Bank of Baroda से car loan कैसे लें BOB कार लोन interest rate-2024 Bank of Baroda car loan

Rate this post

Bank of Baroda car loan कैसे लें ? Bank of Baroda car loan Kaise le

क्या आप अपनी ड्रीम कार को खरीदना चाहते हैं? तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन ऑफर में बहुत ही कम interest rate पर कार लोन ले सकते हैं . दोस्तों हम सभी का सपना होता है कि खुद की अपनी कार हो लेकिन इस समय कई लोग नए car लेने की सोच तो रहे हैं |

लेकिन पूरे पैसे ना होने के कारण नए कार ले नहीं पाते हैं .तो उनके लिए बता दें कि आप कुछ डाउन पेमेंट करके और 90% तक कार लोन ले सकते हैं वह भी बैंक ऑफ बड़ौदा से |

इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा से आप लोन कैसे लेंगे और क्या पूरी process हैं |

Read also –Union Bank से कार लोन कैसे लें

Bank of Baroda Car लोन स्कीम

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन ऑफर के अंतर्गत आप सेडान कार, हैचबैक, SUV, MUV, लग्जरी कार या स्पोर्ट्स कार के लिए कार लोन लें सकते है |

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन किन लोगों को मिलता है ?

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन उन लोगों को देता है जो सैलरीड एम्पलाई है या businessman, professional,NRI aur Corporates के सभी लोग बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लेने के लिए योग्य हैं |

Bank of Baroda car लोन की खूबी

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेते हैं तो आपको बहुत सारे बेनिफिट भी मिलते हैं जैसे कि

  • On car loan up to 90% Finance
  • Low interest rate
  • Higher your loan amount
  • Minimum documents requirement
  • No foreclosure charges
  • Fast loan अप्रूवल

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पर कितना मैक्सिमम फाइनेंस करता है?

दोस्तों आपको बता देंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर उन्हें कार के लिए आप लोग लेते हैं तो कार का ऑन रोड प्राइस का 90% परसेंट फाइनेंस होता है | Maximum loan amount 100 लाख

Bank of Baroda car loan interest 2024

दोस्तों जब भी हम लोग नए कार के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले उसका इंटरेस्ट रेट देखते हैं कि अभी क्या चल रहा है .तो बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा का कार लोन इंटरेस्ट ऑफर Start from 7.25% हैं |

इसे पढ़ें:-बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें

लोन की राशि

बात करें कि मैक्सिमम लोन अमाउंट कितना मिलेगा यदि आप कार लोन लेते हैं तो मैक्सिमम कार लोन अमाउंट है 100 लाख (1 करोड़ ) यह बातें ध्यान में रखिये कि यह सिर्फ प्राइवेट व्हीकल के लिए ही उपलब्ध है |

CIBIL score कितना होना चाहिए

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेते हैं तो आपका minimum CIBIL score 701 या इससे अधिक होना चाहिए

कार लोन भुगतान अवधि

बात करे लोन रिपेमेंट period की तो मैक्सिमम tenure 84 month हैं और यह EMI के अमाउंट पर भी डिपेंड करता हैं |

इसे पढ़ें:-पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन कैसे लें

Bank of baroda car loan योग्यता

  1. Age minimum 21 year and maximum 70 years होना चाहिए
  2. भारतीय नागरिक हो या NRI हो दोनों योग्य हैं
  3. Salaried person or Businessmen, professionals and farmers

प्रोसेसिंग शुल्क

The processing charges on बैंक ऑफ़ baroda car loans are minimal and are generally calculated flat Rs. 1500 + GST.

Bank of baroda car loan service charge :-

service charge is RS -1500 flat होगा

इसे पढ़ें:-Canara bank se car loan Kaise le

car लोन के लिए कागजात

  • identity card (इनमे से कोई एक ) Aadhar card,Pan card ,Passport ,Driving licence
  • 2 passport size photos
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Bank statement for last 6 monthmonth

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन मैक्सिमम लिमिट

बैंक ऑफ बड़ौदा का मैक्सिमम कार लोन लिमिट है 100 लाख यह सभी कैटेगरी के लिए लागू है |

क्लोज़र charges कितना होगा ?

No charges on car loan for pre closure loan

इसे पढ़ें:-Kotak Bank se car loan Kaise le

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  1. सबसे पहले आपको उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जो कि लिंक दिया हुआ है
  2. bank of baroda official site for car loan – click here
  3. इसके बाद वहां जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हैं वहा डाल कर के रजिस्ट्रेशन कर लीजिए |
  4. कुछ समय के बाद बैंक के तरफ से अधिकारी या मैनेजर आपको कॉल करके आपको कार लोन कैसे लेना है बैंक ऑफ बड़ौदा से सारी उसकी प्रोसेस बताएंगे |
  5. इसके बाद आपको जो उन्होंने डाक्यूमेंट्स बताए हैं वह ले करके अपने आस-पास के बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में चले जाना है और वहां पर सबमिट करना है |
  6. इसके बाद कुछ प्रोसीजर के बाद आपको लोन अप्रूव्ड हो जाएगा |

अगर आप लोन अप्लाई करना चाहते हैं बैंक बड़ौदा से तो एक और तरीका है डायरेक्ट आप कॉल करके जानकारी लें सकते हैं |

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कस्टमर केयर नंबर:-

✅️-8467001133

Conclusion :-

दोस्तों यदि आपको कार लोन लेने में कोई भी दिक्कत आ रही हो या कोई भी प्रोसेस समझ में नहीं आया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर सवाल जरूर पूछ सकते हैं |

एक बात का आप ध्यान रखिए कि जब भी आप लोन लेने के लिए जाएं तो बैंक का जितना भी hidden charges होते हैं वह सभी चीजों की जानकारी अच्छे से ले लें ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो |

और एक बात दोस्तों अगर आप new कार लेने जा रहे हैं और उसके लिए Bank of Baroda car loan offer and interest rate 2023 लेने के लिए आप अप्लाई कर रहे हो तो एक बात का ख्याल रखिए कि आप लोन अमाउंट उतना ही लीजिए जितना आप आगे चलकर के चुका दे समय | से नहीं तो फिर दिक्कत आती है |

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देश का नंबर वन फाइनेंसियल एडवाइस blog Www.loanvalue.in पर आते रहिए

1 thought on “Bank of Baroda से car loan कैसे लें BOB कार लोन interest rate-2024 Bank of Baroda car loan”

Leave a Comment