की जानकारी लेता है। क्योंकि ब्याज़ अधिक होने पर उसे चुकाने में समस्या आ सकती है। ब्याज़ दरें फिक्स्ड और वैरिएबल दो तरह की होती है जिसमें फिक्स्ड ब्याज़ दर में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है लेकिन वेरिएबल ब्याज़ दरों में बदलाव आ सकते हैं।

निष्कर्ष ( 1 lakh ka loan kaise len )

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया 100000 का लोन कैसे लें। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें। 1 lakh ka loan kaise len

16 thoughts on “तुरंत 1 लाख का लोन कैसे apply करें ? instant 1 lakh ka loan kaise len”

Leave a Comment