SBi Gold loan in hindi :- क्या इस समय आपको पैसे की सख्त जरूरत है? और आपके पास गोल्ड पड़ा हुआ है | तो उस गोल्ड पर आप आसानी से लोन पा सकते हैं | और आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेना है? कैसे अप्लाई करें | पूरी जानकारी पाने के लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए |
Note :- इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप गोल्ड लोन लेने के काबिल हो जाएंगे और गोल्ड लोन से संबंधित सही नियम की जानकारी हो जाएगी |
लोन का प्रकार | Gold लोन |
लोन संस्था का नाम | Sbi बैंक |
लोन राशि | अधिकतम 50 लाख |
ऋण भुगतान अवधि | 3 साल max. |
ब्याज दर | 7.30% p.a. |
Table of Contents
एसबीआई से ही गोल्ड लोन क्यों लें ?
एसबीआई देश के एक भरोसेमंद बैंकों की श्रेणी में आता है | और यह सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भी है | इसके अलावा इसमें गोल्ड लोन पर ऋण अधिकतम 50 लाख तक प्राप्त हो सकती है | ब्याज दर भी अन्य बैंकों के मुकाबले कम है |
जरुर पढ़ें :-HDFC बैंक से gold लोन कैसे लें
Sbi Gold Loan in hindi details
वैसे आजकल लॉकडाउन के बाद सबकी आर्थिक स्थिति कहीं ना कहीं खराब है | लेकिन काम भी तो करने हैं! और इसके लिए पैसे की आवश्यकता है ? तो आप किसी से उधार या कर्ज मांगने के बजाय अगर आपके पास गोल्ड पड़ा हुआ है, तो आप उस पर आराम से गोल्ड लोन एसबीआई बैंक से ले सकते हैं और आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं |
गोल्ड लोन लेने पर गोल्ड कहां रखा जाता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप गोल्ड एसबीआई बैंक से गोल्ड पर लोन लेंगे | तब आपका गोल्ड एक सुरक्षित लॉकर में रख दिया जाता है | और उस गोल्ड के वैल्यू के अनुसार आपको ऋण प्रदान किया जाता है | और जब आप पूरी लोन की राशि ब्याज सहित चूका देते हैं | तब आपका गोल्ड – जो की ज्वेलरी या किसी अन्य प्रकार के गहने हो सकते हैं, वापस कर दिया जाता है |
जरुर पढ़ें :-बैंक ऑफ़ बड़ौदा से Gold Loan कैसे मिलेगा?
इसलिए आवश्यक हो जाता है, कि जो भरोसेमंद बैंक है उन्हीं से गोल्ड लोन लें | क्योंकि आपके गोल्ड, किसी न किसी आभूषण के रूप में होते हैं | और इन चीजों से हमारी गहरी यादें जुड़ी रहती हैं | तो आवश्यक हो जाता है कि सही बैंकों का चुनाव करें |
Note :- अगर आपको गोल्ड पर लोन जल्दी चाहिए तो सामान्यतः देखा गया है,कि सरकारी बैंको में गोल्ड लोन अप्रूवल में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है प्राइवेट बैंकों की तुलना में |
Tips :- अगर आपको जल्दी गोल्ड पर लोन चाहिए तो आप आईसीआईसीआई बैंक या एचडीएफसी बैंकया अन्य प्राइवेट बैंको की ओर रुख कर सकते हैं | लेकिन एक बात का ख्याल रखिए सरकारी बैंकों की अपेक्षा इनके ब्याज दर थोड़ा अधिक होंगे |
SBI gold loan क्या है?
एसबीआई गोल्ड लोन ऑफर की बात करें तो यह 50 लाख तक का ऋण प्रदान करता है और ब्याज दरें 7.30% सालाना है | इसमें गोल्ड लोन को भुगतान करने की अवधि आपको 3 सालों के लिए मिल जाती है |
जरुर पढ़ें :- SBI e mudra लोन कैसे लें
बता दें की लॉकडाउन में,एसबीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए एक नई स्कीम लाया है, जिसका नाम- Gold Loan for Covid Warrior on Bullet रिपेमेंट है | इसके अंतर्गत आपको गोल्ड पर लोन 7% ब्याज दर सालाना लगेगा |
इसकी जानकारी आप ब्रांच में जा करके पता कर सकते हैं कि वर्तमान में यह स्कीम चल रही है या नहीं |
Sbi गोल्ड लोन की विशेषताएं
- लोन का जल्दी अप्रूवल मिल जाता है |
- न्यूनतम ब्याज दर |
- कोविड-19 स्पेशल गोल्ड लोन स्कीम |
- लो प्रोसेसिंग चार्ज |
- फ्लैक्सिबल लोन अमाउंट |
- गोल्ड लोन पर सिक्योरिटी प्रदान करता है |
Sbi gold लोन के लिए योग्यता
- भारतीय के निवासी होने चाहिए |
- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है |
- अगर आप बिजनेस में हो या किसी तरह का काम कर रहे हो तो और भी अच्छा है | हालांकि इसमें आपको किसी तरह का source of income का प्रमाण देने की जरूरत नहीं है |
क्योंकि इसके लिए आपका गोल्ड ऑलरेडी बैंक के पास जमा होता है | और उसके बदले में ही आपको बैंक लोन प्रोवाइड करता है |
जरुर पढ़ें :- sbi से home लोन कैसे लें
SBI gold लोन पर ब्याज दर कितना हैं ?
एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने पर ब्याज दर सालाना 7.30% है . ब्याज दरें समय-समय पर बैंकों द्वारा चेंज की जाती है | थोड़ा बहुत चेंज भी आ सकता है | तो इसकी जानकारी आप ब्रांच से जरूर पता करें |
एसबीआई गोल्ड लोन पर राशि कितनी मिलेगी
अगर आप एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम लोन की राशि ₹20000 तक मिलेगी और अधिकतम ₹50 लाख तक ले सकते हैं |
Sbi gold लोन की भुगतान अवधि
एसबीआई गोल्ड लोन लेने के बाद उसके भुगतान की अवधि 12 महीने से लेकर अधिकतम 36 महीनों तक है यानी कि अधिकतम 3 सालों तक के लिए भुगतान की अवधि प्राप्त होती है |
जरुर पढ़ें :- sbi से education लोन कैसे लें
एसबीआई गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज
इसमें अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी नीचे सूची दी गई है आप देख सकते हैं-
- ID Proof – A valid, government approved ID Proof (PAN card, DL, Voter’s ID, etc.)
- Address proof – A valid, government approved address proof (Utility bill, Passport, DL, etc.)
- Photographs – Two passport size photographs of applicant
- Form – अच्छे से भरा हुआ आवेदन फॉर्म और signed application form
जब आप बैंक से गोल्ड लोन ले लेंगे | तो उस समय आपको बैंक के द्वारा एग्रीमेंट पेपर और कई दस्तावेज दिए जाएंगे जिसे संभाल करके रखना होगा |
- Arrangement Letter
- Gold Ornaments Take Delivery Letter
- DP Note
- DP Note Take Delivery Letter
Sbi gold लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा?
जब आप एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेंगे तो उस पर लगने वाला प्रोसेसिंग शुल्क, लोन अमाउंट का 0.50%+ GST होगा | और न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क ₹500 लगेगा इसके बाद इसमें जीएसटी भी जोड़ा जाएगा |
Note :- अगर आप एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से गोल्ड लोन अप्लाई करते हैं तो उस पर प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा |
जरुर पढ़ें :- sbi से business लोन कैसे लें
Sbi gold लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए आवेदन, आपको ऑफलाइन ब्रांच जाकर ही करना होगा | क्योंकि इसमें गोल्ड को जमा करना पड़ता है ब्रांच में | और उसके वैल्यू के अनुसार आपको लोन की राशि प्रोवाइड की जाती है |
sbi gold लोन ऑफिसियल वेबसाइट- click
ऑफलाइन आवेदन
- अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के ब्रांच में जाएं |
- अपने गोल्ड या ज्वेलरी के साथ जरूरी दस्तावेजों को साथ में ले जाएं |
- बैंक मैनेजर से बात करें |
- इसके बाद आपके गोल्ड की क्वालिटी और वैल्यू देखी जाएगी |
- साथ में दस्तावेजों का भी सत्यापन किया जाएगा |
- आपके गोल्ड की जितनी वैल्यू होगी उतना लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
- और आधा एक घंटा के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी |
Sbi gold लोन कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको गोल्ड लोन रिलेटेड किसी नियम को समझने में परेशानी है आ रही है और भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप एसबीआई गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं |Sbi Gold Loan in hindi
Faq
एसबीआई गोल्ड लोन का मार्जिन कितना होता है?
अगर आप एसबीआई बैंक से गोल्ड पर लोन लेते हैं तो मार्जिन 25% होगा |
एसबीआई से गोल्ड पर लोन कितना ऋण मिल सकता है?
एसबीआई गोल्ड लोन की न्यूनतम राशि ₹20 हजार है और अधिकतम 50 लाख तक ले सकते हैं |
4 thoughts on “SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे Apply करें, Schemes Details, step by step process Sbi Gold Loan in Hindi”