सारस्वत बैंक से कार लोन कैसे लें? Saraswat Bank car loan apply

Rate this post

Saraswat bank se car loan Kaise le सरस्वत बैंक से कार लोन लेने का तरीका क्या है | कार लोन कैसे लें ? सरस्वत बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट 2024

offer 2024:- दोस्तों यदि आप अपने सपनों की कार को अपने घर लेकर के आना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छा टाइम चल रहा है जिसमें सारस्वत बैंक कार लोन ऑफर दे रहा है | बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर तो इसका क्यों नहीं फायदा उठाया जाए |

अगर हमारे पास खुद की कार हो तो हमें कहीं भी और कभी भी आने-जाने की परेशानी नहीं रहती है और खास करके भारतीय समाज में अगर आपके पास कार है | तो आपको एक इज्जत की निगाहों से भी देखा जाता है लोग जब नया कार लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले यह पड़ताल करते हैं कि कौन बैंक कार लोन कम इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है?

इसे पढ़ें:-Union Bank से कार लोन कैसे लें

आइए हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं | कि सरस्वत बैंक से कार लोन कैसे ले सकते हैं ? अभी के समय में यह ऑफर दे रहा है तो इसका लाभ उठाया जाए और आप अपने सपनों की कार को घर जल्द से जल्द लाइए |

Saraswat bank se car loan Kaise le

दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि सारस्वत बैंक कार लोन को, आप जब नए कार खरीद रहे हो उसके लिए ले सकते हैं या इलेक्ट्रिक कार के लिए ले सकते हैं |

Saraswat Bank car loan apply
Saraswat Bank car loan apply

इसे पढ़ें:-(BOI) बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें

Saraswat Bank car loan eligibility

1. भारतीय नागरिक हो
2. जो व्यक्ति जॉब में हो उनका 1 साल का जॉब में अनिवार्य सेवा का प्रमाण होना चाहिए
3. वैसे सैलरी वाले पर्सन जिनका एक रेगुलर इनकम सोर्स हो

अधिकतम लोन limit

अगर आप सारस्वत बैंक से कार लोन लेते हैं तो उसका मैक्सिमम अमाउंट जो है वह 150 लाख तक जाता है |

ब्याज दर 2024

अब बात करते हैं दोस्तों सारस्वत बैंक से कार लोन लेने पर आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा
इसमें कुछ कंडीशन है जो आप ध्यान रखिए

इसे पढ़ें:-पीएनबी से कार लोन कैसे लें

दोस्तों वैसे बात करें सामान्य कस्टमर के लिए तो सारस्वत बैंक में कार लोन इंटरेस्ट रेट 3 तरह के हैं-
1.=7.50% interest rate
2.=7.75% interest rate
3.=8% interest rate

जो कि अलग-अलग कंडीशन में लागू होता है इसकी जानकारी अच्छे से बैंक वाले ही बताएंगे |

Saraswat Bank car loan प्रोसेसिंग फी

अगर आप कार लोन बैंक से 10 लाख तक का लेते हैं तो इस पर प्रोसेसिंग चार्ज, पूरे लोन अमाउंट का 0.50% percent होगा और इसको कैलकुलेट करके बोले तो 3000 ₹ से अधिक नहीं होगा |

वहीं अगर सरस्वत बैंक से कार लोन 10 लाख से ऊपर का लेते हैं तो उस पर जो processing charge लगेगा वह =5000₹ + GST. होगा

इसे पढ़ें:-बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें 

Saraswat Bank car लोन भुगतान अवधि

यदि आपने सारस्वत बैंक से लोन लिया है तो उसका रीपेमेंट टाइम, जो सैलरी पर्सन है उनके लिए भी और जो बिजनेसमैन है उनके लिए भी मैक्सिमम टाइम 7 साल का होगा |

सारस्वत बैंक कार लोन डॉक्यूमेंट

अगर आप सारस्वत बैंक से कार लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो यह डॉक्यूमेंट साथ में रखें-

इसे पढ़ें:-केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें 

  • Identity proof ( इनमें से कोई एक ) Aadhar card/PAN card/Driving licence/Voter ID card
  • Residence proof/ निवास प्रमाण पत्र
  • Income proof
  • अगर सैलरी वाले पर्सन है तो लास्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप चाहिए और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए
  • अगर आप बिजनेसमैन,सेल्फ एंप्लॉयड/ या प्रोफेशनल्स हैं तो आपके लिए लास्ट 3 इयर्स का प्रॉफिट – लॉस अकाउंट एंड बैलेंस शीट चाहिए |
  • साथ ही साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए जो रीसेंट हो |

Saraswat Bank car loan apply कैसे करें

अगर आप सारस्वत बैंक से कार लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे जो स्टेप बताया गया है उन्हें आप फॉलो कीजिए-

  • सबसे पहले उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है | जो की निचे दिया हुआ है-
  • Click here 👍
  • वहां पर जाने पर एक फॉर्म खुलकर आएगा वहां पर अपनी सारी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर दीजिए
  • इसके बाद बैंक कस्टमर आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको लोन प्रोसेस समझा देंगे कैसे करना है कैसे लेना है l

दूसरा तरीका

इसे पढ़ें:-कोटक बैंक से कार लोन कैसे लें

यह है कि आप डायरेक्ट कॉल करके कस्टमर केयर से या बैंक अधिकारी से लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

  • इसके बाद आपके अपने आस पास जो भी sarswat बैंक का ब्रांच है, उसमें जो भी डॉक्यूमेंट बताया गया है |
  • उसके साथ जाइए और जब सब चीज वेरीफाई हो जाएगा तो लोन कुछ समय बाद तुरंत अप्रूव हो जाएगा

Conclusion :
दोस्तों यदि आपको लोन लेने में परेशानी आ रही हो तो हमें कमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी को शेयर कर सकते हैं हम तुरंत जवाब देने का प्रयास करेंगे |

दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्त फैमिली को जरूर शेयर करें
क्योंकि लोन कार लोन बाइक लोन यह सब चीजें जल्दी किसी को समझ में नहीं आती है कैसे लेना है क्या करना होता है |

तो ऐसी चीजों को ध्यान में रख कर के आप के लिए यह वेबसाइट शुरू किया गया है ताकि आप लोगों का हेल्प हो सके और आपको किसी तरह की परेशानी ना आए कार लोन लेने में
पढ़ते रहिए देश का नंबर वन फाइनेंसियल ब्लॉग हिंदी में

2 thoughts on “सारस्वत बैंक से कार लोन कैसे लें? Saraswat Bank car loan apply”

Leave a Comment