कोटक बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा Kotak car loan interest rate 2024

4/5 - (1 vote)

Kotak car loan interest rate -2004 Kotak Bank se car loan Kaise le :-दोस्तों यदि आप कार खरीदना चाहते हैं तो इस त्योहारों के सीजन में ऑफर के तहत बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर फाइनेंस करा सकते हैं और उनमें से एक है कोटक महिंद्रा बैंक |

बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है .यह बैंक काफी सस्ते इंटरेस्ट रेट पर कार लोन दे रहा है और इस त्योहार के सीजन में आप अपनी ड्रीम कार को खरीद सकते हैं |

दोस्तों आज के समय मे कई लोग नए कार खरीदना तो चाहते हैं | लेकिन एक साथ पूरी राशि चुका पाने में असमर्थ हैं | लोग चाहते हैं कि कुछ डाउन पेमेंट करके कार खरीद लिया जाए और बाद में धीरे-धीरे राशि चुका दिया जाए .तो आपके इसी सपने को साकार कर रहा है .कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड bank अफॉर्डेबल इंटरेस्ट रेट पर आपको कार लोन प्रोवाइड कर रहा है |

कोटक बैंक कार लोन रिव्यू इन हिंदी

एक बात का ध्यान रखें यदि त्योहारों का सीजन चल रहा हो तो बहुत सारे बैंक car loan के लिए कई ऑफर निकालते हैं कोशिश करें कि आप त्योहारों के सीजन में ही कार फाइनेंस कराएं जिसमें आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाएगा |

अगर आप अपने सपनों की कार को खरीदने के लिए कार फाइनेंस या कार के लिए लोन लेना चाहते हैं | तो कोटक महिंद्रा बैंक के साथ जाना बहुत ही अच्छा ऑप्शन है –Kotak Mahindra Prime Limited से फाइनेंस करने पर कार के ex showroom price के 90% परसेंट का फाइनेंस कर देता है |

नए कारों के लिए इस बैंक से फाइनेंस कराना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है इस बैंक से कार लोन के लिए न्यूनतम लोन अमाउंट 75 हजार तक ले सकते हैं साथ ही साथ flexible repayment period यह बैंक प्रोवाइड करता है |

कोटक बैंक से कार लोन कितना मिल सकता है

अगर आप Kotak Mahindra बैंक से car loan लेते हैं और लोन अमाउंट से आप जिस type के वाहन को लेना चाह रहे हैं उसके एक्स शोरूम प्राइस के 90 परसेंट तक यह बैंक लोन प्रोवाइड करता है |

और कोटक महिंद्रा बैंक के न्यूनतम लोन अमाउंट की बात करें,वह 75000 तक है यानी कि कम से कम आपको 75000 तक लोन मिलेगा |

कोटक बैंक से कार लोन भुगतान अवधि

वही बात करें बैंक कार लोन टेन्योर की तो यह बैंक फ्लैक्सिबल टाइम प्रोवाइड करता है कोटक महिंद्रा बैंक 12 महीने से लेकर 84 महीने यानी कि 1 ईयर से लेकर 7 साल तक के लिए यह बैंक लोन प्रोवाइड करता है और यह बैंक आपके सुविधा अनुसार रीपेमेंट टाइम चुनने का विकल्प भी उपलब्ध कराता है |

कोटक बैंक से कार लोन कितने समय में अप्रूव्ड हो जाता है |

दोस्तों बात करें लोन अप्रूव होने में समय की तो आप यदि ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो बहुत ही कम समय में अप्रूव्ड हो जाता है | जबकि आप नजदीकी ब्रांच में संपर्क करते हैं तो दो-तीन दिन में आपका लोन पास हो जाता है |

 कोटक बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट 2024

Kotak Mahindra बैंक से न्यू कार के लिए लोन इंटरेस्ट रेट 6.50% से स्टार्ट है और अधिकतम 20% हैं और यह इंटरेस्ट रेट यदि बैंक के नियमों में कुछ बदलाव आता है तो यह चेंज होते रहता है |

यदि आपको करंट इंटरेस्ट रेट मालूम करना हो तो आप अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में जा करके पता कर सकते हैं और एग्जैक्ट जानकारी पा सकते हैं |

कोटक बैंक से कार लोन लेने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए
  • न्यूनतम सालाना आय सैलरीड पर्सन के लिए 1 लाख होना चाहिए
  • अगर सेल्फ एंप्लॉयड हैं तो उनके लिए न्यूनतम सालाना आए 60,000 रुपए होने चाहिए
  • Minimum credit score 700 या उससे अधिक होना चाहिए
  • लास्ट 6 महीने का सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट

कोटक बैंक कार लोन प्रोसेसिंग चार्ज एंड others चार्जेस

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन लेते हैं तो उसका न्यूनतम प्रोसेसिंग चार्ज 3300₹ से लेकर अधिकतम 4750 ₹ है और इसमें सर्विस चार्ज अलग से जुड़ता है |

कोटक बैंक से कार लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. Identity proof के लिए
  3. Aadhar card/ Voter Id card/PAN card/Driving licence
  4. Address proof /निवास प्रमाण
  5. 3 मंथ का सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट

Kotak कार लोन प्रीपेमेंट करने पर कितना चार्ज लगेगा

दोस्तों अगर आपके पास पर्याप्त पैसे हो चुके हैं और आप चाहते हैं कि अपना लोन जल्द ही क्लोज करवा दे | तो यह बैंक आपको प्रीपेमेंट करने का ऑप्शन देता है | और आप लोन लेने के 6 महीना के बाद प्रीपेमेंट कर सकते हैं . 6 महीना से पहले प्रीपेमेंट अलाउड नहीं करता है और इसके बाद आपको 5.21% के हिसाब से आपके लोन अमाउंट पर यह बैंक चार्ज करेगा |

कोटक बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन

दोस्तों यदि आप यदि कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं तो दो तरीके हैं अप्लाई करने का

ऑनलाइन अप्लाई

  1. दोस्तों इसमें आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  2. वहां पर कार लोन के लिए फॉर्म फिल करना है
  3. कुछ समय बाद आपको अधिकारी कॉल करके सारे प्रोसेस को समझाते हैं
  4. या आप डायरेक्ट कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं |

ब्रांच जाकर

  1. दोस्तों यदि आपका लोन अप्रूव होगा तो ब्रांच में ही होगा |
  2. तो आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ब्रांच में चले जाइए |
  3. वहां पर एक फॉर्म मिलेगा उसको भर के
  4. फिर जो भी बैंक मैनेजर आपको जानकारी देने को कहेंगे वह आप प्रोवाइड करेंगे इसके बाद
  5. जब आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा तो आपको एक या 2 दिन के अंदर में लोन अप्रूव हो जाता है |

निष्कर्ष
Kotak car loan interest rate Kotak Bank se loan Kaise len
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक से आपका लोन कैसे ले सकते हैं याद रखें यह जानकारी अलग-अलग वेबसाइट के माध्यम से संकलित की गई है और इंटरेस्ट रेट में कोटक महिंद्रा बैंक यदि बदलाव करता है तो इसकी सही जानकारी आप ब्रांच में जाकर ही पता लगा सकते हैं

दोस्तों एक बात याद रखें कि जब त्योहारों का सीजन चल रहा हो तो कई सारे बैंक ऑफर करते हैं जिसमें आप सस्ते रेट पर कार लोन ले सकते हैं |

पढ़ते रहिए देश का नंबर वन फाइनेंसियल हिंदी एडवाइस ब्लॉग Www.loanvalue.in