(500+) फ्राड लोन App की सूची इन एप से भूलकर भी कभी लोन ना ले Fake loan app list 2024

5/5 - (2 votes)

2024 में RBI Fake Loan App का लिस्ट जारी:- अक्सर ऑनलाइन लोन लेते समय लोग से Fake loan app का शिकार हो जाते हैं। जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए आपको Fake loan app list एवम फ्राड लोन app की सूची के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आप इन Fake (Fraud) Loan Apps से सावधान रहें। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे Fraud loan app हैं जो लोन देने के नाम पर फ्रॉड करते हैं। इन Fake loan apps से आपका डेटा भी चोरी किया जा सकता है। इसलिए आपको Fake loan app list में आने वाले सभी फ्राड लोन app से लोन लेने से बचना चाहिए।

Fake loan App list फ्राड लोन app की सूची

Fake loan App list नीचे टेबल में बताई गई है। इसमें भारत के फ्रॉड लोन ऐप की लिस्ट बताई गई है। आपको बता दें की गूगल प्ले स्टोर पर 1200 से अधिक Fraud Loan App हैं। आरबीआई ने 600 से भी अधिक लोन ऐप को बैन कर दिया हैं।  

इसे पढ़े ➠तत्काल 2000 का लोन कैसे लें डायरेक्ट मोबाइल पर?

S.noFake Loan App
1.इजी क्रेडिट (Easy Credit)
2एक्सप्रेस लोन (Express Loan)
3मनी पॉकेट (Money Pocket)
4एम पॉकेट (M Pocket)
5रुपीक बज्ज़ (Rupic Buzz)
6मार्वेल कैश (Marvel Cash)
7रॉयल कैश (Royal Cash)
8यूनिट कैश (Unit Cash)
9ब्राइट कैश (Bright Cash)
10वॉयस लोन (Voice Loan)
11इनकम लोन (Income Loan)
12रूपीक फेंटा (Rupic Fenta)
13लाइव कैश (Live Cash)
14सन कैश (Sun Cash)
15मैजिक मनी (Magic Money)
16शार्प कॉर्न (Sharp Cash)
17रूपी स्मार्ट (Rupi Smart)
18मेट्रो फाइनेंस (Metro Finance)
19गोल्ड कैश (Gold Cash)
20फ़्लैश रूपी (Flash Rupi)
21मोबाइल कैश (Mobile Cash)
22कैश होस्ट (Cash Host)
23मनी ट्री (Money Tree)
24कैश पार्क (Cash Park)
25लोन फॉर्च्यून (Loan Fortune)

Fake loan App से लोन देने के नाम पर कैसे फ्रॉड होता है

इसे पढ़े ➠(List 2024) कौन सा बैंक लोन जल्दी देता है?cheak करें फ़ास्ट

Fake Loan App कई प्रकार के प्रलोभनों द्वारा लोगों को अपने विश्वास में लेते हैं। ये Fraud loan app बिना दस्तावेज के जल्दी लोन देने, बिना सिबिल स्कोर, बिना कोई ज्यादा पूछताछ और सिक्योरिटी मांगे लोन देने का दांवा करते हैं। जब लोग इन लोन एप्स पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो ये यूजर की कई सारी पर्सनल जानकारी मांगते हैं और बाद में इनका दुरुपयोग करते हैं। इन लोन एप्स द्वारा लोन की बताई गई भुगतान राशि से कई ज्यादा अधिक पैसा लोगों से वसूला जाता है। ये लोन एप्स अधिकतर फेक लिंक्स के जरिए लोगों को फंसते हैं जिसमें बताया जाता है की फलां लिंक पर क्लिक करने से तुरंत लोन मिल जायेगा। इसलिए लोन लेते समय ये सुनिश्चित जरूर कर लें की वे एप्स आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड हों।

Fake (Fraud) Loan Apps की पहचान कैसे करें

इसे पढ़े ➠अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ? e-इमरजेंसी में लोन

ऑनलाइन मनी लोन ऐप से लोन लेते समय आप असली लोन ऐप 

और Fake (Fraud) Loan Apps के बीच निम्न तरीकों द्वारा अंतर कर सकते हैं। जैसे

इसे पढ़े ➠तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?यहाँ apply करें

  • फेक लोन ऐप Zero CIBIL score पर लोन देने को तैयार हो जाते हैं और इसके बदले में 30 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देते हैं। 
  • केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन प्रदान करने को तैयार हो जाते हैं। 
  • इन लोन एप्स की रेटिंग्स बहुत कम और नेगेटिव रिव्यूज होते हैं
  • कम समय के लिए कैसे की एक हफ्ते या 5-6 दिनों की अवधि के लिए लोन देने का प्रयास करते हैं।
  • ऐप परमिशन में पर्सनल डेटा के ऑप्शन पर एक्सेस मांगते हैं। 
  • Fake Loan Apps द्वारा यूजर्स से अकसर एडवांस पेमेंट भी मांगी जाती है।
  • ये लोन ऐप्स बैंक अकाउंट नंबर के अलावा कई सारी बैंक डिटेल्स मांगते हैं। 
  • ये fraud loan Apps एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड नहीं होते हैं।

Fake (Fraud) Loan App से कैसे बचें

इसे पढ़े ➠यह लोन app दे रहा सबसे फ़ास्ट लोन cheak करें

Fraud Loan App का शिकार होने से बचने के लिए आपको 

कुछ सावधानियां अपनानी होंगी।

  • किसी भी अनजान लिंक या Unknown Source से लोन ऐप डाउनलोड न करें।
  • कोई भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बार में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।
  • लोन को इंस्टॉल करते समय उसकी रेटिंग को जरूर पढ़े। साथ ही उस ऐप के बारे में लोगों ने क्या रिव्यूज दिए हैं उन्हें भी पढ़िए।
  • ऐसा कोई भी Loan App जो आपके सिबिल स्कोर को जाने बिना आपको लोन देने का दावा करता है। तो आपको ऐसे ऐप से लोन लेने से बचना चाहिए।
  • सिर्फ आधार कार्ड से लोन देने का दावा करने वाले एप्स को बिलकुल भी इंस्टाल न करें।
  • ऐप पर्मिशन का ध्यान रखें।

RBI Registered Apps List

इसे पढ़े ➠इस app से कम ब्याज पर लोन प्राप्त करें फटाफट

अगर आप ऑनलाइन सेफ लोन लेना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए RBI Registered Apps की सूची में बताए गए लोन ऐप्स से लोन ले सकते हैं।

  • Paytm Loan App
  • Kredit Bee 
  • Home Credit Personal Loan App
  • Mi Credit
  • Cash Bean 
  • CASHe App 
  • Kissht Loan App
  • True Balance
  • Money View App
  • Dhani App
  • Navi Loan App

FAQs Fake loan App

Fake Loan App क्या है ?

Fake Loan App ऐसे लोन ऐप हैं जो लोगों से लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड लोन ऐप से कैसे बचे ?

लोन ऐप के फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी एनबीएफसी से रजिस्टर्ड लोन एप्स का ही इस्तेमाल करें।

3 thoughts on “(500+) फ्राड लोन App की सूची इन एप से भूलकर भी कभी लोन ना ले Fake loan app list 2024”

Leave a Comment