[25 लाख का] पशुपालन लोन कैसे लें? apply now Pashupalan Loan Kaise le

Pashupalan loan Kaise le pashupalan loan Kaise liya jata hai pashupalan loan lene ka tarika पशुपालन लोन इंटरेस्ट रेट 2023

क्या आप भी पशुपालन लोन लेना चाहते हैं? तो यहाँ पर डिटेल्स में पशुपालन लोन के बारे में जानकारी दी गई है और हाँ जो प्रोसेस लोन लेने का बताया गया है उसे अगर आप फॉलो करते है तो बेशक आपका लोन जल्द approved हो जायेगा. एक बात और किसान भाइयो आपके लिए आसन भाषा का प्रयोग करके निचे में उदारण के के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है जिससे आपको पशुपालन लोन से जुड़ी पूरी terms & condition की जानकारी हो जाये .

इसे पढ़ें :-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

क्या आप भी पशु पालन करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं जिससे आप भेड़ या बकरियों का पालन या खरगोश पालन/सूअर पालन या फिर मुर्गी पालन और अन्य पशु हो ,पालने के लिए लोन की मदद मिलें तो पूरी जानकारी निचे दी गई है ..Pashupalan Loan Kaise le

pashulan loan kase le
pashupalan loan in hindi में जानकारी

इसे पढ़े :- नये ब्यापार के लिए e-mudra लोन कैसे लें 

और अगर आप सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से पशुपालन लोन लेना चाहते है तो उसके लिए क्या करना होगा .इस आर्टिकल में पूरी प्रोसेस बताई गई है कि पशु पालन करने के लिए आप कैसे लोन ले सकते हैं? इसके लिए सरकार कौन कौन सी योजनाएं हैं चला रखी है .

पड़ें :-Online 3 हजार का लोन कैसे लें?

यह भी जानकारी सम्मिलित है- इस आर्टिकल में कि आप पशुपालन लोन लेते हैं तो क्या इसमें सेफ्टी मिलेगी? कितने का अनुदान मिलेगा? और सरकार इसके लिए क्या व्यवस्था करके रखी है? और मैक्सिमम लोन मिल सकता है?, पशुपालन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ? सारी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताई गई है |

इसे :- sbi से business लोन 2 मिनट में और ब्यापार को स्टार्ट करो

Pashupalan loan scheme के बारे में

(Pashupalan Loan Kaise le)

आपको बता दें कि भारत सरकार वर्तमान में एक स्कीम चला रही है जिसका नाम हैं National live stock mission [NLM] योजना के अंतर्गत जो कि नाबार्ड के द्वारा प्रायोजित idssr योजना के अंतर्गत आप किसी भी बैंक से यानी कि जिस भी बैंक में यह योजना संचालित है |

यह भी पढ़े :- sbi बैंक से बुढ़ापे में पेंशन लोन लेने का तरीका

उस बैंक से आप पशु पालन हेतु चाहे आप बकरी के लिए या खरगोश या सूअर पालन हो या अन्य इस योजना के तहत आप पशुपालन के लिए लोन बेशक apply कर सकते हैं |

इसे पढ़े :- money box लोन app से अर्जेंट लोन कैसे लें 

नाबार्ड क्या हैं ?

इस योजना के अंदर में एक शब्द आया है जोकि है नाबार्ड तो नाबार्ड क्या है किसानों के लिए यह समझ लेना जरूरी हैनाबार्ड:- नाबार्ड का फुल फॉर्म National Bank for rural development होता है |

बैंकों का ऐसा समूह जो व्यापारियों को या किसानों को उनके कार्यों को संचालित करने के लिए योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन का काम करता है |

IDSSR क्या है ?

पशुपालन के योजना में एक और वर्ड आया है IDSSR इसका भी मतलब जानना जरूरी है |

तत्काल पढ़े :- नवी app दे रहा है instant लोन ये रहा तरीका

IDSSR :- इस का फुल फॉर्म होता है- integrated development of a small ruminants and rabbits

इसके अंतर्गत भेड़ पालन करना खरगोश पालन करना इन सभी कार्यों के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाता है |Pashupalan Loan Kaise le

साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत गांव के बेरोजगार युवा को चाहे वह पशुपालन करना चाहते हो या कोई और काम या और भी कई क्षेत्रों में बेरोजगारी को दूर करना इसका मुख्य लक्ष्य है |

जरुर पढ़े :- आधार card से इमरजेंसी लोन लेने का तरीका

पशुपालन लोन योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

इस योजना के अंतर्गत वे लाभार्थी लाभ ले सकते हैं जिस राज्य में यह योजना संचालित हो रही है |

कुछ राज्यों को छोड़कर यह योजना लगभग सभी राज्यों में चल रही है | आप पशुपालन के लिए लोन चाहे तो सहकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक हो लोन ले सकते हैं |(Pashupalan Loan Kaise le)

Note:-चाहे महिला हो या पुरुष हो चाहे एनजीओ संस्था हो वह भी इस के योग्य हैं |

इसे पढ़े :- Cash papa लोन app के coustomer केयर नंबर ,डायरेक्ट बात करो

पशुपालन योजना में कितना सब्सिडी या अनुदान मिलता है ?

मान लीजिए आप अगर 40 भेड़े जो कि मादा हो और दो कि संख्या में नर हो इसके लिए आपको एक लाख तक का लोन आपको बैंक देगा | अगर आप 500 संख्या में मादा भेड़े है जो कि प्रेग्नेंट हो उसको लेते हैं तो आपको बैंक 25 लाख का पशुपालन लोन देगा |

वही अब बात करते हैं कि अगर 10 मादा खरगोश और 2 नर खरगोश खरीदते हैं तो आपको बैंक 225000 तक का पशुपालन लोन देगा |

जरुर पढ़े :- इस लोन app से instant लोन प्राप्त करें

बैंक किस आधार पर पशुपालन लोन देता है ?

यह बातें जानना जरूरी है बैंक आपसे कुछ proof लेती हैं जिससे वह आपको लोन दे सके ?

दोस्तों आपको बता दें कि यदि बैंक आपको एक लाख पशुपालन के लिए लोन देता है तो उसमें 10,000 आपको अपनी जेब से डालना होगा इसके बाद आपका लोन अमाउंट 90000 आपको मिलेगा |

जरुर पढ़े :- Flexsalary loan App से 2 मिनट में लोन कैसें लें

अब हम लोग जानेंगे कि जो आपको पशुपालन लोन 90000 मिला है उस में एससी एसटी के लिए 33% परसेंट का छूट मिलेगा यानी सब्सिडी मिलेगा | वही बात करें कि इस लोन में ओबीसी कैटेगरी को कितना छूट मिलेगा तो वह 25% परसेंट उनको अनुदान मिलेगा |

मतलब यह है कि अगर आपको 90000 लोन मिला है तो एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 33% परसेंट उस पर छूट मिलेगा इसके बाद जितना अमाउंट बच रहा है लोन का, उस पर आपको ब्याज देना होगा |

Pashupalan Loan कितने टाइम में चुकाना होगा ?

यह जानना बहुत जरूरी है इस योजना के अंतर्गत आपने पशुपालन लोन लिया है [ NLM ] इसमें लोन चुकाने का जो समय मिलता है वह 9 साल है |

अगर आपकी स्थिति यानी कि 9 साल के अंदर में पशुपालन लोन चुकाने में असमर्थ होते हैं | तो सरकार के द्वारा 2 साल लोन का समय बढ़ाने का प्रावधान किया गया है |

पढ़े ;अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

पशुपालन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

(Pashupalan Loan Kaise le kaise apply karen)

यदि आप पशुपालन लोन लेने के लिए इच्छुक हैं यानी की आपकी जरूरत है | तो आपको अपने जिले के पशु चिकित्सक अधिकारी या जिला विकास खंड अधिकारी के पास जाइए या उप जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाइए और इस योजना के बारे में जानकारी लेकर के जो भी वह डॉक्यूमेंट मांगेंगे वह आप पेश करिए |

पशुपालन लोन के संबंध में अधिकारी से कैसे बात करें ?

जब आप जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाएंगे तो वहां पर आप बताइए अच्छे से कि मैं इस पशु का पालन करना चाहता हूं | मेरे पास कितनी जमीन है और मुझे कितने पैसों की आवश्यकता है और पशुपालन के लिए जितने भी जमीन है उसके रखरखाव के बारे में अच्छे से उन्हें समझाइए |

पढ़ें;-किसी बैंक से Business loan कैसे लें

Note:-इसके लिए आप एक रिज्यूम या आवेदन बना लीजिए |

आवेदन कैसे यानी विषय में क्या लिखना है ?

विषय:– नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत नाबार्ड द्वारा प्रायोजित आई डी एस आर आर योजना के अंतर्गत पशु पालन लोन लेना चाहते हैं |

  • इस तरह से आप आवेदन में विषय रखिए और इससे अलावे आपसे पशु चिकित्सा का अधिकारी और भी सलाह भी दे सकते हैं |
  • किसी और योजना के बारे में भी बता सकते हैं तो आप उनसे जरूर सलाह लें
  • जब इन सारी प्रोसेस के बाद पशु चिकित्सक अधिकारी मान जाए तो उनसे आवेदन पत्र पर मुहर और साइन करवा लीजिए |
  • अब उस आवेदन को लेकर बैंक चले जाइए और इस योजना के बारे में बैंक मैनेजर को बताना है |
  • इस को प्रमाणित करने के लिए और पशुपालन लोन अप्रूव करने के लिए वे डॉक्यूमेंट मांगेंगे आपसे जो कि आपको जरूरी ले जाना है |

 पशुपालन लोन के लिए डॉक्यूमेंट

1.पहचान पत्र के लिए
Voter ID card
Aadhar card
PAN card

2. Bank statement before six month
3. पशुपालन स्थान का नक्शा
4. 4 फोटो पासपोर्ट साइज
5. रजिस्ट्री
6. बि वन नकल
7. पर्चा

सुचना :-एक बात याद रखें इन सारे डॉक्यूमेंट को लेकर के ही बैंक मैनेजर से संपर्क करें |और जब सब वेरीफाई हो जाए तब इस योजना के अंतर्गत पशुपालन लोन 15 दिन में मिल जाता है |

Conclusion :-Pashupalan Loan Kaise le

दोस्तों यदि आप पशुपालन के लिए लोन लेने के लिए जा रहे हो इस योजना के अलावे भी अभी कई सारे योजना सरकार चला रही हैं उसकी जानकारी आपको ब्लॉक या प्रखंड में जाकर के आप जरूर ले लें |

और इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक को जरूर पढ़ते रहे pashupalan ke liye loan Kaise len Pashupalan Loan Kaise le 

देश का नंबर वन फाइनेंशियल लोन ब्लॉग Www.loanvalue.in

2 thoughts on “[25 लाख का] पशुपालन लोन कैसे लें? apply now Pashupalan Loan Kaise le”

Leave a Comment