(Instant) Rupeek से गोल्ड लोन कैसे लें? 2024 Rupeek gold loan in hindi rupeek app gold loan apply

Rate this post

Rupeek Gold loan in hindi 2024 में तत्काल गोल्ड लोन सिर्फ 2 मिनट में पायें . इसके लिए निचे बताये गए पुरे प्रोसेस फॉलो कीजिये Rupeek gold loan apply

Rupeek gold loan in Hindi

क्या आप offer में सस्ते ब्याज दर पर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो rupeek gold loan आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है |

जी हां यहां पर अन्य बैंकों या कंपनियों के मुकाबले कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं | बता दें कि Rupeek कंपनी नॉन फाइनेंसिंग बैंकिंग कंपनी है जोकि गोल्ड लोन के अलावा भी अन्य कई प्रकार के लोन उपलब्ध कराती है |

Rupeek gold loan in hindi

Rupeek कंपनी online gold loan प्रोवाइड करती है जिसमें आपको बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है आपके घर पर खुद बैंक कर्मचारी आकर गोल्ड कलेक्ट करेंगे और पैसे आपके अकाउंट में ऑटोमेटिक 30 मिनट के अंदर में मिल जाएंगे |

जरूर पढ़ें :- झटपट एसबीआई से गोल्ड लोन कैसे प्राप्त करें 

Rupeek कंपनी भरोसेमंद कंपनी है जिसके साथ तीन बैंक पार्टनर के रूप में काम करते हैं वे है- Federal Bank, Karur Vysya Bank and south indian bank इसमें अलग-अलग ग्राहकों के जरूरत के अनुसार स्कीम उपलब्ध है जो आपके लिए फिट बैठे हैं उस स्कीम के अंतर्गत आप गोल्ड लोन ले सकते हैं |

तो आइए जानते हैं कि अगर आप Rupeek से gold loan लेते हैं तो आवेदन कैसे करना है? , क्या योग्यता होनी चाहिए?, कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी?, और प्रोसेसिंग चार्ज कितनी लगेगी?, कितने समय में लोन approved हो जाएगा? स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे |

इसे देखें:-सभी बैंकों का गोल्ड लोन ब्याज दर चेक करें

Rupeek gold लोन के लिए योग्यता

गोल्ड लोन लेने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं हैं इसमें छोटे-मोटे कंडीशन रहते हैं |

  • भारत के नागरिक होने चाहिए |
  • आपके पास गोल्ड होना चाहिए जिस पर आप गोल्ड लोन लेंगे |
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • ध्यान रहे गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए
  • आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से ऊपर होनी चाहिए |

रूपीक गोल्ड लोन किस योजना के अंतर्गत ले

जरूर पढ़ें :- 2 मिनट में एचडीएफसी से गोल्ड लोन कैसे लें 

आपको बता दें कि Rupeek ऐप gold loan कई स्कीम के अंतर्गत प्रदान करता है | जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है आप जानकारी ले सकते हैं और जो स्कीम आपको किफायत लगे आप उसके अंतर्गत गोल्ड लोन ले सकते हैं |

  1. Rupeek regular e pay Plus
  2. Rupeek no tension Plus
  3. Rupeek regular e pay power
  4. Rupit no tension power
  5. Rupeek regular epay
  6. Rupit no tension

Rupeek Gold लोन पर ब्याज दर

आवश्यक सूचना :-आपके लिए एक खुसखबरी हैं की अभी नए offer के तहत Rupeek ने gold loan पर लगने वाले ब्याज दर को घटाकर 0.49% पर month कर दिया गया हैं यानि की इस हिसाब से यह 5.88% सालाना हो गया हैं |

रूपीक गोल्ड लोन लेने पर ब्याज दर न्यूनतम 10.5% से लेकर अधिकतम 18 परसेंट से तक जाता है |

ध्यान रहे या ब्याज दर सालाना के हिसाब से कैलकुलेट किया गया |

जरूर पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे लें 

ध्यान दें :- समय समय पर rupeek gold loan या कई nbfc कम्पनीयों या बैंको के द्वारा ब्याज दरों में बदलाव या कटौती की जाती हैं अधिक update के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |

Rupeek Gold लोन से कितने राशी का ऋण मिलेगा

अगर आप Rupeek se Gold loan लेते हैं तो आपको अधिकतम लोन की राशि 5 lakh तक मिल सकता है और न्यूनतम आप जितना चाहे ले सकते हैं |
अपनी जरूरत के अनुसार |

Rupeek Gold लोन भुगतान अवधि

अगर आप Rupeek गोल्ड लोन लेते हैं तो इसमें भुगतान की अवधि अधिकतम 6 महीने के लिए होगी |

अगर आपको यह अवधि बढ़वाना है तो आप लिए गए लोन को ब्याज सहित लौटा कर आप गोल्ड लोन पुनः प्राप्त कर सकते हैं |

Rupeek Gold लोन के लिए दस्तावेज

जरूर पढ़ें :-सस्ते गोल्ड लोन देनेवाले बैंको का लिस्ट देखिए

जैसा कि आपको पता है गोल्ड लोन के लिए अधिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पडती हैं सिर्फ केवाईसी से संबंधित डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जो कि निम्न है-

  • आधार कार्ड/ Aadhar card
  • पैन कार्ड / PAN card
  • वोटर आईडी कार्ड/ voter ID card
  • ड्राइविंग लाइसेंस/ driving licence
  • पासपोर्ट/ passport
  • स्थानीय प्रमाण पत्र / यूटिलिटी बिल रसीद

इनमें से कोई भी आप एक इस्तेमाल कर सकते हैं आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है |( rupeek gold loan in Hindi apply online now )

Rupeek app se gold लोन के लिए आवेदन कैसे करें

यह भी पढ़ें :- IIfl गोल्ड लोन कैसे लें इंडिया इन्फोलाइन गोल्ड लोन

Rupeek gold loan official website – click here 

  1. सबसे पहले Rupeek NBFC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रेसिडेंट चुने |
  2. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमें अपना name , Age , Address , तथा मोबाइल नंबर के डिटेल्स दर्ज करें
  3. Form fill करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
    या अप्लाई पर क्लिक कर दें
  4. इसके कुछ समय बाद आपको Rupeek के अधिकारी कांटेक्ट करेंगे और गोल्ड लोन से रिलेटेड पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
  5. इसके बाद आपकी सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद आपके गोल्ड के वैल्यू के अनुसार लोन की राशि अप्रूव कर दी जाएगी |
  6. और आप गोल्ड को ब्रांच जाकर या घर से ही जमा कर सकते हैं |
  7. और 2 से 3 घंटे के अंदर गोल्ड लोन की राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी |

Rupeek gold लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी हो रही है गोल्ड लोन अप्लाई करने में तो Rupeek के अधिकारी से बात करके पता कर सकते हैं |

Reach us for any query/complaint or feedback at:

1800 419 8000

[email protected]

Faq

रूपीक से 10 ग्राम गोल्ड (22 कैरेट) के लिए कितना गोल्ड लोन रेट होगा?

आपको बता दें की रूपीक के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ब्याज दर 10 ग्राम गोल्ड के लिए ( 22 कैरेट )
0.49% हर महीने से लेकर 1.75% हर महीने तक vary कर सकता है |

क्या रूपीक एक बैंक है?

जी नहीं, रूपीक कंपनी बैंक नहीं है यह एक नॉन फाइनेंसिंग बैंकिंग कंपनी(NBFC )है . जो कई प्रकार के लोन ऑनलाइन माध्यम से प्रोवाइड करती है . इस कंपनी का कई बैंक के साथ टाईअप है और यह कंपनी फंड उन्हीं बैंकों से लेता है और आपके गोल्ड को उन्ही बैंकों में जमा करता है .सिर्फ यह कंपनी मेडिएटर का काम करता है जिससे प्रोसेस थोड़ा आसान हो जाता है .

रूपीक गोल्ड लोन कैसे प्रोवाइड करता है?

जानकारी के लिए बता दें कि रूपीक गोल्ड लोन वेबसाइट के माध्यम से या उसके ऐप के माध्यम से दोनों तरीके से आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं . हालांकि पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है. और गोल्ड को ऑफलाइन ब्रांच में जमा किया जायेगा .