(2 मिनट में ) IIFI से गोल्ड लोन कैसे लें IIFI Gold loan in Hindi

Rate this post

IIFI Gold loan in Hindi IIFI se Gold loan kaise le :- जब पैसे की इमरजेंसी हो तब गोल्ड लोन लेना अन्य प्रकार के लोनों के अपेक्षा आसान होता है क्योकि इसमें अधिक योग्यता की जरूरत नहीं होती हैं आप सिर्फ आधार card के माध्यम से ही gold लोन प्राप्त कर सकते हैं .आपके पास gold या किसी अन्य प्रकार की ज्वेलरी पड़ी हुई हैं तो आप आसानी से IIFL से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपनी किसी personal या जरूरत के कामों को पूरा कर सकते हैं |

IIFI Gold loan in Hindi
image templet credit-canva

अगर आपको इस समय पैसे की जरूरत हैं तो gold के बदले लोन लेना अच्छा विकल्प हो सकता है | आपको ये article जरुर पढना चाहिए | जब आप IIFI Gold loan लेने के लिए मन बना चुके हैं तो iifl gold लोन प्राप्त करने से संबधित नियमो की जानकारी होनी आवश्यक हैं जैसे – बर्तमान समय में ब्याज दर कितना चल रहा हैं ? processing शुल्क कितना लगेगा ? किन किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी ? कैसे apply करना हैं ? पूरी जानकारी निचे दी गई हैं |

लोन का प्रकार Gold loan
लोन संस्था का नाम IIFI आई आई एफ एल
ब्याज दर 6.48% सालाना ( शुरू )
ऋण न्यनतम 3000 रूपये (max . no लिमिट )
भुगतान अवधि 2 साल अधिकतम
overview IIFI Gold loan

IIFI gold लोन क्या है?

IIFL एक गैर वित्तीय भारत की कंपनी है | जो कई प्रकार के लोन प्रदान करती है | यह कंपनी अब तक 60 lakh लोगों को लोन और अन्य सर्विस के माध्यम से सेवा दे चुकी है और अगर आप IIFL से गोल्ड लोन लेते हैं | तो न्यूनतम लोन 3 हजार से शुरू है | और अधिकतम अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं | ब्याज दरें 0.54% p. m. के हिसाब से शुरू है |

जरुर पढ़े :- sbi से gold लोन कैसे लें

Note :- गोल्ड लोन की ब्याज दरें कंपनी द्वारा ऑफर के तहत समय-समय पर चेंज किया जाता है | इसकी वर्तमान दर  की जानकारी आप अब ब्रांच जाकर या कस्टमर केयर से जरूर मालूम कर लें |

IIFL में कितने प्रकार के gold loan स्कीम उपलब्ध है?

जब आप IIFL से गोल्ड लोन लेने के लिए मन बना रहे हैं तब आपको पता होना चाहिए कि किस स्कीम के तहत IIFL गोल्ड लोन लेना ठीक रहेगा .

IIFL SPL 1 स्कीम
इसमें आपके गोल्ड के वैल्यू के आधार पर अधिकतम लोन की राशि प्राप्त होगी |
गोल्ड लोन पर ऋण न्यूनतम ₹3000 से शुरू हो जाता है |
इसमें इंटरेस्ट रेट अपेक्षाकृत कम रहेगा |
भुगतान की अवधि 24 महीने के लिए होगी |
आपके गोल्ड या ज्वेलरी पर free इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा |
Digital gold loan facility उपलब्ध है |

जरुर पढ़े :-HDFC बैंक से gold लोन कैसे लें

IIFL SPL 2 स्कीम
इस स्कीम के अंतर्गत ब्याज दर सालाना 9.96% रहेगी |
गोल्ड लोन भुगतान की अवधि 24 महीने के लिए होगी |
गोल्ड लोन पर ऋण की राशि न्यूनतम ₹5 lakh ले सकते हैं और अधिकतम के लिए कोई लिमिट नहीं है |
फ्री इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा |
Digital gold loan facility available
गोल्ड लोन
IIFL SPL 3 स्कीम
यह बिजनेस ऑनर के लिए उपयुक्त स्कीम है |
इसके अंतर्गत ब्याज दरें सलाना 9.48 % से शुरू होगी |
ऋण की राशि न्यूनतम 10 लाख से शुरू होगी और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं |
गोल्ड लोन भुगतान करने की अवधि 2 सालों के लिए होगी |
फ्री इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा |
Digital gold loan facility available.
IIFL AGRI LOAN* स्कीम
यह किसानों के लिए उपयुक्त स्कीम है |
इसका इस्तेमाल कृषि से सम्बंधित कार्यो के लिए किया जा सकता हैं |
इसमें कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है |
IIFI Gold loan scheme

IIFI gold लोन की विशेषताएं

  • गोल्ड लोन का जल्द अप्रूवल |
  • gold लोन पर free insurance |
  • लोन का डिस्ट्रीब्यूशन एक घंटा के अंदर |
  • सिक्योर्ड गोल्ड लोन और उस पर
  • इंश्योरेंस किया जाएगा |
  • अपनी जरूरत के अनुसार स्कीम को कस्टमाइज करवा सकते हैं |
  • न्यूनतम लोन लेने की सुविधा |
  • गोल्ड लोन ऑनलाइन, ऑफलाइन या ऐप के माध्यम से अप्लाई करने की सुविधा |

IIFI gold लोन के लिए योग्यता

जरुर पढ़े :-बैंक ऑफ़ बड़ौदा से Gold Loan कैसे मिलेगा?

अगर आप IIFI से gold लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ योग्यताएं तय की गई है उसे पूरा करने पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.

अगर आप IIFI से gold loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है |

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए .
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष नहीं से अधिक होनी चाहिए .
  3. आपके पास ज्वेलरी या गोल्ड है,तो आप गोल्ड लोन के लिए योग्य है .

IIFI gold लोन पर ब्याज दर

जरुर पढ़े :-  SBI से e-mudra लोन कैसे लें

इस कंपनी से अगर आप गोल्ड लोन लेते हैं | तो वर्तमान समय में ब्याज दरें 0.54% हर महीने या 6.48% सालाना के हिसाब से शुरू हो जाती हैं | और यह अधिकतम सलाना 27% p. a तक जाता है |

और यह ब्याज दरें कस्टमर की प्रोफाइल पर भी निर्भर करती है | और डिमांड के अनुसार भी घट या बढ़ सकती है और मूल बात यह है कि कंपनियां समय-समय पर ऑफर के तहत ब्याज दरों में छूट भी प्रदान करती है | इसके लिए आप ब्रांच में जाकर या कस्टमर केयर से जरूर मालूम करें |

IIFI gold लोन पर राशि कितनी मिलेगी

बता दें कि जब आप इस कंपनी से गोल्ड लोन लेने के लिए जाएंगे | तो न्यूनतम लोन की राशि ₹3000 से स्टार्ट हो जाएगी | और अधिकतर के लिए कोई लिमिट नहीं हैं इसीलिए आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं |

न्यूनतम लोन की सुबिधा फीचर आवेदकों के लिए बहुत ही फायदा वाला है | क्योंकि कई लोगों को कम पैसे की जरूरत होती है और कई बैंकों से आप न्यूनतम 50000 से आप नीचे की राशि नहीं ले सकते | अब ज़ब गोल्ड लोन आसानी से मिल जाता है | इस प्रकार यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है | जिन्हें कम पैसों की जरूरत है |

जरुर पढ़े :-श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें

IIFI gold लोन भुगतान अवधि कितनी होगी?

IIFI gold लोन की भुगतान अवधि अधिकतम 2 सालों के लिए है ,आप अपनी जरूरत के अनुसार emi और भुगतान की अवधि चुन सकते हैं |

IIFI gold लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

जरुर पढ़े :-Hero Fincorp से पर्सनल लोन कैसे लें

IIFI gold लोन लेने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उनकी लिस्ट नीचे दी गई है ,आप दस्तावेजों को पहले से अरेंज कर ले ,ताकि लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो |

NOTE :-महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप गोल्ड लोन लेते हैं तो इसमें अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि आप सिक्योरिटी के रूप में ऑलरेडी अपना गोल्ड जमा कर रहे हैं. इसलिए सिर्फ केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है नीचे देख सकते हैं |
  • केवाईसी के लिए – Aadhar card / PAN card / voter ID card / driving licence / passport
  • Address proof -Aadhaar Card/ Valid Passport/ Ration Card/ Electricity Bill/ Valid Driving Licence/ Voter ID Card/ Job card issued by NREGA

IIFI gold लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग शुल्क

बता दें की IIFI से gold लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क वर्तमान समय में 0 रूपए है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस स्कीम के तहत गोल्ड लोन ले रहे हैं |

IIFI gold लोन के लिए आवेदन कैसे करें

IIFI gold लोन के लिए आवेदन आप निम्न प्रकार से कर सकते हैं |

ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • click here
  • इसके बाद गोल्ड लोन अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमें अपनी डिटेल डालकर सबमिट करें |
  • ओटीपी के द्वारा मोबाइल नंबर वेरीफाई करें |
  • इसके बाद कस्टमर केयर द्वारा आपको कांटेक्ट किया जाएगा और गोल्ड लोन के टर्म्स एंड कंडीशन बताई जाएगी |
  • सभी डिटेल वेरीफाई होने के बाद लोन आपका अप्रूव हो जाएगा |
  • गोल्ड लोन की राशि 1 या 2 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगी |

आफलाइन आवेदन

  • इसके लिए आप अपने नजदीकी IIFI के शाखा में जाएं |
  • बताए गए दस्तावेज साथ में ले जाए |
  • साथ में गोल्ड या ज्वेलरी को भी साथ ले जाए |
  • मैनेजर से बात करें |
  • पूरी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद |
  • 1 घंटे के अंदर में लोन की राशि आपको मिल जाएगी |

IIFI gold लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको इस कंपनी के गोल्ड लोन स्कीम या नियम को समझने में परेशानी हो रही है | या किसी तरह का सवाल आप पूछना चाह रहे हैं | तो आप इस कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं | और अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं | इसके लिए नीचे नंबर दिया गया है आप उस पर कॉल कर सकते हैं |

Client can call always call at +91 22 4007 1000.

Faq

IIFI गोल्ड लोन को समय सीमा से पहले क्लोज करने पर फाइन कितना लगेगा?

अगर आप IIFI gold loan को समय सीमा से पहले किसी कारणवश बंद करना चाहते हैं और लोन लेने के 3 महीने के भीतर, आप गोल्ड लोन क्लोज करना चाहते हैं | तो उस पर क्लोजर चार्जेस के रूप में 0-150₹ तक कटेगा | और वहीं यदि आप गोल्ड लोन को 3 महीने बाद क्लोज करवाते हैं तो उस पर कोई चार्जेस नहीं लगेगा |

क्या IIFI से गोल्ड लोन लेने पर gold पर collateral / security प्रदान किया जाएगा ?

आपको बता दें कि अगर आपका गोल्ड 18 कैरेट या उससे ऊपर कैरेट का है तो उस पर बेशक Collateral/ security provide किया जाएगा |

वर्तमान समय में IIFI गोल्ड लोन पर ब्याज दर कितना चल रहा हैं?

अगर आप IIFI gold loan लेते हैं तो उस पर वर्तमान समय में ब्याज दर मंथली 0.54% है | लेकिन ब्याज दरों में कंपनियां समय-समय ऑफर के लिए बदलाव लाती है तो उसकी करंट जानकारी ब्रांच से मालूम करें |