BOB से कार लोन कैसे लें ? Bank of Baroda Car Loan in hindi

Rate this post

Bank of Baroda se car loan Kaise le क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेना चाहते हैं ? तो इस आर्टिकल में पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी दी गई है |

हर मिडिल फैमिली वाले के दिल में तमन्ना होती है कि अपना एक कार हो लेकिन दोस्तों पूरे पैसे नहीं होने की वजह से कई लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाता है |

तो यहीं पर कॉन्सेप्ट आता है फाइनेंस का अगर आपके पास कार के पूरे पैसे नहीं है फिर भी आप कुछ डाउन पेमेंट करके बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन के लिए ऑन रोड प्राइस का 90% फाइनेंस यानी कि कार के लिए लोन ले सकते हैं |

जरुर पढ़ें –बैंक ऑफ इंडिया से car लोन कैसे लें

जो कि कार लोन लेने वालों के लिए है यह Bank सस्ते इंटरेस्ट रेट पर लंबे और फ्लैसिब्ल भुगतान अवधि के साथ वाहनों के लिए लोन ऑफर कर रहा है .

बैंक का नाम बैंक ऑफ बड़ौदा
कार ऋण कार के on रोड प्राइस का 90%
ब्याज दर 2023 8.70% से 12.15% तक
प्रोसेसिंग शुल्क Nil
वर्तमान में सिबिल स्कोरन्यूनतम कट-ऑफ 701

आइए जानते हैं की आप बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर कार लोन लेते हैं किन किन बातों को ध्यान और किन स्टेप को फॉलो करना है ? क्या हिडेन चार्जेस हैं? इन सारी चीजों की डिटेल इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे.

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है यानी कि सरकारी बैंक है यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल के बाद देश की तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है |

तो इस बैंक से यदि आप कार लोन लेते हैं तो इससे आपको ब्याज दरों में कुछ रियायत भी देखने के लिए मिलेगी |

जरुर पढ़ें –PNB se car loan kaise le

बैंक ऑफ बड़ौदा से यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं,तो वह यह बैंक 1 करोर तक का लोन दे सकती है वह भी सस्ते इंटरेस्ट रेट पर और इसकी खासियत है कि यह वाहन के ऑन रोड प्राइस के 90% का फाइनेंस कर देता है साथ ही साथ इसमें लोन रीपेमेंट टाइम में फ्लैक्सिबिलिटी भी मिलती है |

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पर ऋण

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेते हैं, तो इस बैंक के पॉलिसी के अनुसार अधिकतम एक करोड़ तक का लोन राशि मिल सकता है यानी कि यह कार के ऑन रोड प्राइस के 90% वैल्यू का फाइनेंस करता है | अब आपके कार के प्राइस पर डिपेंड करता है |

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन भुगतान अवधि

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप कार लोन लेते हैं तो इसका लोन रीपेमेंट टाइम अधिकतम 7 साल है .बता दें कि जितना ज्यादा लोन रीपेमेंट टाइम रहेगा उतना ही कम आपको महीने के हिसाब से EMI भरनी होगी यानी कि कस्टमर को सहूलियत होती है, लोन चुकाने में |

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की विशेषताएं

1.  कार के ऑन रोड प्राइस के 90% का फाइनेंस
2. सस्ता इंटरेस्ट रेट
3. अधिकतम लोन अमाउंट up to 1 करोड़
4. कम डॉक्यूमेंट
5. No foreclosure charges
6. Fast लोन अप्रूवल
7.Low CIBIL स्कोर  पर भी लोन का approvel

जरुर पढ़ें –Canara bank se car loan Kaise le

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन इंटरेस्ट रेट 2024

अगर हम लोग कार लोन लेते हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर इंटरेस्ट रेट ही होता है, तो बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर कार लोन लेते हैं, तो इसका  interest rate 8.70% से शुरुआत होता है और अधिकतम 12.30% परसेंट तक है |

और यह इंटरेस्ट रेट समय-समय पर पॉलिसी में चेंजिंग आने पर बदलते रहता है .अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में विजिट कर सकते हैं |

अन्य प्रमुख बैंको के कार लोन पर बर्तमान ब्याज दर cheak करें

Bankinterest rate
Bank Of Baroda8.70% – 12.30%
Axis Bank8.50% – 11.25%
Canara Bank7.30% – 9.90%
Central Bank of India7.25% – 7.50%
Corporation Bank7.40% – 7.50%
HDFC Bank8.80% – 10.00%
ICICI Bank8.82% – 12.75%
Punjab National Bank9.40% – 9.90%
State Bank of India7.70% – 9.30%
Bank of India7.35% – 7.95%

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के लिए योग्यता

1. भारतीय नागरिक होना चाहिए
2. उम्र न्यूनतम 21 साल की और अधिकतम 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
3.CIBIL स्कोर कम से कम 700 या उससे ऊपर होना चाहिए

जरुर पढ़ें –Kotak Bank से कार के लिए लोन कैसे apply होता हैं जानें

वाहन के प्रकार

  • हैचबैक कार
  • सेडान कार
  • एमयूवी कार
  • एसयूवी कार
  • स्पोर्ट्स कार या लक्ष्यूरी कार

 बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन प्रोसेसिंग चार्ज

अगर आप नए कार कार के लिए लोन लेते हैं तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज न्यूनतम 2500₹ रुपए और अधिकतम 10000₹ रुपए तक यह बैंक चार्ज करता है |

वहीं अगर इस बैंक से आप सेकंड हैंड कार के लिए लोन लेते हैं तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज एकसमान है |

जरुर पढ़ें –Yes bank से कार के लिए लोन कैसे लिया जाता हैं

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान के लिए
  • Voter ID card/ Aadhar card / PAN card / driving licence/ passport
  • Quotation of car
  • Address proof
  • पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
  • लास्ट 3 मंथ का बैंक स्टेटमेंट

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन अप्लाई कैसे करें

official website –click here

  • 🟩ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • 🟩 सर्च करना है व्हीकल लोन और कार लोन वाला ऑप्शन चुनना है
  • 🟩 इसके बाद आपको फॉर्म अपना अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा
  • 🟩 सारी डिटेल्स को भर लेना है इसके बाद अप्लाई कर देना है
  • 🟩 इसके बाद उधर से कस्टमर केयर के तरफ से कॉल आएगा और वह सारे प्रोसेस बताएंगे

दूसरा तरीका

  • 🟢 आप अपने नजदीकी ब्रांच में चले जाएं
  • 🟢 वहां पर जितने भी जरूरी कागजात हैं उन को साथ में ले जाएं
  • 🟢 यहां पर बैंक मैनेजर सभी डिटेल्स बताएंगे इसके बाद सभी जानकारी को वेरिफिकेशन करने के बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कस्टमर केयर नंबर

queries regarding Bank of Baroda car loans.

  • 1800 22 33 44
  • 1800 258 44 55
  • 1800 102 44 55

FAQ

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे मिल सकता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन आप online और ऑफलाइन दोनों माध्यम से apply कर सकते है इसके अलावा आपका सिबिल न्यूनतम 701 के साथ आपकी न्यूनतम उम्र 21 होनी चाहिये और आवश्यक नियम और शर्ते जानने के लिए इस लेख को पढ़ें

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या चल रहा हैं ?

बर्तमान समय यानि की 2023 की बात करे तो वाहन लोन पर यह बैंक 8.70% से लेकर 12.30% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं .

सबसे सस्ता कार लोन कौन सी बैंक दे रही है?

सबसे सस्ता कार लोन लोन की बात करें तो क्रमानुसार देख सकते हैं -सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को 7.65% ब्याज दर कार लोन दे रहा है वहीँ SBI बैंक अपने ग्राहकों को 7.9% ब्याज दर और बैंक ऑफ इंडिया 8.25% की दर पर कार लोन दे रहा है जबकि HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7.95% ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहा हैं.

कार लोन कितने समय के लिए मिलता है?

सामन्यत बातकरें तो सभी बैंक जो कार पर ऋण देते है वे न्यूनतम आपके अनुसार और अधिकतम 5 वर्ष या 7 वर्ष तक के लिए मिलता है जैसे बैंक of बड़ौदा का अधिकतम लोन की भुगतान अवधि 7 साल के लिए निर्धारित हैं .

मैं अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मिस्ड कॉल सुविधा की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत वैसे सभी ग्राहक जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराया है, बैंक को एक मिस्ड कॉल देकर अपने खातों की शेषराशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा वाहन लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना चाहिए

वाहन लोन में सिबिल स्कोर अहम फैक्टर होता है और इसमें न्यूनतम सिबिल स्कोर कार लोन के लिए 701 है और इससे अधिक है आपका सिबिल स्कोर तो ऋण का approvel फ़ास्ट होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदाकार लोन की भुगतान अवधि कितनी हैं ?

बैंक of बरौदा से कार लोन लेने पर भुगतान अवधि अधिकतम 84 माह यानि 7 साल के लिए निर्धारित है .

निष्कर्ष

 Bank of Baroda car loan interest rate | Bank of Baroda se car loan Kaise len | Bank of Baroda car loan in Hindi | Bank of Baroda car loan review in Hindi तो आशा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लेते हैं यह सारी प्रोसेस आपको समझ में आ गया होगा दोस्तों जो हमने इंटरेस्ट रेट बताया है वह समय के साथ या बैंक के पॉलिसी में बदलाव आने के कारण उसमें हमेशा फ्लकचुएट होते रहता है |

तो आप इसकी जानकारी बैंक जाकर के ले सकते हैं |तो विजिट करते रहिए देश के नंबर वन फाइनेंसियल एडवाइस ब्लॉग इन हिंदी Www.loanvalue.in