Emergency ₹5000 का लोन चाहिए Bad credit instant बस ये कर लो 5000 ka loan kaise le

4.2/5 - (13 votes)

(100%) instant 5000 ka loan kaise le कभी कभी हमें अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत आन पड़ती है और हमारे पास उस वक्त इतनी धनराशि नहीं होती की हम उस जरूरत को पूरा कर सकें। अब बैंक तो हमें छोटी राशि देने से रही इसलिए ऐसे कई क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन मनी लोन एप्स हैं जिससे आप इंस्टेंट 5000 रूपए तक का लोन ले सकते हैं।

Instant 5 hazar ka loan

आज के लेख में हम आपको कुछ एप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन से आप माइक्रो लोन ले सकते हैं। माइक्रो लोन कम राशि वाले लोन होते हैं जो आप ऑनलाइन मनी एप्स से लेते हैं।

जरुर पढ़ें :-अर्जेंट Online 3 हजार का लोन कैसे लें? 

5000 का लोन लेने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 या 21 वर्ष के ऊपर होना चाहिए।
  • आय का स्त्रोत होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए।

1. क्रेडिट बी 

जरुर पढ़ें :-गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ? 

क्रेडिट बी न्यूनतम 5 हजार से 2 लाख रुपए तक
ब्याज़ दरें11 प्रतिशत से 32 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस 0 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक

2. स्मार्ट कॉइन ऐप

स्मार्ट कॉइन ऐप न्यूनतम 4 हजार से 1 लाख रुपए तक
ब्याज़ दरेंलोन राशि के अनुसार
प्रोसेसिंग फीस2 प्रतिशत से 5 प्रतिशत

जरुर पढ़ें :-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ? 

3. किश्त ऐप

किश्त ऐप5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक
ब्याज़ दरें14 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2.5 प्रतिशत

जरुर पढ़ें :-SBI से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?

4. ट्रू बैलेंस

ट्रू बैलेंस न्यूनतम 5 हजार से 50 हजार रुपए तक
ब्याज़ दरें5 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस0 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक

5. ब्रांच लोन ऐप 

ब्रांच लोन ऐप 5 हजार से 50 हजार रुपए तक
ब्याज़ दरें11 प्रतिशत से 32 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस2 प्रतिशत तक

6. लोन टैप ऐप 

लोन टैप ऐप अधिकतम 10 लाख रुपए तक
ब्याज़ दरेंन्यूनतम ब्याज़ दर 
प्रोसेसिंग फीस2 प्रतिशत तक

जरुर पढ़ें :-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?

7. रैपिड पैसा

लोन राशि1 हजार से 10 हजार तक
ब्याज़ दरेंन्यूनतम दर 
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर निर्भर

जरुर पढ़ें :-तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?

8. मनी व्यू ऐप

लोन राशि5 हजार से 5 लाख रूपए तक
ब्याज़ दरें1.33 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक

9. धनी ऐप 

लोन राशि1 हजार से 10 लाख रूपए तक
ब्याज़ दरेंसालाना 13 प्रतिशत
प्रोसेसिंग फीस3 प्रतिशत तक

जरुर पढ़ें :-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है ?

10. मनी टैप 

लोन राशि3 हजार से 5 लाख रूपए तक
ब्याज़ दरें2 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक

50000 का लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

उपरोक्त बताए गए लोन एप्स से लोन लेने पर आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता नम्बर
  • स्वयं की फोटो व हस्ताक्षर लगेंगे। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

ऊपर बताए गए एप्स से लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया एक समान ही है। जो की इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में बताए गए किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके साइन अप करना है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर डालकर केवाईसी कंप्लीट करनी है (आपको अपनी पर्सनल जानकारी भी भरनी पड़ सकती है)
  • अब आपको लोन लेने के लिए ऑप्शंस दिए जायेंगे।
  • इसमें से आपको अपने जरूरत अनुसार लोन राशि को चुनना है।
  • कुछ समय के बाद ही आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा। 
  • इसके बाद लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

निष्कर्ष 

दोस्तों ये था हमारा आज का लेख जिसमें आपने जाना 5000 का लोन कैसे लें। अगर आपको आज की ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें।

Leave a Comment