Hero Fincorp personal loan in Hindi अगर पैसे की इमरजेंसी है ? या किसी तरह की योजना बना रहे हैं और पैसे की वजह से रुका हुआ है ? तो हीरो फिनकॉर्प से आप पर्सनल लोन आसानी से पा सकते हैं अधिकतम 5 लाख तक का पर्सनल लोन आप ले सकते हैं |
Hero Fincorp se personal loan Kaise le
लोन का प्रकार | Personal लोन |
लोन संस्था का नाम | Hero Fincorp |
लोन राशी | 5 lakh maximum |
ब्याज दर | 11% from start |
भुगतान अवधि | अधिकतम 5 साल |
आमतौर पर आपको बता दें पर्सनल लोन अन्य लोन के मुकाबले जल्दी मिल जाता है और यह एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसमें किसी भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है | आपकी योग्यता और दस्तावेजों की जांच की जाती है और जब आप मानदंडों को पूरा करेंगे तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा |
इसे पढ़िए :-TATA कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें
अगर आपको इस समय पर्सनल कामों के लिए पैसे की सख्त आवश्यकता है | तो आप हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन ले सकते हैं बहुत ही आसान प्रोसेस है अगर इस समय आपको पैसे की इमरजेंसी है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए |
अगर आप किसी जॉब में है या सरकारी कर्मचारी हैं या पेंशनर्स हैं तो लोन लेने में और भी आसानी हो जाएगी |
मार्केट में लोन देने वालों में संस्थान – सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक और भी कई सारी कंपनियां है लेकिन हीरो फिनकॉर्प एक विश्वसनीय ब्रांड है जिसमें आपका लोन जल्दी कंफर्म हो जाता है |
पैसे की इस समय सख्त जरूरत है? तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अप्लाई करने के काबिल हो जाएंगे | हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे? ब्याज दर कितना चल रहा है? प्रोसेसिंग शुल्क कितना है? लोन कितने दिन में अप्रूव हो जाता है? आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए?
Hero Fincorp personal loan in Hindi
मान लीजिए इस समय आपको पैसे की बहुत ही जरूरत पड़ गई | अगर आप साहूकार या किसी अन्य आदमी से लोन लेने जाएंगे तो वे कई गुना ब्याज राशि वसूलते हैं तो इस से अच्छा है कि हीरो फिनकॉर्प से ऑनलाइन आप 11 % सालाना ब्याज की दर से पर्सनल लोन ले |
क्या ऑनलाइन लोन safe रहेगा ?
Note :- वर्तमान समय में मार्केट में बहुत सारी लोन देने वाले एप्लीकेशन और वेबसाइटें चल रही है जिसमें कई सारी फ्रॉड है और जानकारी के अभाव में भोले-भाले लोग उन से लोन ले लेते हैं और वे लोग कई गुना राशि लोन के रूप में वसूल करते हैं ब्लैकमेल करके |
Careful :- प्ले स्टोर पर तो कोई सारे पर्सनल लोन देने वाले ऐप ऐसे हैं जो सालाना ब्याज दर 50% से 60% तक ग्राहक से वसूलते हैं जो कि कहीं से सही नहीं है |
Tips :- अगर अगर आपको पर्सनल लोन की कभी भी जरूरत पड़ी तो आप प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक या NBFC कंपनियों से ही लोन ले | क्योंकि यह वेरीफाइड कंपनियां होती हैं | जितने भी नियम चार्जेस होते हैं वह अच्छे से बताते हैं छुपाते नहीं हैं | और आप इन पर विश्वास कर सकते हैं |
इसे पढ़िए :-Axis बैंक के से पर्सनल लोन कैसे लें [ जल्दी लेने का तरीका ]
Hero Fincorp personal लोन के बारे में
Hero Fincorp personal loan review
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन कम आय वाले व्यक्तियों को अवसर प्रदान करता है | इस लोन का उद्देश्य पर्सनल कामों के लिए किया जा सकता है | इसमें आप को अधिकतम 5 लाख का लोन प्रदान किया जाता है | और यह सालाना 11 % ब्याज दर के हिसाब से शुरू हो जाता है |
हीरो फिनकॉर्प लोन कहां इस्तेमाल कर सकतें है?
- शॉपिंग करने के लिए |
- किसी व्यक्ति का उधार चुकाने के लिए |
- किसी प्रकार का घरेलू वस्तु खरीदने के लिए |
- छोटे-मोटे प्लॉट खरीदने के लिए |
- अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत हो |
- किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए |
- स्कूल फीस या ट्यूशन फी देने के लिए |
- उच्च एजुकेशन के लिए |
- बच्चों के शादी में खर्च करने के लिए |
- कहीं टूर या घूमने जाने के लिए |
- विदेश यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |
- घर के रिनोवेशन कार्य के लिए |
- छोटा-मोटा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए |
- कुल मिलाकर आप की जितनी भी पर्सनल जरूरतें हैं उनके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |
मुझे लोन अर्जेंट में चाहिए क्या करें ?
अगर आप चाहते हैं कि आपको पर्सनल लोन जल्दी से अप्रूव हो जाए तो बेसिक दस्तावेज तो लगेंगे ही लेकिन एक महत्वपूर्ण कदम आपके लोन अप्रूवल का चांस बढ़ा देता है वह है- आपका कोई सोर्स ऑफ इनकम होना अगर आपका किसी तरह का सोर्स आफ इनकम है तो आपको लोन लेने में कभी भी दिक्कत नहीं आएगी |
इसे पढ़िए :-HDFC से पर्सनल लोन कैसे लें
या अगर आपकी कोई संपत्ति है कुल मिलाकर के बैंक या नॉन फाइनेंसिंग बैंक यही चेक करता है कि जिस ग्राहक को मैं लोन दे रहा हूं | वह बाद में चुका पाएगा कि नहीं अगर उसे यह लगेगा कि आप लोन चुका पाने के काबिल हैं तो आपको अवश्य लोन मिलेगा |
Hero Fincorp personal लोन की विशेषताएं
Hero Fincorp personal loan features
- कम आय वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन |
- स्वरोजगार वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन |
- लोन लेने में कुल प्रोसेस एक घंटा लगता है |
- लोन की राशि 1 दिन के अंदर अकाउंट में आ जाएगी |
- न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी |
- अफॉर्डेबल ब्याज दर |
- किसी भी समय कस्टमर सपोर्ट |
- 5 लाख तक का अधिकतम पर्सनल लोन |
Hero Fincorp personal लोन के लिए योग्यता
Hero Fincorp personal loan eligibility criteria
हमारा हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके द्वारा तय किए गए योग्यताओं को पूरा करेंगे तभी आप लोन पा सकते हैं |
Hero Fincorp personal loan in Hindi
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए |
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम आयु 58 वर्ष है |
- अगर आप सैलरी वाले पर्सन है तो आपका मंथली आय 15000 कम से कम होनी चाहिए |
- कम आय वाले व्यक्ति को भी लोन मिलेगा |
Hero Fincorp personal लोन पर ब्याज दर
Hero Fincorp personal loan interest rate 2022
इसे पढ़िए :-बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें
अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ब्याज दर सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है जिससे यह डिसाइड होता है की यह लोन लेने योग्य है कि नहीं | हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन का ब्याज दर सालाना के हिसाब से 11 % से शुरू हो जाता है और यह अधिकतम 14 % तक जाता है |
Hero Fincorp personal लोन राशि कितनी मिलेगी
लोन की राशि 50 हजार से लेकर के अधिकतम 5 लाख तक तक आप पा सकते हैं |
Hero Fincorp personal लोन भुगतान अवधि
Hero Fincorp personal loan repayment tenure
हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने के बाद उसकी भुगतान अवधि अधिकतम 60 महीने यानी कि 5 सालों के लिए मिल जाता है |
इसे पढ़िए :-Bandhan bank se loan Kaise len
आप अधिकारी से बात करके जितने समय के लिए आप लेना चाहते हैं उतने समय के लिए ले सकते हैं और उतना ही ईएमआई सेट कर सकते हैं |
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर
CIBIL score for Hero Fincorp personal loan
जी हां, लोगों की हमेशा से शिकायत रहती है कि हमारा लोन रिजेक्ट क्यों हो जाता है आपको बता दें कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर या सिविल उसको अच्छा रहता है तो पर्सनल लोन के मामले में लोन मिलने की संभावना अधिक हो जाती है |Hero Fincorp personal loan in Hindi
अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो आपको लोन मिलने के चांस अधिक हैं |
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज
Document required for Hero Fincorp personal loan
नीचे दस्तावेजों की सूची दी गई है जिससे आप पहले से अरेंज करके रख ले ताकि लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो |
Salaried person के लिए दस्तावेज
- भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की 2 कॉपी
- दो पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो
- पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
- आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
- पिछले 3 महीने की आपके वेतन की पर्ची लगेगी
- निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल की रसीद / पानी की रसीद / राशन कार्ड
- इसके अलावा आपके पास स्वरोजगार का प्रमाण पत्र होना चाहिए पिछले 1 साल का
- इसके अलावे बैंक के तरफ से जिस दस्तावेज डिमांड की जाएगी जमा करना होगा |
- जॉब कंटीन्यूटी प्रमाण पत्र
Self employed individual के लिए दस्तावेज
- भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की 2 कॉपी
- दो पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो
- पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
- आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल/ पिछले 2 सालों का itr
- पिछले 3 महीने की आपके वेतन की पर्ची लगेगी
- निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल की रसीद / पानी की रसीद / राशन कार्ड
- ऑफिस ऐड्रेस प्रूफ – रेंट एग्रीमेंट /प्रॉपर्टी डीटेल्स
- बिजनेस का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाना पड़ेगा
- इसके अलावे बैंक के तरफ से जिस दस्तावेज डिमांड की जाएगी जमा करना होगा |*
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क
Hero Fincorp personal loan processing fees
प्रोसेसिंग शुल्क कई कंपनियां छुपा लेती हैं और कस्टमर को यहीं पर बेवकूफ बनाया जाता है | इसीलिए प्रोसेसिंग शुल्क की जानकारी अच्छे से आपको होनी चाहिए |
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग शुल्क 2.5% +GST हैं |
कंपनी की पॉलिसी में समय के अनुसार चेंज होते रहता है इसकी जानकारी अधिकारी से कॉल करके
ले सकते हैं | Hero Fincorp personal लोन के लिए आवेदन Hero Fincorp personal loan apply online हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन आप निम्न तरीके से अप्लाई कर सकते हैं |
Hero Fincorp personal loan in Hindi
ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से
- सबसे पहले आप हीरो फिनकॉर्प के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए |
- official website click here
- इसके बाद पर्सनल लोन अप्लाई ऑप्शन पर
क्लिक करें | - इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आप बेसिक इनफार्मेशन डालें |
- ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर लें |
- अगले स्टेप में डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा |
- सबमिट करने के बाद बैंक अधिकारी के द्वारा आपको कांटेक्ट किया जाएगा |
- पूरी टर्म्स एंड कंडीशन बताई जाएगी |
- इसके बाद वह आपकी योग्यता चेक करेंगे |
- अगर सब कुछ सही रहा तो लोन अप्रूव कर देंगे |
- और लोन की राशि आपके अकाउंट में 24 से 48 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दी जाएगी |
ऑफलाइन ब्रांच जाकर
- अपने नजदीकी हीरो फिनकॉर्प कंपनी के ब्रांच में जाएं |
- वहां पर पर्सनल लोन के बारे में मैनेजर से बात करें |
- वे आपकी योग्यता और दस्तावेजों की जांच करेंगे |
- सब सही पाए जाने पर नियम और शर्तों को यदि आप पूरा कर रहे होंगे |
- तब लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
- और कुछ ही समय बाद आपको लोन की राशि आपके हाथ में कैश के रूप में या आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी |
Hero Fincorp personal लोन कस्टमर केयर नंबर
Call at 1800-102-4145 from 9:30 AM – 6:30 PM, Monday to Saturday
Email at [email protected]
Hero Fincorp personal loan in Hindi
Faq Hero Fincorp personal loan
Q. हीरो फिनकॉर्प से लोन मिलने में कितना समय लगेगा ?
अमूमन पर्सनल लोन की प्रक्रिया में आधा से 1 घंटे का समय लगता है | जब प्रक्रिया कंप्लीट हो जाए तो लोन की राशि को आपके अकाउंट में आने में 24 से 48 घंटे लग जाते हैं |
Q. क्या हीरो फिनकॉर्प एक बैंक है ?
जी नहीं,हीरो फिनकॉर्प एक नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनी है | जो कि लोगों को कई तरह के लोन उपलब्ध कराता है | इसके अलावे यह इन्वेस्टिंग और फाइनेंसियल सेक्टर में लोगों को फंड उपलब्ध कराता है |
Q. क्या कम आय वाले लोगों को लोन मिल सकता है ?
जी हां, हीरो फिनकॉर्प कम आय वाले व्यक्तियों को भी लोन उपलब्ध कराता है | इसके अलावा इसमें सैलरी वाले भी व्यक्ति या पेंशनर को भी लोन आसानी से मिल जाएगा कोई दिक्कत की बात नहीं होगी |
Q. पर्सनल लोन बार बार रिजेक्ट क्यों हो जाता है? कारण है ?
देखिए अगर आप बैंक या फाइनेंस इन बैंक के द्वारा तय किए गए मानदंडों को पूरा करेंगे तो आपका लोन कभी रिजेक्ट नहीं होगा | इसके अलावे अगर बैंक को लगे कि यह व्यक्ति लोन चुका नहीं पाएगा तो लोन रिजेक्ट होने का यह भी कारण हो सकता है |
Note :- जो भी जानकारी दी गई है वह ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ली गई है | तो अगर कंपनी के पॉलिसी में बदलाव आता है तो आप खुद अधिकारी से बात करके जानकारी जरूर ले लें |Hero Fincorp personal loan in Hindi
Yes