बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे apply करें Bank of India car loan interest rate

Rate this post

Bank of India car loan interest rate -2024 बैंक ऑफ इंडिया से आपको लोन कैसे लेना है | इसकी पूरी प्रोसेस डिटेल के साथ इस आर्टिकल में बताई गई है |

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप निर्णय लेने के काबिल हो जाएंगे कि आपको बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेना चाहिए कि नहीं | कई लोग अभी फेस्टिव सीजन में एक कार खरीद रहे हैं और बैंक ऑफ इंडिया भी ऑफर लेकर के आया है जो की बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर आपको कार लोन प्रोवाइड कर रहा है |

आइए जानते हैं कार लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया की क्या पॉलिसी है ? कितना इंटरेस्ट रेट चल रहा है ? कार लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज कितना है ? कार लोन के लिए मैक्सिमम अमाउंट कितना ले सकते हैं ? एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगी ?

बैंक का नाम बैंक ऑफ इंडिया
वाहन ऋण 2 करोड़ तक
ब्याज दर 2023 8.85% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क NIL upto 31st March 2023
भुगतान समय सीमा अधिकतम 84 महीने
सिबिल स्कोर न्यूनतम 700

Table of Contents

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन रिव्यू इन हिंदी

सभी लोग फेस्टिवल के सीजन में कार खरीदना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कई सारे बैंक या कंपनियां अपने इंटरेस्ट रेट में या पॉलिसी में ऑफर देती है जिससे ग्राहक को फायदा हो जाता है |बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए 6.85% परसेंट के हिसाब से इंटरेस्ट रेट स्टार्ट है जोकि अन्य प्राइवेट बैंकों से सस्ता है |

इसे भी पढ़ें :-कोटक बैंक से कार लोन कैसे लें

Bank of India car loan interest rate

 इसे भी पढ़ें :-केनरा बैंक कार लोन कैसे लें

इस बैंक से आप सेकंड हैंड कार के लिए और नये कार के लिए कार फाइनेंस करा सकते हैं इसमें ऋण भुगतान समय सीमा की फ्लैक्सिबिलिटी भी मिल जाती है |

बैंक ऑफ इंडिया से कार के लिए ऋण

Bank of India car loan के लिए मैक्सिमम अमाउंट 2 करोड़ तक प्रदान करता है |
और अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपके लिए यह बैंक पचास लाख तक कार लोन दे सकता है |अगर आपने कार लोन लेने जाते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके कार के on road price का 85% परसेंट तक का लोन देता है |और यह सेकंड हैंड कारों के लिए on road price car का 70% परसेंट लोन अप्रूव करता है |

जरुर पढ़ें :-PNB car loan कैसे लें

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के बारे में

बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1994 में मुंबई में स्थित बैंक ऑफ इंडिया वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में हुई थी। हालाँकि, पहली शाखा का उद्घाटन अप्रैल 1994 में अहमदाबाद में पूर्व माननीय वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। यह कॉर्पोरेट बैंकिंग, बीमा, वित्त, बंधक ऋण आदि जैसे प्रमुख वित्तीय क्षेत्रों पर काम करता है।

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन भुगतान समय सीमा

अगर आप बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेते हैं तो इसमें लोन रीपेमेंट करने की फ्लैक्सिबिलिटी रहती है और यह नए कारों के लिए मैक्सिमम भुगतान की अवधि 7 साल के लिए हैं और सेकंड हैंड कारों के लिए 3 साल तक के लिए होता है और अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो या बढ़ भी सकता है |

जरुर पढ़ें :-Bank of Baroda se car loan Kaise le

बैंक ऑफ इंडिया से किन-किन प्रकार के वाहनों के लिए लोन मिलेगा?

बैंक ऑफ इंडिया से आपने कारों के लिए या सेकंड हैंड( used car )कार के लिए लोन ले सकते हैं साथ ही साथ आप कमर्शियल वाहन के लिए भी लोन ले सकते हैं |

BOI कार का लोन रीपेमेंट टाइम

बैंक ऑफ इंडिया का car loan repayment time मैक्सिमम 7 साल तक है और यह सेकंड हैंड कारों के लिए 3 साल तक है |

इसे भी पढ़ें :-Yes Bank car loan कैसे लें

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन इंटरेस्ट रेट 2024

अन्य बैंकों के मुकाबले Bank of India car loan interest rate बहुत ही सस्ता है बैंक ऑफ इंडिया का इंटरेस्ट रेट नए या सेकंड हैंड कारों के लिए 6.85% से शुरू होता है यह और यह 8.55% तक जाता है |

इसे भी पढ़ें :-बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें

Bank of India car loan review

bank of india se car loan kaise le

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन का प्रोसेसिंग चार्ज

Bank of India car loan processing charge and hidden charge  की जानकारी आपको होनी आवश्यक है | नए कर लेने जाते हैं | तो उसका प्रोसेसिंग चार्ज आपके लोन अमाउंट का 0.25% चार्ज कटता है यानी कि न्यूनतम प्रोसेसिंग चार्ज 1000₹ से लेकर अधिकतम 5000₹  तक होगा |

जरुर पढ़ें :-Canara Bank car loan

और यह यूज्ड कारों के लिए यानी कि सेकंड हैंड कार के लिए यह चार्ज है आपके लोन अमाउंट का 1% है यानी कि used car के लिए मिनिमम प्रोसेसिंग चार्ज 1000₹ और अधिकतम प्रोसेसिंग चार्ज 10000₹  तक है |

 इसे भी पढ़ें :-Kotak Bank se car loan Kaise le

बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आयु न्यूनतम 21 वर्ष की और अधिकतम 65 वर्ष की है |
  • Minimum credit or CIBIL score 700 या इससे अधिक होना चाहिए |

 BOI कार लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र के लिए- Aadhar card / PAN card / voter ID card/ driving licence/ passport
  • Quotation of car चाहिए
  • Address proof
  • पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 2 साल का form -16
  • क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा

इसे पढ़ें :-snapit एप से लोन कैसे लें

बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर

बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 इससे ऊपर होना चाहिए |

सिबिल स्कोर की श्रेणी देखें

सिबिल स्कोर रेंजवर्ग
750 से 900उत्कृष्ट
700 से 749अच्छा
650 से 699निष्पक्ष
550 से 649poor

जरुर पढ़ें :-Yes bank se car loan Kaise le

 बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन अप्लाई करने के लिए दो तरीके हैं |

ऑफिसियल वेबसाइट

🟩 ऑनलाइन अप्लाई

  • आपको बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  • कार लोन अप्लाई सेक्शन में जाना है |
  • फॉर्म फिल करना है |
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ |
  • फिर उधर से आपको अधिकारी या कस्टमर केयर संपर्क करते हैं सारी डिटेल बताते हैं |

🟩 ऑफलाइन ब्रांच जाकर

अब सारे अपने डॉक्यूमेंट इकट्ठे करके अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में चले जाइए वह बैंक मैनेजर से बात करिए वह आपका लोन अप्रूव कर देंगे जब सभी प्रोसेस कम्पलीट हो जाते हैं तो 1 से 2 दिन में आपका लोन अप्रूव हो जाता है |

 इसे जरूर पढ़ें :-Money box loan app से लोन कैसे लें |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको लोन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और जितने भी डाउट है उनसे आप क्लियर कर ले पूछ करके |

बैंक ऑफ इंडिया का टोल-फ्री नंबर 1-860-419-5555 या 1-860-500-5555 है।

FAQ

बैंक ऑफ इंडिया से अधिकतम कार लोन कितना मिल सकता हैं ?

बता दें की अधिकतम लोन की राशि जो निर्धारित की गई है वो आपने नये कार के ऑन रोड प्राइस का 90% तक लोन approved हो जायेगा या कहें तो एक्स-शोरूम कीमत का 100% ऋण मिल जायेगा .

क्या मैं 6 महीने के लिए कार लोन ले सकता हूं?

अगर आप 6 महीने से पहले किसी किसी बैंक में न्यूनतम 1 साल के अंदर कार लोन क्लोज्ड करवाते हैं तो उसपर पेनालिटी के तौर पर कुछ राशी कट कर ली जाएगी .लोन (Car Loan) लेने से छह महीने के अंदर आप लोन का प्रीपेमेंट नहीं कर सकते. आम तौर पर कार लोन (Car Loan) एक से सात साल के लिए दिया जाता है

 निष्कर्ष

Bank of India car loan interest rate | Bank of India car loan review in Hindi | bank off India se car loan Kaise Le sakte hain | इस आर्टिकल में हमने अच्छे से समझाने का प्रयास किया कि बैंक बड़ौदा से आपको कार लोन कैसे लेना है | क्योंकि हमारे देश में लोगों को लोन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती हैं और कहीं से भी लोन ले लेते हैं और इसके बाद वह फ्रॉड सैया धोखे के शिकार हो जाते हैं |

अगर आप ने करो के लिए लोन लेते हैं तो अच्छे से सभी बैंकों का डिटेल्स लीजिए और क्या उनकी पॉलिसी है इसके बाद इंटरेस्ट रेट हिडेन चार्जेस सभी चेक करिए तभी अपने नए ले लोन लेने की Bank of India car loan calculator / Bank of India car loan payment online

10 thoughts on “बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे apply करें Bank of India car loan interest rate”

Leave a Comment