Dhani loan app se Loan kaise le धनी लोन ऐप से लोन कैसे लें 

Loan App से लोन लेना ऋण लेने का एक अच्छा तरीका है। अगर आप ऑनलाइन सुरक्षित लोन लेना चाहते हैं, तो Dhani Loan App एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह आरबीआई एवम एनएफबीसी द्वारा अप्रूव्ड है। आइए जानते हैं धनी लोन ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया एवं इसकी ब्याज दरों के बारे में।

Dhani Loan App से कितना लोन मिलता है1 हजार से 15 लाख रुपए तक 
धनी लोन की ब्याज दरें 13.99 प्रतिशत सालाना
प्रोसेसिंग शुल्क 3 प्रतिशत तक 
भुगतान अवधि 3 महीने से 36 महीने तक

Dhani loan app se Loan kaise le। धनी लोन ऐप से लोन कैसे लें

Dhani loan app se loan Kaise liya jata hai

Dhani loan App को पहले Indiabulls के नाम से जाना जाता था बाद में इसका नाम बदलकर Dhani App कर दिया गया। धनी लोन ऐप सबसे जल्दी लोन देने वाली एप्लीकेशन में से एक है। आप इस अपने फोन के गुगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे पढ़ें:-Fake Loan app list 2023 (RBI ने जारी किया)

Dhani Loan App से लोन लेने के फायदे

  • धनी लोन एप बहुत ही कम दस्तावेज में लोन प्रदान करता है।
  • यह सबसे जल्दी लोन देने वाली एप्लीकेशन में से एक है।
  • इस ऐप के द्वारा 5 मिनट से भी कम समय के भीतर लोन लिया जा सकता है। जिसकी राशि सीधे वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • धनी ऐप लोन लेने पर आप इसका भुगतान आसान किस्तों (EMI) में कर सकते हैं।
  • लोन राशि के भुगतान के लिए आपको 3 महीने से लेकर 4 वर्षों तक की भुगतान अवधि मिलती है।

Dhani Loan ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता

इसे पढ़ें:-Bajaj Finance se loan Kaise le

Dhani Loan ऐप से लोन लेने के लिए निम्न पात्रता मानदंड चुनें गए हैं।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आय स्त्रोत होना चाहिए। आवेदक या तो नौकरीपेशा हो या स्वयं का कुछ काम करता हो।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 

Dhani Loan ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

इसे पढ़ें:-आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है ?

Dhani Loan ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्न आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड कार्ड या बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • Kyc के लिए बैंक खाता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड आपस में लिंक होना चाहिए।

Dhani Loan ऐप से लोन लेने कैसे लें 

इसे पढ़ें:-श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आवेदन

Dhani Loan App से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • धनी लोन एप से लोन लेने के लिए आपको इससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना है जिसके लिए आपको अपना नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर जो भी ओटीपी आएगा उसे आपको दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको लोन लेने के लिए अप्लाई करना है और अपनी योग्यता के अनुसार लोन राशि का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड आदि की जानकारी भरनी है।
  • आवश्यक प्रक्रिया को करने के बाद आपको लोन की स्वीकृति मिल जाएगी जिसके बाद लोन की राशि आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Dhani loan app se Loan kaise le

Dhani Loan App Customer Care Number

Dhani Loan App से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या शिकायत की स्थिति में आप Dhani Loan App Customer Care Number पर सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे के बीच में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Dhani Loan Customer Care number: 0124-6165722

Dhani Credit Line: 022-67737800

Dhani Loan App e-mail ID: [email protected] 

Faq

क्या Dhani Loan App से लोन लेना सुरक्षित है?

Dhani Loan ऐप RBI एवम NFBC द्वारा अप्रूव्ड है। इस लिए धनी लोन ऐप से ऋण लेना सुरक्षित है। इसके अलावा आप अगर धनी लोन ऐप का भुगतान सही समय पर करते हैं तो यह आपके सिविल स्कोर को बढ़ाने में मदद करेगा। इसलिए धनी ऐप से लोन लेने पर इसकी राशि अथवा EMI का भुगतान समय पर करें ताकि आप अनावश्यक ब्याज चुकाने से बच सकें। 

धनी लोन न चुकाने पर क्या होगा?

अगर आपने किसी लोन संस्था से लोन लिया है और चूका पाने की स्थिति में या आप लोन चुकाना नहीं चाहते है तो लोन संस्था वाले लेट emi होने पर पेनेल्टी लगा देंगे और लोन चूकाने को बोलेंगे इसके बाद वे लीगल नोटिस सेंड करेंगे और आपके तरफ से यदि रेस्पोंस नहीं आता है तो मामला न्यायालय तक जायेगा और आपको जुर्माना या जेल हो सकती हैं .

इससे आपको निम्न नुकसान हो सकता हैं –
1. सिबिल स्कोर ख़राब हो जाएगा .
2. आगे से लोन संस्था लोन देने के लिए तैयार नहीं होगी .
3. पता चलने पर समाज में छवि ख़राब होगी .
4. मानसिक तनाव बढेगा .

धनी एप कितना लोन देता है बताइए ?

अगर आप धनि app से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह लोन संस्था न्यूनतम ₹ 1,000- ₹ 15 लाख तक अधिकतम का लोन प्रदान करता हैं .

धनी लोन का मालिक कौन है?

आपको बता दें की online NBFC और RBI रजिस्टर्ड लोन app के मालिक Sameer Gehlot जो की इस कम्पनी के फाउंडर भी है और यह कम्पनी पहले indiabulls के नाम से जानी जाती थी लेकीन बाद में इसे नाम Dhani Loan App कर दिया गया इस प्रकार Dhani ऐप को 16 सिंतबर 2017 में लॉन्च किया गया था.

Leave a Comment