instant 5 minute me loan kaise le 5 मिनट में लोन लेने के लिए बेहतर होगा की आप लोन ऐप को चुने। बैंक जिस तरह से ग्राहकों को लोन देने के लिए समय लेता है, उस हिसाब से आपको लोन लेने में 5 मिनिट की जगह पांच दिन लग जायेंगे। वहीं अगर एमरजेंसी के समय में लोन लेना चाहते हैं तो बैंक की तरफ बिल्कुल भी अपना रुख मत करिए क्योंकि यहां से आपको लोन अप्रूवल मिलने में बहुत समय लग जायेगा।
ऐसे स्थिति में बेहतर है आप ऐसी जगह से लोन लें जो आपको सच में 5 मिनट में लोन देते हैं। आइए जानते हैं 5 मिनट में लोन देने वाले एप्स के बारे में जो आपको सच 5 मिनट के भीतर Instant Loan प्रदान करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे आर्टिकल में अप्लाई करने का तरीका भी step-by-step मेंशन किया गया है जिसे आप फॉलो करके लोन अप्लाई कर सकते हैं.
Table of Contents
5 मिनट में लोन कैसे लें
5 मिनट का लोन लेना बहुत आसान है। इसके लिए आपको न ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत होती है, और न ही ज्यादा समय तक इंतजार करना होता है। बस आपको कुछ क्लिक्स के बाद ही 5 मिनट में लोन मिल जाता है। इंटरनेट पर ऐसे कई एप्स हैं जिनसे आपको लोन मिल जाता है लेकिन इनमें से रजिस्टर्ड और सही एप्स को ढूंढना ग्राहकों के लिए मुश्किल होता है। क्योंकि आज कल जल्दी लोन देने के नाम पर कई लोन एप्लीकेशन्स यूजर्स के साथ फ्रॉड करते हैं।
इसे पढ़ें:-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?
5 मिनट में लोन देने वाला ऐप
5 मिनट में लोन देने वाले एक नहीं कई लोन ऐप हैं। जो आपको तुरंत लोन प्रदान करते हैं।
Loan App | Loan Amount | Loan Interest | Processing fee | Loan Payment Time |
Slice (स्लाइस) | 2 हजार से 10 लाख रूपए | 12 से 15 प्रतिशत (लोन राशि पर निर्भर) | 0 प्रोसेसिंग फीस | 3 महीने से 1 साल |
Money Tap(मनी टैप) | 3 हजार से 5 लाख | 1.08 प्रतिशत प्रतिमाह | 2 प्रतिशत तक | 2 माह से तीन वर्ष |
True Balance(टू बैलेंस) | 50 हजार | 5 प्रतिशत प्रतिमाह | 0 से 0.7 प्रतिशत | 2 से तीन माह |
Smart Coin(स्मार्ट कॉइन) | 4 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक | 0 से 30 प्रतिशत तक | 2 से 5 प्रतिशत | 62 दिनों से 1 वर्ष |
Money View (मनी व्यू) | 25 लाख रुपए तक | 6 से 36 प्रतिशत तक | क्रेडिट स्कोर के अनुसार | 5 वर्ष |
Dhani App(धनी ऐप) | 5 लाख रूपए तक | 13.99 प्रतिशत वार्षिक | 3 प्रतिशत तक | 2 वर्ष |
Nira App(नीरा ऐप) | 5 हजार से एक लाख | 2 से तीन प्रतिशत प्रतिमाह | 2 से 7 प्रतिशत तक | 3 माह से 2 वर्ष |
Kredit Bee(क्रेडिट बी) | 1.50 लाख रुपए तक | अधिकतम 30 प्रतिशत तक | 6 प्रतिशत तक | 2 वर्ष |
Pay Sense(पे सेंस) | 5 हजार से 50 लाख | 13 प्रतिशत वार्षिक | 1.4 से 2.3 प्रतिशत तक | 3 माह से 60 माह |
5 मिनट में लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड
5 मिनट में लोन के पात्रता मानदंड अनुसार आवेदक में निम्न
- लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
- इस लोन को नौकरीपेशा, गैर नौकरीपेशा, गृहिणी एवं स्टूडेंट्स ले सकते हैं।
- सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक के पास आय स्त्रोत होना चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होना चाहिए।
5 मिनट में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लोन देने वाले ऐप्स में आप निम्न दस्तावेजों द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
- आधार कार्ड नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक खाता (इसके साथ पिछले 6 महीने का बैंक खाता स्टेटमेंट)
- नौकरीपेशा लोगों के लिए (पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप)
- स्टूडेंट के लिए कॉलेज आईडी
- आवेदक की सेल्फी या पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होना चाहिए
Slice card से 5 मिनट में लोन कैसे लें
स्लाइस ऐप से आप निम्न प्रक्रिया द्वारा लोन ले सकते हैं।
इसे पढ़ें:-(500+) फ्राड लोन app की सूची
- सबसे पहले आपको अपने फोन में स्लाइस ऐप को इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपको ईमेल में अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना है और अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना है।
- अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ऐप में दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपना नाम डालना है और सैलरीड पर्सन स्टूडेंट या फ्रीलांसर्स में से एक किसी ऑप्शन को चुनना है।
- आपको Lets Go पर क्लिक करना है। अगर आप सैलरी पर्सन है तो आपको अपनी सैलरी स्लिप अपलोड करनी होगी। वहीं अगर आप सैलरीड पर्सन नहीं हैं, तो अन्य विकल्प को चुन सकते हैं।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज जमा करने हैं।
- अब आपको लोन राशि चुनने का ऑप्शन आएगा जहां से आप क्रेडिट लिमिट को चुन सकते हैं।
- राशि आपके वर्चुअल स्लाइस क्रेडिट कार्ड में आएगी जिसे आप अपना यूपीआई डालकर अपने वॉलेट या बैंक पासबुक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
5 मिनट में कितना लोन मिलता है
5 मिनट में लोन एप की लिमिट जितना लोन ले सकते हैं। अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको 5 मिनट में दो से ₹500000 तक का लोन भी मिल जाता है। अगर आपको हजार रुपए का अर्जेंट लोन या फिर 2 से 5 हजार जैसी कम राशि का भी लोन लेना है, तो यह आपको 5 मिनट के भीतर लोन एप से उपलब्ध हो जाता है।
इसे पढ़ें:-तत्काल 2000 का लोन कैसे लें मोबाइल पर?
अगर आप पहली बार भी इन एप से लोन ले रहे हैं और आप क्रेडिट स्कोर जीरो है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन ऐप के जरिए आप जीरो क्रेडिट (सिबिल) स्कोर पर भी लोन ले सकते हैं।
5 मिनट में लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है
5 मिनट में लोन देने वाले सभी ऐप की अपनी ब्याज दरें प्रोसेसिंग फीस और भुगतान अवधि होती है। ऐप से लोन लेने पर उसका ब्याज और प्रोसेसिंग फीस, लोन राशि और भुगतान अवधि के समय पर निर्भर करती।
अगर आप छोटी राशि का लोन लेते हैं, जैसे 5 से 10000 तो उसके लिए ब्याज दरें अलग होंगी वहीं अगर आप 50000 से 100000 है उससे अधिक का लोन लेते हैं तो उसके लिए ब्याज दरें अलग होती हैं इसी के साथ इन लोन राशि पर कई प्रोसेसिंग चार्ज भी लगाते हैं। intrest rate भी लोन राशि के ऊपर निर्भर करता है कभी-कभी अगर आप कम राशि का लोन लेते हैं, तो ये लोन ऐप किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं चार्ज करते हैं।
5 मिनट में लोन लेने के फायदे
लोन ऐप से 5 मिनट में लोन लेने के लिए फायदे हैं। जो की इस प्रकार हैं:
- 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपका बहुत ही कम समय लगता है।
- ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस माध्यम से लोन लेने पर सभी नौकरीपेशा, गैरनौकरीपेशा, गृहिणी और स्टूडेंट्स लोन ले सकते हैं।
- ऐप से 5 मिनट में लोन लेने का फायदा है की आप इसमें अपने अनुसार किश्त बनाकर भुगतान कर सकते हैं। आप भुगतान की अवधि को भी कम ज्यादा कर सकते हैं। (ध्यान रहे यह सुविधा केवल कुछ लोन एप में ही मान्य है)
5 मिनट में लोन कैसे मिलता है
5 मिनट लोन लेने की प्रक्रिया आप ऊपर समझ चुके हैं। 5 मिनट में लोन देने वाली बैंक या कोई लोन संस्थान या कोई भी लोन एप किसी व्यक्ति को लोन देने से पहले उसके दस्तावेजों के माध्यम से उस की पात्रता और उसके सिविल score की जांच करता है।
इसे पढ़ें:-instant 5000 का लोन कैसे लें?
इसमें अगर आवेदक पात्र माना जाता है और उसका सिविल स्कोर ख़राब नहीं होता है तो उसे तुरंत लोन ही लोन अप्रूवल मिल जाता है। वहीं अगर वेरिफिकेशन के दौरान ऐप से लोन लेने वाले आवेदक के दस्तावेजों या पात्रता में किसी भी प्रकार की त्रुटी दिखाई देती है तो वह आवेदक का लोन रिक्वेस्ट को खारिज कर सकते है।
लोन लेते समय ध्यान देने वाली बातें
किसी भी लोगों ने अब से 5 मिनट के भीतर लोन लेते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- जिस भी लोन ऐप से आप लोन ले रहे हैं पहले उस लोन एप की जांच अवश्य कर लें कि वहां आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं।
- लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दरों के बारे में अच्छे से जान लें। साथिया भी सुनिश्चित करने की लोन भुगतान के लिए मिल रही अवधि के भीतर आप राशि का भुगतान कर सकते हैं या नहीं।
- अगर आप लोन एप के प्रोसेसिंग फीस ब्याज दर और भुगतान अवधि से सहमत हैं तो ही ऐप से लोन लीजिए।
- लोन लेते समय सभी नियम नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
- लोन के लिए ली गई राशि का भुगतान समय से करें ताकि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे।
FAQ
आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है इसका इस्तेमाल हर जगह हो रहा है ऐसे में अगर आपको online लोन चाहिए तो उसमे आधार कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन सिर्फ आधार कार्ड काफी नहीं होता है इसके साथ अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ती है जिसके माध्यम से लोन देने वाली संस्थाएं आपके योग्यता को जांच करती है जैसे एड्रेस प्रूफ, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और कहीं-कहीं सिविल स्कोर की भी जांच की जाती है.
5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या करें
Step1) अगर आप 5 मिनट में लोन यानी अर्जेंट में लोन चाहते हैं तो दिए गए आर्टिकल में से किसी एक लोन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए.
Step2) डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और लैंग्वेज इत्यादि चुनकर बेसिक सेटिंग कर लेना है.
Step3) इसके बाद लोन अप्लाई सेक्शन पर जाकर लोन अमाउंट चुनना है इसके बाद लोन अवधि चुन लेना है.
Step4) इसके उपरांत आपको एमआई कितनी देनी होगी,ब्याज दर और प्रोसेसिंग चार्ज show कर दिया जाएगा.
Step5) और अकाउंट नंबर के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर दें.
Step6) सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई करने के बाद लोन एप्लीकेशन आपका लोन अप्रूव कर देगी और आपके अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी.
कौन सा एप्स तुरंत लोन देता है
अगर आपको अर्जेंट में लोन चाहिए तो RBI द्वारा अप्रूव या NBFC द्वारा प्रमाणित लोन संस्थाओं से ही लोन लेना चाहिए और उनमें से जो फ़ास्ट लोन का अप्रूवल करते हैं वे app है – Paytm postpaid, credit bee, Money Tap, slice , Navi loan app, Dhani loan app, Google pay, phonepe, और लोन संस्था Bajaj Finance, Tata capital, आई आई एफ एल इत्यादि
3 thoughts on “(तत्काल) 5 मिनट में लोन कैसे लें ? instant 5 minute me loan kaise le”