Online ₹3 हजार का लोन कैसे लें? स्टेप by स्टेप 3 hajar ka loan kaise len अर्जेंट लोन

5/5 - (3 votes)

(3 मिनट में ) Instant online 3 hajar ka loan kaise len अगर आपको किसी काम के चलते तत्काल 3 हजार रूपए की जरूरत आ गई है, तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि ऐसे कई लोन एप्स है जो आपको तुरंत 3 हजार का लोन दे सकती हैं। इन लोन ऐप्स से आप अपनी जरूरत के अनुसार 1 हज़ार से लेकर 10 से लेकर 20 हजार या 1 लाख से अधिक रुपए का लोन भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं तत्काल लोन देने वाले एप्स के बारे में…

Instant 3000 ka loan prapt Karen

3 हजार का लोन लेने के लिए योग्यता 

जरुर पढ़ें :-गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

कम राशि का इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आयु सीमा भिन्न हो सकती है)
  • मासिक आय 10 हजार या उससे अधिक हो (यह लोन राशि व लोन लेने वाले ऐप के नियमों पर निर्भर करता है)
  • सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

जरुर पढ़ें :-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ?

3 हजार का लोन देने वाले ऐप्स

लोन ऐप लोन राशि ब्याज़ दरेंप्रोसेसिंग फीसभुगतान अवधि
रैपिड पैसा ऐप1 हजार से 10 हजार तकलोन राशि के अनुसारलोन राशि पर निर्भर2 महीने से 1 वर्ष तक
मनी टैप3 हजार से 5 लाख रूपए 2 प्रतिशत तक2 से 8 प्रतिशत तक3 महीने से 3 साल तक
धनी ऐप1 हजार से 10 लाख रुपए तक13 प्रतिशत तक3 प्रतिशत तकलगभग 3 महीने से 1 वर्ष तक
फ्लेक्सी लोन 1 करोड़ तक1 से 2 प्रतिशत प्रतिमाहलोन राशि का 2.5 प्रतिशत3 महीने से 24 महीने तक 
नीरा ऐप5 हजार से 1 लाख रूपए तकलोन राशि पर निर्भरलोन राशि का 2 से 7 प्रतिशत तक24 महीने तक
पे सेंस 1 हजार से 4 लाख रुपए तक1.4 से 2.3 प्रतिशत तकसालाना 16 से 36 प्रतिशत तक 3 महीने से 2 वर्ष तक
किश्त ऐप5 हज़ार से 1 लाख रूपए तक14 से 28 प्रतिशत तक18 प्रतिशत तक1 वर्ष तक
मनी व्यू10 हजार से 5 लाख रुपए तक16 से 39 प्रतिशत तकलोन राशि पर निर्भर3 महीने से 5 वर्ष तक
ट्रू बैलेंस5 हजार से 50 हजार तक लोन राशि के अनुसार 3 प्रतिशत तक3 महीने
क्रेडिट बी1 हजार से 3 लाख रुपए तक0 प्रतिशत से 29.95 प्रतिशत तकन्यूनतम प्रोसेसिंग फीस3 महीने से 2 वर्ष तक
Buddy लोन 10 हजार से 15 लाख तक11 प्रतिशत से शुरु 2 प्रतिशत तक6 महीने से 5 वर्ष

जरुर पढ़ें :-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है? 

3 हजार का लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • स्वयं की फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक खाता आपस में लिंक होना चाहिए

जरुर पढ़ें :-(1 मिनट में)तत्काल 10000 का लोन कैसे लें?

3 हजार का लोन लेने की प्रक्रिया

ऊपर बताए गए लोन ऐप्स से लोन लेने के लिए आपको एक ही प्रक्रिया को फॉलो करना है। हालांकि कई ऐप्स में आपको एक या दो स्टेप्स ज्यादा फॉलो करना पड़े लेकिन सभी की प्रोसेस लगभग समान ही है।

जरुर पढ़ें :-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ? 

  • सबसे पहले आपको अपनी सुविधानुसार किसी भी एक ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करना है।
  • अब sign up करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और फोन में आए OTP को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना पैन कार्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
  • कई ऐप्स में आपको अपने बारे में और भी जानकारी दर्ज करनी पड़ सकती है एवं फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करने पड़ सकते हैं।
  • इन सभी के बाद आपको लोन के ऑप्शन दिए जायेंगे आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि को चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन की राशि सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

निष्कर्ष

दोस्तों ये था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको 3 हजार का लोन कैसे लें विषय पर जानकारी दी। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हमें अपना फीडबैक देना भी न भूलें।

Leave a Comment