Online Mobile se loan kaise le: मोबाइल से लोन लेना बहुत ही आसान है। आजकल मोबाइल से लोन प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है। आप मोबाइल से पर्सनल लोन और हर तरह का लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल से लोन पर आप उसका भुगतान आसन किश्तों के माध्यम से कर सकते हैं। आज हम आपको मोबाइल से लोन लेने के लिए ऐसे एप के बारे में बताएंगे जिनकी ब्याज दरें 0% प्रतिशत से शुरू होती है।
Table of Contents
तुरंत मोबाइल से लोन कैसे लें
मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद आप मोबाइल में लोन एप्लिकेशन को डाउनलोड करके लोन ले सकते हैं। ध्यान रहे लोन केवल RBI registered Loan App से ही ले। लोन एप्लिकेशन के माध्यम से आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कुछ ही मिनटों के भीतर लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
इसे पढ़ें:-तुरंत 5 मिनट में लोन कैसे लें ?
मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या लगता है ?
मोबाइल से लोन लेते समय आपके के मन कई तरह के सवाल आते होंगे। जैसे मोबाइल या फोन से लोन लेने के लिए क्या लगता है या मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा आदि। देखिए मोबाइल फोन से लोन लेना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस पात्रता एवं दस्तावेजों की आवश्यकता होता है। जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
इसे पढ़ें:-(1500+)RBI Registered Loan App List | NBFC Approved Loan App
मोबाइल से लोन लेने के लिए पात्रता
मोबाइल से लोन लेने के लिए निम्न पात्रता मानदंड चुनें गए हैं।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्र 21 वर्ष से 65 दिनों के बीच होना चाहिए।
- स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
- आय स्त्रोत होना चाहिए (लोन किश्त चुकाने के लिए मध्यम होना चाहिए)
- सैलरी स्लिप (नौकरीपेशा लोगों के लिए)
मोबाइल से लोन लेने के लिए दस्तावेज़
मोबाइल से लोन लेने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज लगते हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्वयं का बैंक खाता अकाउंट
- पैन कार्ड नंबर
- आधार कार्ड, बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए
प्रमुख लोन App या लोन संस्था के ब्याज दरों की तुलना करें
लोन App/NBFC संस्था | ब्याज दर | प्रोसेसिंग शुल्क |
---|---|---|
Early Salary App | 0% से 30% प्रतिशत | 2% +GST |
MoneyTap | 12% to 36% interest | 2%+GST |
Home Credit | 24% से 34% annual | 2.5% to 5% |
mPokket | 0% से 4% per month | mini.200 rs +GST |
Nira | 24% to 36% | 2% to 7% |
Bajaj Finserv | 12% to 34% annual | 500 to 2000rs |
Flexsalary | maximum 36% | 300 to 750 rs |
LazyPay | 12% से 36% | mini. 200 rs |
navi loan | 9.9% to 45% annual | 1475+GST |
मोबाइल से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया
मोबाइल से लोन लेने के लिए आप अपने अनुसार लोन ऐप चुन सकते हैं। हम आपको Early Salary App से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। क्योंकि इसकी ब्याज दरें 0% से शुरू होती है।
इसे पढ़ें:-Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?
Loan app | Early Salary App |
ब्याज दर | 0% से 30% प्रतिशत |
प्रोसेसिंग शुल्क | 2% +18% GST |
ऋण राशी | 8k to 5 Lakh |
भुगतान अवधि | 3 to 24 months |
माध्यम | 100% digital process |
Early salary से लोन लेने की प्रक्रिया (online Mobile se loan kaise le)
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से Early Salary App को इनस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर की सहायता से साइन अप करिए।
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि डालने के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार, पैन नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको लोन की लिमिट चुनकर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरनी है।
- इसके बाद कुछ समय के भीतर ही आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा।
- लोन अप्रूव होने के बाद अमाउंट आपके बैंक खाते में डाल दिया जायेगा।
- Early salary से लोन लेने पर 0 से 30 प्रतिशत सालाना ब्याज लगता है।
मोबाइल से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित है। बस आपको नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- RBI Registered Loan App
लोन लेने के लिए आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर में App के about us सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।
- Loan App के बारे में अच्छे से पता कर लें
जिस लोन ले रहे हैं उसके बारे में गूगल पर या अन्य माध्यम के जरिए पता लगा लें, कि वह ऐप कितना सुरक्षित है।
- Emi, ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस
मोबाइल से लोन लेते समय जिस भी Loan App से लोन ले रहे हैं उसकी emi प्रक्रिया ,ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में अच्छे से जान लें।
इसे पढ़ें:-(500+) फ्राड लोन app की सूची
स्वयं के मोबाइल का इस्तेमाल
- जिस भी मोबाइल से आप लोन ले रहे हैं, वो आपका स्वयं का होना चाहिए। एवं उसी के नंबर से आपके आधार व बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
मोबाइल से लोन लेते समय केवल वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर OTP भेजा जाता है। लेकिन अगर लोन लेते समय आपके पास किसी भी मैसेज द्वारा कोई लिंक भेजी जाती है तो उस पर क्लिक न करें।
मोबाइल से लोन लेने के फायदे
मोबाइल से लोन लेने पर आपको निम्न फायदे होते हैं।
- तुरंत लोन मिल जाता है
मोबाइल से लोन लेने पर आपको कुछ ही समय के भीतर में लोन प्रदान किया जाता है।
- निम्न दस्तावेजीकरण
फोन से लोन लेने पर आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत होती है। सबसे अच्छी बात ये है, की ये दस्तावेज आज के समय में सभी के पास मिल जाते हैं।
इसे पढ़ें:-तत्काल 2000 का लोन कैसे लें मोबाइल पर?
- आसान भुगतान अवधि
मोबाइल से लोन लेने पर आप अपने अनुसार किश्त बनाकर लोन का भुगतान कर सकते हैं।
FAQ
क्या मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित है ?
जी हां, मोबाइल फोन से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है। आपको मोबाइल से लोन लेते समय बस इस चीज का ध्यान रखना है, की जिस लोन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं, वो आरबीआई द्वारा सर्टिफाइड हो।
फोन नंबर से लोन कैसे मिलता है?
सिर्फ फोन नंबर से लेने के लिए आपको कोई भी rbi रजिस्टर्ड लोन एप मोबाइल में डाउनलोड करें इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल से app में रजिस्टर करें इसके बाद अपना प्रोफाइल सेट कर लें kyc भी करना होगा इसमें आधार और पैन कार्ड लगेगा इसके बाद जरूरत के अनुसार लोन apply कर सकते है approvel मिलने के बाद लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी. हालाँकि की सिर्फ फोन नंबर पर लोन नहीं मिलेगा.
तुरंत लोन के लिए क्या करें?
तुरंत लोन पाने के लिए NBFC या RBI द्वारा कोई भी एक लोन एप अपने फोन में डाउनलोड करें इसके बाद उस app में रजिस्टर और प्रोफाइल सेट करना होगा एवं आधार कार्ड और पैन कार्ड से kyc कर ले इसके बाद app लोन जरूरत के अनुसार apply एंड emi सब देख सकते हो और approvel मिलने के बाद लोन आपके अकाउंट में आ जायेगा .