(up to 25 लाख) पशुपालन लोन कैसे लें? apply now Pashupalan Loan Kaise le

4.4/5 - (16 votes)

Pashupalan loan Kaise le पशुपालन लोन इंटरेस्ट रेट 2024

क्या आप भी पशुपालन लोन लेना चाहते हैं? तो यहाँ पर डिटेल्स में पशुपालन लोन के बारे में जानकारी दी गई है और हाँ जो प्रोसेस लोन लेने का बताया गया है उसे अगर आप फॉलो करते है तो बेशक आपका लोन जल्द approved हो जायेगा. एक बात और किसान भाइयो आपके लिए आसन भाषा का प्रयोग करके निचे में उदारण के के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है जिससे आपको पशुपालन लोन से जुड़ी पूरी terms & condition की जानकारी हो जाये .

इसे पढ़ें :-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

क्या आप भी पशु पालन करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं जिससे आप भेड़ या बकरियों का पालन या खरगोश पालन/सूअर पालन या फिर मुर्गी पालन और अन्य पशु हो ,पालने के लिए लोन की मदद मिलें तो पूरी जानकारी निचे दी गई है ..

pashulan loan kase le
pashupalan loan in hindi में जानकारी

इसे पढ़े :- नये ब्यापार के लिए e-mudra लोन कैसे लें 

और अगर आप सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से पशुपालन लोन लेना चाहते है तो उसके लिए क्या करना होगा .इस आर्टिकल में पूरी प्रोसेस बताई गई है कि पशु पालन करने के लोन कैसे अप्लाई करना है और इसके लिए सरकार कौन कौन सी योजनाएं हैं चला रखी है .

पड़ें :-Online 3 हजार का लोन कैसे लें?

यह भी जानकारी सम्मिलित है- इस आर्टिकल में कि आप पशुपालन लोन लेते हैं तो क्या इसमें सेफ्टी मिलेगी? कितने का अनुदान मिलेगा? और सरकार इसके लिए क्या व्यवस्था करके रखी है? और मैक्सिमम लोन मिल सकता है?, पशुपालन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ? सारी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताई गई है…..

इसे :- sbi से business लोन 2 मिनट में और ब्यापार को स्टार्ट करो

Pashupalan loan scheme के बारे में

आपको बता दें कि भारत सरकार वर्तमान में एक स्कीम चला रही है जिसका नाम हैं National live stock mission [NLM] योजना के अंतर्गत जो कि नाबार्ड के द्वारा प्रायोजित idssr योजना के अंतर्गत आप किसी भी बैंक से यानी कि जिस भी बैंक में यह योजना संचालित है |

पढ़े :- sbi बैंक से बुढ़ापे में पेंशन लोन लेने का तरीका

उस बैंक से आप पशु पालन हेतु चाहे आप बकरी के लिए या खरगोश या सूअर पालन हो या अन्य इस योजना के तहत आप पशुपालन के लिए लोन बेशक apply कर सकते हैं |

इसे पढ़े :- money box लोन app से अर्जेंट लोन कैसे लें 

नाबार्ड क्या हैं ?

इस योजना के अंदर में एक शब्द आया है जोकि है नाबार्ड तो नाबार्ड क्या है किसानों के लिए यह समझ लेना जरूरी हैनाबार्ड:- नाबार्ड का फुल फॉर्म National Bank for rural development होता है |

बैंकों का ऐसा समूह जो व्यापारियों को या किसानों को उनके कार्यों को संचालित करने के लिए योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन का काम करता है |

IDSSR क्या है ?

पशुपालन के योजना में एक और वर्ड आया है IDSSR इसका भी मतलब जानना जरूरी है |

तत्काल पढ़े :- नवी app दे रहा है instant लोन ये रहा तरीका

IDSSR :- इस का फुल फॉर्म होता है- integrated development of a small ruminants and rabbits

इसके अंतर्गत भेड़ पालन करना खरगोश पालन करना इन सभी कार्यों के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाता है |

साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत गांव के बेरोजगार युवा को चाहे वह पशुपालन करना चाहते हो या कोई और काम या और भी कई क्षेत्रों में बेरोजगारी को दूर करना इसका मुख्य लक्ष्य है |

जरुर पढ़े :- आधार card से इमरजेंसी लोन लेने का तरीका

पशुपालन लोन योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

इस योजना के अंतर्गत वे लाभार्थी लाभ ले सकते हैं जिस राज्य में यह योजना संचालित हो रही है |

कुछ राज्यों को छोड़कर यह योजना लगभग सभी राज्यों में चल रही है | आप पशुपालन के लिए लोन चाहे तो सहकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक हो लोन ले सकते हैं |

Note:-चाहे महिला हो या पुरुष हो चाहे एनजीओ संस्था हो वह भी इस के योग्य हैं |

पशुपालन योजना में कितना सब्सिडी या अनुदान मिलता है ?

मान लीजिए आप अगर 40 भेड़े जो कि मादा हो और दो कि संख्या में नर हो इसके लिए आपको एक लाख तक का लोन आपको बैंक देगा | अगर आप 500 संख्या में मादा भेड़े है जो कि प्रेग्नेंट हो उसको लेते हैं तो आपको बैंक 25 लाख का पशुपालन लोन देगा |

वही अब बात करते हैं कि अगर 10 मादा खरगोश और 2 नर खरगोश खरीदते हैं तो आपको बैंक 225000 तक का पशुपालन लोन देगा |

जरुर पढ़े :- इस लोन app से instant लोन प्राप्त करें

बैंक किस आधार पर पशुपालन लोन देता है ?

यह बातें जानना जरूरी है बैंक आपसे कुछ proof लेती हैं जिससे वह आपको लोन दे सके ?

दोस्तों आपको बता दें कि यदि बैंक आपको एक लाख पशुपालन के लिए लोन देता है तो उसमें 10,000 आपको अपनी जेब से डालना होगा इसके बाद आपका लोन अमाउंट 90000 आपको मिलेगा |

जरुर पढ़े :- Flexsalary loan App से 2 मिनट में लोन कैसें लें

अब हम लोग जानेंगे कि जो आपको पशुपालन लोन 90000 मिला है उस में एससी/एसटी वर्ग के लिए 33% परसेंट का छूट मिलेगा यानी सब्सिडी मिलेगा | वही बात करें कि इस लोन में ओबीसी कैटेगरी को कितना छूट मिलेगा तो उन्हें 25% परसेंट उनको अनुदान मिलेगा |

मतलब यह है कि अगर आपको 90000 लोन मिला है तो एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 33% परसेंट उस पर छूट मिलेगा इसके बाद जितना अमाउंट बच रहा है लोन का, उस पर आपको ब्याज देना होगा |

पशुपालन लोन प्राप्त करने के तरीके

दोस्तों, आप काफी आसानी से नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके पशुपालन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पशुपालन लोन प्राप्त कर सकते हैं। पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए आपको PM SVAnidhi Website इस्तेमाल करना पड़ेगा, तो यदि आप चाहे तो PM SVAnidhi Website पर जाकर पशुपालन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

अन्यथा आप नीचे दिए हुए वेबसाइट के माध्यम से डायरेक्ट पशुपालन लोन के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं और वहां से आप पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#1. Official Website पर जाएं

पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आप Animal Husbandry Infrastructure Development Fund के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और यदि आप चाहें, तो डायरेक्ट इस लिंक https://ahidf.udyamimitra.in/ के माध्यम से Animal Husbandry Infrastructure Development Fund (AHIDF) की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

#2. Apply for Loan पर क्लिक करें

जब आप AHIDF के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे, तब आपको Apply for Loan का एक ऑप्शन मिलेगा, आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

#3. Mobile Number दर्ज करें

Apply for Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना रहेगा, तो आप अपना Mobile Number दर्ज करें, फिर I’m not a robot पर tick mark करके request OTP के ऑप्शन पर क्लिक।

#4. OTP दर्ज करें

जब आप request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके द्वारा दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर एक छे अंको का OTP प्राप्त होगा, तो आप उस प्राप्त OTP को enter करके verify OTP पर क्लिक करें, जिससे आपका OTP Verify हो जाएगा।

#5. Fill Application Form

OTP दर्ज करके Verify कर लेने के पश्चात आपके सामने लोन अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, तो आपको वह फॉर्म सावधानीपूर्वक अच्छे से भरना है। सामान्य रूप से आपको इस फॉर्म में नीचे दिए हुए निम्न जानकारी को दर्ज करना है।

  • Name Of Application:- Application Form में सबसे पहले Name Of Application एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने एप्लीकेशन का नाम दे दे।
  • Constitution:- Name Of Application दर्ज करने के पश्चात आपको अपने अनुसार Constitution select करना है।
  • Category Of Proposed Infrastructure:- Constitution select करने करने के पश्चात आपको Category select करना है अर्थात आप किस प्रकार के बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप जिस प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।
  •  
  • Eligibility Under AHIDF Scheme:- इसके बाद आपको पशुपालन लोन प्राप्त करने के  Eligibility Select करना है, तो दिए हुए ऑप्शन के अंतर्गत आप जिस Eligibility के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
  •  
  • Application Detail:- इसके बाद आपको Application Detail Select करना है, यदि आप पहले से ही कोई उद्योग करते हैं और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं existing entity select करके अपने उद्योग के बारे में जानकारी दें या फिर आप कोई नया उद्योग शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप New entity पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
  •  
  • Registered Office/ Head Office/ Corporate Office Of Applicant Details:- Application Detail दर्ज कर लेने के पश्चात आपको अपने ऑफिस के स्थान के बारे में जानकारी देनी है, तो आप जहां पर भी अपना पर भी अपना उद्योग शुरू कर रहे हैं उसके बारे में विस्तारपूर्वक अच्छे से जानकारी दर्ज करें।
  •  
  • Bank Account Detail:- जब आप Head Office के स्थान के बारे में जानकारी दे देंगे, तब आपको Bank Account Detail दर्ज करना है, तो आप जिस बैंक में अपना पशुपालन लोन प्राप्त करना चाहते हैं, आपको उस बैंक का Name, IFSC Code, Branch, Account Number सावधानीपूर्वक दर्ज करना है।
  • Existing Credit Facility Details:- Bank Account Detail दर्ज करने के पश्चात आपको Existing Credit Facility Details के बारे में जानकारी देना है अर्थात इसमें आपको अपने पुराने लोन के बारे में जानकारी देना है। यदि आप कोई पुराना लोन लिए हुए हैं तो उसके बारे में जानकारी दे दें अन्यथा आगे बढ़ जाएं।
  • Personal Details:- इसके बाद आपको अपने Personal Details के बारे में जानकारी देनी है, सामान्य रूप से आपको अपने Personal Details में Cheap Promoter Name, Email ID, Designation, Mobile Number दर्ज करना है।
  • Project Information:- Personal Details कर लेने के पश्चात आपको Project Information की जानकारी देनी है, जिसमें आपको सबसे पहले address और फिर Project Details के बारे में अच्छे से जानकारी दे देनी है।
  • Save:- इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात Application Form पूरी तरह से Fill हो जाएगा और फिर आपको नीचे दिए हुए Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#6. Upload Documents

जब आप Application Form अच्छी तरह से भरकर save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने एक नया ऑप्शन ओपन हो जाएगा, इसमें आपको कुछ जरूरी Document अपलोड करना है, तो नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट को आप अपलोड करें और फिर आप Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Project Report
  • Ownership Document
  • State Pollution Control Board Consent
  • PAN Card
  • Udyami Registration Number
  • Certificate of Incorporation
  • Address Proof Of Application
  • Annual financial Statement
  • Bank Statement for last six month
  • Se bhi aap check promoter
  • Photograph of chief promoter
  • Education certificate
  • Training Certificate…. Etc.

#7. Submit Application

Document अपलोड करके Save के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए Submit Application के पेज पर चले जाएंगे, जिसमे आपको Bank Name अर्थात आप जिस बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं उस बैंक का नाम और Branch Name दर्ज कर देना है।

इसके पश्चात आप ध्यान पूर्वक Declaration & Authorization को ध्यानपूर्वक पढ़कर I agree to the term and condition/ Declaration & Authorization के ऑप्शन पर Tick Mark करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#8.  Application Submitted

जैसे ही आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसमें आपको application submitted दिखाई देगा और साथ में application number भी आपके सामने प्रदर्शित होगा, तो इसके बाद आप Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

#9. View Application Status

जैसे ही आप Done के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने View Application Status का एक पेज ओपन हो जाएगा और उसमें आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपना एप्लीकेशन डाउनलोड करके सुरक्षित रख ले।

#10. Get Loan

Application Download करने के पश्चात आपको कुछ समय बाद Verification Call आ सकता है और उस Verification Call के माध्यम से आपके द्वारा अप्लाई किया हुआ पशुपालन आपके बैंक अकाउंट में पहुंच सकता है और यदि आपके पास किसी भी प्रकार का कोई Verification Call नहीं आता है,

तो आप जिस बैंक से पशुपालन लोन अप्लाई किए हुए हैं आप उस बैंक जाकर अपने लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार से आप AHIDF ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पशुपालन लोन के लिए अप्लाई करके पशुपालन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Pashupalan Loan कितने टाइम में चुकाना होगा ?

यह जानना बहुत जरूरी है इस योजना के अंतर्गत आपने पशुपालन लोन लिया है [ NLM ] इसमें लोन चुकाने का जो समय मिलता है वह 9 साल है |

अगर आपकी स्थिति यानी कि 9 साल के अंदर में पशुपालन लोन चुकाने में असमर्थ होते हैं | तो सरकार के द्वारा 2 साल लोन का समय बढ़ाने का प्रावधान किया गया है |

अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

पशुपालन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

यदि आप पशुपालन लोन लेने के लिए इच्छुक हैं यानी की आपकी जरूरत है | तो आपको अपने जिले के पशु चिकित्सक अधिकारी या जिला विकास खंड अधिकारी के पास जाइए या उप जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाइए और इस योजना के बारे में जानकारी लेकर के जो भी वह डॉक्यूमेंट मांगेंगे वह आप पेश करिए |

पशुपालन लोन के संबंध में अधिकारी से कैसे बात करें ?

जब आप जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाएंगे तो वहां पर आप बताइए अच्छे से कि मैं इस पशु का पालन करना चाहता हूं | मेरे पास कितनी जमीन है और मुझे कितने पैसों की आवश्यकता है और पशुपालन के लिए जितने भी जमीन है उसके रखरखाव के बारे में अच्छे से उन्हें समझाइए |

पढ़ें;-किसी बैंक से Business loan कैसे लें

Note:-इसके लिए आप एक रिज्यूम या आवेदन बना लीजिए |

आवेदन कैसे यानी विषय में क्या लिखना है ?

विषय:– नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत नाबार्ड द्वारा प्रायोजित आई डी एस आर आर योजना के अंतर्गत पशु पालन लोन लेना चाहते हैं |

  • इस तरह से आप आवेदन में विषय रखिए और इससे अलावे आपसे पशु चिकित्सा का अधिकारी और भी सलाह भी दे सकते हैं |
  • किसी और योजना के बारे में भी बता सकते हैं तो आप उनसे जरूर सलाह लें
  • जब इन सारी प्रोसेस के बाद पशु चिकित्सक अधिकारी मान जाए तो उनसे आवेदन पत्र पर मुहर और साइन करवा लीजिए |
  • अब उस आवेदन को लेकर बैंक चले जाइए और इस योजना के बारे में बैंक मैनेजर को बताना है |
  • इस को प्रमाणित करने के लिए और पशुपालन लोन अप्रूव करने के लिए वे डॉक्यूमेंट मांगेंगे आपसे जो कि आपको जरूरी ले जाना है |

 पशुपालन लोन के लिए डॉक्यूमेंट

1.पहचान पत्र के लिए
Voter ID card
Aadhar card
PAN card

2. Bank statement before six month
3. पशुपालन स्थान का नक्शा
4. 4 फोटो पासपोर्ट साइज
5. रजिस्ट्री
6. बि वन नकल
7. पर्चा

सुचना :-एक बात याद रखें इन सारे डॉक्यूमेंट को लेकर के ही बैंक मैनेजर से संपर्क करें और जब सब वेरीफाई हो जाए तब इस योजना के अंतर्गत पशुपालन लोन 15 दिन में मिल जाता है |

Conclusion :-

दोस्तों यदि आप पशुपालन के लिए लोन लेने के लिए जा रहे हो इस योजना के अलावे भी अभी कई सारे योजना सरकार चला रही हैं उसकी जानकारी आपको ब्लॉक या प्रखंड में जाकर के आप जरूर ले लें |

और इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक को जरूर पढ़ते रहे

देश का नंबर वन फाइनेंशियल लोन ब्लॉग Www.loanvalue.in

2 thoughts on “(up to 25 लाख) पशुपालन लोन कैसे लें? apply now Pashupalan Loan Kaise le”

Leave a Comment