तत्काल लोन कैसे लें? 2024 सबसे जल्दी लोन कौन देता है? Tatkal Loan kaise le

3.5/5 - (2 votes)

तत्काल लोन लेना हर ग्राहक की जरूरत होती है। उन्हें जितनी जल्दी लोन मिलता है वे उतनी ही जल्दी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 

तत्काल लोन लेने के लिए ब्याज दर0% से लेकर लोन की राशि पर निर्भर
तत्काल लोन कौन सी कम्पनी देती हैभारत की कई बड़ी बैंक एवं ऑनलाइन लोन ऐप
भुगतान अवधि30 दिनों से लेकर 5 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क 0 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक

तत्काल लोन कैसे लें। सबसे जल्दी लोन कौन देता है

तत्काल लोन लेने के लिए आपको निम्न बैंक में जाकर आवेदन करना चाहिए। इसके अलावा आप ऑनलाइन लोन मनी ऐप का भी चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि अधिकांश मामलों में बैंक से लोन लेने पर 2 या उससे अधिक दिन लग सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन ऐप से ऋण लेने पर आपको आवेदन वाले दिन में ही लोन प्रदान कर दिया जाता है।

Tatkal Loan kaise le

इसे पढ़ें:-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

तत्काल लोन देने वाली बैंक

तत्काल लोन लेने के लिए अगर आप ऑफलाइन बैंक से लोन लेने का माध्यम चुनते हैं तो आप नीचे बताई गई सूची में से सबसे भरोसेमंद बैंक का चुनाव कर सकते हैं।

  • Bajaj Finserv
  • Axis Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • SBI Bank
  • HDFC Bank
  • icici bank
नोट: हम सलाह देंगे की अगर आप इमरजेंसी में लोन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ऋण देने वाले आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप से लोन ले सकते हैं। जो आपको कुछ ही मिनटों के भीतर तत्काल लोन प्रदान करते हैं। instant लोन app का निचे जिक्र किया गया है .

इसे पढ़ें:-तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

तत्काल लोन देने वाले ऐप

तत्काल लोन देने वाले कुछ लोन ऐप की सूची नीचे बताई गई है। जिसका इस्तेमाल भारत में इंस्टेंट लोन लेने के लिए किया जाता है।

  • Money View
  • Zest Money
  • Kredit Bee
  • Money Tap
  • Slice App
  • True Balance
  • Navi Loan App
  • Kissht App
  • Nira App
  • Early salary

लोन लेने की योग्यता व शर्तें

तत्काल लोन लेने के लिए कुछ योग्यता व शर्तें निर्धारित की गई हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

इसे पढ़ें:-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ? 

  • कोई भी भारतीय नागरिक तत्काल लोन ले सकता है।
  • लोन लेने के लिए आवेदक का 18 या 21 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होना चाहिए।
  • अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर 0 है तो भी चिंता का विषय नहीं क्योंकि कई लोन ऐप 0 क्रेडिट स्कोर पर भी लोन प्रदान करते हैं।
  • कोई भी विद्यार्थी, गृहिणी, नौकरीपेशा एवम गैर नौकरीपेशा लोन ले सकता है। हालांकि उनके पास लोन का भुगतान करने के लिए आय का कोई स्त्रोत (income source) होना चाहिए।

दस्तावेज

तत्काल लोन लेने के आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों में से आपको संपूर्ण या कम दस्तावेज लग सकते हैं। जो पूरी तरह से लोन देने वाली बैंक या ऐप पर निर्भर करता है।

इसे पढ़ें:-SBI से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या ड्राईविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी 
  • बैंक अकाउंट
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक खाता आपस में लिंक होने चाहिए
  • एड्रेस प्रूफ (घर का पता)
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए (0 क्रेडिट स्कोर पर भी लोन दिया जाता है)
  • आवेदक की फोटो या सेल्फी 

ब्याज दरें

तत्काल लोन लेने की ब्याज दरें अधिकांश लोन की राशि पर निर्भर करती है। इसके अलावा व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी ब्याज दरों पर प्रभाव डालता है। इसलिए लोन लेने वाला व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। हालांकि जो लोग पहली बार लोन लेते हैं उनका क्रेडिट स्कोर जीरो हो सकता है, तो ऐसे में उन्हें लोन लेने में परेशानी नहीं आती है।लेकिन हां, उन्हें शुरुआत में थोड़ा अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है। 

इसे पढ़ें:-तुरंत 5 मिनट में लोन कैसे लें ?

भुगतान अवधि

तत्काल लोन लेने की भुगतान अवधि 3 माह से लेकर 5 वर्ष तक हो सकती है। अगर आप बहुत कम राशि का लोन जैसे 1 हजार से लेकर 5000 रुपए का तत्काल लोन लेने हैं, तो आपको 30 दिनों से लेकर 3 महीने या अधिक से अधिक 6 माह का समय दिया जाता है। आप भुगतान की समय अवधि को अपने अनुसार बड़ा व घटा सकते हैं।

लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • तत्काल लोन लेने के लिए योग्यता व शर्तें एवम दस्तावेज एक ही जैसे लगते हैं। लेकिन बैंकों के अनुसार दस्तावेज कम या ज्यादा लग सकते हैं।
  • लोन लेने से पहले ब्याज दरें एवं किसी भी प्रकार के लगने वाले शुल्क के बारे में अच्छे से पता कर लें।
  • लोन लेते समय ये ध्यान रखें की आपके पास लोन चुकाने के लिए कोई माध्यम या आय स्त्रोत होना चाहिए। ताकि आप लोन की राशि को आसानी से चुका पाएं।
  • अगर आप लोन की EMI का भुगतान समय पर सकते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करेगा।
  • अच्छे क्रेडिट स्कोर पर बहुत ही जल्दी और अधिक राशि का लोन प्राप्त किया जा सकता है। 
  • इसके अलावा क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर कम ब्याज दरों पर अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है।

इसे पढ़ें:-(1500+)RBI Registered Loan App List | NBFC Approved Loan App

Money View से तत्काल लोन कैसे लें Tatkal Loan kaise le

Loan App Money View Personal Loan App
ब्याज दर 16% to 39% p.a.
लोन अप्रूवल time Quick Approval
Rating on play store 4.7 *
Download1 करोड़+
प्रोसेसिंग चार्ज 2%-8%

मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज एवं योग्यता और शर्तें लगभग समान ही है, जो की ऊपर बताई गई हैं। 

मनी व्यू से कितना लोन लिया जा सकता है: मनी व्यू 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए का इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। 

मनी व्यू की ब्याज दरें: मनी व्यू से लोन लेने पर वार्षिक ब्याज दर 16 प्रतिशत से 39 प्रतिशत हो सकती है। 

मनी व्यू की भुगतान अवधि: लोन राशि का भुगतान 3 महीने से 5 साल तक के भीतर किया जा सकता है।

मनी व्यू से तत्काल लोन लेने की प्रक्रिया:

  • गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Money View App को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रार करें।
  • ध्यान रहे आपको उसी नंबर से ऐप में रजिस्टर करना है जिससे आपका आधार कार्ड व बैंक अकाउंट लिंक हो।
  • अब आपको next step में अपना नाम, पता जैसी जानकारी को भरना है।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि को अपलोड करना है।
  • सभी प्रक्रियाएं संपन्न करने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • जिसके कुछ ही समय बाद लोन की राशि या तो खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

1 thought on “तत्काल लोन कैसे लें? 2024 सबसे जल्दी लोन कौन देता है? Tatkal Loan kaise le”

Leave a Comment