श्रमिक कार्ड से ₹50 हजार का लोन apply करें 2024 shramik card se 50000 ka loan kaise le

4.5/5 - (41 votes)

2024 श्रमिक कार्ड से ₹50000 का लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए. श्रमिक कार्ड के जरिए उत्तरप्रदेश के लाखों असंगठित मजदूरों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। श्रमिक कार्ड के जरिए मजदूर 2 लाख रुपए तक का लोन भी मिल सकता है। श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगते हैं ? और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है….

Table of Contents

श्रमिक कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें

स्टेप बाई स्टेप अप्लाई करके बताया गया है की लोन मोबाइल से कैसे apply करना हैं ताकि लोन रिजेक्ट ना हो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें ..

श्रमिक कार्ड को सभी असंगठित क्षेत्रीय मजदूर बनवा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी नजदीकी साइबर सेंटर पर जाकर ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। यह बहुत ही जल्दी बन जाता है। श्रमिक कार्ड पूरी तरह से मुफ्त है बस इसे निकलवाने के लिए आपको 50 रुपए जैसा मामूली शुल्क देना होता है। कार्ड बन जाने के बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ इसके हेल्प से कई सारी योजनओं के लाभ ले सकते हैं .

ई -श्रम कार्ड पर लोन

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए निम्न पात्रता मानदंड चुनें गए हैं।

तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्रीय मजदूर (पथ विक्रेता, नाई, पान या स्टेशनरी की दुकान वाला, चाय मोमो, चाइनीज ठेले वाले आदि)
  • आवेदक के पास श्रम कार्ड होना चाहिए

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे। जैसा की हमने बताया की आप पीएम स्वानिधि से लोन ले सकते हैं तो आपको उसी अनुसार दस्तावेज बताए गए हैं।

  • आवेदक के पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • स्वयं का बैंक खाता 
  • मोबाइल नंबर

श्रमिक कार्ड से लोन कैसे मिलता है

श्रमिक कार्ड के जरिए पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के जरिए लोन ले सकते हैं। यह पीएम मोदी जी द्वारा शुरू की गई थी। जिसके जरिए रेहड़ी पटरी वाले, पथ विक्रेता या इसी तरह के मजदूर वर्ग के लोग 10 हजार से 50 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं। इस लोन के जरिए आवेदक चाहे तो अपना छोटा मोटा रोजगार भी शुरू कर सकता है। पीएम स्वनिधि योजना बिना या मामूली ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है।

(1 घंटे में) SBI से e-mudra लोन कैसे लें

श्रमिक कार्ड से लोन अभी पाने के लिए apply button पर क्लिक करके कर सकते है और स्टेप by स्टेप तरीका निचे में apply करके भी बताया गया है .

Eshram Card se 50 हजार तक Loan apply 2024

आप ई श्रम कार्ड के माध्यम से काफी आसानी से कुछ समय के अंदर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Loan प्राप्त कर सकते हैं, पर श्रम कार्ड से लोन कैसे लें? के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको यह बता दे की आप इस श्रम कार्ड के माध्यम से फिलहाल कम से कम 10 हजार रुपए और अधिक से अधिक 50 हज़ार रुपए का लोन प्राप्त करने के हकदार हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी देना चाहेंगे की ई-श्रम कार्ड के माध्यम से केवल उन्हीं व्यक्तियों को लोन मिलेगा जो छोटे-मोटे व्यापार करते हैं अर्थात जो इधर-उधर खेलें या दुकान लगाकर सामान बेचने जैसे अन्य कार्य करते हैं, तो आइए अब हम आपको श्रम कार्ड से लोन अप्लाई करने का Process बताते हैं।

#1. Website पर जाए

सर्वप्रथम आपको PM SVANidhi के Official Website पर चले जाना है। यदि आप चाहे, तो Direct इस https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ के माध्यम से PM SVANidhi के Official Website पर जा सकते हैं। जब आप PM SVANidhi के Official Website पर पहुंचेंगे, तो नीचे दिए हुए फोटो की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

#step 1 shramik card 50000 loan apply from swanidhi yojana

#2. Loan Apply करें

PM SVANidhi के Official Website पर पहुंचने के बाद आपको स्क्रीन पर Loan Apply करने का ऑप्शन मिल जाएगा। वैसे, आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से यह बहुत अच्छी तरह समझ सकते हैं कि Loan Apply करने का ऑप्शन कहां दिया गया है? तो आप उस पर क्लिक करें।

#step 2 shramik card 50000 loan apply from swanidhi yojana

#3. Mobile Number दर्ज़ करें

जब आप अपने अनुसार Loan Option (10K, 20K या 50K में से कोई भी) Select कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज़ करना रहेगा, तो आपने ऐसा मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर आपको OTP प्राप्त हो जाए, इसके बाद आपको I’m not a robot के ऑप्शन पर Tick Mark करके Request OTP पर क्लिक कर देना है।

#step 3 shramik card 50000 loan apply from swanidhi yojana

#4. OTP दर्ज़ करें

Mobile Number दर्ज़ करके Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, आप उस OTP को दर्ज करें और verify OTP पर Click करें,

#step 4 shramik card 50000 loan apply from swanidhi yojana

#5. Loan From Fill करें

OTP डालकर verify OTP पर क्लिक करने के पश्चात आपका Mobile Number Verify हो जाएगा और आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Loan From Fill करना रहेगा और यह Loan From 4 स्टेप में क्लियर होगा, तो आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके Loan From Fill करें।

  1. Check Vendor Category
  2. Fil Application Form
  3. Upload Documents
  4. Submit Application

1st Step:- पहले चरण में आपको सबसे पहले Check Vendor Category की जानकारी देनी होगी, जिसमें आप से पूछा जाएगा कि Do You Have Aadhar Card? और साथ में Yes/No का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद इस step में तीन नए Option (Category A, C, D) Open हो जाएंगे, तो आपको

Category C के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर थोड़ा सा नीचे जाकर I have Issued Later For Recommendation पर Tick कर देना है,

फिर आपको नीचे एक Enter LoR application number मांगेगा तो आप उसे दर्ज करें और हम आपको जानकारी के लिए बता दे की आपको इसी वेबसाइट की सहायता से LoR Application Number मिल जाएगा, इसके लिए आपको आवेदन करना पड़ेगा,

तो आप LoR Application Number दर्ज करके Verify करें और Next के option पर क्लिक करें। वैसे, आप नीचे दिए हुए इमेज के माध्यम से इस स्टेप में बताएं भी प्रक्रिया को आप बहुत अच्छी तरह से समझ जाएंगे।

#step 5 shramik card 50000 loan apply from swanidhi yojana

2nd Step:- जब आप Check Vendor Category के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दे देंगे, तो नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Fil Application Form का ऑप्शन Open होगा, तो आप निम्न अनुसार एक-एक करके ऑप्शन को fill करते जाए।

  • Personal Information
  • KYC documents
  • Family Detail
  • Address According To KYC
  • Current Address
  • Vending Activity
  • Average Monthly Sales
  • Location
  • Bank Account Detail
  • Digital Payment
  • Exiting loan outstanding
  • Loan Amount Required
  • Local Preference

इसके बाद आपको नीचे कुछ Tick Mark करने का ऑप्शन मिलेगा, तो उसमें से आप जी भी योजना में रजिस्टर किए हुए है, उन्हें अच्छे से पढ़कर Tick Mark करें और यदि आप इसके अलावा कोई अन्य योजना में रजिस्टर किए हुए हैं, तो उसका आप नीचे नाम दे सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप इनमें से किसी भी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किए हुए हैं, तो आप None Of the above का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Tick Mark करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3rd Step:- उपर के 2nd Step की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आप 3rd Step में चले जाएंगे, जो Document Upload का ऑप्शन होगा, तो आप एक Address Proof के रूप में Aadhar Card का Photo Upload कर सकते है, तो Upload करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, आप नीचे दिए गए फोटो के अनुसार भी समझ सकते हैं।

4th Step:-  Document Upload करने के पश्चात आपके सामने चौथा ऑप्शन खुल जाएगा, जो Submit Application के नाम से होगा, तो इसमें आपको सबसे पहले Submit Your Application To Marketplace का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको I agree to PM SVANidhi के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको अंत में थोड़ा सा नीचे जाकर Submit का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अप loan application form को Submit कर दे।

इसके बाद आपको application saved successful दिखाई देगा, आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से बहुत आसानी से समझ सकते हैं।

#5. Verification call

जब आप अपना loan के लिए फॉर्म फिल कर देंगे और फिर सबमिट कर देंगे तो कुछ समय बाद आप को Verification call आएगा, इसके बाद आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा, तो आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि श्रम कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

श्रमिक कार्ड से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है

श्रमिक कार्ड से लोन लेने पर बहुत ही मामूली ब्याज दर लगती है। आप लोन के लिए आवेदन करते समय अपनी योग्यता अनुसार लोन राशि को चुन सकते हैं और उस पर लगने वाली ब्याज दरों को देख सकते हैं। 

श्रमिक कार्ड से लोन लेने कैसे लें

श्रमिक कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है। इसके लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। यह दो चरणों में संपन्न होगी।

इसे पढ़ें :-Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

  • सबसे पहले आपको स्वनिधि लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apply for Loan के विकल्प को चुनिए।
  • इस नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्ट्चा कोड भरना है।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। इसके आपको ओटीपी वाले बॉक्स में भरना है।
  • अब एक और नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको दिए गए निर्देश पढ़ने हैं और व्यू मोर पर क्लिक करना है।
  • अब आपको pmsvanidhi.mohua.gov.in पर क्लिक करना है। 
  • एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है। व इसके साथ दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करनी है।
  • अब आप आवेदन फॉर्म में बताए गए वित्तीय संस्थान (बैंक) में आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड से पीएम मुद्रा लोन कैसे लें

श्रमिक कार्ड के जरिए आप पीएम मुद्रा लोन भी ले सकते है। पीएम मुद्रा लोन आपको 50 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है। इसके जरिए आप अपना स्वयं का छोटा रोजगार या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या पहले से कोई व्यवसाय है, तो उसके लिए लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम मुद्रा लोन आवश्यक दस्तावेज लगेंगे जो की इस प्रकार है।

मात्र 2 मिनट में मोबाइल से Online लोन कैसे लें ?

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर मान्य है तो)
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • जिस भी व्यवसाय को आप शुरू करना चाहते है, या पहले से जो व्यवस्या है, उसका प्रमाण
  • लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म

पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें

पीएम मुद्रा लोन लेने के आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। पीएम मुद्रा लोन ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक जाकर शाखा प्रभारी से बात करके लोन के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

पीएम मुद्रा ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • पीएम मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पीएम मुद्रा लोन का विकल्प दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आप जिस प्रकार का शिशु, किशोर या तरुण मुद्रा लोन लेना चाहते हैं उसे चुने।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। यह से आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकल लें और उसे भरकर नजदीकी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक में जमा कर देवें।
  • फॉर्म जमा करने के लगभग 1 महीने के भीतर आपका लोन पास कर दिया जाएगा।
  • पीएम मुद्रा लोन से लोन लेने पर मामूली ब्याज दर लगती है।

Faq

श्रमिक कार्ड पर लोन कितना मिलता है?

श्रमिक कार्ड पर अगर लोन लेना चाहते हैं तो यह आवेदक के जरूरत के अनुसार निर्धारित होता है इसमें 5,000 से लेकर ₹20000 तक की राशि पर बिना ब्याज के छूट प्रदान है वहीं अगर 50000 से लेकर अधिक की राशि अप्लाई करते हैं तो उस पर ब्याज दर है 10% स्टार्ट हो जाएंगे जिसमें ब्याज दरों पर सब्सिडी का भी प्रावधान है.

श्रमिक कार्ड पर लोन चुकाने की अवधि क्या होगी?

इस कार्ड पर लोन लेने के बाद अधिकतम 5 वर्षों के लिए लोन चुकाने की अवधि मिलती है.

श्रमिक कार्ड से लोन लेने पर कितना समय लगता है?

अगर आप 5000 से लेकर 20000 तक का लोन लेते हैं तो बिना ब्याज के दो से 3 दिन में लोन का अप्रूवल मिल सकता है वहीं अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन या प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत अप्लाई करते हैं तो 5 से 7 दिन का समय लग जाता है अमूमन कागजी प्रक्रियाओं में.

श्रमिक कार्ड पर कौन कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं?

वर्तमान समय में श्रमिक कार्ड पर कई अन्य फायदे मिल रहे हैं जिनमें से शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत बेटियों को को 55000 हजार रुपए की सरकारी सहायता राशि, दुर्घटना होने पर 30000 से लेकर 5 लाख तक सरकारी राशि , इसके अलावा लड़के और लड़की के जन्म पर 20,000 और 21,000 की राशि, और अगर आपका जमीन पट्टा पर है तो डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि के अलावा भी कई अन्य सुविधा इस पर मिल रही है.

श्रमिक कार्ड का लाभ कैसे उठाएं?

श्रमिक कार्ड से लोन का लाभ सरकार की अन्य योजनाओं के माध्यम से अप्लाई करके उठा सकते हैं जिसने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम आधार कार्ड लोन योजना है.