कैशे लोन ऐप से 3 लाख तक का लोन कैसे लें ? CASHe loan app se loan kaise le

5/5 - (2 votes)

CASHe Loan App एक ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन है। इससे आप 1 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। अगर आप लोन लेने के लिए एक अच्छी लोन एप्लीकेशन खोज रहे हैं, तो आप CASHe App से लोन लेने की प्रक्रिया एवं इसकी ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CASHe loan app से कितना लोन मिलता है1 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक 
CASHe app की ब्याज दरें 30.42 प्रतिशत सालाना
प्रोसेसिंग शुल्क 1 से 2 प्रतिशत तक 
भुगतान अवधि3 महीने से लेकर 12 महीने तक

कैशे लोन ऐप से लोन कैसे लें

इसे पढ़ें:-धनि app से लोन सबसे फ़ास्ट apply हो रहा हैं

CASHe लोन App से लोन लेने के लिए आपको इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसकी पूरी जानकारी आप नीचे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। 

CASHe एप से लोन लेने के फायदे

  • बहुत ही कम दस्तावेज में लोन मिल जाता है।
  • यह लोन एप 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन देता है।
  • लोन राशि का समय पर भुगतान करने पर आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है।
  • यह लोन एप सुरक्षित है जिससे बहुत ही जल्दी लोन मिल जाता है।
  • लोन राशि का भुगतान आप आसान किस्तों के माध्यम से कर सकते हैं।
  • लोन की राशि सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इस ऐप से नौकरीपेशा, गैर नौकरीपेशा, स्टूडेंट्स और ग्रहणी लोन ले सकते हैं, बशर्ते उनके पास आय का स्रोत होना चाहिए। 

इसे पढ़ें:-student के लिए सबसे मस्त लोन app से लोन लें

लोन लेने के लिए पात्रता

लोन लेने के लिए निम्न पात्रता मानदंड चुनें गए हैं।

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास आय स्त्रोत होना चाहिए 
  • मासिक वेतन 12 हजार या उससे अधिक होना चाहिए 
  • आवेदक की सैलरी बैंक खाते में आनी चाहिए 

आवश्यक दस्तावेज 

इसके लिए आपको कुछ निम्न आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार या वोटर आईडी
  • पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • बैंक खाता 

इसे पढ़ें:-RBI जारी किया Fake loan app list 2024

लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

CASHe loan App से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • CASHe से personal loan लेने के लिए सबसे पहले इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करें।
  • इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको कुछ परमिशन डिटेल्स को पढ़कर Allow करना होगा।
  • अब आपको ऐप में लॉगिन करने के लिए अपने Google Account का इस्तेमाल करना है।
  • इसके बाद आपको कुछ terms and conditions को पढ़कर आगे बढ़ना है।
  • अब आपको Get Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर अपनी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी एंप्लॉयंमेंट डिटेल्स भरनी है। इसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल्स भरनी है।
  • अब आपको क्रेडिट लिमिट दी जायेगी जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं।
  • अब आपको आगे सभी स्टेप्स को पार करके proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Thank you का एक मैसेज दिखेगा।
  • आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपके फोन पर एक इमेल आएगा।
  • इसे बाद आपको फिर से CASHe App को ओपन करना है और वेरिफिकेशन स्टेट्स को देखना है।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको लोन एग्रीमेंट मिलेगा इस पर आपको esign करना है। 
  • अब आपको अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना है इसके बाद आपका लोन अप्रूव कर लोन की राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

इसे पढ़ें:-Nira Loan app से सस्ते में online लोन apply हो रहा हैं

CASHe Personal Loan App Customer Care number  

CASHe Personal Loan App के संबंध में किसी प्रकार की समस्या का सामना करने की स्थिति एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु आप कैसे पर्सनल लोन एप के कस्टमर केयर नंबर या उसकी ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। 

CASHe Loan Customer Care number: 022-46047350

CASHe Loan Email id: [email protected]

FAQ

क्या CASHe एप से लोन लेना सुरक्षित है ?

हां, क्योंकि CASHe loan app आरबीआई और एनएसबीसी द्वारा अप्रूव्ड है तो इससे लोन लेना सुरक्षित है। अगर CASHe loan app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है, की बात करें तो 30.42 प्रतिशत सालाना है लेकिन ये कई बार लोन राशि पर भी निर्भर करता है। 

Leave a Comment