Canara Bank car loan in hindi~इस पोस्ट में आप जानेंगे की केनरा बैंक से कम ब्याज दरों पर कारों के लिए लोन या फाइनेंस कैसे करा सकते हैं ?
केनरा बैंक से लोन लेने के लाभ क्या है? केनरा बैंक कार लोन रिव्यू ? और यह कैसे आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है ?
लोन का प्रकार | Car लोन |
लोन संस्था | केनरा बैंक |
car के लिए ऋण | up to 25 लाख |
ब्याज दर | 7.7 % से शुरू सालाना |
भुगतान अवधि | 5 साल |
अगर आप अपनी नई कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं और आप ढूंढ रहे हैं कि कौन सा बैंक इसके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो कि कम ब्याज दर पर कार का फाइनेंस कर दे ताकि हम अपने सपनों की कार को घर लेकर के आ सकें |
यह भी पढ़े ;-Union Bank से कम ब्याज पर car लोन कैसे apply करें
तो इस आर्टिकल में बने रहिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि केनरा बैंक से, जो कि सरकारी बैंक है | इस बैंक के माध्यम से आप New car के लिए या सेकंड हैंड कार के लिए लोन कैसे ले सकते हैं |
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को कई सारे लोन के ऑप्शंस प्रदान करता है | ताकि अलग-अलग कैटेगरी के लोगों को लोन दिया जा सके और उन्हें किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल प्रॉब्लम कार लेते वक़्त ना हो |
यह पढ़े ;-बैंक ऑफ़ इंडिया से car लोन कैसे लें
Table of Contents
केनरा बैंक कार लोन रिव्यू इन हिंदी
Canara Bank car loan scheme
बता दें कि केनरा बैंक सरकारी बैंक है , और इस बैंक में हाल ही के समय में Syndicate Bank का विलय हुआ है |
बैंकों के विलय के बाद केनरा बैंक ने नए कार लोन के लिए अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किया है और सस्ती ब्याज दरों पर ऑफर के तहत लोन के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध करा रहा है | जिससे ग्राहक अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएं | (canara bank car loan scheme in hindi)
यह भी पढ़े ;- pnb से car लोन कैसे लें
Canara Bank कार लोन किन प्रकार के वाहनों के लिए देता है
केनरा बैंक के कार लोन स्कीम के अंतर्गत आपको लोन नये कारों के लिए या सेकंड हैंड (used car) कार के लिए या लग्जरी कार के लिए लोन प्रदान कर रहा है .
सेकेंड हैंड कार के लिए नियम
अगर आप केनरा बैंक से सेकेंड हैण्ड यानि की used कार लेने की सोच रहे है तो कार 3 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिये और ऑटोमोबाइल इंजीनियर द्वारा उस कार का इंस्पेक्शन किया जायेगा और जितनी भी उसकी मूल्य होगी उसके 60% का लोन पास किया जायेगा और यह लोन अमाउंट 50 लाख तक जा सकता हैं .
यह पढ़े ;- बैंक ऑफ़ बरौदा से car लोन कैसे लें
केनरा बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या है ?
Canara Bank car loan interest -2023
- बात करें ब्याज दर की तो यह –7.30% से लेकर 9.90% तक सालाना ब्याज के हिसाब से लागू होता है |
- आपको बता दें कि ब्याज दर आपके द्वारा लिए गए वाहनों के प्रकार पर भी निर्भर करता है |
- अगर आप New कार लेते हैं तो उस पर इंटरेस्ट रेट यानी की ब्याज दर सेकंड हैंड या कमर्शियल वाहनों के अपेक्षा कम लगेगा |
और इस ब्याज दर में बैंक के द्वारा त्योहारों के समय offer या आरबीआई के पॉलिसी में कुछ परिवर्तन होने पर कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं | इससे ब्याज दर में अमूलचूल ही बदलाव देखने को मिलता है |
यह भी पढ़े ;- कोटक बैंक से car लोन कैसे लें
अन्य प्रमुख बैंको के कार लोन पर वर्तमान ब्याज दरों की तुलना करें
BANK | INTEREST RATE-2023 |
---|---|
State Bank of India | 7.95% – 8.70% p.a. |
HDFC Bank | 8.80% – 10.00% p.a. |
Punjab National Bank | 9.40% – 9.90% p.a. |
Union Bank of India | 8.75% onwards p.a. |
Federal Bank of India | 10.75% onwards p.a. |
Yes Bank | 8.50% – 11.25% p.a. |
IDBI Bank | 9.20% onwards (fixed) p.a. |
Canara Bank | 7.30% – 9.90% p.a |
ICICI Bank | 8.82% – 12.75% p.a. |
Bank Of Baroda | 7.35% – 9.10% p.a. |
Bank of India | 7.35% – 7.95% p.a. |
UCO Bank | 7.70% – 9.30% p.a. |
Central Bank of India | 7.25% – 7.50% p.a. |
Corporation Bank | 7.40% – 7.50% p.a. |
Bank of Maharashtra | 7.70% – 8.45% p.a. |
केनरा बैंक कार के लिए ऋण के लिए शर्ते
देखिए अगर आप केनरा बैंक से कार लोन या वाहन लोन लेना चाहते हैं तो Canara बैंक ने अपने कस्टमर के सुविधा के लिए अलग-अलग कैटेगरी में पॉलिसी को लागू करता है जो नीचे समझ सकते हैं |
(canara bank car loan in hindi)
10 लाख तक का लोन लेने पर
अगर आपक गवर्मेंट कर्मचारी हैं या पीएसयू हैं | और आप कार के लिए 10 लाख तक का लोन लेते हैं |
तो इस पर आपको margin 10% है यानी कि कार के एक्स शोरूम प्राइस के 10 % आपको डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और बाकी 90% कार के प्राइस का केनरा बैंक लोन या फाइनेंस करेगा |
यह भी पढ़े ;- yes बैंक से car लोन कैसे लें
और अगर आप अन्य व्यक्ति हैं,तो आपको 10% मार्जिन कार प्राइस का देना होगा बाकी का Canara बैंक से फाइनेंस कर सकते हैं |
10 लाख से लेकर 25 लाख तक लोन लेने पर
अगर आप केनारा बैंक से 10 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन लेते हैं | अपने कार को buy करने के लिए तो इस पर मार्जिन 15 % हैं | यानी कि आपके कार के एक शोरूम प्राइस का 15 % आपको डाउन पेमेंट पहले करना होगा |
इसके बाद कार के प्राइस का 85% अमाउंट केनरा बैंक फाइनेंस या लोन दे देगा |
यह भी पढ़े ;- Saraswat bank से car लोन कैसे लें
25 लाख से ऊपर का लोन लेने पर
इस पर आपको 20% का मार्जिन देना होगा यानी कि आपके कार के एक्स शोरूम प्राइस के 80 % अमाउंट का लोन canara बैंक से मिल सकता है |
केनरा बैंक कार लोन लेने के लिए योग्यता
Canara Bank car loan eligibility criteria
- भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष की होनी चाहिए
- सैलरी वाले पर्सन के लिए सालाना आय 3 लाख होनी चाहिये
यह भी पढ़े ;- central बैंक ऑफ़ इंडिया से car लोन कैसे लें
केनरा बैंक कार लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Canara Bank car loan required डॉक्यूमेंट
- पहचान पत्र के लिए
- Voter ID card/ Aadhar card / PAN card / driving licence/ passport etc.
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
- address proof
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न प्रूफ और form-16 सबमिट करना होगा
केनरा बैंक कार लोन भुगतान अवधि
Canara Bank car loan tenure
यह पढ़े ;- Kotak Mahindra बैंक से लिया हुआ कार लोन बंद कैसे करें
केनरा बैंक के पॉलिसी के अनुसार कारों के लिए लोन लेने पर उसका रीपेमेंट टाइम अधिकतम 84 month यानी कि 7 सालों का है |
अगर आप सेकंड हैंड कारों के लिए लोन लेते हैं तो उसका रीपेमेंट टाइम only 60 मंथ है यानी कि 5 सालों के लिए लोन भुगतान अवधि सीमा होगी |
केनरा बैंक कार लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना होगा
Canara Bank car loan processing charge
दोस्तों अगर केनरा बैंक से कार लोन लेते हैं | तो यह बैंक प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर कूल लोन अमाउंट का
0.25% यानी कि न्यूनतम राशि होगी 1000 ₹ से लेकर अधिकतम 5000₹ तक है |
यह भी पढ़े ;- इडियन बैंक से car लोन कैसे लें
Canara Bank से कार लोन के लिए apply कैसे करें
Canara Bank car loan apply online
canara बैंक से car लोन apply करने के लिए निम्न step को follow करें
Online apply
- सबसे पहले आप canara बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- ऑफिसियल वेबसाइट –click here
- इसके बाद car लोन apply टैब पर click करें |
- बेसिक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट करें |
- कुछ समय में आपको बैंक अधिकारी कॉल करके पूरी जानकारी देंगे |
- सभी डिटेल्स varify होने के बाद लोन approved हो जायेगा |
- इसके बाद लोन की राशी आपके account में credit कर दी जाएगी |
ऑफलाइन ब्रांच जाकर
- इसके लिए अपने नजदीकी canara बैंक के के ब्रांच में जाये |
- सभी बताये गये दस्तावेज साथ में ले जाये |
- car लोन के बारे में मैनेजेर से बाद करे |
- इसके बाद वे आपकी डिटेल्स varify करेंगे |
- सत्यापित होने के बाद आपका लोन approved कर दिया जायेगा |
- और लोन की राशी आपके account में या car कम्पनी के account में credit कर दी जाएगी |
- और लोन की राशी मिलने में कुछ समय लग सकता हैं |
Tips:- आप car लोन के लिए डायरेक्ट अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर मैनेजर से बात करें |
केनरा बैंक का कार लोन कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको नए कार के लिए या सेकंड हैंड कार के लिए केनरा बैंक से कार लोन लेने में दिक्कत आ रही है या कोई नियम समझ में नहीं आ रहा है | तो आप कस्टमर केयर से डायरेक्ट बात कर सकते हैं नंबर नीचे दिया गया है |
Giving a missed call to 09268592685. Individuals will receive an SMS about the details of the car loan.
निष्कर्ष
Canara Bank car loan | Canara Bank car loan interest rate | Canara Bank car loan in Hindi | Canara bank se car loan Kaise len दोस्तों अगर आप अपने कार्य के लिए या सेकंड हैंड कार के लिए अगर लोन लेना चाहते हैं तो आप त्योहारों के सीजन में कोशिश करें |
क्योंकि उस समय कई सारे बैंक ऑफर चलाते हैं और कम ब्याज दरों पर आपको कार लोन का फाइनेंस करते हैं |दोस्तों अगर आप ब्याज दरों का सही स्थिति जानना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी ब्रांच पर एक बार विजिट करें और वहां से जानकारी हासिल करें |
दोस्तों हमने जो ऊपर इंफॉर्मेशन दी है वह केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है और अन्य वेबसाइटों से सूचना संकलित की गई है अगर किसी भी प्रकार की नियमों में बदलाव होता है |
तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर चेक करें |हमारा मकसद आपको सिर्फ सूचना पहुंचाना | (canara bank se car loan kaise le skte hain ,canara bank se car loan kaise milega ) canara bank car loan in hindi अगर यह हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर कीजिए और कमेंट कीजिए बने रहिए देश का नंबर वन फाइनेंसियल एडवाइस ब्लॉग इन हिंदी Www.loanvalue.in
FAQ
Canara बैंक किस प्रकार के वाहनों के लिए लोन प्रदान करता है?
केनरा बैंक से आप नया कार खरीदने के लिए या लग्जरी कार खरीदने के लिए या सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं.
केनरा बैंक से सेकंड हैंड कार के लिए लोन लेने के लिए कार कितनी पुरानी होनी चाहिए?
अगर आप केनरा बैंक से सेकंड हैंड कार के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सेकंड हैंड की कार 3 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए .
केनरा बैंक से कार लोन की भुगतान अवधि कितनी है ?
अगर आप नया कार के लिए लोन लेते हैं तो उसकी भुगतान अवधि की सीमा अधिकतम 7 सालों के लिए है और वही अगर आप सेकंड हैंड कार के लिए लोन लेते हैं तो उसके लिए भुगतान की अवधि अधिकतम 5 सालों के लिए होगी |
केनरा बैंक से सेकंड हैंड वाहनों के लिए लोन की भुगतान अवधि क्या होगी ?
केनरा बैंक से सेकेंड हैण्ड कार या वाहन लोन लेने पर उसकी भुगतान की अवधि अधिकतम 60 महीने की होगी .
4 thoughts on “केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें 2023 Canara bank car loan in hindi”