Bank of India car loan scheme and interest rate -2022~बैंक ऑफ इंडिया से आपको लोन कैसे लेना है | इसकी पूरी प्रोसेस डिटेल के साथ इस आर्टिकल में बताई गई है |
Bank of India car loan interest rate Bank of India car loan Kaise len Bank of India car loan review in Hindi.
इस आर्टिकल में समझाया गया है | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप निर्णय लेने के काबिल हो जाएंगे कि आपको बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेना चाहिए कि नहीं |
दोस्तों कई लोग अभी फेस्टिव सीजन में एक कार खरीद रहे हैं | और बैंक ऑफ इंडिया भी ऑफर लेकर के आया है जो की बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर आपको कार लोन प्रोवाइड कर रहा है |
इसे भी पढ़ें :-बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें
आइए जानते हैं कार लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया की क्या पॉलिसी है ? कितना इंटरेस्ट रेट चल रहा है ? कार लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज कितना है ? कार लोन के लिए मैक्सिमम अमाउंट कितना ले सकते हैं ? एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगी ?
बैंक ऑफ इंडिया कार लोन रिव्यू इन हिंदी
Bank of India car loan scheme Bank of India car loan review
सभी लोग फेस्टिवल के सीजन में कार खरीदना अधिक पसंद करते हैं | क्योंकि उन्हें पता है कि कई सारे बैंक या कंपनियां अपने इंटरेस्ट रेट में या पॉलिसी में ऑफर देती है जिससे ग्राहक को फायदा हो जाता है |
जरुर पढ़ें :-Union Bank से car लोन कैसे लें
बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए 6.85% परसेंट के हिसाब से इंटरेस्ट रेट स्टार्ट है | जोकि कई प्राइवेट बैंकों से सस्ता है |
इसे भी पढ़ें :-केनरा बैंक कार लोन कैसे लें
इस बैंक से आप सेकंड हैंड कार के लिए और new car के लिए कार फाइनेंस करा सकते हैं | इसमें समय की फ्लैक्सिबिलिटी भी मिल जाती है | quick and easy process है बैंक ऑफ इंडिया का |
बैंक ऑफ इंडिया से कार के लिए कितना लोन अमाउंट ले सकते हैं
Bank of India car loan maximum loan amount
Bank of India car loan के लिए मैक्सिमम अमाउंट 2 करोड़ दे सकता है |
और अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपके लिए यह बैंक पचास लाख तक का कार लोन दे सकता है |
जरुर पढ़ें :-PNB car loan कैसे लें
अगर आपने कार लोन लेने जाते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके कार के on road price का 85% परसेंट तक का लोन देता है |
और यह सेकंड हैंड कारों के लिए on road price car का 70% परसेंट लोन अप्रूव करता है |
बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कितने समय के लिए मिलेगा
Bank of India car loan tenure
अगर आप बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेते हैं तो इसमें लोन रीपेमेंट करने की फ्लैक्सिबिलिटी रहती है और यह मैक्सिमम नए करो के लिए 7 साल तक के लिए हैं |
जरुर पढ़ें :-Bank of Baroda se car loan Kaise le
और सेकंड हैंड कारों के लिए 3 साल तक के लिए होता है और अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो या बढ़ सकता है |
इसे भी पढ़ें :-कोटक बैंक से कार लोन कैसे लें
बैंक ऑफ इंडिया से किन-किन प्रकार के वाहनों के लिए लोन मिलेगा?
which types of vehicle Bank of India provide car loan
बैंक ऑफ इंडिया से आपने कारों के लिए या सेकंड हैंड( used car )कार के लिए लोन ले सकते हैं |
साथ ही साथ आप कमर्शियल वाहन के लिए भी लोन ले सकते हैं |bank of india car loan in hindi
BOI कार का लोन रीपेमेंट टाइम
BOI car loan tenure
बैंक ऑफ इंडिया का car loan repayment time मैक्सिमम 7 साल तक है और यह सेकंड हैंड कारों के लिए 3 साल तक के लिए है |
इसे भी पढ़ें :-Yes Bank car loan कैसे लें
बैंक ऑफ इंडिया कार लोन इंटरेस्ट रेट कितना है
Bank of India car loan interest rate what is the car loan interest rate of Bank of India
अन्य बैंकों के मुकाबले Bank of India car loan interest rate बहुत ही सस्ता है बैंक ऑफ इंडिया का इंटरेस्ट रेट नए या सेकंड हैंड कारों के लिए 6.85% से शुरू होता है यह और यह 8.55% तक जाता है |
bank of india se car loan kaise le
बैंक ऑफ इंडिया कार लोन का प्रोसेसिंग चार्ज
Bank of India car loan processing charge and handing charge
Bank of India car loan processing charge and hidden charge की जानकारी आपको होनी आवश्यक है | नए कर लेने जाते हैं | तो उसका प्रोसेसिंग चार्ज आपके लोन अमाउंट का 0.25% चार्ज कटता है |
यानी कि न्यूनतम प्रोसेसिंग चार्ज 1000₹ से लेकर अधिकतम 5000₹ तक होगा |
जरुर पढ़ें :-Canara Bank car loan
और यह यूज्ड कारों के लिए यानी कि सेकंड हैंड कार के लिए यह चार्ज है | आपके लोन अमाउंट का 1% है यानी कि used car के लिए मिनिमम प्रोसेसिंग चार्ज 1000₹ और अधिकतम प्रोसेसिंग चार्ज 10000₹ तक है |
इसे भी पढ़ें :-Kotak Bank se car loan Kaise le
बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए योग्यता
Bank of India car loan eligibility criteria bank of india car loan interest rate
- भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष की और अधिकतम 65 वर्ष की है |
- Minimum credit or CIBIL score 700 या इससे अधिक होना चाहिए |
BOI कार लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Bank of India car loan required document
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / PAN card / voter ID card/ driving licence/ passport
- Quotation of car चाहिए
- Address proof
- पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- 2 साल का form -16
- क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा
इसे भी पढ़ें :- snapit लोन review ; snapit एप से लोन कैसे लें
बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
Bank of India car loan CIBIL score
बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 इससे ऊपर होना चाहिए |
जरुर पढ़ें :-Yes bank se car loan Kaise le
बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
Bank of India car loan apply online process
बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन अप्लाई करने के लिए दो तरीके हैं |
🟩 ऑनलाइन अप्लाई
- आपको बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- कार लोन अप्लाई सेक्शन में जाना है |
- फॉर्म फिल करना है |
- आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ |
- फिर उधर से आपको अधिकारी या कस्टमर केयर संपर्क करते हैं सारी डिटेल बताते हैं |
🟩 ऑफलाइन ब्रांच जाकर
अब सारे अपने डॉक्यूमेंट इकट्ठे करके अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में चले जाइए वह बैंक मैनेजर से बात करिए वह आपका लोन अप्रूव कर देंगे |
जब सभी प्रोसेस हो जाते हैं तो 1 से 2 दिन में आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
इसे जरूर पढ़ें :-Money box loan app से लोन कैसे लें |
बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कस्टमर केयर नंबर
Bank of India car loan customer care number
अगर आपको लोन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और जितने भी डाउट है उनसे आप क्लियर कर ले पूछ करके |
car loan
निष्कर्ष
Bank of India car loan interest rate | Bank of India car loan review in Hindi | bank off India se car loan Kaise Le sakte hain | इस आर्टिकल में हमने अच्छे से समझाने का प्रयास किया कि बैंक बड़ौदा से आपको कार लोन कैसे लेना है |
क्योंकि हमारे देश में लोगों को लोन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती हैं और कहीं से भी लोन ले लेते हैं और इसके बाद वह फ्रॉड सैया धोखे के शिकार हो जाते हैं | Bank of India car loan apply online | Bank of India car loan login process |
अगर आप ने करो के लिए लोन लेते हैं तो अच्छे से सभी बैंकों का डिटेल्स लीजिए और क्या उनकी पॉलिसी है इसके बाद इंटरेस्ट रेट हिडेन चार्जेस सभी चेक करिए तभी अपने नए ले लोन लेने की Bank of India car loan calculator / Bank of India car loan payment online
विजिट करते रहिए देश का नंबर वन फाइनेंसियल हिंदी एडवाइस ब्लॉग Www.loanvalue.in
जरूर पढ़िए~SBI two wheeler Loan interest rate 2021;SBI बैंक से बाइक लोन कैसे लें?
9 thoughts on “(BOI) बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें Bank of India car loan interest rate -2022”