Yes Bank car loan Yes bank se car loan Kaise len~क्या आप अपने सपनों की कार को अपने घर लेकर के आना चाहते हैं और क्या आप यस बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं, तो पैसे की चिंता मत कीजिए
कई लोगों का सपना होता है कि अपना एक कार होती लेकिन पैसे की तंगी की वजह से वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं इसी का solution लेकर के आए हैं और कंप्लीट तरीका जानिए कि आप गाड़ी के ऑन रोड प्राइस का 100% कार लोन अमाउंट ले सकते हैं यस बैंक काफी अफॉर्डेबल रेट पर आपको कार लोन प्रोवाइड कर रहा है तो देर किस बात की अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है और यस बैंक कार लोन पर ऑफर भी दे रहा है तो क्यों नहीं फायदा उठाया जाए
Table of Contents
Yes Bank car loan review in हिंदी
यस बैंक कार लोन पर ऑफर दे रहा है आप यस बैंक से कार का फाइनेंस कीजिए और अपने सपनों का कार अपने घर लेकर के आइए यह आपके लिए बेस्ट डील हो सकती है |
यस बैंक कार लोन ऑफर के तहत अपने कार्य के लिए या सेकंड हैंड कार के लिए कम से कम लोन अमाउंट 1 लाख से लेकर अधिकतम 5 करोड़ तक कार लोन ले सकते हैं . जानकारी के लिए बता दें कि यस बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है . इस बैंक के ब्रांच पूरे इंडिया में 900 है |
जरूर पढ़ें :-पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन कैसे लें
यस बैंक के माध्यम से आप home लोन, personal लोन, used car loan,new car लोन, commercial vehicle loan के लिए सस्ते इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं |
Yes Bank से कार के लिए लोन राशि
यदि आप यस बैंक से कार लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो आपको न्यूनतम लोन अमाउंट 1 लाख से लेकर अधिकतम 5 करोड़ तक का कार लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Yes Bank से कार लोन लेने के लिए योग्यता
जब आप यस बैंक से कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा –
Salaried individual के लिए
- आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए
- आपकी सालाना आए न्यूनतम 300000 होनी चाहिए
- (3 months’ salary slips/ Form 16 needed for confirmation)
- आप के वर्तमान जॉब का 1 साल का अनुभव होना चाहिए
Self employed individual के लिए
- आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए
- कम से कम आप की सालाना आय 2 लाख होनी चाहिए
- (2 years ITR/ पिछले साल का ITR with adv. tax challan for current year showing higher tax paid than previous year, needed for confirmation).
- आपके बिजनेस का 2 साल का अनुभव होना चाहिए
इसे पढ़ें :-केनरा बैंक कार लोन कैसे लें
Yes bank से car loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट
- KYC के लिए डॉक्यूमेंट-आधार कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि
- Income proof (आय स्रोत)
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आपके हस्ताक्षर का सत्यापन
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Residence proof (निवास प्रमाण )
Yes Bank car loan interest rate 2023
वर्तमान समय में यस बैंक से कार लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 9.25% हिसाब से चल रहा है यह इंटरेस्ट रेट जीएसटी के साथ चेंज होता है करंट में इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में पता कर सकते हैं |
इसे पढ़ें:-कोटक बैंक से कार लोन कैसे लें
Yes Bank कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क
Yes Bank car loan अमाउंट का 1% +GST प्रोसेसिंग चार्ज है |
इसे पढ़ें:-SBI बैंक से बाइक लोन कैसे लें
Yes Bank कार ऋण भुगतान अवधि
यदि बात करें लोन टेन्योर की तो यह न्यूनतम 1 साल से लेकर 7 साल अधिकतम हैं.
क्या यस बैंक से कार लोन लेने पर गारंटर की जरूरत होगी
Yes bank se car loan पर किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है |
Yes Bank car loan cancellation चार्ज कितना होगा
यस बैंक से ही कार लोन क्यों लें
यदि आप यस बैंक से कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जान लीजिए
- 1. Customer friendly features
- 90% car loan on ex showroom price
- Attractive interest rate
- Minimum loan amount upto 1 lakh
- Multiple repayment period available
यस बैंक से कार लोन अप्लाई कैसे करें
यस बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए दो तरीके हैं –
Online apply
- यस बैंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- कार लोन सेक्शन में अप्लाई पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करें
- अपने जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ प्रोसेस कंप्लीट करें
- इसके बाद आपका लोन अप्रूवल का मैसेज आएगा आए
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके घर पर आकर के सारे प्रोसेस कंप्लीट करेंगे
In branch visiting
- अपने नजदीकी ब्रांच में जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जाएं
- बैंक मैनेजर से बात करें कार लोन के बारे में
- सारे कागजात और एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद बैंक मैनेजर आपके लोन को एक या 2 दिन में अप्रूव्ड कर देते हैं
- आपको लोन मिल जाएगा
FAQ
यस बैंक के कार लोन पर भुगतान अवधि कितनी हैं?
अगर यस बैंक से कार के लिए ऋण लेते हैं तो आप को न्यूनतम स्तर को भुगतान करने की अवधि 1 वर्ष से लेकर अधिकतम 7 वर्षों के लिए मिलेगी.
यस बैंक से कार लोन कैसे अप्लाई करें ?
1.सबसे पहले अपने बताए गए पूरे दस्तावेज तैयार रखें
2.ऑनलाइन में आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दे.
3.इसके बाद अधिकारी द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा आपको और पूरे नियम समझाए जाएंगे.
4.इसके बाद सारे डॉक्यूमेंट आपने नियरेस्ट ब्रांच में जाना है.
5.वहां पर पूरे प्रोसेस कंप्लीट होंगे और सभी वेरीफाई होने के बाद लोन की राशि जिस कंपनी की कार ले रहे हैं उसके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.
निष्कर्ष
दोस्तों आप यस बैंक से कार लोन लेने जा रहे हैं या किसी भी अन्य बैंक से अगर आप अपने car के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो अन्य बैंकों के इंटरेस्ट रेट एंड प्रोसेसिंग चार्ज अच्छे से जरूर चेक करे हिडेन चार्जेस अच्छे से चेक करना आवश्यक है| Yes Bank car loan interest rate 2021 | Yes Bank car loan status kaise check Karen | Yes Bank car loan payment
उसमें बैंक की हिस्ट्री भी चेक करें कुछ कस्टमर जो पहले से लोन ले चुके हैं | उनसे जानकारी जरूर ले | नहीं तो आगे किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | Yes Bank car loan calculator | Yes Bank car loan status | Yes Bank car loan review in Hindi | Yes Bank car loan
दोस्तों यह आर्टिकल सिर्फ आप की जानकारी को बढ़ाने के लिए जानकारी के परपस से लिखा गया है | अधिक दिक्कत आ रही है तो आप यस बैंक के लोन के कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते हैं और सारी जानकारी ले सकते हैं |
बने रहिए देश के नंबर वन फाइनेंसियल एडवाइस हिंदी ब्लॉग Www.loanvalue.in
7 thoughts on “Yes Bank से कार लोन कैसे लें ? ब्याज और EMI क्या होगा ? Yes Bank car loan”